1212 1122 1212 112
यूँ उम्र भर रहे बेताब देखने के लिये
किसी कँवल का हंसीं ख़ाब देखने के लिये
कहाँ थे देखो सनम हम कहाँ चले आये
वो गुलबदन के वो महताब देखने के लिये
न जाने कब से हक़ीक़त की थी तलब हमको
न जाने कब से थे बेताब देखने के लिये
छुआ तो जाना हर इक ख़्वाब था धुआँ यारो
बचा न कुछ भी याँ नायाब देखने के लिये
क़रीब जा के हर एक चीज खोयी है हमने
लुटे हैं ज़िंदगी शादाब देखने के लिये
कटी है ज़िंदगी अपनी भी यूँ उसूलों पर
फ़ज़ा में रह गया तल्ख़ाब देखने के लिये
हाँ एक बार किया था भरम निग़ाहों पर
गये थे दश्त में तालाब देखने के लिये
भटक रहे हैं अभी तक उन्हीं नज़ारों में
न मिल सका हमें गुल ख़्वाब देखने के लिये
उजाड़ कर मेरे ख़्वाबों की छोटी सी दुनिया
मुझे वो दे गया इक ख़्वाब देखने के लिये
यूँ दे के ज़ख़्म गया कोई ज़िंदगी भर को
किसी की आँख को ख़ूँ-नाब देखने के लिये
न जाने ख़ाक हुईं हैं याँ कितनी ज़िंदगियाँ
सुकून चैन का पायाब देखने के लिये
तमाम ज़िंदगी हमने गुजार दी 'आज़ी'
यहाँ तो ख़ुद को ज़फ़रयाब देखने के लिये
आज़ी तमाम
मौलिक व अप्रकाशित
Comment
जी आदरणीय ब्रज जी बस कोशिश जारी है
आपका आभार ग़ज़ल तक आने के लिये
ऐसा लगता है की शायद दोषरहित ग़ज़ल लिखना असंभव है
अभी तक तो बाकी तो सब गुणीजनों की इस्लाह से इतना हुआ है कोशिश रहेगी आगे भी सुधार हो
समर गुरु जी जैसे निस्वार्थ इस्लाहकारों को ख़ुदा लंबी उम्र बख़्शे
सादर
जी आदरणीय अमीर जी सहृदय शुक्रिया ग़ज़ल तक आने के लिये
आपका दिल से आभार
सहृदय शुक्रिया आ नूर जी
आपकी ग़ज़ल मुझे बहुत पसंद आती है
ग़ज़ल तक आने के लिये शुक्रिया
मैं इस ग़ज़ल को जल्द ही दुरुस्त कर दूंगा कोशिश जारी है
भाई आजी तमाम जी जिस तरह से आप मेहनत कर रहे हैं...निश्चय ही एक दिन दोषरहित ग़ज़ल कहेंगे...ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।
जनाब आज़ी तमाम साहिब आदाब, ग़ज़ल की अच्छी कोशिश हुई है बधाई स्वीकार करें। मुहतरम समर कबीर साहिब ने मुकम्मल इस्लाह कर दी है। सादर।
आ. आज़ी साहब
मतला क्या कहना चाहता है यह स्पष्ट नहीं है..बाकी सब समर सर कह ही चुके हैं..
प्रयास के लिए बधाई
सादर
सादर प्रणाम गुरु जी
सहृदय शुक्रिया ग़ज़ल पर बारीकी से गौर फरमाने के लिये
दिल से आभार
मैं कोशिश करूँगा दुरुस्त करने की
जनाब आज़ी तमाम जी आदाब, ओबीओ के तरही मिसरे पर ग़ज़ल का अच्छा प्रयास है , बधाई स्वीकार करें I
`किसी कँवल का हंसीं ख़ाब देखने के लिये
किसी के हुस्न का सैलाब देखने के लिये`
मतला नहीं हुआ , दोनों मिसरे अलग अलग हैं इनमें रब्त पैदा नहीं हो सका , ग़ौर करें I
`वो गुलबदन वो आब ओ ताब देखने के लिये`
ये मिसरा बह्र में नहीं है , देखियेगा I
`छुआ तो जाना हर इक ख़ाब था धुंआ यारो`
इस मिसरे में `ख़ाब` को "ख़्वाब" और `धुंआ` को "धुआँ " कर लें I
`करीब जा के हर एक चीज खोयी है हमने
लुटे हैं खुद को ही ईजाब देखने के लिये`
इस शे`र के ऊला मिसरे में `करीब` को "क़रीब" और `एक` को "इक" कर लें , और सानी मिसरे में "ईजाब" शब्द का अर्थ होता है मंज़ूर , क़ुबूल , जो यहाँ काम नहीं दे रहा है , देखियेगा I
`हाँ एक बार किया था भरम निग़ाहों ने
दिली पसंद का आदाब देखने के लिये`
इस शे`र का भाव मेरी समझ में नहीं आया I
गिरह का मिसरा अच्छा है I
`न जाने ख़ाक-बसर हुईं कितनी ज़िंदग़ियाँ
सुकून ओ चैन का पायाब देखने के लिये`
इस शे`र का ऊला मिसरा बह्र में नहीं है, और सानी में इज़ाफ़त का इस्तेमाल मुनासिब नहीं है क्योंकि `चैन` शब्द हिन्दी भाषा का है और `सुकून`शब्द अरबी भाषा का I
`तरस गये हैं ज़फ़रयाब देखने के लिये`
इस मिसरे को यूँ कहना उचित होगा :-
`यहाँ तो ख़ुद को ज़फ़रयाब देखने के लिये `
बाक़ी शुभ शुभ I
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online