2122 2122 2122 212
1
उनकी आँखों में उतर कर ख़ुद को देखा है कहाँ
हक़ अभी तक उनके दिल पर इतना अपना है कहाँ
2
आदतें यूँ तो मिलेंगी एक सी लोगों में पर
उनके दिल में एक सा एहसास होता है कहाँ
3
है लड़ाई ख़ुद से अपनी है बग़ावत ख़ुद ही से
बात इतनी सी ज़माना भी समझता है कहाँ
4
चारदीवारी में घर की साथ तो रहते हैं सब
ज़ाविया पर उनके दिल का एक जैसा है कहाँ
5
देख लिया गल कर पसीने में भी हमने रात दिन
बदले में मेहनत के पूरा पैसा मिलता है कहाँ
6
उसके दर पर माँगने से पहले इतना सोच लो
अपना फ़ुर्सत ए शौक़ तुमने यार रक्खा है कहाँ
7
उसके होटों का पियाला पी तो लूँ "निर्मल" मगर
प्यार इतना उसके दिल पर मुझको आता है कहाँ
मौलिक व अप्रकाशित
रचना निर्मल
Comment
आदरणीय समर कबीर सर् सादर नमस्कार।सर्,आपके द्वारा दी गई अनमोल इस्लाह के लिए आपकी आभारी हूँ। जी सर, मैं अपने साथियों की भी आभारी हूँ जिन्होंने ग़ज़ल ठीक करने में मदद की।
आवश्यक सुधार फेयर में कर लेती हूँ।
सादर।
मुहतरमा रचना भाटिया जी आदाब, ग़ज़ल का अच्छा प्रयास है, और गुणीजनों ने सुझाव भी अच्छे दिये हैं, बधाई स्वीकार करें ।
'आदतें यूँ तो मिलेंगी एक सी लोगों में पर
उनके दिल में एक सा एहसास होता है कहाँ'
ऊला मिसरे में भाई धामी जी के सुझाव के मुताबिक़ 'में' की जगह 'की' करना उचित होगा,और सानी में 'उनके' की जगह "सबके" करना उचित होगा ।
'बात इतनी सी ज़माना भी समझता है कहाँ'
इस मिसरे में 'भी' की जगह "ये" करना उचित होगा ।
'ज़ाविया पर उनके दिल का एक जैसा है कहाँ'
इस मिसरे को यूँ कहना उचित होगा:-
'ज़ाविया उनकी नज़र का एक जैसा है कहाँ'
'देख लिया गल कर पसीने में भी हमने रात दिन
बदले में मेहनत के पूरा पैसा मिलता है कहाँ'
इस शैर का ऊला यूँ कह सकती हैं:-
'हमने देखा है पसीने में भी गल कर दोस्तो'
और सानी में 'मेहनत' को "मिहनत" लिखें ।
'उसके दर पर माँगने से पहले इतना सोच लो
अपना फ़ुर्सत ए शौक़ तुमने यार रक्खा है कहाँ'
इस शैर को यूँ कह सकती हैं:-
'माँग ले जो चाहे उससे रात के पिछले पहर
सब तुझे दे देगा बंदे ऐसा दाता है कहाँ'
आदरणीय समर कबीर सर् सादर नमस्कार।सर्,6 इस तरह से कर सकते हैं क्या
उसके दर पर माँगने से पहले इतना सोचना
मन अभी ख़ुद-ग़र्ज़ी से तुमने हटाया है कहाँ
सादर।
पूरी ग़ज़ल पर आपकी इस्लाह का इंतज़ार है। सादर।
आदरणीय अमीरुद्दीन'अमीर'जी नमस्कार। अच्छा सुझाव है।
आभार।
बस..एक बार समर कबीर सर् की इस्लाह आ जाए तो फेयर में सुधार कर लेती हूँ।
सादर।
मुहतरमा 'निर्मल' जी, लक्ष्मण धामी जी ने अच्छी तरमीम सुझाई है, छठा शे'र अगर आपकी भावना के अनुरूप हो तो यूँ कर सकते हैं-
उसके दर पर माँगने से पहले भी क्या सोचना
बे झिझक चाहे जो माँगो ऐसा दाता है कहाँ सादर।
आ. रचना बहन, सादर अभिवादन । अच्छी गजल हुई है । हार्दिक बधाई।
बेबह्र मिसरे को चाहें तो यूँ कर सकती है-
#हमने देखा/है पसीने/में भी गलकर/रात दिन
# आदतें यूँ तो मिलेंगी एक सी लोगों में पर
यह मिसरा ठीक है क्योंकि" पर" यहाँ "किन्तु" के अर्थ में प्रयुक्त हो रहा है । फिर भी बदलाव चाहें तो में को "की" लिखकर ठीक किया जा सकता है।
आदरणीय चेतन प्रकाश जी नमस्कार। हौसला बढ़ाने के लिए आभार। जी, आदरणीय,इन कमियों को दूर करने का प्रयास करती हूँ।सादर
आदरणीय अमीरुद्दीन'अमीर'जी नमस्कार।जी
, मुझसे तक़्तीअ ग़लत हो गई है।
देखें
"रात दिन गल कर पसीने में भी हमने देखा है"
यह सही है क्या
दूसरा भी सुधार कर के दिखाती हूँ। सादर
आदरेया 'निर्मल जी., नमस्कार! ग़ज़ल का अच्छा प्रयास किया है, आपने और विकास यात्रा भी संतोषजनक है! लेकिन किन्हीं बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करना परम आवश्यक है! यथा, आदरणीय समर कबीर साहब अनेक बार बता चुके हैं कि दो सम्बन्ध बोधक अव्यय एक साथ नहीं आ सकते! जैसे शे'र दो का ऊला, " आदतें तो यूँ मिलेगी एक सी लोगों में पर" , यहाँ माननीया, में और पर दोनों समबंध बोधक अव्यय हैं, साथ ही काम दोनों का एक है! अत: एक भर्ती का है, एक ज़रूरी! शे'र न०. ४ में तो आदरणीय समर कबीर साहब 'साथ' के साथ, अन्य अव्यय ग़लत बता चुके हैं! सादर
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online