एक उखड़ा-दुखता रास्ता
(अतुकांत)
कभी बढ़ती, कम न होती दूरी का दुख शामिल
कभी कम होती नज़दीकी का नामंज़ूर आभास
निस्तब्ध हूँ, फड़क रही हैं नाड़ियाँ
देखता हूँ तकलीफ़ भरा बेचैन रास्ता ...
खाली सूनी नज़र से देख रहा है जो कब से
मेरा आना ... मेरा जाना
घूमते-रुकते हताश लौट जाना
कुछ ही देर में फिर चले आना यहाँ
ढूँढने तुमको
तुम्हारा निशां कोई हो यहाँ ...या शायद वहाँ
जाने किस पत्थर के नीचे मिल जाए कोई चिट्ठी
या धुल जाए उभर आए किसी बारिश के बाद
दीवार पर लिखा वह प्यारा परिचित नाम
जो कभी चाकू से खुरच-खुरच कर लिखा था मैंने
या पास आती गूँजती हवा ही साँय-साँय से कह जाए
कानों में कोई तुम्हारा संदेश और ले जाए मेरा पैग़ाम
पर अब कहीं कुछ नहीं अवशेष
अचेतन निष्फल पीड़ा के सिवा...
अँधियारे पीपल के तले हमारा वह मिलन
जानते थे हम पर नहीं मानते थे मन
शीत भरे थर्राते ओठ भी कह न सके
हवाओं की लहरों में काँपती असलियत
वह विदा इस बार विदा न थी, अलविदा थी
जाते-जाते इस पर भी कह दिया तुमने
हमेशा की तरह, "मैं तुम्हें फिर मिलूँगी"
चली गई तुम लेकर पलकों में प्यार मेरा
खड़ा रहा भीड़-में-खोए बच्चे-सा देर तक मैं
..... देखता रहा यह उदास रास्ता
----
-- विजय निकोर
(मौलिक व अप्रकाशित)
"मैं तुम्हें फिर मिलूँगी" यह शब्द प्रिय अमृता प्रीतम जी की ज़मीन से हैं
(पंजाबी में... "मैं तैनु फ़िर मिलांगी")
Comments are closed for this blog post
आपका हार्दिक आभार, आदरणीय लक्ष्मण जी
इतना मान देने के लिए आपका हार्दिक आभार, आदरणीय भाई समर जी
आ. भाई विजय जी, बेहतरीन रचना हुई है । हार्दिक बधाई ।
जनाब भाई विजय निकोर जी आदाब,बहुत सुंदर बहुत प्रभावी, इस कविता की तारीफ़ के लिये शब्द नहीं हैं मेरे पास, और ये आपकी कविताएं पढ़कर अक्सर होता है,वाह बहुत ख़ूब, इस बहतरीन प्रस्तुति पर ढेरों बधाई स्वीकार करें ।
इतनी सुन्दर, इतनी गहन प्रतिक्रिया से मुग्ध हूँ, हृदयतल से आभार आपका, आदरणीय मोहम्मद आरिफ़ जी।
आदरणीय विजय निकोर जी आदाब,
प्रेम रस में डूबी
एक प्रतीक्षा की आहट में
कुछ गलियाँ यूँ भी याद आती है
जैसे कभी भुलाई नहीं जाएगी
सदियाँ कब मौन रहती है
सदियाँ धधकती रहती है
प्रेमाग्नि के विशाल कुंड में
आहुति बनकर सदा प्रेम ही
स्वाह हो जाता है फिर से अमर होने के लिए
न तुम जानते हो न मैं जानती हूँ
न जाने कब से हम एकदूजे को जानते हैं
जब तुम्हारा और मेरा परिचय चंचल नयनों ने करवाया था
आभारी तो सबसे पहले उन नयनों का होना चाहिए
लेकिन यह स्मरण दोनों ही नहीं रहा
देखो बेताबियाँ फिर पीछा कर रही है
तुमने क्या कहा था याद है मुझे
" मैं तुम्हें फिर मिलूँगी ।"
आपका हार्दिक आभार, आदरणीय बृजेश जी
आपका हार्दिक आभार आदरणीय श्याम नारायण जी
आपका हार्दिक आभार, जनाब शैख़ शहज़ाद उस्मानी साहिब
आपका हार्दिक आभार, आदरणीय नरेन्द्रसिंह जी
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |