आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
जब बड़ी बहन अपने छोटे भाई बहनों के प्रति ज़िम्मेदारियों का निर्वाह करती है तो वह उम्मीद रखा सकती है कि वे उसकी पीड़ा समझे ।सुंदर कथा के लिये बधाई आद०मोहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी जी ।
एक अहम् मुद्दे पर उम्मीद की किरण जगती बहुत ही अच्छी लघुकथा की रचना। हार्दिक बधाई स्वीकार करें आदरणीय इक़बाल सिद्दीक़ी साहब।
प्रदत्त विषय पर अच्छी लघुकथा कही है आपने आदरणीय मुज़फ्फर इक़बाल सिद्दीक़ी जी. मेरी तरफ़ से हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. आदरणीय शेख़ शहजाद उस्मानी जी के सुझाव से मैं भी सहमत हूँ. कथा में थोड़े से संपादन की आवश्यकता है. शीर्षक भी बेहतर हो सकता है. सादर.
आदरणीय मुज़फ्फ़र इक़बाल जी आदाब,
बहुत ही उम्दा कथानक । बेहतरीन कथा । हार्दिक बधाई स्वीकार करें ।
उम्मीद
---०
काली लड़की लंगड़ाती हुई खाना का डब्बा लेकर मास्टर साहब के कमरे में दाखिल हुई।दरवाजा भिड़का दिया गया।खिड़की तो वे बन्द ही रखते थे,जबसे वह खाना लेकर आने लगी थी।खुशियाँ बिस्तर पर बिछी ही थीं कि दरवाजे पर दस्तक हुई। अफरातफरी में सब कुछ जैसे बिखर गया हो।बिस्तर पर छितराये सिक्के और शामवाला डब्बा लेकर लड़की बाहर निकली।दरवाजे पर खड़े अपने सहकर्मी से मास्टर जी बोले,"अभी आता हूँ"।फिर स्कूल जाने के लिए कपड़े पहनने लगे और सोचने लगे," बात बनते- बनते रह गयी थी कल भी।आज भी वही हुआ।कल बगल वाली कहने आ गयी कि धोबन कपड़े देने आई है,आज स्कूल चलने के लिए कहने लखुआ आ गया।लंगी लग गई।....लंगड़ी उस दिन कह भी रही थी कि अंशुल(उसकी गोरी-चिट्टी छोटी बहन) की तरफ नहीं देखना है,वरना सिर कट जायेगा।सोचा था इसे सीढ़ी बनाकर मुरेड़ तक पहुँच जाऊँगा,पर यह सीढ़ी तो लगते-लगते रह जाती है।तारे जमीन पर आते-आते बिखर जाते हैं।"
"चलिये न।कितनी देर लगा दी आपने?
"बस आया अभी",मास्टर जी बोले।
उधर लखू मास्टर भुनभुना रहे थे। फिर मास्टर जी कहीं खो गए।सोचने लगे," माधुरी भी तो महीना-महीना भर अकेली रहती है।उसका भी तो मन करता होगा,पुरुष-सहवास के लिए।वह भी तो उधार का बादल बुला सकती है,अपनी पिपासा शांत करने के लिए।....हाँ,क्यों नहीं?...पर ना ना ना... माधुरी ऐसी नहीं है।वह ऐसा कर भी नहीं सकती।हाँ, वह बिलकुल ऐसा नहीं कर सकती",मास्टर जी आश्वत होकर बाहर निकले।कमरे में सब बातें सोचते हुए मास्टर जी बोलते भी जा रहे थे।
उन्हें पता भी नहीं था कि लखू भाई सब सुन रहे हैं,माधुरी के बारे में भी,सीढ़ी के बारे में भी.....।
"उम्मीद बड़ी चीज है,मास्टर जी",लखू मास्टर की आवाज मास्टर जी का मर्म भेद गयी।वह चुपचाप उनके साथ चलने लगे।
"मौलिक व अप्रका शि त"
पुरुष मानसिकता और ईश्वरीय ग़ैबी (छिपी) मदद के साथ ही बेहतरीन उम्दा कटाक्षपूर्ण/व्यंग्यात्मक विषयांतर्गत रचना के लिए हार्दिक बधाई आदरणीय मनन कुमार सिंह साहिब। मज़ा आ गया। बढ़िया भाषा शैली। लेकिन अभी और समय देकर और असरदार आप इसे बना सकते हैं। सादर।
बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय उस्मानी जी।
गलत उम्मीद को उजागर कराती शानदार रचना के लिए हार्दिक बधाई आदरणीय मनन कुमार सिंह जी.
आभार आदरणीय ,उम्मीद तो बस उम्मीद ही होती है।
खुद सारे कुकर्म करें लेकिन बीबी पाक साफ़ ही रहनी चाहिए, पुरुषों की इसी सोच को रेखांकित करती बढ़िया रचना विषय पर. बहुत बहुत बधाई आ मनन कुमार सिंह जी
आभार आदरणीय विनय जी।
नापाक इरादों की उम्मीद पूरी होने की आस पर कटाक्ष करती बेहतरीन रचना,हार्दिक बधाई स्वीकार कीजियेगा आदरणीयय मनन सरजी.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |