गिला उनको हमसे हमीं से है राहत .
खुदा जाने कैसी है उनकी ये चाहत .
उनके लिए मैं खिलौना हूँ ऐसा .
जिसे टूटने की नहीं है इज़ाज़त .
इन्सां से नफ़रत हिफाज़त खुदा की .
ये कैसा है मज़हब ये कैसी इबादत .
बदन पे लबादे ख्यालात नंगे .
यही आजकल है बड़ों की शराफत .
सज-धज के मापतपुरी वो हैं निकले .
कहीं हो ना जाए जहाँ से अदावत .
गीतकार - सतीश मापतपुरी
मोबाइल -9334414611
Added by satish mapatpuri on May 20, 2010 at 1:00pm —
8 Comments
घिर आये स्याह बादल सरे शाम
स्याह*-काले
और उदास ये जेहन क्यूँ हुआ
जेहन*-मन
पोशीदाँ अहसास क्यूँ उभर आये
पोशीदाँ*-छुपा हुआ
ये दिल तनहा दफ्फअतन क्यूँ हुआ
दफ्फअतन*-अचानक
यूँ तो अब तक चेहरे की ख़ुशी छुपाते थे
ग़म छुपाने का ये जतन क्यूँ हुआ
कोई चोट तो गहरी लगी होगी
ये संगतराश यूँ बुतशिकन क्यूँ हुआ
संगतराश*-मूर्तिकार, बुतशिकन*-मूर्तिभंजक
दुष्यंत......
Added by दुष्यंत सेवक on May 20, 2010 at 12:30pm —
7 Comments
वह मेरा मेहमान भी जाता रहा
दिल का सब अरमान भी जाता रहा
अब सुनाउगा किसे मै हाले दिल
हाय वह नादान भी जाता रहा
हुस्न तेरा बर्क के मानिंद है
उफ़ मेरा ईमान भी जाता रहा
वह बना ले गए हमे अपना अज़ीज़
अब तो यह इमकान भी जाता रहा
दिन गए अलीम जवानी के मेरे
आँख पहले कान भी जाता रहा
Added by aleem azmi on May 19, 2010 at 9:43pm —
5 Comments
तुमने अत्याचार का कैसे समर्थन कर दिया
मौन रह कर दुष्ट का उत्साहवर्धन कर दिया
धैर्य की सीमा का जब दुख ने उल्लंघन कर दिया
आँसुओं ने वेदना का खुल के वर्णन कर दिया
जिस विजय के वास्ते सब कुछ किया तुमने मगर
उस विजय ने ही तुम्हारा मान मर्दन कर दिया
चेतना की बिजलियों ने रोशनी तो दी मगर
एक मरुस्थल की तरह से मन को निर्जन कर दिया
मन तथा मस्तिष्क के इस द्वंद मे व्यवहार ने
कर दिया इसका कभी उसका समर्थन कर दिया.
Added by fauzan on May 19, 2010 at 12:14am —
9 Comments
अब क्यूँ अपना रूप सजाऊं ,किसके लिए सिंगार करूँ .
दिल का गुलशन उजड़ गया तो ,फिर से क्यूँ गुलज़ार .
जब से गए -तन्हाई में मैं ,तुमको ही सोचा करती हूँ .
देख न ले कोई अश्क हमारा ,छिप -छिप रोया करती हूँ .
प्यार भी अपना -गम भी अपना ,क्यों इसका इज़हार करूँ .
दिल का -------------------------------------------
शीशा जैसे टूट गए जो, माना की वो सपने थे .
सच है आज पराये हो गए, पर कल तक तो अपने थे .
आज भी याद है कल की बातें, क्यों इससे इनकार करूँ .
दिल का…
Continue
Added by satish mapatpuri on May 17, 2010 at 11:29am —
4 Comments
तीन चीजे कभी छोटी न समझे --शत्रु ,कर्जा,बीमारी.
तीन चीजे किसी की प्रतीक्षा नहीं करती--समय,मृत्यु,ग्राहक.
तीन चीजे भाई भाई को दुसमन बना देती है--जर,जोरू,जमीन.
तीन चीजे याद रखना चाहिए--सच्चाई,कर्त्तव्य,मृत्यु.
तीन चीजे असल उद्देश्य से रोकती है--बदचलनी,क्रोध,लालच.
तीन चीजे कोई चुरा नहीं सकता--बुद्धि ,चरित्र,हुनर.
तीन चीजे निकल कर वापस नहीं आती--तीर कमान से,बात जबान से,प्राण शारीर से.
तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते है--स्त्री,भाई और मित्र.
तीन चीजे जीवन में…
Continue
Added by Ratnesh Raman Pathak on May 16, 2010 at 5:00pm —
3 Comments
न जीने की खवाहिश ज़हर चाहता हू
तुमाहरे ही हातों मगर चाहता हू
वो मिल जाए मुझको है जिसकी तमन्ना
मै अपनी दुआ में असर चाहता हू
कही मर न जाऊ यह लेकर तमन्ना
तुम्हरी झलक एक नज़र चाहता हू
है मुद्दत से कतए ताल्लुक हमारा
तुझे आज भी मै मगर चाहता हू
तेरा साथ काफी ए मेरे अलीम
न माल और दौलत न घर चाहता हू
katye means ------chod dena
Added by aleem azmi on May 16, 2010 at 4:03pm —
5 Comments
है कयामत या है बिजली सी जवानी आपकी
खूबसूरत सी मगर है जिंदगानी आपकी
तीर आँखों से चलाना या पिलाना होंठ से
भूल सकता हु नहीं मैं हर निशानी आपकी
आप मोहसिन है हमारे आपका एहसान है
हमसफ़र हमको बनाया मेहेरबानी आपकी
रूठ कर नज़रें चुराना मुस्कुराना फिर मगर
याद है सब कुछ मुझे बातें पुरानी आपकी
तुमसे वाबस्ता है मेरी जिंदगानी का हर वरक
ज़िन्दगी मेरी है कहानी आपकी
Added by aleem azmi on May 16, 2010 at 1:42pm —
4 Comments
लड़की / अमरजीत कौंके
बचपन से यौवन का
पुल पार करती
कैसे गौरैया की तरह
चहकती है लड़की
घर में दबे पाँव चलती
भूख से बेखबर
पिता की गरीबी से अन्जान
स्कूल में बच्चों के
नए नए नाम रखती
गौरैया लगती है लड़की
अभी उड़ने के लिए पर तौलती
और दो चार वर्षों में
लाल चुनरी में लिपटी
सखिओं के झुण्ड में छिपी
ससुराल में जाएगी लड़की
क्या कायम रह पायेगी
उसकी यह तितलिओं सी शोखी
यह गुलाबी मुस्कान
गृहस्थ की…
Continue
Added by DR. AMARJEET KAUNKE on May 16, 2010 at 9:22am —
7 Comments
लालटेन / डॉ. अमरजीत कौंके
कंजक कुँआरी कविताओं का
एक कब्रिस्तान है
मेरे सीने के भीतर
कविताएँ
जिनके जिस्म से अभी
संगीत पनपना शुरू हुआ था
और उनके अंग
कपड़ों के नीचे
जवान हो रहे थे
उनके मरमरी चेहरों पर
सुर्ख आभा झिलमिलाने लगी थी
तभी अतीत ने
उन्हें क्रोधित आँखों से देखा
वर्तमान ने
तिरछी नज़रों से घूरा
और भविष्य ने त्योरी चढ़ाई
इन सुलगती हुई निगाहों से डर कर
मैंने उन कविताओं को
अपने मन…
Continue
Added by DR. AMARJEET KAUNKE on May 16, 2010 at 6:34am —
5 Comments
पतंग सा शोख मन
लिए
चंचलता अपार
छूना चाहता है
पूरे नभ का विस्तार
पर्वत,सागर,अट्टालिकाएं
अनदेखी कर
सब बाधाएं
पग आगे ही आगे बढाएं
ज़िंदगी की थकान को
दूर करने के चाहिए
मन की पतंग
और सपनो का आस्मां
जिसमे मन भेर सके
बेहिचक,सतरंगी उड़ान
पर क्यों थमाएं डोर
पराये हाथों मैं
हर पल खौफ
रहे मन मैं
जाने कब कट जाएँ
कब लुट जाएँ
चंचलता,चपलता
लिए देखे मन
ज़िन्दगी के…
Continue
Added by rajni chhabra on May 15, 2010 at 2:00pm —
8 Comments
धनी बहुत थे मगर अब फ़क़ीर कितने हैं
हमारे युग मे बताओ कबीर कितने हैं
जो युध भूमि मैं छाती को ढाल करते हों
तुम्हारे पास बताओ वो वीर कितने हैं
सती प्रथा पे करो टिप्पणी वरन सोचो
बिना चिता के सुलगते शरीर कितने हैं
जो देखीं सिलवटें मुख पर युवा भिखारॅन के
समझ गया हूँ यहाँ दानवीर कितने हैं
मिले हैं बन के अपरिचित सदा इसी कारण
उन्हे पता ना चले हम अधीर कितने हैं
Added by fauzan on May 14, 2010 at 9:19pm —
10 Comments
जब अपने वश मे अहंकार कर लिया मैने
तब अपनी हार को स्वीकार कर लिया मैने
उसे घमंड कि उसने मुझे मिटा डाला
मुझे ये गर्व कि एक वार कर लिया मैने
तुम्हे भी याद रहे मेरा सुर्खरु होना
लो अपने रक्त से श्रृगार कर लिया मैने
जो मेरे मित्र ने भेजा था प्यार से तोहफा
उसी कफ़न हि को दस्तार कर लिया मैने
बड़े ही प्रेम से जीवन के हर मरुस्थल को
तुम्हारा नाम लिया पार कर लिया मैने
Added by fauzan on May 14, 2010 at 9:16pm —
9 Comments
तुम्हारे नाम की ऐसी हंसी एक शाम कर देंगें .
रहोगे बेखबर कैसे तुम्हें बदनाम कर देंगें .
मोहब्बत में दिलों को हारने वाले बहुत होंगे .
मगर दिल चीज़ क्या हम ज़िन्दगी तेरे नाम कर देंगें .
तेरा दावा है तेरा संग दिल हरगिज़ ना पिघलेगा .
हमारी जिद्द है की एक दिन तुम्हें गुलफाम कर देंगे .
सुना है प्यार से मेरा नाम लेतो हो अकेले में .
यकीं होता नहीं की आप भी ये काम कर देंगें .
वफ़ा मापतपुरी मिलती है अब ग़ज़लों में शेरों में .
मगर हम बेवफा कैसे तुम्हें ऐलान कर…
Continue
Added by satish mapatpuri on May 14, 2010 at 4:20pm —
6 Comments
आत्म हत्या के नयाब तरीका ,
कोई केश नहीं बनेगा ,
पकडे जाने पर मुकदमा नहीं चलेगा ,
अब तो आप जानना चाहेंगे ,
आत्म हत्या के नयाब तरीका ,
दोस्ती से सुरु होती हैं,
आन बान शान तक जाती हैं ,
कभी जान कर ,
तो कभी अनजाने में ,
लोग अपनाते हैं ,
आत्म हत्या के नयाब तरीका ,
आइये आपकी इंतजार ख़तम करे ,
तो सबसे पाहिले ,
तम्बाकू सेवन करे ,
इससे काम न बने तो ,
शराब को अपनाये ,
साथ में सिगरेट या ,
सिंगर जलाये ,
और जल्दी हो तो…
Continue
Added by Rash Bihari Ravi on May 13, 2010 at 5:13pm —
8 Comments
ओपन बुक्स ऑनलाइन पे आपका स्वागत हैं ,
ओपन बुक्स ऑनलाइन तो आप का अपना घर है ,
सुबह से साम तक रहता आपका इंतजार हैं ,
ओपन बुक्स ऑनलाइन पे आपका स्वागत हैं ,
गजले योगराज प्रभाकर, आशा पाण्डेय, अलीम के ,
इनका भी जबाब कहा भाई विवेक, सतीश मपतपुरी हैं ,
आइये ओपन बुक्स ऑनलाइन पे आपका स्वागत हैं ,
कविता पे राज करे बहन रजनी छाबरा ,
संग राजू की रचना बिरेश, अर्पण की मस्ती हैं,
आइये ओपन बुक्स ऑनलाइन पे आपका स्वागत हैं ,
लेख रतनेश और अभिषेक , अमरेंदर…
Continue
Added by Rash Bihari Ravi on May 13, 2010 at 3:46pm —
4 Comments
नव पीढी तुम इस देश का संबल बनो
माहौल कीचड़ है तो क्या तुम कमल बनो
जो जलना चाहता है उसके लिए अंगार बनो
चैन-सुकूं जो चाहे उसके लिए जलधार बनो
चंड-प्रचंड ज्वाला कहीं, कहीं गंगाजल बनो
नव पीढी तुम .......
माहौल कीचड़ ........
वतन की खुशहाली तेरी आँखों का सपन हो
दिल में हो वतन परस्ती,सर पर कफ़न हो
हर क़दम हो दृढ़ता भरा,कभी न विचल बनो
नव पीढी तुम ......
माहौल कीचड़ ........
तोड़ दो उन हाथों को जो छीनते ग़रीब का निवाला
वतन से जो करते…
Continue
Added by asha pandey ojha on May 13, 2010 at 11:46am —
13 Comments
सांझ
के झुटपुट
अंधेरे मैं
दुआ के लिए
उठा कर हाथ
क्या
मांगना
टूटते
हुए तारे से
जो अपना
ही
अस्तित्व
नहीं रख सकता
कायम
माँगना ही है तो मांगो
डूबते
हुए सूरज से
जो अस्त हो कर भी
नही होता पस्त
अस्त होता है वो,
एक नए सूर्योदय के लिए
अपनी स्वर्णिम किरणों से
रोशन करने को
सारा ज़हान
Added by rajni chhabra on May 13, 2010 at 9:09am —
6 Comments
काश मैं एक आइना होता
हर पल हर घडी
तुझे देखता रहता
काश मैं एक आइना होता
तेरे चेहरे पर क्या लिखा है
तुझे यह बता देता और
दिन भर तेरे घर की
दीवारों पर झूलता
तेरे चेहरे की मुस्कान को
देखकर मुस्कुराता खिलखिलाता
काश मै एक आइना होता
आखिर एक दिन
उंचाई से फर्श पर
गिर कर टुकड़े टुकड़े हो जाता
तेरे लिए कुछ कर पाता
और जब जब तू उन टुकडो को
एक एक करके उठाती तो
बड़ा मज़ा आता
काश मैं एक आइना होता
Added by aleem azmi on May 11, 2010 at 5:33pm —
6 Comments
पत्थर होगया है दिल चोट खाते खाते ,
असर नहीं करता है अब दर्द कोई आते जाते,
जिंदगी को जीना सिखागयी वो जाते जाते,
अहसान इतना है की मै मर जाऊंगा चुकाते चुकाते,
तनहइयां अब मित्र बन गयी है तडपाते-तडपाते,
यादे बन गयी है तस्वीर याद आते आते,
पत्थर होगया है दिल चोट खाते खाते
न समझ सकी वो मुझको कभी भी
थक गया मै उसका दिल पिघलाते-पिघलते
ऐसा बेहोश किया मेरे कातिल ने कि
अब तक होश न आया मुझे आते आते,
भुला न सकूँगा मै उसे कभी भी,
और क्या कहूँ मैं…
Continue
Added by Biresh kumar on May 10, 2010 at 4:03pm —
6 Comments