आदरणीय साथियो,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आद0 नयना जी सादर अभिवादन। आभार
पहचान के संकट का भाव लिये ये रचना विषय को नहीं छू पाई आदरणीय नाथ सोनांचली जी।
आपदा में अवसर
घमासान बरसात ने सड़कों की चिकनाई धो दी।उत्थानपरक भराव उखड़कर बहते नाले के हवाले हो गया।अंधाधुंध बरसात से जगह-जगह पानी भर गया।कुछ दिनों के बाद सूरज दादा की धूप से सड़क किनारे गड्डे में दफन जड़ों से पौध अंकुरित होकर लहलहाने लगें।
अपनी शाखाओं को लहलहाते हुये पौध ने जगह-जगह उखड़ी जर्जर सड़क से कहा, ' सड़क भाई, आप बड़े दिल वाले हो।आपने मेरी आत्मा को मिट्टी में नही मिलने दिया।बहुत-बहुत धन्यवाद भाई।'
हरे-भरे पौध की आत्मीय बातों में सड़क को अपने आप पर आत्मग्लानि हुई।अतीत के गलियारें में खो गया।उस दिन कितना खुश हुआ था जब चुनावी नजदीकी सरगर्मियों के चलते सत्तासीन ने शहर सौन्दर्यीकरण की दीर्घकालीन योजनाओं को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी कर दिया था।सिर के ऊपर लटकती तलवार से प्रशासनिक अमला ने आनन-फानन में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समिति गठित कर तत्काल प्रभाव को लागू करने का आदेश पारित किए गये ।
चौड़ीकरण योजना के तहत् सड़क किनारे लगे पौधों को उखाड़ा गया जिससे जगह-जगह बने गड्ढों, बरसाती पानी से धंसी सड़कों और उनमें आई दरारों को भरने का काम युद्धस्तर पर चलाया गया।
चिकनी हुई सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों को देख इतराते हुये सड़क ने इधर-उधर झांका।दूर किनारे पड़े उखड़े पेड़ों को देख इठलाते हुये सड़क ने कहा।
'हो गई हेकड़ी ठंडी… इतराते थे अपनी लंबी-पतली शाखाओं पर… मेरी ही जमीन पर कब्जा किए बैठे थे … क्या हुआ ?दूध की मख्खी की तरह फेंक दिए गये।'
'किस बात पर गुमान करते हो.. तपती दोपहरी में तुम्हें लोग गाली देते थे तब मेरी ही छांव में पलभर को सुकून मिलता था।मेरी वजह से ही तुम्हारी सुन्दरता हैं,समझे!'
'क्या समझे…वो सब तुम्हारी वजह से… कितना कचड़े का जमावड़ा होता था.. मवेशियों ने शरणास्थली बना ली थी।उफ… नालियाँ भर जाती थी कितनी सड़ांध आती थी और तो और तुम्हारी जड़ों ने मुझमें कितनी दरारें कर दी… देखी नहीं कितनी जीर्ण हालत कर दी थी… वो तो भला हो सरकार का।'
'ठीक हैं भई…आज मुझ पर आपदा आई… कल पता नहीं ….!'
पत्तों की सरसराहट से अपने ऊपर गिरे पत्तों से सड़क चेती।जलकटाव से हुये पत्तों को अपने में समेटते हुये दुःखित स्वर में सड़क ने कहा, 'सच कहा था भाई तुमने…गाज किसी पर भी गिर सकती हैं... और फिर आपदा में अभिमान नही एक-दूसरे को आत्मसात करना ही समझदारी होती हैं।
स्वरचित व अप्रकाशित हैं।
बबीता गुप्ता
सादर नमस्कार। इस बार आपकी लेखनी भी भिन्न तरह से चली है विषयांतर्गत। सत्तासीन, सड़क और पौधे/वृक्ष रूपी पात्रों की आपबीती और मानवीकरण तहत वार्तालाप के ताने-बाने में सकारात्मक समापन का प्रयास करती बढ़िया रचना हेतु हार्दिक बधाई आदरणीया बबीता गुप्ता जी। रचना पर अभी और काम होना बाक़ी है। सम्पादन व कसावट की आवश्यकता लगती है। कुछ बातें अनकहे में भी छोड़ी जा सकती हैं। सबकुछ कह दिया गया लगता है। /घमासान बरसात/या मूसलाधार बरसात/?
जी बहुत-बहुत धन्यवाद, सर
आद0 बबिता जी सादर अभिवादन। मुझे लघुकथा के बारे में उतना तो नहीं मालूम परन्तु मुझे आपकी लघुकथा सोचने पर विवश करती हुई विषय आधारित नजर आयी। बधाई स्वीकार कीजिए।
बहुत सुन्दर शब्द संयोजन और एक स्पष्ट सन्देश देती लघुकथा। आप यूँ ही बेहतरीन रचनाएँ लिखती रहें बबिता जी।
आपदा मे एकजुट रहने की नीति को प्रतीकों के माध्यम से बहुत अच्छी तरह शाब्दिक किया है आपने।हार्दिक बधाई आपको
बहुत उम्दा लघुकथा बबिता जी
धर्म संकट - लघुकथा -
रामसिंह जी घर की देहरी पर से ही दहाड़ते हुए घुसे, "कहाँ है तुम्हारा लाड़ला? जब देखो तब हमारी पगड़ी उछालता रहता है।।”
"क्या हुआ, क्यों इतना तमतमा रहे हो? लो थोड़ा ठंडा पानी पी लो।"
रामसिंह ने गुस्से में पानी का लोटा फेंक दिया,"आज तो इसने भरे समाज में हमारी नाक कटवा दी।”
"अरे हुआ क्या कुछ बताइये भी?”
"चौधरी आज अपने साथ चार लठैत लेकर बैठक में आया था और सबके सामने चौबीस घंटे में पूरी रकम ब्याज सहित लौटाने का तक़ाज़ा कर गया है।”
"लेकिन आपने चौधरी से कब पैसे लिये थे?”
"लिये थे भाग्यवान जब पिछले साल बाढ़ आई थी| फसल ख़राब हो गयी थी।मुन्ना की फ़ीस भरनी थी। तब इसी शर्त पर लिये थे कि वह इस बात का जिक्र किसी से नहीं करेगा।”
"लेकिन अब इस मामले से मुन्ना का क्या लेना देना?”
"वही तो हमको भी जानना है। क्योंकि चौधरी गुस्से में बार बार यही बोल रहा था कि बाप कर्ज नहीं चुका पा रहा है और बेटा नवाब बना फिरता है।माँ बाप ने बड़े बूढ़ों की इज्जत करना भी नहीं सिखाया है।”
यह शोर गुल सुनकर मुन्ना भी अपने कमरे बाहर आ गया।
”क्या किया आज चौधरी के साथ? वह पूरे खानदान को गरिया कर गया है।”
"ऐसी कोई विशेष बात तो नहीं हुई थी।”
“कुछ तो हुआ होगा।पर जो भी हुआ था, वही बता दो।"
"हम सुबह नाई की दुकान पर गये थे। अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। चौधरी चचा आये और नाई को बोले,"पहले हमारी दाढ़ी बना दो। हमें कचहरी जाना है।”
"हमने कहा कि चचा हमको भी जल्दी है।आज हमारा इंटरव्यू है। वे बोले कि रविवार को कैसा इंटरव्यू। ये सब बहाने हमें मत सिखाओ।
हमने भी बोल दिया कि बहाने तो आप भी बना रहे हो। रविवार को तो कचहरी भी बंद रहती है।"
मौलिक एवं अप्रकाशित
आपदा का प्रभाव तात्कालिक ही नहीं दीर्धकालिक भी होता है और कभी कभी दशकों और कभी-कभी जन्मपर्यंत किसी को दासत्व का एहसास करवा सकता है। बहुत गूढ़ कथानक। साधुवाद तेजवीर जी।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |