आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आदरणीय भाई साहब लघुकथा के कथ्य और बुनावट के बारे में भी समीक्षात्मक टिपण्णी देंगे तो आगे के लिए अच्छा रहेगा। क्या सही लिखा , क्या गलत ?
वाह सर.... आपका जवाब नहीं। यदि इसी प्रकार आप हमारा मार्गदर्शन करते रहे तो हम जैसे कई लोगों को लिखने की/सीखने की प्रेरणा मिल सकेगी। हम अपनी लघुकथा पर भी आपका विशेष ध्यान चाहेंगे, हमने सुधार की दृष्टि से और आगे और भी अच्छा लिख सकें इस मकसद से गोष्ठी में शिरकत की है। आदरणीय, आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का सदैव अभिलाषी
आदरणीय सर
अपने तो लघुकथा की काया कल्प ही बदल दी| बहुत शानदार तरीके से अपने इस लघुकथा को संप्रेषित कर दिया है | बहुत ही सुंदर बन पड़ी है अब तो | हार्दिक बधाई |
सादर |
जनाब मुज़फ़्फ़र इक़बाल साहिब आदाब,प्रदत्त विषय पर लघुकथा अच्छी हुई है,बधाई स्वीकार करें ।
बहुत बहुत शुक्रिया , जनाब समर कबीर साहब।
प्रदत विषय पर बहुत अच्छी रचना कही आपने आदरणीय जनाब इकबाल सिद्दिक़ी जी, वर्तमान में एक और सीख देती सुंदर लघुकथा कके लिए हार्दिक बधाई...सादर
आदरणीय वीर जी मेरी हौसला अफ़ज़ाई के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
अच्छी संदेशप्रद लघुकथा है आदरणीय मोहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी जी। हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए। एक जिज्ञासा है : //लिफ़्ट में क़दम रखते ही सासू माँ और बच्चों के चेहरे नज़र के सामने झूम गए।// “झूम गए” कि “घूम गए”? सादर।
चोर वर्सेस चौकीदार
"मास्साब ...मास्साब..." सुबह सुबह दरवाजे पर बहादुर की आवाज और दस्तक दोनों सुनकर मैंने दरवाजा खोला। बहादुर मुहल्ले का चौकीदार था। पहाड़ी सीधा सरल। सारी रात खुद जाग कर पूरी निष्ठा से सबके लिए 'जागते रहो' की गुहार लगाता था।
"मास्साब, देखो न कईसा कागद है?"
"यह तो तुम्हारे काम से छुट्टी का नोटिस है। पर क्यों.. किसने दिया?"
नोटिस मुहल्ले की तीन सदस्यीय समाज साथ वी संचालक समीति द्वारा दिया गया था।
बहादुर का चेहरा जैसे जीवन्त तस्वीर बन गया था।उसके चेहरे पर बीमार पत्नी, दो बच्चे, जवान लड़की, सबके साथ बेघर भटकन साफ नजर आ रही थी।
"साबजी, वो जो अपना दुर्गा मां का मन्दिर है न, जिसके पीछे वाली कोठरी में कमेटी वालों ने अपना दफ्तर बना रखा है.."
"हाँआ..हाँ.., क्या हुआ वहाँ?"
" साबजी, कल रात जब हमारी बिटिया मन्दिर में जागरण के लिए गई थी तो कमेटी के साब लोगों ने उसे किसी काम के लिए कोठरी में बुलाया रहा..।"
मेरा दिल धड़क सा गया। कहानी खुल रही थी।
"फिर..?"
"वो तो हम ड्यूटी पर वहीं घूम रहे थे। सो हमने देखा तो बिटिया के संग हो लिए। अंधेरे में अकेले जाने का क्या काम ।चलो हम भी चलते हैं।"
"हुम्म्म.."
"उन्होंने ने पूछा ईधर क्या करता। दूसरी तरफ चोरी हो गई तो? ऊधर पहरा तुम्हारा बाप देगा?"
"ऐसा...।"
"सुबह बुला कर यह कागद पकड़ा दिया। अब हम तो पढ़े लिखे हैं नहीं। न जाने इसमें क्या लिखा है?"
नोटिस में लिखा था 'कल रात बहादुर के काम के समय तत्परता से ड्यूटी न देकर घरवालों के साथ रहने व सोने के कारण कहीं भी चोरी हो सकती थी। अतः सुरक्षा कारणों से चौकीदार बहादुर को बरखास्त किया जाता है।
हस्ताक्षर:- तीनों समाजसेवी संचालक समिति सदस्य।"
"हम क्या गलत किए साबजी?
"मैं उसे किस समीकरण और भाषा से समझाता कि गरीब के घर में जवान सुन्दर लड़की आंचल में रखे सुलगते कोयले की आंच होती है ,आग तो लगनी ही थी जिसे आन का पानी आंखों से बहकर बुझाता नहीं बल्कि घी की तरह भड़का देता है।
मौलिक व अप्रकाशित
सही है ,कर्तव्यनिष्ठा का इनाम मिल ही गया चौकीदार को। यही तो दुनियांकी रीत है जो इसमें अपने समीकरण बैठाता रहता है चलता रहता है नहीं तो तत्परता से हटा दिया जाता है। बढ़िया कहानी
त्वरित प्रतिक्रिया एंव उत्साह वर्धन के लिए तहेदिल से शुक्रिया जनाब सिद्दिकी साहब ।
हार्दिक बधाई आदरणीय कनक हरलालका जी। बेहतरीन लघुकथा ।प्रायः असामाजिक और अपराधिक प्रवृति के लोगों को ईमानदार और कर्तव्य परायण लोग पसंद नहीं आते।वे येन केन प्रकारेण उनके विरुद्ध साज़िश करते ही रहते हैं।सुंदर प्रस्तुति।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |