For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

"ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन एवं मुशायरा" (विस्तृत और अंतिम रूप रेखा)

"ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा"

दिनाँक: 15/ 06/ 2013 प्रातः 9:00 से साँय कार्यक्रम समाप्ति तक

प्रिय साथियो,

पूर्व प्रस्तावित "ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन एवं मुशायरा"  कार्यक्रम अब वास्तविक रूप में साकार हो रहा है. जहाँ ओबीओ परिवार के इच्छुक सदस्य एक स्थान पर एकत्र हो अंतर्जाल से निकल कर प्रत्यक्ष मिल सकेंगे तथा एक-दूसरे को व्यक्तिगत तौर पर जान सकेंगे. कार्यक्रम के लिए दिनाँक 15 जून 2013, दिन शनिवार तय हुआ है. कार्यक्रम की विस्तृत सूचना निम्नवत है :

कार्यक्रम का नाम :- "ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन एवं मुशायरा" 
दिनांक :- 15 जून 2013 दिन शनिवार 

प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक -         नामांकन, अल्पाहार एवं चाय, सदस्य मिलन सह परिचय,
11 बजे से 1 बजे तक -                 विचार गोष्ठी,(विषय - साहित्य में अंतर्जाल का योगदान )
1 बजे से 2 बजे तक  -                  मध्याह्न भोजन 
2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक -  "कवि सम्मेलन एवं मुशायरा"

रात्रि 9 बजे - रात्रि भोजन         

                                                       

कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम का स्थान – सेमीनार हॉल, मेरठ इंन्स्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी (एम० आई० ई० टी०), कुमाऊँ, शिक्षा नगर, लामाचौड़,  हल्द्वानी- 263139, नैनीताल, (उत्तराखण्ड)

मेरठ इंन्स्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी (एम० आई० ई० टी०-कुमाऊँ)  के सम्बन्ध में अतिरिक्त जानकारियाँ निम्नलिखित यूआरएल (साइट ऐड्रेस) पर उपलब्ध है -

   http://mietkumaon.ac.in/

ठहरने की व्यस्था : आगंतुक ओबीओ के सदस्यों के ठहरने की यथोचित व्यवस्था दिनाँक 14/ 06/ 2013  साँय से 16/ 06/ 2013 प्रातः 8 बजे तक एमआईईटी-कुमाऊँ (इंजीनियरिंग कॉलेज) परिसर में ही की गयी है. जो भी सदस्य सपरिवार आ रहे हैं, उनके परिवार के सभी सदस्यों के रूकने का यथोचित प्रबन्ध है. इस हेतु कोई शुल्क निर्धारित नहीं है.

फिरभी, यदि कोई सदस्य अपनी सुविधानुसार सपरिवार किसी होटल में रुकना चाहें तो हल्द्वानी के होटल्स की जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं  तथा फोन द्वारा ही बुकिंग भी कराया जा सकता है. ज्ञातव्य है कि जून माह टूरिस्ट-सीज़न होने के कारण तत्काल होटल मिलने में परेशानी भी हो सकती है.

कार्यक्रम स्थल हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से 13 किलोमीटर दूर पर कालाडुंगी रोड पर स्थित है. स्टेशन से टैक्सी या ऑटो बुक करवा कर वहाँ तक पहुंचा जा सकता है. सदस्य यदि अपनी ट्रेनों के पहुँचने के समय की पूर्व सूचना दे दें तो उनको रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक लाने की सुविधा भी मुहैया करायी जा सकती है.

भोजन की व्यस्था: सुरुचिपूर्ण शाकाहारी भोजन की व्यवस्था ओबीओ की तरफ से आयोजन परिसर में ही की गयी है.

हल्द्वानी के आसपास के पर्यटन स्थल: हल्द्वानी के आसपास बहुत सारे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रमणीक स्थल हैं. सभी पर्यटन-स्थलों पर सिर्फ सड़क के माध्यम से ही जाया जा सकता है.

अल्मोड़ा (Almora) 90kms, कौसानी (Kausani )130kms, भीमताल (Bhimtal) 28kms, नैनीताल (Nainital) 38kms

नौकुचियाताल (Naukuchia Tal) 47kms, बागेश्वर (Bageshwar) 155kms, जिम कोर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) 55kms, रानीखेत (Ranikhet) 84kms, मुक्तेश्वर (Mukteshwar) – 62kms, जागेश्वर (Jageshvar) - 97 kms

इन सभी पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त की जा...

आयोजन स्थल एमआईईटी, कुमाऊँ कैसे पहुँचें

रेल मार्ग : हलद्वानी जंक्शन के लिए दिल्ली से चार ट्रेन तथा देहरादून से एक ट्रेन प्रतिदिन आती है.  आयोजन स्थल से नज़दीकी रेलवे स्टेशन हलद्वानी जंक्शन है जो कि इंस्टिट्यूट से लगभग 12 KMs की दूरी पर है. हलद्वानी स्टेशन से टैक्सी, ऑटो-रिक्शा आदि के रूप में सार्वजनिक वाहन हर समय मिलते हैं.

आकाश मार्ग : हलद्वानी से निकतम हवाई-अड्डा पंतनगर है जोकि इंस्टिट्यूट से 40 KMs दूर है. दिल्ली से पंतनगर के लिए प्रतिदिन उड़ान की व्यवस्था घोषित है.

सडक मार्ग : हलद्वानी कालडुंगी मार्ग पर ही लगभग 1.5 KMs पर इंस्टिट्यूट अवस्थित है. हलद्वानी से इंस्टिट्यूट मोड़ 10 KMs पर है. लामाचौड से लगभग 1 KM  आगे आने पर बायीं ओर का रास्ता HP पेट्रोल पम्प तक आता है. इस पेट्रोल पम्प से आगे बढ़ने पर इंस्टिट्यूट है. यदि गूगल मैप का प्रयोग किया जाय तो MIET, कुमाऊँ तक पहुँचना और आसान होगा. .

उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र के नैनीताल जिले में अवस्थित हलद्वानी एक क्षेत्रीय स्तर का व्यावसायिक शहर है, जोकि कुमाऊँ पर्वतीय क्षेत्र का द्वार भी है. हद्वानी अपने संयुक्त कस्बे काठगोदाम के साथ मिलकर हलद्वानी-काठगोदाम नगर निगम बनाता है जो 21 सितम्बर 1942 से सेवारत है. सम्प्रति उत्तराखण्ड राज्य का हरिद्वार नगरनिगम के बाद दूसरा सबसे बड़ा नगरनिगम है. 

कार्यक्रम के सम्बन्ध में कोई जानकारी चाहते हैं तो आपका स्वागत है । आप अपना प्रश्न नीचे बने टिप्पणी बॉक्स में लिखें, आप फ़ोन भी कर सकतें हैं.

संपर्क सूत्र : 
गणेश जी बागी, मोO - 09431288405, 09572223673

सौरभ पाण्डेय,   मोO - 09919889911

डॉ प्राची सिंह,    मोO - 09758428992  

सभी सदस्यों से निवेदन है कि वो अपने आने की पूर्व सूचना अभी से ही दे दें, ताकि प्रवास के और कार्यक्रम आयोजन के समुचित प्रबंध किये जा सकें.


आवश्यक सूचना :- "ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा" में सम्मलित होने की सहमति दिनांक 5 जून तक अवश्य दे दें. उक्त तिथि के पश्चात् कोई प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जायेगी. पारिवारिक सदस्यों के अलावा यदि आपके साथ अन्य व्यक्ति आ रहे हों तो यह सुनिश्चित कर लें कि वे ओबीओ परिवार के सदस्य हैं.

"ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन एवं मुशायरा" में सम्मलित होने हेतु सहमति प्रदान करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है, अब किसी नये नाम पर विचार नहीं किया जायेगा, पुनः अनुरोध है कि सदस्यगण परिवारिक सदस्यों के अलावा साथ में किसी भी ऐसे व्यक्ति को न लाये जो प्रविष्टि की अंतिम तिथि यानी ५ जून या उससे पहले ओ बी ओ सदस्य नहीं हैं । यदि आपके साथ परिवारिक सदस्य साथ आ रहे हैं और आप अभी तक इसकी सूचना नहीं दे पाये है तो इसकी अविलम्ब सूचना दे दें । 

आयोजन में सम्मलित होने वाले सदस्यों की अंतिम सूची निम्न है .... 

क्र०सं०

सदस्य का नाम

1.

श्री गणेश जी बागी

2.

श्री योगराज प्रभाकर

3.

श्री सौरभ पाण्डेय

4.

डॉ० प्राची सिंह

5

श्री राणा प्रताप

6

श्री वीनस केसरी

7

श्री अरुण निगम

8

श्रीमती राजेश कुमारी

9

डॉ० नूतन डिमरी गैरोला

10

श्री अलबेला खत्री

11

श्री रूप चंद्र शास्त्री मयंक

12

श्री आशीष नैथानी सलिल

13

श्री विनोद भगत

14

श्री रविकर फैजाबादी

15

श्री राजेश शर्मा

16

श्री विन्ध्येश्वरी प्रसाद त्रिपाठी

17

सुश्री भावना तिवारी

18

श्री विशाल चर्चित

19

श्रीमती गीतिका वेदिका

20

श्री राज कुमार जिंदल

21

सुश्री मृदुला शुक्ला 

22

श्री अखंड प्रताप सिंह

23

श्री शुभ्रांशु पाण्डेय

24

श्री गणेश लोहानी

25

श्री बृजेश नीरज

26

श्री राम शिरोमणि पाठक

27

श्री अभिनव अरुण

28

श्री योगेश्वर राग 

29

श्रीमती कल्पना बहुगुणा

30.

श्री अशोक कुमार रक्ताले

31.

श्री अजय कुमार शर्मा

32.

श्री जीतेन्द्र पस्तारिया

33.

श्री अमन कुमार      

34.

श्री सूबे सिंह सुजान

35.

श्री अरुण कुमार शर्मा अनंत

36.

37.

38.

39.

40.

श्री संदीप कुमार पटेल

सुश्री महिमा श्री

श्री अवनीश उनियाल 

श्री अशफ़ाक अली (गुलशन खैराबादी)

श्री दिनेश कुमार खुर्शीद 

नोट :- यदि कोई ओबीओ सदस्य जो सम्मलित होने की सूचना पूर्व में दे चुका है और उसका नाम इस सूची में नहीं दिख रहा हो तो प्रबंधन से संपर्क कर अपना नाम सूची में शामिल करा लें । 

सादर

एडमिन
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार

 

Views: 8873

Reply to This

Replies to This Discussion

ओबीओ द्वारा 15 जून को हल्द्वानी में ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा आयोजित किया जा रहा है,

यह जानकार अत्यंत हर्ष हुआ | इसकी सफलता के प्रति पूर्ण आश्वस्त होते हुए मेरी हार्दिक मंगलमय शुभकामनाए है|

ऐसी गोष्ठिया सौहार्द बढाने और साहित्य विकास की दशा में मील का पत्थर साबित होती है| यद्यपि किसी गोष्ठी में

भाग लेने का मेरा यह पहला ही अवसर होगा और यह मेरी रूचि का आयोजन भी है,और इस कार्यक्रम के बारे में दि. 

५ मई की संध्या को ही आदरणीय डॉ प्राचीजी ने स्थान एवं दिनांक की जानकारी दी थी,तथापि मेरी शारीरिक

मजबूरियों के कारण मेरा उपस्थिति देना अभी संभव नहीं लग रहा | सर्दियों में खांसी/दमा के कारण आई कमजोरी,और अपंगता

के कारण कुछ चलने फिरने में समस्या है | आयोजन की पूर्ण सफलता की पुनः कामना करते हुए |

सादर - लक्ष्मण प्रसाद लडीवाला 

1. यद्यपि किसी गोष्ठी में भाग लेने का मेरा यह पहला ही अवसर होगा और यह मेरी रूचि का आयोजन भी है

2. मेरी शारीरिक मजबूरियों के कारण मेरा उपस्थिति देना अभी संभव नहीं लग रहा | सर्दियों में खांसी/दमा के कारण आई कमजोरी,और अपंगता के कारण कुछ चलने फिरने में समस्या है.

आदरणीय लक्ष्मण प्रसादजी,

एक ही पोस्ट में उपरोक्त दो तरह के वाक्य भ्रम में डाल गये. समुचित व्यवस्था हेतु हलद्वानी की तैयारियों में आगंतुक सदस्यों की संख्या का स्पष्ट होना अत्यंत आवश्यक है.

आदरणीय, आपके आशीष से ही सब संभव हो रहा है. हम आपके अत्यंत आभारी हैं कि आपका मुखर अनुमोदन मिला हुआ है.

सादर

जी मुझे आभास है की यह भव्य आयोजन होगा जिसके लिए शादी जैसी तैयारियां करनी होती है, उसके लिए 

सबसे पहले निमंत्रण पत्रानुसार आगंतुको की संख्या का अनुमान लगाना ही आवश्यक है | गत तीन दिनों से 

मै परिवार के साथ विचार विमर्श कर रहा था, बड़े लड़के योगेन्द्र ने कहा यदि आप जाना ही चाहे तो फिर मै या 

कोई और आपके साथ चले तो ही कार्यक्रम बनावे | डॉ प्राचीजी ने बताया कि जयपुर से हल्द्वानी के लिय सीधी 

ट्रेन उपलब्ध है | 

विचार विमर्श के बाद मैंने उचित समझा कि नहीं पहुच पाने की असमर्थता सूचित करते हुए आयोजन की 

पूर्ण सफलता हेतु शुभ कामना सदेश भिजवा दू | मेरा आयोजकोम एवं उपस्थिति देने वाले सभी सदस्यों के 

प्रति सफलता हेतु हार्दिक मंगल कामनाए | सादर 

आदरणीय लक्ष्मण जी 

आप आना चाहें तो निश्चिन्त हो आ सकते हैं.... आयोजन परिसर में लिफ्ट की सुविधा के साथ ही विशेष शौचालयों की भी सुविधा है...तथा स्वास्थ्य के लिए अनुकूल प्रकृतिक वातावरण में ही परिसर स्थित है.

आदरणीया डॉ प्राची जी, आपका, आदरनीय श्री सौरभ जी एवं सभी सम्मानित सदस्यों से ऐसे अवसर पर 

साक्षात्कार का यह सुनहर अवसर है | किन्तु परिवार में सभी से बातचीत के बाद अब यह सूचित कर रहा 

हूँ कि मै अवसर पर उपस्थित नहीं हो सकूंगा | आज ही ३६ सुधि काव्य मनीषियों के सूचि देख कर इस 

आयोजन के भव्यता का अनुमान लगा कर सुखद अनुभव कर रहा हूँ | इस आयोजन के पूर्ण सफलता के 

लिए मेरी हार्दिक सुभ कामनाए स्वीकारे | काव्य गोष्टी का आडियों रिकॉर्ड की व्यवस्था की होगी तो सस्वर 

सुनने का सौभाग्य प्राप्त कर ख़ुशी अनुभव कर सकूंगा | आपका ह्रदय से हार्दिक आभार |

आदरणीय गणेश जी एवम् सौरभ जी, शनिवार की रात के बाद रोड की खुदाई के कारण केबल कट जाने से नेट डेड था. दो बार की कम्प्लेंट के बाद आज चालू हुआ है.

नमस्कार.......

15 जून के कार्यक्रम में आने के लिये रिजर्वेशन करा लिया है, 13 जून को दुर्ग से नई दिल्ली जो 14 को सुबह पौने ग्यारह बजे नई दिल्ली पहुँचेगी, फिर 14 को ही शाम 4 बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिये कराया है. यदि ट्रैन समय पर दिल्ली नहीं पहुँची तो दिल्ली में ही लटकना पड़ सकता है.

अपनी ओर से प्रयास तो कर लिये हैं बाकी ईश्वर की मर्जी.

आदरणीय रविकर जी इन दिनों फैजाबाद में मकान बनवा रहे हैं . मोबाइल पर उन्होंने भी अपनी सपत्नीक आने की सहमति प्रदान करते हुये आपको सूचित करने को कहा है, वहाँ नेट सुविधा उपलब्ध नहीं है.अत: उनके आदेश पर उनका संदेश आप तक पहुँचा रहा हूँ. मैं भी धर्मपत्नी श्रीमती सपना तथा छोटे पुत्र अभिषेक ,जिसका 15 जून को जन्मदिन भी है, के साथ आने का प्रयास कर रहा हूँ. आज सुबह आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी से दूरभाष पर चर्चा भी हो चुकी है.शेष ईश्वर की मर्जी..................


दिल्ली से 14 की शाम बस रूट से यदि कोई सदस्य हल्द्वानी के लिये निकलने का प्रोग्राम बना रहे हों तो हम तीन सदस्य शेयर कर सकते हैं. कृपया सम्पर्क करें 09907174334

आदरणीय अरुभाईजी, आपने आदरणीय रविकर भाईजी तथा आदरणीय उनाशंकर भाई जी से सम्पर्क कर उन्हें सूचित करने तथा ले आने का बढिया प्रयास किया है.

आदरणीय रविकर भाई जी के साथ हम सभी हैं.

आदरणीय उमाशंकरजी को मंच पर उपस्थित हुए बहुत अरसा हो गया.  आपके कार्यालय के समय को जान कर अजीब लगा लेकिन उनका मन से हमेशा हमारे साथ रहना जान कर भावमय हो गया हूँ.

आप तीनों जनों का सादर स्वागत है.

आप तो सप्रार आ रहे हैं जानकर अतीव प्रसन्नता हुई है.

सादर

मान्यवर,

मैं खटीमा में रहता हूँ !

"ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा" में आने का पूरा प्रयास करूँगा!

सूचनार्थ...सादर..!

मेरा सम्पर्क नम्बर है-

9368499921

आपका सादर स्वागत है आदरणीय रूप चंद्र शास्त्री जी.. .

शुभ-प्रभात.

अभी अभी आदरणीय भाई श्री दिनेश चंद्र गुप्ता (रविकर फैज़बादी) जी से चर्चा हुई. उन्होंने 15 जून के कार्यक्रम में आने की पुष्टि कर दी है.मैंने भी आरक्षण करवा लिया है. धन्यवाद.

काश ये आयोजन तीन साल पहले होता जब मेरी पोस्टिंग मुंशियारी में हुआ करती थी और हलद्वानी आना जाना अक्सर रहता था। ओबीओ को कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ। मै विस्तृत रपट,  वीडीओ और चित्रों की प्रतीक्षा करूँगा।

जब जब जो जो होना है तब तब सो सो होता है. .. 

यों आप साथ-साथ हैं.. .

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity


सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on surender insan's blog post जो समझता रहा कि है रब वो।
"आदरणीय सुरेद्र इन्सान जी, आपकी प्रस्तुति के लिए बधाई।  मतला प्रभावी हुआ है. अलबत्ता,…"
3 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"आदरणीय सौरभ जी आपके ज्ञान प्रकाश से मेरा सृजन समृद्ध हुआ । हार्दिक आभार आदरणीय जी"
19 hours ago
Aazi Tamaam posted a blog post

ग़ज़ल: चार पहर कट जाएँ अगर जो मुश्किल के

२२ २२ २२ २२ २२ २चार पहर कट जाएँ अगर जो मुश्किल केहो जाएँ आसान रास्ते मंज़िल केहर पल अपना जिगर जलाना…See More
23 hours ago
Admin posted a discussion

"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-182

परम आत्मीय स्वजन,ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 182 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है| इस बार का…See More
23 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey added a discussion to the group भोजपुरी साहित्य
Thumbnail

गजल - सीसा टूटल रउआ पाछा // --सौरभ

२२ २२ २२ २२  आपन पहिले नाता पाछानाहक गइनीं उनका पाछा  का दइबा का आङन मीलल राहू-केतू आगा-पाछा  कवना…See More
23 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"सुझावों को मान देने के लिए हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय सुशील सरना जी.  पहला पद अब सच में बेहतर हो…"
yesterday
Sushil Sarna posted a blog post

कुंडलिया. . . .

 धोते -धोते पाप को, थकी गंग की धार । कैसे होगा जीव का, इस जग में उद्धार । इस जग में उद्धार , धर्म…See More
yesterday
Aazi Tamaam commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post सुखों को तराजू में मत तोल सिक्के-लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"एकदम अलग अंदाज़ में धामी सर कमाल की रचना हुई है बहुत ख़ूब बधाई बस महल को तिजोरी रहा खोल सिक्के लाइन…"
yesterday
surender insan posted a blog post

जो समझता रहा कि है रब वो।

2122 1212 221देख लो महज़ ख़ाक है अब वो। जो समझता रहा कि है रब वो।।2हो जरूरत तो खोलता लब वो। बात करता…See More
Tuesday
surender insan commented on Nilesh Shevgaonkar's blog post ग़ज़ल नूर की - ताने बाने में उलझा है जल्दी पगला जाएगा
"आ. भाई नीलेश जी, सादर अभिवादन। अलग ही रदीफ़ पर शानदार मतले के साथ बेहतरीन गजल हुई है।  बधाई…"
Tuesday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन के भावों को मान देने तथा अपने अमूल्य सुझाव से मार्गदर्शन के लिए हार्दिक…"
Tuesday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"गंगा-स्नान की मूल अवधारणा को सस्वर करती कुण्डलिया छंद में निबद्ध रचना के लिए हार्दिक बधाई, आदरणीय…"
Tuesday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service