काले किले का वो काला कलाल
भोलू के भाले में अटका वो बाल |
मामा के मोहल्ले का माल-पुआ
गुल्लू की गाली का गुलाब जामुन
पुणे के पानी को पीने को जाना
पान चबाकर वो पाना ले आना
गन को दिखाकर वो गाना तो गाना
गुनगुना के वो धुन…
Added by Rohit Dubey "योद्धा " on September 21, 2012 at 11:30pm — 12 Comments
अभी कुछ देर पहले ही वो लौटा था,
घर पर आया तो कल की फिक्र में था,
बच्चे दिन से इंतज़ार में थे उसके घर आने के,
पर वो उनसे बात भी न कर सका,
वो कल की जल्दी में था,
उसने कल की तैयारी भी कर ली थी रात ही से,
जैसे वक्त बिलकुल भी नहीं हो पास उसके,
कल उसको सुबह ज़रा जल्दी निकालना था,
किसी से मुलाक़ात थी, कारोबार के सिलसिले में,
वक्त और जगह भी मुकर्रर थे मुलाक़ात के लिए,
सुबह के लिए कुछ कपड़े भी निकले उसने,
अपने कागजों को पढ़ा और…
Added by पियूष कुमार पंत on September 21, 2012 at 10:00pm — 1 Comment
वक्त वक्त की बात है
वक्त तो बदल जायेंगे..
गर वक्त ने दिए हैं जखम
तो वक्त के साथ ही भर जायेंगे...…
Added by Harvinder Singh Labana on September 21, 2012 at 8:58pm — 1 Comment
यूँ हो कर देखता हूँ बेबस मैं घर के जालों को
कि शर्म आ जाती है शहरों में गुम उजालों को
गरीबोगुरबा की तमकनत तो है बस आँखों में
जो देखके आ जाती है ऐवाँ में रहने वालों को
मैं शाइरोफलसफी हूँ, तसव्वुर ही काम है मेरा
मैं ख़्वाबोंके सीमाब पैरहन देता हूँ ख्यालों को
न दे मुझ को शराब न सही जो तेरी मरज़ी है
पे ये भी बतादे मैं क्या बोलूं सुबूओप्यालों को
ख्वाह न हो कोई जवाब न कोई हल इस हाल
ज़माना देखेगा…
ContinueAdded by राज़ नवादवी on September 21, 2012 at 8:20pm — 6 Comments
लाख झूठ चाहे स्वर बोलें,
मौन मगर सच कह जाये |
प्रेम अगन को बांधो कितना,
धुँआ तो जग में रह जाये ||
ये प्रेम हुआ ये कृष्ण हुआ,
न पहरों से है झुक पाता|
जो बन सुगंध हो चुका व्याप्त,
कैसे हाथों में रुक जाता||
तुम कई लगा लेना बंधन,
बहना है इसको बह जाये|
प्रेम अगन को बांधो कितना,
धुँआ तो जग में रह जाये||1||
बीज घृणा के बोने वाले,
भ्रम के कितने यंत्र करोगे|
जिस आश्रय में जीवित है जग,
क्या उसको परतंत्र…
Added by Pushyamitra Upadhyay on September 21, 2012 at 7:24pm — 5 Comments
सिपाही, दूर घर से खड़ा सीमा पर..
अपनी मातृभूमि की रक्षा को...
जो समर्पित है चिर काल से..
अपने देश के लिए अर्पण को..
सिपाही, जिसका घर सीमा पर बनी चौकियां हैं..
सिपाही, जिसका परिवार उसके साथ खड़े भाई हैं..
सिपाही, जो सर्द रातों में भी थकता नहीं है...
सिपाही, जो जेठ की दुपहरी में भी रुकता नहीं है...
वो सिपाही, जिसके लिए तिरंगा उसकी शान है...
सिपाही, जिसके लिए राष्ट्र, उसकी जान है...
सिपाही, जो छोड़ता नहीं…
ContinueAdded by Harvinder Singh Labana on September 21, 2012 at 6:30pm — 5 Comments
मन क्षेत्र
आकाश सा विस्तृत...
आकांक्षाओं के बिंब ,
बन
भाव-बादल,
करते
कभी आहलादित
कभी विकृत
संपूर्ण अस्तित्व...
बदल बदल स्वरूप
बादल सम चंचल
अस्…
ContinueAdded by Dr.Prachi Singh on September 21, 2012 at 4:40pm — 8 Comments
ये कैसी, अनहोनी होई |
दिल रोया, पर आँख ना रोई ||
चाहूँ लाख, जगाना उसको |
कम करे, तदबीर ना कोई ||
सब बेचारा, कह देते हैं |
जो लिखा है , होगा सोई ||
याद नहीं है, क्या बोया था |
दिल की बस्ती, बंज़र होई ||
अँधेरा है, कैसे ढूँढूँ |
यारो, अपनी किस्मत खोई ||
तन्हाई अच्छी, लगती है |
तन्हाई सा, मीत ना कोई ||
बन्ज़ारों सा, घूम रहा हूँ |
अपना पक्का, ठौर, ना कोई ||
कब अपने से, मिल पाऊँगा |
कब मेरा…
ContinueAdded by Shashi Mehra on September 21, 2012 at 11:30am — 4 Comments
दो कदम चलके रुक गए वो सफ़र क्या
जहां लौट के न जाया जाए वो घर क्या
जो नहो उसकी इनायत तो मुकद्दर क्या
कि बुरा क्या बद क्या और बदतर क्या
जो न जाए तेरे दरको वो राहगुज़र क्या
और जहां पड़े न तेरे कदम वो घर क्या
तेरे बगैर सल्तनत क्या दौलतोज़र क्या
जो नहुआ तेरा असीरेज़ुल्फ़ वो बशरक्या
देखती हैं यूँ हजारहा निगाहें शबोरोज़ हमें
जो दिल को न चीर जाए वो नज़र क्या
ज़िंदगी जिस तरहा हो…
ContinueAdded by राज़ नवादवी on September 20, 2012 at 11:53pm — 4 Comments
व्योमकेश !
हम हो न
सकते नीलकंठ ....
गरल कर
धारण स्वयम
तुमने उबारा
संसृति को
अमिय देवों
ने पिया
झुकना पड़ा
आसुरी प्रकृति को
थम गया
तव कंठ में ही
सृष्टि का विध्वंस
हम हो न सकते ....
साक्षी थे
तुम भी तो
विकराल मंथन के
सर्प सम संतति
समूची
तुम ही चन्दन थे
विष तुम्हें डंसता नहीं
देता हमें शत दंश
व्योमकेश!
हम हो न सकते......
दृष्टि तेजोमय तुम्हारी …
Added by Vinita Shukla on September 20, 2012 at 11:00pm — 19 Comments
वो न्यारा सा आँगन .
वो प्यारा सा बगीचा
वो लह लहाते खेत .
वो दूर जाती पगडण्डी
वो सुबह शाम चिड़ियों का चहचहाना
वो सिंदूरी शाम गऊ माँ का रम्भाना
वो चंदा का रात में, धरती पे उतर के आना
वो बर्फ सी चांदनी तन-मन का सिहर जाना
अंधेरिया अंजोरिया के साथ हर पल का जुड़ जाना
वो स्वच्छ गगन में तारों का जग-मग टिम टिमाना
वो खपरैल कुशा से बने घर वातानुकूल
वो पेड़ों पर झूलों का सावन मे लटकाना
वो गेहूं चने की…
Added by Rajeev Mishra on September 20, 2012 at 10:30pm — 6 Comments
हम चुप हैं के कहने से कुछ नहीं होता
बस ग़म निकलता है पर कम नहीं होता,
कल फिर हम दिल को संभालेंगे देखो
ये ग़म का मौसम कभी कल नहीं होता,
अच्छा है ये के प्यास क्या है हम नहीं जानते
साकी की मेहरबानी मेरा पैमाना कम नहीं होता,
हम बे घर तो नहीं फुटपाथ है अपना घर
हम घर बनाते हैं हमारा घर नहीं होता ,
अपने पराये का फ़र्क़ अब ख़त्म हो गया है
सब दर्द दे रहे हैं अब दर्द नहीं होता.
Added by प्रमेन्द्र डाबरे on September 20, 2012 at 10:30pm — 6 Comments
भावनाओं से खाली हृदय हो गये।
लोग हारे हैं पत्थर विजय हो गये।।
आँखें रह जाती हैं बस खुली की खुली
आज ऐसे भयानक दृश्य हो गये।
आदमी के लिये सिर्फ पृथ्वी नहीं
दूसरे भी ग्रहों के विषय हो गये।
न्याय की आस में बैठा है आमजन
अन्त आरोप उस पर ही तय हो गये।
प्रेम में पहले जैसी न गर्मी रही
रिश्ते खामोशियों में विलय हो गये।
प्रेम सम्बन्ध उनसे बनाओ “सुजान”
प्रेम से जिनके कोमल हृदय हो गये।।
Added by सूबे सिंह सुजान on September 20, 2012 at 10:00pm — 7 Comments
वो रहते है मेरे जानिब से हर पल बेख़बर यारों
जब भी रात होती है खिड़की खोल देते हैं,
क़यामत आएगी इक दिन पता उनको भी है यारों
इसी बहाने से वो खिड़की से नज़ारा रोज़ लेते हैं,
मुक़द्दर में था दीदार करना नूर ए हुस्न का
इसी के वास्ते पौधों को वो पानी रोज़ देते हैं,
क़यामत आ ही जाएगी मै मिट जाऊं भी शायद
इसी खौफ में शायद वो नमाजें रोज़ पढ़ते हैं,
सोया रहता हूँ जब मैं बेख़बर हो दीन दुनिया से
वो नीदों में…
ContinueAdded by लोकेश सिंह on September 20, 2012 at 9:16pm — 11 Comments
उस दुनिया के लोग ..
इस दुनिया में .
चंद हैं …..
हाँ यह तीसरी दुनिया …
मुझे पसंद हैं ..
हाँ मुझे पसंद हैं ..
वो तमाम उन्मुक्त
अनंत उड़न ..जिसका ..
न कोई सानी…
न कोई …पहचान ..
...भावनाओ का उफान ,
कल्पनाओ का जहाँ ..
जीवंत जीवन ..की चाह..
कभी न ले सके …
कोई जिसकी थाह …
वो आदि अनंत …
देख सके जिसे हर संत ..
वो अविरल प्रवाह ..
वो आनंद का जहाँ ..
वो स्पन्दंमय वाणी…
ContinueAdded by Satish Agnihotri on September 20, 2012 at 8:59pm — 12 Comments
लघु कथा : विरोध
यह तकरीबन रोज़ का ही किस्सा था कि कालोनी के बच्चे भोली भाली तूलिका का खिलौना छीन लेते और वह रोते-रोते घर आती और हर बार उसकी मम्मी समझा बुझाकर उसे शांत करा देती | आज शाम उसके मम्मी पापा बरामदे में बैठे चाय पी रहे थे, तभी तूलिका भागी भागी घर आई और उसके पीछे रोते हुए राहुल को लेकर उसकी मम्मी भी आ पहुंची |
"देखिए बहन जी, आपकी बेटी ने मेरे राहुल को कितना मारा" राहुल के गाल पर पड़े चांटे का निशान दिखाते हुये राहुल की मम्मी बोलीं |
"तूलिका इधर आओ, तुमने…
Added by Er. Ganesh Jee "Bagi" on September 20, 2012 at 7:00pm — 31 Comments
हमने कब यह सोच कर लिखा कि जो लिखा वो कोई गज़ल है
चलनेवालेकी मंजिलपे नज़र है, नकि वो हवाओं में या पैदल है
अंदाज़ेतसव्वुर ने बदले हैं तरीकाए-तालीम-ओ-फहम दौरेके दौर
कल जोकोई होगा बढ़के असद वो आज फकत बाशक्लेहमल है
बंदिशेबह्र-ओ-रदीफ़ोकाफिए के बगैर भी हो सकते हैं कलामेपाक
अल्लाहने जो बनाई है ये कायनात वो इक वाहिद सौतेअज़ल है
शह्रमें होती हैं बसाहटें मकानोकस्बाओबाजारोशाहराह, क्याक्या
पे जाँ पे दिललगे मेरा वो…
ContinueAdded by राज़ नवादवी on September 20, 2012 at 6:00pm — 9 Comments
बारिश की धूप
सूरज कर्कश चीखे दम भर
दिन बरसाती
धूल दोपहर.. .।
उमस कोंसती
दोपहरी की
बेबस आँखों का भर आना
आलमिरे की
हर चिट्ठी से
बेसुध हो कर फिर बतियाना.. .
राह देखती
क्यों ’उस’ की
ये पगली साँकल
रह-रह हिल कर…
Added by Saurabh Pandey on September 20, 2012 at 4:00pm — 22 Comments
समझाओ
वफ़ा हमसे करो या न करो पर गैर न समझो
मुहब्बत हमने की थी क्या खता थी यह तो बतलाओ
मिले तो आप ही छुप छुप के कितनी मर्तवा हमसे
अब किसका था कसूर ऐ-दिल बस इतना तो समझाओ
कहीं 'दीपक' जले तो रौशनी ज़रूर होती है
हमारा दर्द भी समझो बार बार न जलाओ
सुना है बेवफा रोते नहीं आंसू नहीं आते
ऐसा नुस्खा प्रेम का हमको भी दे जाओ…
Added by Deepak Sharma Kuluvi on September 20, 2012 at 3:30pm — No Comments
गुजश्ता दिनों की याद मुझे जब भी आती है ,
मेरी तनहायी मुझसे कुछ कहती है कुछ छुपा जाती है , (१)
याद तेरे वादों की भी है तेरे इरादों की भी है ,
रात आती है और कुछ सताती है कुछ रुलाती है ,(२)
सारे जहां में चर्चे हुए थे अपने लाब्वो लुवाब के,
क्या खाक इश्क करते डरके जालिम समाज से (३)
डर ऐसा हावी हुआ उनके दिलो दिमाग में,
वो छोड़ गये हमको रोता…
Added by लोकेश सिंह on September 20, 2012 at 1:30pm — 2 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |