प्रेम नशा अरु प्रेम मजा सब, प्रेम कथा अरु प्रेम हि भक्ति व,
प्रेम हि भाव व प्रेम सुभाव व,प्रेम हि त्याग व प्रेम हि शक्ति व,…
ContinueAdded by Ashok Kumar Raktale on December 1, 2012 at 8:53am — 6 Comments
मदिरा सवैया
मोषक राज किये यतियों पर ये कहना अतिरंजन है।
कौन बचा दुनिया भर में कह दे उसका चित कंचन है।
शोषक भी सब शोषित भी सब मौसम का परिवर्तन है।
कारण है निजता चढ़ के सिर नाच रही कर गर्जन है॥
दुर्मिल सवैया
अवलंबन हो निज का तब जीवन ये सुख की रसधार लगे।
प्रभुवंदन से मन पावन हो तरणी भव के उसपार लगे।
धरती सम हो उर तो नित "मैं कुछ दूँ सबको" यह भाव जगे।
अनुशीलन है बसता जिसमें उसमें नव के प्रति चाव जगे॥
Added by कुमार गौरव अजीतेन्दु on December 1, 2012 at 8:21am — 10 Comments
दिल में खौफ़े खुदा भी लाया जाए
अच्छे बुरे का फर्क जाना जाए
कब्ल इसके उंगली उठाओ सब पर
अपने दिल को भी तो खंगाला जाए
यूँ तो उनकी की है फजीहत सबने
प्यार उनसे कभी जताया जाए
निकले बाहर गरीबों की आवाज़ें
उनको भी तो कभी सुन लिया जाए
पहले इसके बिगड़ जायें हालात
जुल्मों को वक़्त रहते रोका जाए
Added by नादिर ख़ान on November 30, 2012 at 10:35pm — 4 Comments
आसमाँ के देखता है ख्वाब आम आदमी
चाहता है माहो-आफताब आम आदमी
खुद चुभन सहे मगर करे नहीं वो उफ़ तलक
कायनाते खार में गुलाब आम आदमी
रात दिन गुजारता है धूप छाँव भूल कर
काम कर रहा है बेहिसाब आम आदमी…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on November 30, 2012 at 3:30pm — 8 Comments
“हैलो पूर्वा, शाम साढ़े सात बजे तक तैयार रहना, आज मिस्टर अग्रवाल की बिटिया का महिला संगीत है और रात को डिनर के लिए चलना है” अक्षय नें अपनी पत्नी से फोन पर कहा. पूर्वा नें हामी भरी और पार्टी के कपडे निकालने के लिए अल्मारी खोली. उफ़! कितनी भारी भारी साड़ियाँ, पर आज तो कुछ सौम्य सा पहनने का मन है, सोचते हुए पूर्वा नें पाकिस्तानी कढाई का एक बेहद खूबसूरत सूट निकला और तैयार होने लगी.
आँखों का हल्का सा मेकअप, आई लाईनर, काजल, बालों का ताजगी भरा स्टाईल, चन्दन का इत्र, छोटी सी बिंदी, हल्की सी…
ContinueAdded by Dr.Prachi Singh on November 29, 2012 at 9:58am — 27 Comments
Added by Shyam Narain Verma on November 28, 2012 at 1:11pm — 4 Comments
छन्न पकैया छन्न पकैया, सॉरी भैया धोनी।
स्पिन ट्रैक से क्या होता है, टलती थोड़े होनी॥
छन्न पकैया छन्न पकैया, भाग देख लो फूटे।
अपने सौवें ही दंगल में, वीरू दादा टूटे॥
छन्न पकैया छन्न पकैया, थोड़ा चले पुजारा।
लदफद होती सेना को जो, देते रहे सहारा॥
छन्न पकैया छन्न पकैया, क्या करते हो सच्चू।
अपने ही घर में अपनी क्या, पिटवाओगे बच्चू॥
छन्न पकैया छन्न पकैया, अन्ना दीखे भज्जी।
कुक पूरे सरकारी बन के, उड़ा रहे थे धज्जी॥
छन्न पकैया छन्न पकैया, दिखी…
ContinueAdded by कुमार गौरव अजीतेन्दु on November 27, 2012 at 7:13pm — 12 Comments
Added by Deepak Sharma Kuluvi on November 27, 2012 at 2:45pm — 5 Comments
Added by Shyam Narain Verma on November 27, 2012 at 2:28pm — 5 Comments
Added by Shyam Narain Verma on November 27, 2012 at 2:25pm — 1 Comment
मर्द बोला हर एक फन मर्द में ही होता है ,
औरत के पास तो सिर्फ बदन होता है .
फ़िज़ूल बातों में वक़्त ये करती जाया ,
मर्द की बात में कितना वजन होता है !
हम हैं मालिक हमारा दर्ज़ा है उससे ऊँचा ,
मगर द्गैल को ये कब सहन होता है ?
रहो नकाब में तुम आबरू हमारी हो ,
बेपर्दगी से बेहतर तो कफ़न होता है .
है औरत बस फबन मर्द के घर की 'नूतन'
राज़ औरत के साथ ये भी दफ़न होता है…
Added by shikha kaushik on November 27, 2012 at 1:30pm — 9 Comments
दिल लगाकर प्रीत बढ़ाकर चल दिये ।
अपना बनाकर दिल चुराकर चल दिये ।
अब जायेगें कब आयेगें दिल है बेकरार ,
वादा करके , गुल खिलाकर चल दिये ।
भूल ना जाये ये कहीं दुष्यन्त की तरह ,
साथ निभाकर दिल लगाकर चल दिये ।
हर किसी से दिल लगाना कितना मुश्किल ,
कभी ना भूलेगे आस दिलाकर चल दिये ।
दिल कहता रहा अब ना जाओ छोड़कर ,
वर्मा देके दिलासा , हाथ मिलाकर चल दिये ।
Added by Shyam Narain Verma on November 27, 2012 at 11:30am — 3 Comments
मुक्तिका:
हो रहे
संजीव 'सलिल'
*
घना जो अन्धकार है तो हो रहे तो हो रहे।
बनेंगे हम चराग श्वास खो रहे तो खो रहे।।
*
जमीन चाहतों की बखर हँस रही हैं कोशिशें।
बूंद पसीने की फसल बो रहे तो बो रहे।।
*
अतीत बोझ बन गया, है भार वर्तमान भी।
भविष्य चंद ख्वाब, मौन ढो…
Added by sanjiv verma 'salil' on November 27, 2012 at 9:24am — 3 Comments
धन से पत्थर पूजते ,मन में लेकर पाप
ये आडम्बर देखकर ,निर्धन देगा श्राप
निर्धन देगा श्राप ,उलट फल देगी पूजा
दीन धर्म से श्रेष्ठ , कर्म ना कोई दूजा
मन में रख सद्भाव ,करो सभी भक्ति मन से
निर्धन का हर घाव , भरो उसी शक्ति धन से
********************************************
Added by rajesh kumari on November 27, 2012 at 9:22am — 6 Comments
बहुत पहले 'दिल' और 'दिमाग' अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उनका उठना-बैठना, देखना-सुनना, सोचना-समझना और फैसले लेना, सब कुछ साथ-साथ होता था।
फिर इक रोज़ यूँ हुआ कि 'दिल' को अपने जैसा ही एक हमख्याल 'दिल' मिला। दोनों ने एक दूसरे को देखा और देखते ही, धड़कनों की रफ़्तार बढ़ी सी मालूम हुई। मिलना-जुलना बढ़ा तो कुछ रोज़ में, दिलों की अदला-बदली भी हो गयी। अब एक दिल मचलता तो दूसरे की धड़कने भी तेज हो जातीं; एक रोता तो दूजे की धड़कने भी धीमे होने लगतीं। बस एक दिक्कत थी कि दोनों सही फैसले नहीं कर पाते…
Added by विवेक मिश्र on November 27, 2012 at 2:30am — 15 Comments
Added by सूबे सिंह सुजान on November 26, 2012 at 11:41pm — No Comments
चाँद को भी हम कब तलक देखें
न देखें तुम्हे तो क्या फलक देखें
खुद चला आया जो आफताब आँखों में
फिर क्या किसी शम्मा की झलक देखें
आने का यकीं दे चले थे मुस्कुरा के वो
कुछ और हम ये तनहा सड़क देखें
वो न देखें मेरे ये लडखडाये से कदम
देखना है तो मेरी आँखों में चमक देखें
क्या देखते हैं आप यूं काफियों को घूर कर
मिल जाए जो जहां बस सबक देखें
-पुष्यमित्र उपाध्याय
Added by Pushyamitra Upadhyay on November 26, 2012 at 10:36pm — 7 Comments
टुकड़ों टुकड़ों में ही बँटकर जाना पड़ता है
अपनी माटी से जब कटकर जाना पड़ता है
परदेशों में नौकर भर बन जाने की खातिर
लाखों लोगों में से छँटकर जाना पड़ता है
गलती से भी इंटरव्यू में सच न कहूँ, इससे
झूठे उत्तर सारे रटकर जाना पड़ता है
उसकी चौखट में दरवाजा नहीं लगा लेकिन
उसके घर में सबको मिटकर जाना पड़ता है
आलीशान महल है यूँ तो संसद पर इसमें
इंसानों को कितना घटकर जाना पड़ता है
जितना कम…
ContinueAdded by धर्मेन्द्र कुमार सिंह on November 26, 2012 at 9:30pm — 11 Comments
2 1 2 2 2 1 2 2 2 1 2 2
टिप्पणी भी अब नहीं छपती हमारी ।
छापते हम गैर की गाली-गँवारी ।
कक्ष-कागज़ मानते कोरा नहीं अब-
ख़त्म होती क्या गजल की अख्तियारी ।
राष्ट्रवादी आज फुर्सत में बिताते -
कल लड़ेंगे आपसी वो फौजदारी ।
नाक पर उनके नहीं मक्खी दिखाती-
मक्खियों ने दी बदल अपनी सवारी ।
ढूँढ़ लफ्जों को, गजल कहना कठिन है-
चल नहीं सकती यहाँ रविकर उधारी ।।
Added by रविकर on November 26, 2012 at 8:00pm — 12 Comments
Added by Shyam Narain Verma on November 26, 2012 at 5:00pm — 9 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |