आदरणीय काव्य-रसिको !
सादर अभिवादन !!
’चित्र से काव्य तक’ छन्दोत्सव का यह एक सौ पचीसवाँ आयोजन है.
इस बार का छंद है - भुजंगप्रयात छंद
आयोजन हेतु निर्धारित तिथियाँ –
18 सितम्बर 2021 दिन शनिवार से
19 सितम्बर 2021 दिन रविवार तक
हम आयोजन के अंतर्गत शास्त्रीय छन्दों के शुद्ध रूप तथा इनपर आधारित गीत तथा नवगीत जैसे प्रयोगों को भी मान दे रहे हैं. छन्दों को आधार बनाते हुए प्रदत्त चित्र पर आधारित छन्द-रचना तो करनी ही है, दिये गये चित्र को आधार बनाते हुए छंद आधारित नवगीत या गीत या अन्य गेय (मात्रिक) रचनायें भी प्रस्तुत की जा सकती हैं.
केवल मौलिक एवं अप्रकाशित रचनाएँ ही स्वीकार की जाएँगीं.
चित्र अंतर्जाल से
भुजंगप्रयात छंद के मूलभूत नियमों से परिचित होने के लिए यहाँ क्लिक ...
जैसा कि विदित है, कईएक छंद के विधानों की मूलभूत जानकारियाँ इसी पटल के भारतीय छन्द विधान समूह में मिल सकती है.
********************************************************
आयोजन सम्बन्धी नोट :
फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो
18 सितम्बर 2021 दिन शनिवार से 19 सितम्बर 2021 दिन रविवार तक, यानी दो दिनों के लिए, रचना-प्रस्तुति तथा टिप्पणियों के लिए खुला रहेगा.
अति आवश्यक सूचना :
छंदोत्सव के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है ...
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के सम्बन्ध मे पूछताछ
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के पिछ्ले अंकों को यहाँ पढ़ें ...
विशेष : यदि आप अभी तक www.openbooksonline.com परिवार से नहीं जुड़ सके है तो यहाँ क्लिक कर प्रथम बार sign up कर लें.
मंच संचालक
सौरभ पाण्डेय
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
यहाँ एक बेटी चली नाँव लेके
करेगी नदी पार कैसे? निरेखे
खिवैया स्वयं है बड़ा फासला है
भुजाएँ बली हैं बड़ा हौसला है
इसी हौसले के सहारे चली है
हवाएँ दिशाएँ सवारें चली है
चली ज्ञान की ज्योति लाने चली है
बहाने फसाने जलाने चली है
चली ज्ञान गंगा बहाने चली है
पुराने रिवायात ढाने चली है
नई जंग को जीत जाने चली है
नया पाठ जैसे पढ़ाने चली है
चलो सीख लो तोड़ दो रूढ़ियों को
पढ़ाओ लिखाओ चलो बेटियों को
पढ़ेगीं लिखेंगीं उजाला करेंगीं
बुरे वक़्त में ये सँभाला करेंगीं
मौलिक एवं अप्रकाशित
अशीष यादव
वाह वाह वाह !
भाई आशीष जी, एक अरसे बाद आपसे दो-चार हो रहा हूँ. आपने अपनी प्रस्तुति से मुग्ध कर दिया. हमें आयोजन के पुराने दौर की याद ताजा हो गयी.
इस भावसमृद्ध छंदबद्ध प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई.
वस्तुत:, शब्दों या शब्दों के समुच्चय का दुहराव भाव-शब्दों के बल का परिचायक है. किंतु एक सीमा के बाद ओट लगने लगता है. वैसे, इस कमी तक आपने रचना को आने नहीं दिया है.
शुभातिशुभ
आदरणीय श्री सौरभ पाण्डेय सर, आपकी टिप्पणी हमेशा उत्साह बढ़ाती है एवं कुछ न कुछ सीख देती है। आपका बहुत बहुत आभार।
आदाब, आशीष यादव, "बुरे वक़्त में" संशोधन होना चाहिए, देखिएगा! शेष तो आदरणीय सौरभ बता ही चुके हैं! प्रस्तुति वास्तव में प्रशंसनीय है, बधाई स्वीकार करें!
बुरे वक्त में = बु+रे+वक्+त+में
= 1+2+2+1+2
वस्तुत: आदरणीय चेतन प्रकाश जी को संयुक्ताक्षरों की मात्राओं को लेकर भ्रम है. आप पटल पर बने रहें, शंकाओं और भ्रमों का यथानुरूप निवारण हो जाएगा.
सुंदर सार्थक संदेश आदरणीय बहुत सुंदर रचना
आदरणीया श्रीमती वंदना मैम, उत्साह वर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
जनाब आशीष यादव जी आदाब, प्रदत्त चित्र को सार्थक करते बहुत उम्दा छंद हुए हैं , इस प्रस्तुति पर बधाई स्वीकार करें ।
//यहाँ एक बेटी चली नाँव लेके
करेगी नदी पार कैसे? निरेखे
खिवैया स्वयं है बड़ा फासला है
भुजाएँ बली हैं बड़ा हौसला है//
इस छंद के दोनों पदों की तुकांतता पर मुझे संशय है, पहले में 'के' और 'खे' की तुकांतता क्या 'ऎ' की तुकांतता मानी जायेगी?
दूसरे पद में 'फ़ासला' और 'हौसला' शब्द में 'सला' के पहले 'फ़ा' और 'हौ' की तुकांतता कैसे दुरुस्त होगी? कृपया शंका का समाधान करें ।
'पुराने रिवायात ढाने चली है'
इस पंक्ति में 'रिवायात' शब्द 'रिवायत' का बहुवचन है और 'रिवायत' धबद स्त्रीलिंग है,इसलिये 'पुराने' को "पुरानी" करना उचित होगा ।
'बुरे वक़्त में ये सँभाला करेंगीं'
इस पंक्ति में 'वक़्त' के वज़्न पर मुझे भी संशय है,?
आदरणीय श्री समर कबीर साहब, उक्त त्रुटियों को इंगित करने के लिए धन्यवाद। 'लेके' एवं 'निरेखे' शब्द पर मुझे भी शंका है। 'फासला' एवं 'हौसला' शायद उचित हो सकता है इस पर मैं और विद्वज्जनों की राय चाहूँगा। हिंदी में मात्राओं की गणना के नियमानुसार शब्द 'वक़्त' का वजन (2 1) होगा।
जनाब आशीष यादव जी आदाब, प्रदत्त चित्र पर सुन्दर छंद रचना हुई है बधाई स्वीकार करें। शेष गुणीजन जो कहें।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |