आदरणीय साथियो,
श्री रवि यादव जी "रेडियो हरियाणा" के माध्यम से गत कई महीनों से प्रतिदिन 2 रचनाकारों की हिंदी लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देकर विश्व के कोने कोने में पहुंचा रहे हैं. इस पहल और प्रयास की समूचे लघुकथा जगत में भरपूर प्रशंसा हो रही है. उनके इस योगदान को मद्दे-नज़र रखते हुए प्रतिष्ठित साहित्यिक वेबसाईट “ओपनबुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम” (ओ.बी.ओ) ने श्री रवि यादव जी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
हमारी प्रबंधन समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर श्री रवि यादव को “ओ.बी.ओ लघुकथा हितैषी” सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया है. इस के अंतर्गत एक स्मृति-चिन्ह, एक दोशाला व 5100 रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी. यह सम्मान दिनांक 7 जनवरी 2018 को विश्व पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित “दिशा प्रकाशन” के मंच से प्रदान किया जाएगा जिस हेतु आ० मधुदीप जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
सादर
योगराज प्रभाकर
(प्रधान सम्पादक)
Tags:
अरे वाह!यह तो बहुत अच्छी बात है। साधुवाद इस सोच के लिए। आ रवि यादव जी के कार्य को प्रणाम। ओ बी ओ जिंदाबाद।
जनाब योगराज प्रभाकर साहिब आदाब,रेडियो के माध्यम से जनाब रवि यादव साहिब लघुकथा विधा का जो प्रचार कर रहे हैं,उनका ये अमल वाक़ई क़ाबिल-ए-सताइश है, और आपने उन्हें जो लघुकथाहितैषी सम्मान से नवाज़ने के लिए फैसला किया है वो भी क़ाबिल-ए-मुबारकबाद है, हमारी तरफ़ से भी जनाब रवि यादव साहिब को बहुत बहुत मुबारकबाद पेश कीजियेगा, ओबीओ ज़िंदाबाद ।
लघुकथा को समझना, उसके पात्रों, तथ्य, कथ्य और मुख्य संदेश को समझते हुए तदनुसार बेहतरीन ध्वनि-मुद्रण/ध्वन्यांकन करना ... यह सब रेडियो बोल हरियाणा के कार्यक्रम में मैंने पाया है। सुबह 8-30 बजे और रात्रि 9 बजे बोल हरियाणा नामक एप पर जितनी भी लघुकथाएं मैं अब तक आदरणीय रवि यादव जी की बेहतरीन आवाज़ में सुन सका हूं, उनसे मैं न केवल संतुष्ट और प्रभावित हूं, बल्कि रेडियो उद्घोषक होने के नाते उनकी कला से लाभान्वित भी हुआ हूं। लघुकथा सेवा में आपको सम्मानित मंच ओबीओ द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएं आदरणीय रवि यादव जी।
ओ बी ओ प्रबंधन समिति द्वारा आदरणीय रवि यादव जी को "ओ बी ओ लघुकथा हितैषी सम्मान" से अलंकृत किये जाने के सराहनीय एवम अभूतपूर्व निर्णय का हार्दिक स्वागत है।ओ बी ओ प्रबंधन समिति को इस ऐतिहासिक क़दम के लिये हार्दिक बधाई।
वे बहुत अच्छा कार्य कर रहे है ।ओ बी ओ का फैसला स्वागत योग्य है आद० रवि यादव जी को बधाईयां व शुभकामनायें ।
आ. रवि यादव जी को हार्दिक बधाई ,साथ ही ओबीओ की समस्त प्रबंधन समूह को इस उत्कृष्ट कदम के लिए हार्दिक बधाई
आ. रवि यादव जी निश्चित ही लघुकथा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं. मेरी तरफ़ से भी उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ. प्रबंधन समिति का यह निर्णय भी प्रशंसनीय एवं स्वागतयोग्य है. इस हेतु उन्हें भी हार्दिक बधाई. ओबीओ ज़िन्दाबाद!
रवि यादव जी के सम्मान की खबर से प्रसन्नता हुई । उनके कार्यो से उत्साहित होने का अवसर लघुकथा लेखकों को मिलेगा और जो नव लघुकथाकार हैं उन्हें अपनी रचनाओं में निखार लाने के लिए प्रयत्नशील होना होगा। ऐसे का सम्मान करके ओबीओ परिवार अपने को सम्मानित महसूस करता है। अनेकशः बधाईयां।
आदरणीय रवि यादवजी को बहुत बहुत बधाई
ओ बी ओ मंच द्वारा आदरणीय रवि यादव जी को इस सम्मान से सम्मानित करना एक उत्कृष्ट कदम है। इस सम्मान के लिए आदरणीय रवि यादव जी को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |