Tags:
Replies are closed for this discussion.
कल से बहुत व्यस्त थी अभी नेट पर आना हुआ देरी से आने का खेद है राजनीति की चकाचौंध अच्छे खासे संकल्प को ले डूबी होता भी है यही लालच अच्छों अच्छों को कमजोर बना देता है फिर वो तो निर्धन था कब तक अडिग रहता प्रतीकात्मक तरीके से सुसज्जित एक सफल लघु कथा के लिए हार्दिक बधाई आ० कांता जी |
कब से इंतज़ार कर रहे थे हम सभी आपका यहां मंच पर।
आदरणीय मिथिलेश जी की भी अनुपस्थिति ने इस बार मंच को जरा सुना कर दिया है।
भले देर से आई लेकिन बहुत ही सुखद हवा का प्रवाह साथ लेकर आई है।
कथा पर आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर अभिभूत हुई हूँ। हृदयतल से आभार आपको आदरणीया राजेश कुमारी जी।
चांद को बेदाग करने का ... !!! हाय -हाय नेहा जी , आपने तो मेरी दुखती रग पर हाथ रख दी है।
पोथी पढ़ -पढ़ कर भी मेरा पंडित होना नहीं होगा लगता है और हिंदी साहित्य , प्रेम और भाव का नहीं , उचित शब्द , सही वाकया -विन्यास का भूखा है , सही सम्प्रेषण का भूखा है , आखिर ,मैं अकेली ,छोटी सी जान ,कितना सारा संकल्प पूरा करुँगी।,
आप सब भी न नेहा जी , अब जाने ही दीजिये , दुखी आत्मा हूँ , अधिक संकल्पों के भार से दब न जाऊं। हा हा हा हा........ सादर।
मेरा संकल्प
"बेटा मेरा अब कोई भरोसा नही और कितने दिन की मेहमान हूँ , तू गुड्डो के लिए कोई लड़का देख जल्दी से उसके हाथ पीले कर दे ।" माँ ने नीरज से कहा तो नीरज मंद ही मंद मुस्कुरा कर बोला "माँ पिछले चार पांच साल से यही सुन रहा हूँ ।"
"मेरी आखिरी इच्छा है कि ये काम मेरे जीते जी ही हो जाये ।"
"हां माँ , मैं भी सोच रहा हूँ कि अपनी इच्छा पूरी हुए बिना तू भी कहीँ नही जाने वाली और तब तक शायद मेरा संकल्प भी पूरा हो जाये ।"
"पहेली ना बुझा , सही से बता क्या है तेरे जी में ?" माँ ने पूछा तो नीरज ने कहा "माँ ! मैंने सोचा है कि पढ़ी लिखी नौकरी वाली बेटी ही विदा करूँगा और बहू भी ऐसी ही लाऊंगा ।"
"तेरी बात मैं समझु हूँ बेटा लेकिन चल बेटी को तो पढ़ा ले लेकिन ज्यादा पढ़ी लिखी बहू का क्या करेगें कल को फिर वो ही म्हारे सिर पे नाचेगी ।"
"हां , जब तो तुझे बड़ा भला लग है जब तेरी बहू सब दवाइयों के नाम पढ़ पढ़कर तुझे सही दवाई दे देव है , भला हो वो प्रौढ़ शिक्षा वाली बहनजी का वर्ना तुने तो मेरे मत्थे भी अनपढ़ ही बाँध दी थी ।"
.
मौलिक और अप्रकाशित
//भला हो वो प्रौढ़ शिक्षा वाली बहनजी का वर्ना तुने तो मेरे मत्थे भी अनपढ़ ही बाँध दी थी ।"//वाह !!! बहुत खूब तंज कस है आपने अपनी कथा में रूढ़िवादी मानसिकता पर। समय के साथ सोच भी परिवर्तित होती है ये बखूबी निर्वाह हुआ है यहां। पिता का संकल्प बेटी और बहू के लिए सार्थक हुई है। बधाई स्वीकार करें आप आदरणीया नीता सैनी जी।
//बेटी न तो पढ़ा ले लेकिन ज्यादा पढ़ी लिखी बहू का क्या करेगें कल को फिर वो ही म्हारे सिर पे नाचेगी ।"// आम सोच समाज की जिससे जकडे है हम आज भी.लेकिन भला हो वो प्रौढ़ शिक्षा वाली बहनजी का जो सोच बदल गई.सार्थक रचना नीता जी
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |