आदरणीय साथियो,
श्री रवि यादव जी "रेडियो हरियाणा" के माध्यम से गत कई महीनों से प्रतिदिन 2 रचनाकारों की हिंदी लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देकर विश्व के कोने कोने में पहुंचा रहे हैं. इस पहल और प्रयास की समूचे लघुकथा जगत में भरपूर प्रशंसा हो रही है. उनके इस योगदान को मद्दे-नज़र रखते हुए प्रतिष्ठित साहित्यिक वेबसाईट “ओपनबुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम” (ओ.बी.ओ) ने श्री रवि यादव जी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
हमारी प्रबंधन समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर श्री रवि यादव को “ओ.बी.ओ लघुकथा हितैषी” सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया है. इस के अंतर्गत एक स्मृति-चिन्ह, एक दोशाला व 5100 रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी. यह सम्मान दिनांक 7 जनवरी 2018 को विश्व पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित “दिशा प्रकाशन” के मंच से प्रदान किया जाएगा जिस हेतु आ० मधुदीप जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
सादर
योगराज प्रभाकर
(प्रधान सम्पादक)
Tags:
सुस्वागतम ,
आदरणीय रवि यादव जी को हार्दिक बधाई एवम आभार।ओ बी ओ परिवार तथा आदरणीय योगराज प्रभाकर जी को इस उत्कृष्ट निर्णय एवम उसके सफ़लता पूर्वक संपंन करने पर असीमित शुभ कामनायें एवम आभार।
जनाब रवि यादव जी को दिल से मुबारकबाद,ओबीओ ज़िंदाबाद ।
अभी तक अॉनलाइन रेडियो चैनल बोल हरियाणा एप पर प्रसारित लघुकथाओं में आदरणीय रवि यादव जी की बेहतरीन आवाज़ और प्रस्तुतियां सुनी थीं, 7 जनवरी को विश्व पुस्तक मेले में उनसे रूबरू होकर उनकी योग्यताओं और हंसमुख मिलनसार स्वभाव व लाइव कार्यक्रम पेशकश और लघुकथा क्षेत्र में जोश देख कर हम सबका दिल ख़ुश हो गया। उनकी धर्मपत्नि आदरणीया उमेश जी का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग और प्रोत्साहन भी उल्लेखनीय लगा। ओबीओ मंच की पहल और निर्णय पर हमें गर्व हुआ। आप सभी को और आदरणीय मधुदीप गुप्ता जी को तहे दिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद और आभार। समय के साथ चलते हुए हम सभी भविष्य के लिए बहुत आशान्वित हैं। सादर।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |