Tags:
Replies are closed for this discussion.
हार्दिक आभार आदरणीय शेख उस्मानी जी।
आदरणीय तेजवीरसिंहजी आपकी हर लघुकथा बहुत ही बेहतरीन होती है । आप अपनी हर एक कथा में अंत बहुत बेहतर बनाते हैं। जिससे उस लघुकथा में प्रभाव उत्पन्न हो जाता है। वहीं इस लघुकथा में देखने को मिलता है । अति हर चीज की बुरी होती है। हार्दिक बधाई इस बेहतरीन लघुकथा के लिए।
हार्दिक आभार आदरणीय ओम प्रकाश जी।
बिटिया सब संभव है लेकिन अति हर चीज की बुरी होती है ..।पर्यावरण के लिए बेहतरीन संदेश वहन करती हुई बहुत बढ़िया लघुकथा आदरणीय..।
हार्दिक आभार आदरणीय कनक जी।
एक संदेशप्रद लघुकथा हेतु आपको ढेर सारी बधाइयां आदरणीय तेजवीर जी।
हार्दिक आभार आदरणीय मनन कुमार जी।
आदाब। सर, मेरी दृष्टि में यह एक बेहतरीन लघुकथा ही नहीं, यह बेहतरीन बालमन की लघुकथा भी है।
आदरणीय तेजवीर जी सादर नमन, सामयिक हालात में भले ही मानव जाति एक डर के साये में दिन काट रही है, लेकिन इन दिनों के लॉक डाउन ने पर्यावरणऔर प्रकृति के अनेकों वर्ष के दोहन की प्रतिपूर्ति की है। एक साकारात्मक सन्देश देती हुई उत्तम प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई।
आखिर प्रकृति ने अपना डंडा चला कर सकारात्मक परिणाम दिए,बेहतरीन रचना के लिए बधाई स्वीकार कीजिएगा आदरणीय सरजी!
फ़र्क की प्रकृति
राम निवास आज भी टूटते बदन के साथ ही घर पहुंचा। वह बैठा ही था कि उसकी माँ पानी का गिलास ले कर आ गयी। उसके चेहरे को माँ ने पढ़ ही लिया था। भाव स्पष्ट थे कि आज भी बात नहीं बनी। उसकी निराशा और न बढ़े, इसलिए माँ ने उससे न कुछ पूछा और न ही कुछ कहा। वह पानी का पूरा गिलास एक दम गटक गया। माँ ने इतना ही पूछा, "बेटे! और पानी लाऊं?"
राम निवास ने खाली गिलास माँ की ओर बढ़ा दिया, वह और पानी लेने चली गयी। वह खयालों में खो गया:
मकान को ठीक से देख लेने के बाद राम निवास मकान मालिक से बोला:
"सर, मुझे आपका मकान पसन्द है। आप किराया बताइए।"
"देखिये! किराया हम एडवांस ही लेते हैं भाई साहब।"
"जी, मैं अभी दो माह का एडवांस ही दे देता हूँ, आप बताइए तो सही। पिछले मकान मालिक का तकादा है कि हम जल्दी खाली करें। आज छब्बीस तारीख है हम समझते हैं कि इकत्तीस को ही शिफ्ट कर लें। क्योंकि उस दिन भी राजकीय अवकाश है, इसलिए हमें भी सुविधा रहेगी।"
"जी, पिछला किराएदार साढ़े नौ हज़ार प्रति महीना दे रहा था।"
"ये लीजिए दो महीनों का किराया बीस हज़ार रुपए, पहले ही।"
"देखिये! पहले कुछ बातें होती हैं। एक-दूसरे को जान लेना ठीक रहता है।"
"जी, बिल्कुल सही कहा आपने। मैं सरकारी सेवा में शिक्षक हूँ। मेरी धर्मपत्नी हरियाणा ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक है। इसी शहर में कार्यरत्त हैं। दो बिटिया हैं हमारी। मेरे माता-पिता हैं व छोटा भाई है जो राजकीय महाविद्यालय से एम एस सी गणित अंतिम वर्ष में पढ़ रहा है। किसी भी प्रकार की बुरी लत परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं है। बाकी एग्रीमेंट के कागज़ भी तैयार करवाएँगे ही।"
"माता-पिता और भाई भी.......?"
"जी, क्या हुआ?"
"कुछ नहीं। पर जॉइंट फैमिली साथ रहेगी?"
मकान मालिक ने असहमति-सी जताते हुए प्रतिप्रश्न किया।
"देखिये सर, हमारी जरूरतों का ख्याल हमारे माता-पिता ने रखा। अब उन्हें हमारी जरूरत है। भाई छोटा है, वह भी हमारी ही जिम्मेवारी है, उसे क्यों छोड़ें?"
मकान मालिक मजबूरन सहमति जताते हुए बोला:
"बड़ा कठिन है। लेकिन अच्छी बात है कि आप सब लोग इकट्ठे रहते हैं।"
"ये लीजिए यह राशि संभालिये। किरायानामा तैयार करवा लेंगे। हम इकत्तीस को शिफ़्ट कर लेंगे।"
"जी, बहुत बढ़िया। पर.......?"
"अब पर क्यों भाई साहब? अब भी कोई दिक्कत है तो बता दीजिए।"
"देखिये। मैं गजेटेड अफसर हूँ। इन बातों को कोई महत्व नहीं देता, फिर भी आपकी जाति और बता देते तो...?"
"हमारी हैसियत क्या हमारा काम ही नहीं बता रहा सर? महत्व नहीं देते फिर भी पूछ रहे हो?"
"जी बस वैसे ही, बताइए तो।
"चमार।"
मकान मालिक का चेहरा उतर गया।
बनावटी मुस्कुराहट के साथ बोला, "मैनें कहा न कि मैं ऐसी बातों को कोई महत्व नहीं देता। फिर भी....?"
राम निवास गुस्से को पीते हुए विनम्रता से बोला, " अब क्या फिर भी सर?
"एक बार मैं अपने परिवार से पूछ लेता हूँ। आप मुझे दस मिनट दीजिए।"
वह घर के भीतर गया। अंदर से उसकी माता और पत्नी के ऊँचे स्वर से रामनिवास को परिवार का मन्तव्य पता चल ही गया। इससे पहले कि मकान मालिक बाहर आकर इस पर मुहर लगाता, वह वहाँ से चल दिया।
" ये ले बेटा पानी।"
माँ की आवाज़ से वह वर्तमान में लौटा।
उसने गिलास हाथ में पकड़ा और गुस्से में दांत पीसते हुए गर्दन को बायीं से दायीं और झटक दिया। फिर आँखों को जोर से भींचते हुए खोला और लम्बी सांस छोड़कर, चिंतित-सा पानी को चुस्की लेते हुए पीने लगा।
माँ ने हिम्मत देते हुए कहा, "चिंता मत कर बेटा।"
"माँ, जितने भी मकान इस बड़ी कॉलोनी में देखे, वे सारे बड़े-बड़े मकान हैं। उनमें रहने वाले आदमी भी बड़े ही कहे जाते हैं।"
"हाँ बेटा। यह बात तो है ही।"
"पर माँ, ज्यादातर में दिखावटी बड़प्पन है। विचार तो फर्क के गर्त में धँसे पड़े उनके। विचारों की नीचता इसको ही कहते हैं।"
"बेटा, आज भी जात पर ही बात अटक गई लगती है। ये फर्क तो कुदरत ने ही पैदा करा बेटा। इसमें इन मानसों का क्या दोष?"
"कुदरत ने तो सबको मानस ही बनाया है माँ, फर्क तो इन मानसों की प्रकृति में रम गया है। भगवान जाने कि कब तक यह प्रकृति पूरी तरह कुदरत के हिसाब से ढलेगी?"
अनपढ़ माँ को ये दार्शनिक बातें समझ तो न आयी, लेकिन वह बेटे के सिर पर हाथ फेरती हुई बोली, "चिंता न कर बेटे, जल्दी ही मकान मिल जाएगा।"
मौलिक एवं अप्रकाशित
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |