कैसा ये जीवन हुआ, दिन प्रति बढ़े विकार
लोभ, मोह, मद, दंभ भी, नित लेते आकार
नित लेते आकार, स्वार्थ के सर्प अनूठे
बाँट रहे संदेह, नेह के बंधन झूठे
मन में फैली रेह, भाव है ठूंठों जैसा
संवेदन अब शून्य, मूल्य संस्कृति का कैसा
- बृजेश नीरज
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by बृजेश नीरज on October 19, 2013 at 10:30pm — 23 Comments
तेरी कान्हा बांसुरी, छेड़े ऐसी तान
जिसकी धुन में मन रमा, बिसरा सुध-बुध-ध्यान
बिसरा सुध-बुध-ध्यान, मोह के बंधन छूटे
जग माया का जाल, दर्प के दरपन टूटे
हुआ क्लेश का नाश, पीर सब हर ली मेरी
पर ये क्या बैराग? लुभाती है छवि तेरी !!
- बृजेश नीरज
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by बृजेश नीरज on October 18, 2013 at 11:00pm — 29 Comments
5+7+5+7……..+5+7+7 वर्ण
जीवन कैसा
एक चिटका शीशा
देह मिली है
बस पाप भरी है
भ्रम की छाया
यह मोह व माया
अहं का फंदा
मन दंभ से गन्दा
शब्द हैं झूठे
सब अर्थ हैं छूटे
तृप्ति कहीं न
सुख-चैन मिले न
फाँस चुभी है
एक पीर बसी है
प्यास बढ़ी जो
अब आस छुटी जो
किसे पुकारें
अब कौन उबारे
एक सहारा
माँ यह तेरा द्वारा
हे जगदम्बे!
शरणागत तेरे
आरती…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on October 13, 2013 at 1:00pm — 33 Comments
कैकई के मोह को
पुष्ट करता
मंथरा की
कुटिल चाटुकारिता का पोषण
आसक्ति में कमजोर होते दशरथ
फिर विवश हैं
मर्यादा के निर्वासन को
बल के दंभ में आतुर
ताड़का नष्ट करती है
जीवन-तप
सुरसा निगलना चाहती है
श्रम-साधना
एक बार फिर
धन-शक्ति के मद में चूर
रावण के सिर बढ़ते ही जा रहे हैं
आसुरी प्रवृत्तियाँ
प्रजननशील हैं
समय हतप्रभ
धर्म ठगा सा…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on October 10, 2013 at 11:30pm — 26 Comments
१.
टेढ़ी मचिया
टिमटिमाता दिया
टूटी खटिया.
२.
वर्षा की बूँदें
रिसती हुई छत
गीली है फर्श.
३.
छीजती आस
बिखरते सपने
टूटा साहस.
४.
छोटी सी जेब
बढती महंगाई
भूखा है पेट.
५.
बूढ़ा छप्पर
दरकती दीवार
खंडित द्वार.
६.
ठंडा है चूल्हा
अस्त होता सूरज
छाया कोहरा.
- बृजेश…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on October 2, 2013 at 11:30pm — 26 Comments
जीवन में पहली बार कुण्डलियाँ लिखने का प्रयास किया है. आप सबका मार्गदर्शन प्रार्थनीय है.
अम्बे तेरी वंदना, करता हूँ दिन-रात
मिल जाए मुझको जगह, चरणों में हे मात
चरणों में हे मात, सदा तेरे गुण गाऊँ
चरण-कमल-रज मात, नित्य ही शीश लगाऊँ
अर्पित हैं मन-प्राण, दया करिए जगदम्बे
शब्दों को दो अर्थ, मात मेरी हे अम्बे
.
- बृजेश नीरज
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by बृजेश नीरज on October 2, 2013 at 11:30am — 32 Comments
ओढ़ चुनरिया स्याह सी, उतरी जब ये रात!
गुपचुप सी वह कर रही, धरती से क्या बात!!
तारों का झुरमुट सजा, चाँद खड़ा मुस्काय!
इठलाये जब चाँदनी, मन-उपवन खिल जाय!!
धवल रंग की रोशनी, जगत रही है सींच!…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on October 1, 2013 at 5:46pm — 22 Comments
प्रेम-प्रेम की रट लगी, मर्म न जाने कोय!
देह-पिपासा जब जगी, गए देह में खोय!
मीरा का भी प्रेम था, गिरधर में मन-प्राण!
राधा भी थी खो गयी, सुन मुरली की तान!!
राम चले वनवास को, सीता भी थीं साथ!…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 30, 2013 at 11:13pm — 26 Comments
थाल किरणों का सजाकर
भोर देखो आ गयी
रात भी थक-हारकर
फिर जा क्षितिज पर सो गयी
चाँद का झूमर सजा
रात की अंगनाई में
और तारे झूमते थे
नभ की अमराई में
चाँदनी के नृत्य से
मदहोशियाँ सी छा गयी
तब हवा की थपकियों से
नींद सबको आ गयी
सूर्य के फिर आगमन की
जब मिली आहट ज़रा
जगमगाया आकाश सारा
खिल उठी ये धरा
छू लिया जो सूर्य ने
कुछ यूँ दिशा शरमा गयी
सुर्ख उसके गाल…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 29, 2013 at 6:30pm — 30 Comments
जन्मा-अजन्मा के भेद से परे
एक सत्य- माँ!
तुम ही तो हो
जिसने गढ़ी
ये देह, भाव, विचार,
शब्द!
रूप-अरूप-कुरूप में
झूलती देह
गल ही जाएगी
भाव, विचार
थिर ही जायेंगे
अभिव्यक्ति को तरसते
स्वप्न-चित्र
तिरोहित हो जायेंगे
फिर भी चाहना के
उथले-छिछले जल में
डूबते-उतराते
बहक ही जाते हैं
उस राह पर
जिसके दोनों तरफ हैं…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 25, 2013 at 9:00pm — 26 Comments
मैं क्या हूँ
बहुत सोचा
पर सुलझी न गुत्थी
शब्द से पूछा तो वह बोला,
‘मैं ध्वनि हूँ अदृश्य
रूप लेता हूँ
जब उकेरा जाता है
धरातल पर’
पेड़ से पूछा तो बोला
‘मैं हूँ बीज का विस्तार’
‘और बीज क्या है?’
‘वह है मेरा छोटा अंश’
अजब रहस्य
विस्तार का अंश
अंश का विस्तार
खुलती नहीं रहस्य की पर्तें
एक सतत क्रम-
सूक्ष्म के विस्तार
विस्तार के सूक्ष्म होने…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 25, 2013 at 11:00am — 42 Comments
इक हलचल सी चौखट पर
नयनों में हैं स्वप्न भरे
उड़ता-फिरता इक तिनका
पछुआ से संघर्ष रहा
पेड़ों की शाखाओं पर
बाजों का आतंक रहा
तितली के इन पंखों ने
कई सुनहरे रंग भरे
दूर क्षितिज की पलकों पर
इक किरण कुम्हलाई सी
साँझ धरा पर उतरी है
आँचल को ढलकाई सी
गहन तिमिर की गागर में
ढेरों जुगनू आन भरे
इन शब्दों के चित्रों में
दर्द उभर ही आते हैं
जाने…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 18, 2013 at 10:30pm — 22 Comments
भाषा
भाषा अभिव्यक्ति का ऐसा साधन है जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचारों और भावों को प्रकट करता है और दूसरों के विचार और भाव जान सकता है।
संसार में अनेक भाषाएँ हैं, जैसे- हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, बँगला, गुजराती, पंजाबी, उर्दू, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, फ्रैंच, चीनी, जर्मन इत्यादि।
भाषा दो रूपों में प्रयुक्त होती है- मौखिक और लिखित। परस्पर…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 15, 2013 at 2:30pm — 15 Comments
हमने घर की दीवारों में
जीवन की इक आस सजायी
रत्ती-रत्ती सुबह बटोरी
टुकड़ा-टुकड़ा साँझ संजोई
इस चुभती तिमिर कौंध में
दीपों की बारात सजायी
तिनका-तिनका भाव बटोरे
टूटे-फूटे सपन संजोये
साँसों की कठिन डगर पे
आशा ही दिन-रात सजायी
भूख सहेजी, प्यास सहेजी
सोती-जगती रात सहेजी
यूँ चलते, गिरते-पड़ते
कितनी टूटी बात सजायी
तेरे हाथों के स्पर्शों ने
इन होठों…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 12, 2013 at 11:00pm — 30 Comments
एक पुरानी रचना को कुछ गेय बनाने का प्रयास किया है। देखें, कितना सफल रहा।
इन नयनों में आज प्रभू
आकर यूं तुम बस जाओ
जो कुछ भी देखूं मैं तो
एक तुम ही नजर आओ
धरती-नभ दूर क्षितिज में
ज्यों आलिंगन करते हैं
मैं नदिया बन जाऊं तो
तुम भी सागर बन जाओ
वह सूरत दिखती उसको
जैसी मन में सोच रही
सब तुमको ईश्वर समझें
मेरे प्रियतम बन जाओ
देर भई अब तो कान्हा
मत इतना तुम…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 10, 2013 at 7:30pm — 18 Comments
देख तिरंगा लहराता
मन उठा, भ्रमर सा जागा है
पुलकित सूरज की किरनें
रंग तीन यह जो चमकें
इस मंद हवा की लहरों पर
मन झूम-झूमकर गाता है
सोंधी खुशबू माटी की
अलकें खिलतीं फूलों की
खेतों में लहराती फसलें
अब उमग-उमग मन जाता है
जीवन मेरा धन्य हुआ
भारत में जो जन्म हुआ
ये प्राण निछावर हैं इस पर
यह धरती अपनी माता है
.
बृजेश नीरज
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by बृजेश नीरज on September 5, 2013 at 10:30pm — 32 Comments
करें हम
मान अब इतना
सजा लें
माथ पर बिन्दी।
बहे फिर
लहर कुछ ऐसी
बढ़े इस
विश्व में हिन्दी।।
गंग सी
पुण्य यह धारा
यमुन सा
रंग हर गहरा
सुबह की
सुखद बेला सी
धरे है
रूप यह हिन्दी।।
मधुरता
शब्द आखर में
सरसता
भाव भाषण में
रसों की
धार छलके तो
करे मन
तृप्त यह हिन्दी।।
तोड़कर
बॅंध दासता के
सभी…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 4, 2013 at 10:30pm — 32 Comments
पाँव मेरे वहीं पर ठिठक से गए
जिस जगह तुम गए थे मुझे छोड़कर
मैं वहीं पर खड़ा ये ही देखा किया
कैसे जाता है कोई मुँह मोड़कर
कितने वादे किए थे तुमने मगर
इन कलियों को खिलना कहाँ था लिखा
इन शाखों पर चिड़िया चहकती नहीं
कब पेड़ों से पतझड़ हुआ था विदा
अब बहारें उधर से गुजरती नहीं
जो राहें तुम तन्हा गए छोड़कर
अश्क तो आँख से अब छलकते नहीं
सब घटा बन तुम्हारी तरफ हैं गए
चाँदनी मेरी छत पर ठहरती…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on September 4, 2013 at 3:00pm — 25 Comments
हाँफता काँपता सा
हाथी भागा जा रहा था
चीखता हुआ
‘वो निकाल लेना चाहते हैं
मेरे दाँत
सजाएँगे उन्हें
अपने दीवानखाने में
मूर्तियाँ बनाकर
जैसे पेड़ों को छीलकर
बना डालीं फाइलें
और प्रेमपत्र।‘
- बृजेश नीरज
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by बृजेश नीरज on September 3, 2013 at 6:00pm — 28 Comments
साँझ ढली तो आसमान से धीरे-धीरे
रात उतर आई चुपके-चुपके डग भरती
स्याह रंग से भरती कण-कण वह यह धरती
शांत हुआ माहौल और सब हलचल धीरे
कल-कल करती धारा का स्वर नदिया तीरे
वरना तो, सब कुछ शांत, भयावह रूप धरे
जीव सभी चुप हैं सहमे, दुबके और डरे
कुछ अनजानी आवाज़ें खामोशी चीरे
मन सहमा जब भीतर यह काली पैठ हुई
लोभ और मोह कितने उसके संग उपजे
भ्रम के झंझावातों में पग पल-पल बहके
साथ सभी छूटे, आभा सारी भाग…
ContinueAdded by बृजेश नीरज on August 25, 2013 at 10:00pm — 38 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |