मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २९ जुलाई दिन शुक्रवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक ३१ जुलाई रविवार के समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :- ओ बी ओ प्रबंधन से जुड़े सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक १३ जो तीन दिनों तक चलेगा , जिसके अंतर्गत आयोजन की अवधि में प्रति सदस्य अधिकतम तीन स्तरीय गज़लें ही प्रस्तुत की जा सकेंगीं | साथ ही पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह तय किया गया है कि नियम विरुद्ध व निम्न स्तरीय प्रस्तुति को बिना कोई कारण बताये और बिना कोई पूर्व सूचना दिए प्रबंधन सदस्यों द्वारा अविलम्ब हटा दिया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में किसी भी किस्म की सुनवाई नहीं की जायेगी |
नोट :- यदि आप ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के सदस्य है और किसी कारण वश "OBO लाइव तरही मुशायरा" अंक-१३ के दौरान अपनी ग़ज़ल पोस्ट करने मे असमर्थ है तो आप अपनी ग़ज़ल एडमिन ओपन बुक्स ऑनलाइन को उनके इ- मेल admin@openbooksonline.com पर २९ जुलाई से पहले भी भेज सकते है, योग्य ग़ज़ल को आपके नाम से ही "OBO लाइव तरही मुशायरा" प्रारंभ होने पर पोस्ट कर दिया जायेगा, ध्यान रखे यह सुविधा केवल OBO के सदस्यों हेतु ही है |
फिलहाल Reply बॉक्स बंद रहेगा, मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ किया जा सकता है |
"OBO लाइव तरही मुशायरे" के सम्बन्ध मे पूछताछ
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
Tags:
Replies are closed for this discussion.
//अँधेरा भगा दें शम्में जला दें,
चलो ज़िन्दगी को मोहब्बत बना दें।//
बहुत खूब इमरान भाई !
//भरम ये वफादारियों के न टूटें,
चलो रास्तों के ये पत्थर हटा दें।//
क्या कहने हैं है इस शेअर के - बहुत खूब !
//पकड़ अँगुलियाँ जो हमारी चले थे,
वही तो हमारे क़दम डगमगा दें ।//
सच कहा भाई - अक्सर ऐसा ही तो होता है !
//शिकवो शिकायत से है फ़ायदा क्या,
लबादे तहम्मुल जिगर को उढ़ा दें।//
आहा हा हा हा - तहम्मुल का लबादा, बहुत बढ़िया !
शहर ये तुम्हारा हमारा नहीं है,
यहाँ से ठिकाना हमारा हटा दें।
//रूठे मेरे यार कैसे मनाऊँ,
मिरी गर खता है कड़ी ही सज़ा दें।//
बहुत बड़ा जिगरा चाहिए इतनी बड़ी बात कहने के लिए - आनंद आया ये शेअर पढ़कर !
//वाँ से हमारा उठा आबोदाना,
यहीं नौ जहाँ आज फिर से बसा दें,//
बहुत खूब, "वाँ" का इस्तेमाल बड़ी खूबसूरती से किया है !
//कली फूल टूटे शजर गिर न जायें,
चलो बागबाँ से सभी कुछ बता दें।//
लाजवाब शेअर भाई !
//गर्मी ए उलझन हटाने की खातिर
उसूलों भरा शामियाना सजा दें।///
बहुत आला - मुबारकबाद कबूल फरमाएं हुज़ूर !
तरमीम कर दी है इमरान भाई !
वाह, ये मारा ...............शानदार ग़ज़ल, सभी शे'र बुलंद ख्यालात से लबरेज है, योगराज सर का विस्तृत विवेचना पढ़ने के बाद कहने के लिए कुछ शेष भी नहीं रहता, केवल इतना ही कहूँगा की इसबार मसक्कत हुई है , दाद कुबूल कीजिये इमरान भाई |
आपका बहुत बहुत शुक्रिया मोहतरम 'बागी' जी! वक़्त की कमी और टेक्निकल problem के चलते बहुत देर से reply के लिए माज़रत ख्वाह हूँ.
आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ, इमरानभाई. आपकी कोशिश रंग लाये, ये दुआ है हमारी.
//वाँ से हमारा उठा आबोदाना,
यहीं नौ जहाँ आज फिर से बसा दें,//
इस अशार पर दिली दाद कुबूल करें.
//कली फूल टूटे शजर गिर न जायें,
चलो बागबाँ से सभी कुछ बता दें।//
बहुत बड़ी जिम्मेदारी की बात की आपने. ... बहुत बधाइयाँ.
आपकी सलाहो इस्लाह मेरी शम्मा इ राह की तरह है ...मोहतरम सौरभ जी बहुत शुक्रिया आपका
अच्छी ग़ज़ल , ख़ूबसूरत मतला। बधाई।
बहुत खूब भाई इमरान जी ! इस खूब सूरत ग़ज़ल के लिए मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं !
निम्नलिखित अशआर बहुत पसंद आये |
//हसीं नफरतों ने घरौंदा गिराया,
माटी ए उल्फत दोबारा लगा दें
वाँ से हमारा उठा आबोदाना,
यहीं नौ जहाँ आज फिर से बसा दें,
कली फूल टूटे शजर गिर न जायें,
चलो बागबाँ से सभी कुछ बता दें।//
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |