लडखडाते हुए तुमने जिसे देखा होगा
वो किसी शाख से टूटा हुआ पत्ता होगा
अजनबी शहर में सब कुछ ख़ुशी से हार चले
कल इसी बात पे घर घर मेरा चर्चा होगा
गम नहीं अपनी तबाही का मुझे दोस्त मगर
उम्र भर वो भी मेरे प्यार को तरसा होगा
दामने जीस्त फिर भीगा हुआ सा आज लगे
फिर कोई सब्र का बादल कहीं बरसा होगा
कब्र में आ के सो गया हूँ इसलिए अय तपिश
उनकी गलियों में मरूँगा तो तमाशा होगा
मेरे काव्य संग्रह ---कनक--से -
Added by jagdishtapish on August 7, 2010 at 8:41pm —
7 Comments
जिंदगी के नशे मे है झूमती जिंदगी
मौत के कुएँ मे भी है घूमती जिंदगी
जिंदगी की कीमत तो जिंदगी ही जाने
रेगिस्तान मे जलबूँद है ढूँढती जिंदगी
हो गर जवाब तो वो लाजवाब ही होवे
हर पल ऐसे सवाल है पूछती जिंदगी
कोई मिला खाक मे, कोई खुद धुआँ हुवा
धरती ओर गगन के बीच है झूलती जिंदगी
किसी का गम किसी की मुस्कुराहट यहाँ
हर हाल मे मुस्कुराके आँखे है मूंदती जिंदगी
जान ले "मासूम " रुसवाई नही किसी को यहाँ
मौत के भी खुश होकर पग है…
Continue
Added by Pallav Pancholi on August 7, 2010 at 3:30pm —
3 Comments
कैसे विनम्र सा बैठा
अथाह सागर फैला हुआ
मौत सा सन्नाटा सुनाई देता
इसके अन्दर सिमटा हुआ
बंद करके आँखें मैं
लेट गया सफ़ेद रेत पे
सुनने को आतुर था मन
सुर जो बनता
लहरों के साहिल पे टकराने से
जब पूरा ध्यान उन लहरों पर था
और मन के सारे द्वार मैंने खोल दिए
पहचानने को वो शक्ति मैं था बैठा
ऐसा लगता मानो कह रहा सागर
धैर्य हूँ मैं
शंकर हूँ और शक्ति हूँ…
Continue
Added by अनुपम ध्यानी on August 7, 2010 at 1:24am —
No Comments
दो सीधे से सवाल का जवाब दोस्तों ,
क्यों पी रही है मुझको ये शराब दोस्तों ,
मैने शराब पी थी गम भुलाने के लिए
बढ़ने लगी है क्यों मेरी अजाब दोस्तों,
माना कि पी गया मै जश्ने यार मे बहुत ,
डर है जिगर न दे कहीं जवाब दोस्तों ,
इतनी ही गर हसीं है ये प्याले की महेबुबा,
फिर क्यों मिला रहे सुरा में आब दोस्तों,
मैने जवानी जाम संग बितायी शान से,
चर्चा हुई बुढ़ापे की ख़राब दोस्तों ,
कितनी ही मिन्नतों के बाद जिंदगी मिली,
ना…
Continue
Added by Er. Ganesh Jee "Bagi" on August 7, 2010 at 1:00am —
27 Comments
यह कैसा सावन
--------------
सावन के झूलों के संग
हिलोरे लेती मैं
और मेरी
सतरंगी चुनर के रंग
कहाँ खो गए
अब के क्यों
बर्फ सी जमी है
सावन मैं
एहसास भी बर्फ सी
सफ़ेद चादर ओढ़े
सो गए.
Added by rajni chhabra on August 6, 2010 at 11:23pm —
4 Comments
हिन्दी वैभव:
हिन्दी को कम आंकनेवालों को चुनौती है कि वे विश्व की किसी भी अन्य भाषा में हिन्दी की तरह अगणित रूप और उन रूपों में विविध विधाओं में सकारात्मक-सृजनात्मक-सामयिक लेखन के उदाहरण दें. शब्दों को ग्रहण करने, पचाने और विधाओं को अपने संस्कार के अनुरूप ढालकर मूल से अधिक प्रभावी और बहुआयामी बनाने की अपनी अभूतपूर्व क्षमता के कारण हिन्दी ही भावी विश्व-वाणी है. इस अटल सत्य को स्वीकार कर जितनी जल्दी हम अपनी ऊर्जा हिन्दी में हिंदीतर साहित्य और संगणकीय तकनीक को आत्मसात करेंगे, अपना और हिन्दी का…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on August 6, 2010 at 7:57pm —
2 Comments
गिरते -पड़ते डांस करें, बिन सुर - ताल के गाना.
ये है रैप ज़माना - ये है रैप ज़माना.
स्कूल हो या कॉलेज हो, बस फिल्मों का नॉलेज हो.
क्या रखा है किताबों में, अलजबरा के हिसाबों में.
झगड़ा है इतिहासों में, टेंसन संधि- समासों में.
तर्कशास्त्र तो टेढ़ा है, इंगलिश एक बखेड़ा है.
राजनीति में पचड़ा है, अर्थशास्त्र एक दुखड़ा है.
कौन फंसे साइक्लोजी में, लफड़ा है बाईलोजी में.
पानीपत में कौन जीता, बेमतलब सर है खपाना.
ये है रैप ज़माना…
Continue
Added by satish mapatpuri on August 6, 2010 at 4:00pm —
2 Comments
लेह से कारगिल तक का राजमार्ग
फिजाओं में घुला था बारूदी महक
हो भी क्यों ना
यह युध्ध तीर -कमानों से नहीं
बोफोर्स्र तोपों का था ॥
अँधेरी रातों में
घावों से रिस रहा था मवाद
शरीर निढाल था
और पैर मानो
लोहे का बना था ....
मिलों तक थकान नहीं था
मगर कान जगे थे
और जब कान जागता हो
तो नींद कैसे आएगी ॥
धुल के गुब्बार
आखों में धुल नहीं झोक पाए
वह नेस्नाबुद करना चाहता था
चाँद -तारे उगे हरे झंडे
और फतह…
Continue
Added by baban pandey on August 6, 2010 at 12:12pm —
2 Comments
ज्ञात हैं हमें कि हर भाव
इतना शक्तिशाली होता है
कि वो आपका जीवन
बदल दे
असीम शक्ति का
प्रमाण है भाव
व्यक्त न भी हो सके तो
क्या
है वो ही प्रणाम
जो पशुओं और मनुष्य में
करता है चुनाव
एक ऐसा ही भाव है
कायरता।
कायरता, बुजदिली
या जो भी कह लो
अद्भुत शक्ति है इसमें
जो काया पलट दे
और साधारण से
असाधारण , अनुपम में बदल दे
भय हो जब हार…
Continue
Added by अनुपम ध्यानी on August 5, 2010 at 10:01pm —
2 Comments
जैसे ही अगस्त आया है
वैसे ही सब कवियों ने
तिरंगा उठाया है
और स्याही में कलम डुबो के
सब को यह दिलासा दिलाया है
कि “हम भूले नहीं हैं
भारत हमारा है”
काला है , गोरा है
अभिशप्त है तो क्या हुआ
दरिद्र है तो क्या हुआ
भ्रष्ट है तो क्या हुआ
बाकी न सही पर
अगस्त आते ही हमे याद
ज़रूर आया है
भारत हमारा है।
शब्दावली से…
Continue
Added by अनुपम ध्यानी on August 5, 2010 at 8:30am —
10 Comments
मुक्तिका:
मन में दृढ़ विश्वास लिये.
संजीव 'सलिल'
**
मन में दृढ़ विश्वास लिये.
फिरते हैं हम प्यास लिये..
ढाई आखर पढ़ लें तो
जीवन जियें हुलास लिये..
पिये अँधेरे और जले
दीपक सदृश उजास लिये..
कोई राह दिखाये क्यों?
बढ़ते कदम कयास लिये..
अधरों पर मुस्कान 'सलिल'
आयी मगर भड़ास लिये..
मंजिल की तू फ़िक्र न कर
कल रे 'सलिल' प्रयास…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on August 4, 2010 at 8:37am —
No Comments
अजनबीपन
दर्पण के पीछे है
एक और दर्पण
मन के भीतर है
एक और मन
शब्दों के जाल में
अनजाने भाव है
ऊपर से गहराई
नापते हैं हम
रात की सियाही में
दर्द के सैलाब पर
अंधेरे की चादर
तानते हैं हम
शूलों के दर्द में
फूल जो महका
उसकी ही रुह से
अनजान है हम
अपनी ही काया के
भीतर जो छाया है
उसकी सच्चाई कब
पहचानते हैं हम
दर्पण के पीछे..
मन के…
Continue
Added by Narendra Vyas on August 3, 2010 at 4:12pm —
3 Comments
कई बरसों के बाद घर मेरे चिड़ियाँ आईं
बाद मुद्दत ज्यों पीहर में बेटियाँ आईं !
ज़मीं वालों के तो हिस्से में कोठियाँ आईं,
बैल वालों के नसीबों में झुग्गियाँ आईं !
जाल दिलकश बड़े ले ले के मकड़ियां आईं
कत्ल हों जाएँगी यहाँ जो तितलियाँ आईं !
झोपडी कांप उठी रूह तलक सावन में,
ज्योंही आकाश पे काली सी बदलियाँ आईं !
ऐसे महसूस हुआ लौट के बचपन आया,
कल बड़ी याद मुझे माँ की झिड़कियां आईं !
बेटियों के लिए पीहर में पड़ गए ताले
हाथ…
Continue
Added by योगराज प्रभाकर on August 2, 2010 at 9:00pm —
7 Comments
नज़र को धोखा बार- बार यही होता है.
यूँ तो कुछ भी क्षितिज के पार नहीं होता है .
खुदा बनाता है क्यों उनको हसीं.
जिनके दिल में तमिज़े प्यार नहीं होता है .
दिल भले साज़ है पर सबसे जुदा.
ये वो सितार जिसमे तार नहीं होता है.
उनकी मासूमियत पे हैरां हूँ.
ये भी नहीं कहते ऐतबार नहीं होता है .
रेत में गुल खिला रहे हो पुरी.
दिलजलों के लिए बहार नहीं होता है.
गीतकार- सतीश मापतपुरी
मोबाइल - 9334414611
Added by satish mapatpuri on August 2, 2010 at 4:53pm —
1 Comment
भाई कोई मुझे बताये गुरु पागल को समझाए ,
सोहराबुदीन कौन था जिसको दिए सब मिटाए ,
कोई कहता था आतंकबादी था वो बड़ा हठीला ,
किया क्यों उसके कारण मुश्किल किसी का जीना ,
मर गया तो मिट गई बाते क्यों उल्टी हवा बहाए ,
भाई कोई मुझे बताये गुरु पागल को समझाए ,
जो ऐसा काम किया क्यों उसे सूली पे चढाते हो ,
अफजल गुरु को जो बचाए उसको सलाम बजाते हो ,
जागो हिंद के जागो भाई करो उसको सलाम ,
जो इस तरफ के कालिख पोतो के काम करे तमाम ,
सिद्ध हुआ था आतंकबादी मारे तो तगमा…
Continue
Added by Rash Bihari Ravi on August 2, 2010 at 2:00pm —
2 Comments
गीत...
प्रतिभा खुद में वन्दनीय है...
संजीव 'सलिल'
**
प्रतिभा खुद में वन्दनीय है...
*
प्रतिभा मेघा दीप्ति उजाला
शुभ या अशुभ नहीं होता है.
वैसा फल पाता है साधक-
जैसा बीज रहा बोता है.
शिव को भजते राम और
रावण दोनों पर भाव भिन्न है.
एक शिविर में नव जीवन है
दूजे का अस्तित्व छिन्न है.
शिवता हो या भाव-भक्ति हो
सबको अब तक प्रार्थनीय है.
प्रतिभा खुद में वन्दनीय है.....
*
अन्न एक ही खाकर…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on August 2, 2010 at 10:45am —
3 Comments
सितारों की महफ़िल में आज डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और आचार्य संजीव वर्मा सलिल
लखनऊ, गुरुवार, २९ जुलाई २०१०
ब्लोगोत्सव-२०१० को आयामित करने हेतु किये गए कार्यों में जिनका अवदान सर्वोपरि है वे हैं डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और आचार्य संजीव वर्मा सलिल जिन्होनें उत्सव गीत रचकर ब्लोगोत्सव में प्राण फूंकने का महत्वपूर्ण कार्य किया. ब्लोगोत्सव की टीम ने उनके इस अवदान के लिए संयुक्त रूप से उन दोनों सुमधुर गीतकार को वर्ष के श्रेष्ठ उत्सवी गीतकार का अलंकरण देते हुए सम्मानित करने का निर्णय…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on August 2, 2010 at 10:41am —
2 Comments
किसी को मत अपना मान परिंदे
ये दुनिया बड़ी बेईमान परिंदे
मंदिर-मस्जिद ढूंढ़ रहा किसको
हर गली बिकता भगवान परिंदे
मोह का झूठा बंधन दुनियादारी
मत उलझा इसमें जान परिंदे
सांसों के पंख नहीं वश में अपने
ज़िस्मानी पंख झूठी शान परिंदे
मन की तिजोरी जब तक खाली
दौलत पर कैसा अभिमान परिंदे
जितना ऊपर उड़ता जीवन पंछी
खुलता सच का आसमान परिंदे
दुनिया में जो जीना चाहे सुख से
बंद रख आँखें और कान परिंदे
मेरी पुस्तक "एक कोशिश रोशनी की ओर "से
Added by asha pandey ojha on August 2, 2010 at 10:15am —
8 Comments
हवाओ से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
फिज़ाओं से कह दो अपनी हदों में रहे
हम बहारो से नहीं घटाओ से बनते है।
फूलो से कह दो कही और खिले
हम पंखुड़ी से नहीं काँटों में रहते हैं।
दुश्मनों से कह दो कही और बसे
हम कही और नहीं दोस्तों के दिल में रहते हैं।
Added by praveena joshi on August 1, 2010 at 4:02pm —
9 Comments
होती है सुबह,ओर ढलती है मेरी शाम बस तेरा नाम ले लेकर
करने लगा शुरू मे आज कल हर काम बस तेरा नाम लेकर
कोई पीता है खुशी मे, किसी को गम, पीना सीखा देता यहाँ
मैने पीया है अपनी ज़िंदगी का हर जाम बस तेरा नाम लेकर
कोई करता है तीरथ यहाँ तो कोई जाता है मक्का ओर मदीना
हो गये पूरे इस जीवन के मेरे सारे धाम बस तेरा नाम लेकर
कोई भागता है दौलत के पीछे तो कोई शोहरत का दीवाना यहाँ
मुझे मिल जाती जहाँ की खुशियाँ तमाम बस तेरा नाम लेकर
किसी को जन्नत…
Continue
Added by Pallav Pancholi on July 30, 2010 at 1:33am —
4 Comments