ओबीओ लखनऊ चैप्टर की बढ़ती गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए आज सभी सदस्यों ने यह निर्णय किया कि ओबीओ लखनऊ चैप्टर के लिए एक संयोजक का चुनाव कर लिया जाये जिससे कि चैप्टर की गतिविधियों का सुचारू और अनुशासित ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
लखनऊ चैप्टर से सम्बंधित आधिकारिक वक्तव्य संयोजक द्वारा ही निर्गत किये जायेंगे. सभी सदस्यों के लिए संयोजक के निर्देशों का पालन आवश्यक होगा.
सभी सदस्यों की आम सहमति से श्री शरदिंदु मुखर्जी को ओबीओ लखनऊ चैप्टर का संयोजक चुना गया है.
Tags:
आदरणीय प्रिय बृजेश भाई जी एवं सम्मानित सदस्य गण आप सभी के द्वारा लिया गया निर्णय मेरे हिसाब से बिलकुल सही निर्णय है, जिस तरह से ओ बी ओ लखनऊ चैपटर को ख्याति मिल रही है इससे आप सभी की लग्नशीलता एवं मेहनत दीखती है. स्वतः स्वतः इसी भांति ओ बी ओ चैपटर हर शहर गाँव में शुरू हो यही ईच्छा है. ईश्वर मेरी मनोकामना पूर्ण करें. आदरणीय श्री शरदिंदु सर को संयोजक चुने जाने पर हृदयतल से ढेरों बधाई देता हूँ. आप सभी को शुभकामनाएं. सादर
आदरणीय अरुण भाई अनुमोदन हेतु आपका हार्दिक आभार!
श्री शरदिंदु मुखर्जी के साथ साथ आप सभी को बहुत बहुत बधाई व् शुभकामनाएं। …… ईश्वर से यही प्रार्थना है इसी दृति गति से आप लोग अनवरत बढ़ते रहें ... शुभ शुभ
आदरणीय राम भाई आपका हार्दिक आभार! इस यज्ञ में आपकी आहुति की प्रतीक्षा है.
सादर!
मै स्वयं बहुत उत्सुक हूँ आप साबके साथ यज्ञ मे आहुति देने के लिए .......
आ0 राम शिरोमणि भाईजी, आपके स्नेह और उत्सुकता का सम्मान करते हुए। आपके शुभ आगमन का मुझे भी इंतजार है। सादर,
ओबीओ के लखनऊ चैप्टर द्वारा यह एक सार्थक कदम उठाया गया है. इस कदम से गतिविधियों की सारी प्रक्रियाएँ न केवल सुचारू रूप से चलती लगेंगीं, समवेत अनुशासन की समझ भी बढ़ेगी.
आदरणीय शरदिन्दुजी को ओबीओ के लखनऊ चैप्टर के संयोजक के रूप में मनोनीत और चयनित होने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका प्रबन्धकीय अनुभव और तार्किक साहित्यानुराग चैप्टर द्वारा उठायी गयी समस्त कार्यवाहियों और गतिविधियों को आवश्यक गरिमा और उच्च-स्तर देने के काम आयेगा.
शुभ-शुभ
इस कदम से गतिविधियों की सारी प्रक्रियाएँ न केवल सुचारू रूप से चलती लगेंगीं, समवेत अनुशासन की समझ भी बढ़ेगी.
श्री शरदिंदु मुखर्जी के साथ साथ आप सभी को बहुत बहुत बधाई व् शुभकामनाएं। …आप सभी को शुभकामनाएं. सादर
आदरणीय बृजेश जी
आप सभी साहित्यानुरागियों की कर्मठता का ही प्रतिफल है लखनऊ चैप्टर की साहित्यिक गतिविधियों का उत्तरोत्तर विस्तार.... ऐसे में संयोजक का निर्धारण बहुत ही आवश्यक है.... सर्वसहमति से आदरणीय डॉ० शरदिन्दु मुखर्जी जी को संयोजक के रूप में चुने जाने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
विशवास है आदरणीय शरदिंदु जी के अनुभवी निर्देशन में ओबीओ लखनऊ चैप्टर की गतिविधियाँ अनुशासित, सुव्यस्थित रूप से आगे और आगे बढेंगी..
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
मैं पूरे ओ.बी.ओ. परिवार का और विशेष रूप से लखनऊ स्थित सभी सदस्यों का हृदय से आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यह गुरुदायित्व वहन करने लायक समझा. आप सबके सम्मिलित सहयोग से ओ.बी.ओ. लखनऊ चैप्टर नयी ऊँचाईयों को छू सके यही प्रार्थना है. सादर, शरदिंदु.
bahut bahut badhai Shardindu Sir ko
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |