आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
भूमंडलीकरण को पर्यावरणीय चिन्ताओं से जोड़कर बढ़िया लघुकथा कही है आपने आदरणीया कल्पना जी. हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. वैसे लघुकथा की लम्बाई थोड़ा ज़्यादा है. यदि इसे सम्पादित कर थोड़ा छोटा कर देंगी तो यह बेहतर हो जाएगी. सादर.
दोस्तो आदाब,
अभी अभी पता चला है कि बहना कल्पना भट्ट जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है,और इसी कारण से वो आयोजन में अपनी सक्रियता नहीं दिखा पा रही हैं,मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि वो जल्द सहतयाब हों,आप सब भी उनके लिए प्रार्थना करें ।
दुखद ख़बर! प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें जल्दी स्वस्थ करे.
आदरणीय कल्पना भट्ट जी आप जल्दी स्वस्थ हो ।यही कामना है।
मुहतरमा कल्पना साहिबा, सुंदर लघुकथा हुई है मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं
पर्यावरण पर चिंता जताती बढिया लघुकथा के लिए हार्दिक बधाई आ.कल्पना भट्ट जी
पर्यावरण संरक्षण की चिंता बयां करती बेहतरीन रचना के लिए बधाई स्वीकार कीजिएगा आदरणीया कल्पना दी।
'अवलोकन व मूल्यांकन' (लघुकथा) - [दूसरी प्रस्तुति] :
एक मशहूर चित्रकार द्वारा सृजित एक पेंटिंग पर आधारित विश्लेषणात्मक चर्चा का नवीनतम आयोजन था। सभागार में प्रबुद्धजन उस चित्रकार के साथ ही उस बड़े से चित्र के समक्ष विचारमग्न थे। चित्र में हरा-भरा जंगल था या बाग़ान। बीच में कच्चे रास्ते पर कमर झुकाए एक बुज़ुर्ग लाठी के सहारे आगे की ओर बढ़ा चला जा रहा था। उपस्थित हर दृष्टि के साथ भिन्न नज़रिया था :
"गांधी जी अत्याधुनिक ऑर्गेनिक वस्त्र पहने हुए अपने डिजिटल वतन की तरक़्क़ी का मुआयना करने निकले हैं!" एक बुद्धिजीवी ने कहा।
"अपनों से ही प्रताड़ित बुज़ुर्ग सुख-शांति की तलाश में वॉकिंग करता हुआ साधना के लिए कहीं जा रहा है!" दूसरे ने कहा।
"नहीं भाई, ये समस्याओं और परिवर्तनों से बोझिल अपना ही लोकतांत्रिक देश है! विकसित देशों का मुआयना कर रहा है! डील्स की जुगाड़ में है अपने वतन की 'विरासत और सम्पदा' रूपी लाठी के सहारे!" एक प्रबुद्ध युवा उद्योगपति ने पूरे विश्वास और आस्था के साथ अपनी छाती तानकर कहा।
"मुझे तो भैया ये अपने योग-विशेषज्ञ प्रतीत हो रहे हैं! औषधीय-वृक्षों और जड़ी बूटियों के भण्डार की जांच-पड़ताल पर निकले हैं अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए!" एक सुयोग्य योग-शिक्षक ने कहा।
तभी एक पुरस्कृत एन.जी.ओ. के समाज सेवी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "भाईयो, सच तो ये है कि यह डिमेंशिया या अल्ज़ाइमर्स जैसे सिंड्रोम से पीड़ित बुज़ुर्ग है, जो अतीत में खोकर विशाल भवनों और कारखानों में हरे-भरे पेड़ देख पा रहा है और बड़े सबेरे शौच आदि के लिए कोई नदी तलाश रहा है!"
इस तरह कइयों ने अपने पक्ष विश्लेषण करते हुए रखे। चित्रकार भौंचक्का सा रह गया। उसको अपने द्वारा ही बनाई सामान्य पेंटिंग में अपने ही मुल्क और दुनिया के सारे दृश्य नज़र आने लगे। उसकी भी एक राय बनी। माइक संभालते हुए, सबको शुक्रिया अदा करते हुए अब उसने कहा, "दरअसल यह कम उम्र में बूढ़ी सी हो चुकी नई पीढ़ी है, जो 'अत्याधुनिक उच्च शिक्षा, डिजिटल दुनिया और फ़ैशन' रूपी लाठी के सहारे 'बढ़िया पैकेज वाले बड़े ओहदे, धन व ऐश्वर्य' आदि की तलाश में घर-परिवार व धर्म-संस्कृति से पलायन कर देश -विदेश के 'तकनीकी और औद्योगिक' जंगल में भटक रही है!"
अब सबकी निर्जल आँखें पुन: उस चित्र पर गहराई तक घुसी जा रहीं थीं।
(मौलिक व अप्रकाशित)
इस बढ़िया द्वितीय प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए आदरणीय शेख़ शहज़ाद उस्मानी जी. //उसकी भी एक राय बनी।// मुझे लगता है कि इस पंक्ति को हटा देना बेहतर होगा. सादर.
हार्दिक धन्यवाद आदरणीय महेंद्र कुमार जी। बारीक-अध्ययन आधारित आपका सुझाव बढ़िया है। बहुत-बहुत शुक्रिया।
जनाब शैख़ शहज़ाद उस्मानी जी आदाब,आपकी दूसरी प्रस्तुति भी शानदार रही,इस उम्दा लघुकथा के लिए बधाई स्वीकार करें ।
बहुत-बहुत शुक्रिया आदरणीय समर कबीर जी।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |