आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
जनाब मोहन बेगोवाल साहिब, सुंदर लघुकथा हुई है मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं
अच्छी लघुकथा के लिए बधाई स्वीकारें
बहुत ही मार्मिक और संवेदनशील रचना के लिए बधाई स्वीकार कीजिएगा आदरणीय मोहन सरजी।
"नंगों की होड़-दौड़!" (लघुकथाएं) : [प्रथम प्रस्तुति]
(1) - दौर या दौरा :
दर्शक ने प्रतिभागियों व सहभागियों की गतिविधियां देख कर अपने साथी से कहा, "समारोह का ड्रेस-कोड भले साड़ी ही क्यों न हो, जिस्म उघाड़ने की गुंजाइश और विधाओं की कलायें हर एक के पास हैं!"
साथी ने मुस्करा कर कहा, " हर इंसान, हर प्रतिभागी और हर सहभागी की नज़र और नज़रिए में फ़र्क तो है ही! .. नंगेपन की होड़ और दौड़ से स्वयं को न रोकने का दौर भी तो है न !"
(2) - मानसिकता :
एक युवा दर्शक ने प्रतिभागियों व सहभागियों की गतिविधियां देख कर अपने युवा साथी से कहा, "ऐसे समारोह देख कर एक ही बार में देश-विदेश की औरतों के जिस्म की वैरायटी बाख़ूबी समझ में आ जाती है, है न!"
उस साथी ने मुस्कुरा कर कहा, "फ़ैशन, वस्त्र-व्यवसाय, अंधानुकरण और औरतों की ही नहीं, मर्दों की ज़हनियत भी बाख़ूबी समझ में आ जाती है दोस्त!"
(3) - हमाम (हम्माम) :
एक शिक्षा-व्यवसायी बनाम आधुनिक शिक्षक से उसके दोस्त ने कहा, "सुना है कि तुम्हारे इकलौते बेटे के बॉडी-बिल्डर बनने के बाद तुम्हारी इकलौती जवान बेटी भी एक नामी जिम में कसरत करने जाने लगी है!"
"तो!"
"तो क्या? कुछ तो संस्कृति, धर्म और अपने कुटुम्ब की लाज का ख़्याल रखोगे या नहीं?"
"पहले अपने गिरेबाँ में झांको मियाँ! गटर के कीड़े तो हो नहीं! ज़माने की दौड़ में तुम और तुम्हारा परिवार भी कहीं न कहीं, किसी न किसी तरह से शामिल दिखाई देगा तुम्हें!"
(मौलिक व अप्रकाशित)
सुंदर रचना उस्मानी भाई, मानवीय व्यवहार और मानसिकता का अच्छा उधाह्र्ण है आपकी रचना, लघुकथा के सन्दर्भ में आपका ये प्रयोग भी नवीनता है शायद. प्रयोग कितना सार्थक है, इसका आकलन तो वरिष्ठजन ही करेगें. बरहाल मेरी ओर से बधाई स्वीकार करे.
आदाब। मेरी प्रथम प्रविष्टि-रचना-पटल पर समय देकर अपनी राय से वाक़िफ़ कराने और मेरी हौसला अफ़ज़ाई हेतु बहुत-बहुत शुक्रिया मुहतरम जनाब वीरेंद्र वीर मेहता साहिब। मुझे भी वरिष्ठजन की प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा है। दरअसल कुछ इस तरह की एक विषयांतर्गत(थीम पर) लघुकथामाला मैंने कहीं किसी सीनियर लघुकथाकार महोदय की पढ़ी थी। इस लघुकथा-त्रिवेणी के पहले मैं ओबीओ पर अपने ब्लॉग पर भी आज़ादी पर मैं एक लघुकथामाला पोस्ट कर चुका था। सादर सूचनार्थ और अवलोकनार्थ।
क्या ये तीन अलग कथाएँ हैं या या एक परिस्थिति की तीन अलग विवेचनाएँ। आपने एक प्रयोग किया है जिसका स्वागत है हार्दिक बधाई । लघुकथा विधा की एकरसता नए प्रयोगों से ही तोड़ी जा सकती है। पर एक बात कहना चाहूंगी कि शैली के साथ विषय में भी नवीन प्रयोग आवश्यक है।
आदाब। बिल्कुल सही कहा आपने। मेरी प्रथम प्रविष्टि-रचना-पटल पर समय देकर अपनी राय से वाक़िफ़ कराने और मेरी हौसला अफ़ज़ाई हेतु बहुत-बहुत शुक्रिया मुहतरमा प्रतिभा पाण्डेय साहिबा। मुझे भी वरिष्ठजन की प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा है। दरअसल कुछ इस तरह की एक विषयांतर्गत(थीम पर) लघुकथामाला मैंने कहीं किसी सीनियर लघुकथाकार महोदय की पढ़ी थी। इस लघुकथा-त्रिवेणी के पहले मैं ओबीओ पर अपने ब्लॉग पर भी आज़ादी पर मैं एक लघुकथामाला पोस्ट कर चुका था। सादर सूचनार्थ और अवलोकनार्थ।
लोगों की सोच और दूसरों के प्रति उनके नजरिये को बखूबी रखती आपकी ये सूक्ष्म लघुकथाएं एक नया प्रयोग लगता है जो दिलचस्प भी है और बढ़िया भी. बहुत बहुत बधाई इस नव प्रयोग के लिए आ शेख शहज़ाद उस्मानी साहब
आदाब। मेरी इस कोशिश को पसंद कर मुझे प्रोत्साहित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय विनय कुमार साहिब। शेष उपरोक्त टिप्पणियों में बता चुका हूँँ।
लघुकथा में नये प्रयोग निश्चित ही स्वागतयोग्य होते है ।पर ये क्या लघुकथायें हैं,वरिष्ठजन बतायेंगे ।फ़िलहाल मेरी तरफ से बधाई आद० शेख़ शहज़ाद उस्मानी जी ।
आपने शीर्षक में स्वयं ही "(लघुकथाएँ)" का ज़िक्र किया है यानी आपके अनुसार ये सूक्ष्म लघुकथाओं से मिलकर बनी हुई एक लघुकथा है. इसने मुझे कुछ-कुछ मार्गरेट ऐटवुड की लघु कहानी "हैप्पी एन्डिंग्स" की याद दिलायी. इस शैली में मैं भी कहना चाहता हूँ पर कुछ बेहतर सूझ नहीं रहा. शैली का चयन आपने बहुत बढ़िया किया है पर विषय यदि थोड़ा नवीन होता तो और मज़ा आता. फिर भी इस प्रयोग हेतु आप निश्चित ही बधाई के हकदार हैं. इस बढ़िया लघुकथा पर मेरी तरफ़ से हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. सादर.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |