Tags:
Replies are closed for this discussion.
इस लघुकथा के माध्यम से 'एक औरत को सजग और सावधान रहने कितना जरूरी है ' यह संदेश देने का आपने सद्प्रयास किया है जिसके लिए हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिये आदरणीया अर्चना जी।
मर्यादा
घर में बजुर्गों को कहते सुना था, बेटियों को मर्यादा में रहना चाहिए मगर मुझे अभी तक ये समझ नहीं आई थी, ऐसा कहने की ज़रूरत क्यूँ पड़ती हैI
अब मुझे ये पता तो चल गया था ऐसा कह कर ऐसे लोग मुझ जैसी की उड़ान को काबू रखने की बात करते हैI
आप खुद तो मर्यादा में रहते नहीं, जब बोलते हैं उस दिन दादा के कहे बोल, उस की सोच में खलबली मचा चुके थे, "इसे पढना है, तो घर में बैठ कर पढ़ा करे, अच्छे मार्क्स लाने का ये मतलब नहीं जिधर चाहे उधर चल पड़े, किसी से पूछना तो चाहिर I"
"बाप, भाई घर में हैं, कोई काम हो तो उनसे कह दे, तब मैने कहा था," सहेलियों से नोटिस लेने होते हैं, उनसे पढाई के बारे सलाह मशवरा भी तो करना होता हैI "
धीरे धीरे मेरे विवहार में तब्दीली होने लगी, पहले तो नहीं, अब तो माँ भी उनकी हाँ में हाँ मिलाने लगी और अब मुझे सभी घर वालों से नफरत होने लगीI
ऐसा क्यूँ होता है, बाहर के बदलते महौल में तो ये लोग ताली बजाते हैं, मगर घर में होने वाली तब्दीली इनको कुबूल नहीं होतीI
आज सुबह से मैने खुद को ड्राईंग रूम में बंद कर रखा थाI टी, वी चल रहा था, अचानक उस पर इक खबर किसी डाकुमेंटरी की तरह चलने लगीl मगर ख़बर देने वाला उस के 80 किलोमीटर पैदल सफ़र कर इस गाँव पहुचने की कहानी बता रहा था l धीरे-धीरे बात खुलती जा रही थी, खबर देने वाला बता रहा था कि इस लडकी ने ये सफ़र उस लडके से विवाह कराने के लिए किया, जिसे वह चाहती थीl मगर घर वाले उसका विवाह कहीं औरअपने से भी अमीर परिवार में करना चाहते थे, मगर ये यहाँ ही करना नहीं चाहती थी l
अचानक मेरे मुंह से निकला, "पागल!"
कैसी लडकी जो कोई आने जाने का प्रबंध न होने के बावजूद भी, घर से पैदल ही चल पड़ी थीl
फिर मैने खुद से कहा, "कहाँ लड़कियाँ घर से भागती हैं, ये तो भागने को मजबूर कर दी जाती हैं" , ज्यादातर जब हम अपनी सोच में ही आज़ाद होने लगती हैं, तभी तो ऐसा करती हैं, इसने भी किया होगाI"
उस ने खुद को मर्यादा को बाँध कर नहीं, उस को आगे लगा मंज़िल पाने की कोशिश में लगा दिया है l तब मैं ये सोचते हुए, " क्या मर्यादा केवल मर्यादा ही हो या मर्यादा से आगे चल समाज को आज़ाद रंग में रंगने के कोशिश भी हो?"
"मौलिक व अप्रकाशित"
आत्मकथ्यात्मक शैली में लघुकथा कहने का प्रयास हुआ है. कथानक बेहद उम्दा, लेकिन प्रस्तुति व सम्प्रेषण बेहद साधारण रह गया डॉ० मोहन बेगोवाल जी जिसकी वजह से रचना प्रभाव नहीं डाल सकी. आपकी इस लघुकथा में उपर्युक्त कमियों के साथ-साथ भाषा/वर्तनी संबंधी त्रुटियाँ दुरुस्त करने का प्रयास किया है. देखकर बताएँ, कुछ अंतर लग रहा है कि नहीं.
मर्यादा
घर में बुज़ुर्गों को अक्सर कहते सुनती कि बेटियों को मर्यादा में रहना चाहिएl मगर मुझे अभी तक ये बात समझ नहीं आई थी, ऐसा कहने की ज़रूरत क्यों पड़ती हैI लेकिन जल्द ही मुझे ये पता तो चल गया था ऐसा कहकर ऐसे लोग मुझ जैसी की उड़ान को क़ाबू रखने की बात करते है, जब दादाजी ने कहा था,
"इसे पढ़ना है, तो घर में बैठकर पढ़ा करे, अच्छे मार्क्स लाने का ये मतलब नहीं जिधर चाहे उधर चल पड़े, किसी से पूछना तो चाहिए I"
दादाजी के कहे शब्द, मेरी अंदर खलबली मचा चुके थे,
"बाप, भाई घर में हैं, कोई काम हो तो उनसे कह देl"
तब मैंने कहा था,
"सहेलियों से नोट्स लेने होते हैं, उनसे पढ़ाई के बारे सलाह मशविरा भी तो करना होता हैI "
धीरे-धीरे मेरे व्यवहार में तब्दीली आने लगीl अब तो माँ भी उनकी हाँ-में-हाँ मिलाने लगी थीl और अब मुझे सभी घर वालों से नफ़रत होने लगीI ऐसा क्यों होता है, बाहर के बदलते महौल में तो ये लोग ताली बजाते हैं, मगर घर में होने वाली तब्दीली इनको कुबूल नहीं होतीI
आज सुबह से मैंने ख़ुद को ड्राईंगरूम में बंद कर रखा थाI टी. वी चल रहा था, अचानक इक ख़बर किसी डॉक्यूमेंट्री की तरह चलने लगीl समाचार वाचक एक लड़की की 80 किलोमीटर पैदल सफ़र कर एक गाँव में पहुचने की कहानी बता रहा था l उस लड़की ने ये सफ़र एक लड़के से विवाह कराने के लिए किया, जिसे वह चाहती थीl मगर घर वाले उसका विवाह कहीं औरअपने से भी अमीर परिवार में करना चाहते थेl
अचानक मेरे मुँह से निकला,
"पागल! कैसी लड़की जो कोई आने-जाने का प्रबंध न होने के बावजूद भी, घर से पैदल ही चल पड़ी थीl"
फिर मैंने ख़ुद से कहा,
"लड़कियाँ अपनी मर्जी से घर से कहाँ भागती हैं, वो तो भागने को मजबूर कर दी जाती हैंl अक्सर जब हमारी सोच आज़ाद होने लगती हैं, तभी तो ऐसा करती हैं, इसने भी किया होगाI उसने ख़ुद को मर्यादाओं से बाँधकर नहीं, बल्कि उनको धत्ता बताकर मंज़िल पाने की कोशिश की हैl"
फिर कुछ सोचते हुए मैं बुदबुदाई,
"क्या मर्यादा केवल मर्यादा ही हो या मर्यादा से आगे चलकर समाज को आज़ाद रंग में रंगने के कोशिश भी हो?"
.
आदरनीय योगराज सर जी , आप जी ने कही लघुकथा को स्थान दिया और उत्साहत किया , धन्यवाद । इस से भी ज्यादा आप जी ने लघुकथा को नया रूप प्रदान किया , मुझे बहुत ख़ुशी होती है , जब आप ये कहते हैं कि मेरी लघुकथा कुछ तो मयार रखती है । विचारों को लिख पाता हूँ । भाषा की समस्या को सुधारने की कोशिश करूंगा ।
हार्दिक बधाई आदरणीय मोहन बेगोवाल जी। बेहतरीन लघुकथा।
आदरनीय तेजवीर जी , बहुत शुक्रिया
आदरणीय बेगोवाल जी, हार्दिक बधाई। आदरणीय योगराज प्रभाकर सर द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन ध्यातव्य है। सादर
आदरनीय राणा जी , धन्यवाद जी
सादर नमस्कार। हमेशा की तरह विषयांतर्गत आपने संवेदनाओं को शाब्दिक किया है। हार्दिक बधाई आदरणीय मोहन बेगोवाल जी। जनाब योगराज सर जी ने बेहतरीन परिमार्जन किया है। हम सबको ग़ौर फ़रमाना चाहिए।
अद्निया शहजाद जी , बहुत मेहरबानी
बढिया कथा हुई हैं या.Mohan Begowal जी ओर आ. सर ने कथा में ओर निखार ला दिया हैं।आपको हार्दिक बधाई
आदरनीया अर्चना जी , धन्यवाद
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |