Tags:
Replies are closed for this discussion.
गुरू शिष्य के पवित्र संबंधों की बदलती परिभाषा को समझाती सुन्दर लघुकथा आ. अर्चना जी। बहुत बहुत बधाई।
गुरु-शिष्य की उत्कृष्ट परिभाषा दुर्गन्धयुक्त सड़न में परिवर्तित हो रही थी।--सच कहा गुरुशिष्यों के पवित्र रिश्तों की परिभाषा के मायने ही बदल गए हैं आजकल किस और दिशाहीन कारवाँ चला जा रहा है आज दुनिया का | बहुत अच्छी लघु कथा कही है अर्चना जी हार्दिक बधाई |
सही है. आदमी कब किसतरह की घटिया भाव का शिकार हो जाय कहा नहीं जा सकता. एक अच्छी प्रस्तुति के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीया अर्चनाजी. वैसे यह विषय अब बहुत आकर्षित नहीं करता है.
सर्वोपरि, हम गुरुजी और पेड कर्मचारी ’टीचर’ के फ़र्क़ को समझना शुरू करें. हर किसी को ’गुरु’ उद्बोधन-सम्बोधन देना किसी तौर पर उचित नहीं है. गुरु की अवधारणा इतनी घटिया नहीं हुआ करती कि ऐसे किसी ऐरे-गैरे ’पेड कर्मचारी’ को दिया जाय. हर पढ़ाने वाला गुरु नहीं होता. या, यह भी हो सकता है, वास्तविक ’गुरु’ शैक्षणिक विभाग से ताल्लुक ही न रखता हो.
और ये अनेकों क्या शब्द है ?
सादर
पूर्व प्रकाशित होने के कारण यह रचना आयोजन से हटा दी गई है I
विषय आधारित "परिभाषा"
सद्भावना
बेटे की ज़िद के आगे, नहीं झुकने का उसने प्रण कर लिया था। स्कूल फेन्सी ड्रेस कॉम्पिटिशन में सलमा का बेटा कृष्ण बनना चाहता है।
माँ के विरोध में लोक का भय........ , समाज की हाय विद्यमान थी।
पीर ....फ़क़ीर ........,पैगम्बर ......कोई भी बन जाओ बेटा .....! नहीं माँ , वह तो मेरे मित्र गणेश बन रहा है, मैं तो कृष्ण ही बनूंगा। माँ, हमारी मेडम कहती है, यह सब एक ही तो है।
जो बात कृष्ण ने कही गीता में कही, वही पैगम्बर सहाब ने कही है। सब ने शान्ति और सदभावना का सन्देश दिया है। समझते समझते माँ बेटे से हार गई।
मंच से बनावटी ,सजावटी नहीं, बल्कि शांति और साम्प्रदायिक सद्भावना की वास्तविक परिभाषा पर निरन्तर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी।
विजय जोशी 'शीतांशु' रचना मौलिक व अप्रकाशित है।
"सच्ची बहादुरी"
उसने विद्यालय के शौचालय में घुस कर चारों ओर देखा, किसी को न पा कर, जेब में हाथ डाला और अस्थमा का पम्प निकाल कर वो पफ लेने ही वाला था कि बाहर आहट हुई, उसने जल्दी से पम्प फिर से जेब में डाल दिया|
अंदर उसका एक मित्र रोहन आ रहा था, कई दिनों बाद रोहन को देख वो एकदम पहचान नहीं पाया, रोहन के पीले पड़े चेहरे पर कई सारे दाग हो गये थे, काफी बाल भी झड़ गये थे| उसने रोहन से पूछा, "ये क्या हुआ तुझे?"
"बहुत बीमार हो गया था|"
"ओह, लेकिन इस तरह स्कूल में आना? कम से कम कैप तो लगा लेता|"
"नहीं, जैसा मैं हूँ वैसा दिखने में शर्म कैसी?"
यह सुनकर वो हतप्रभ सा रह गया, लगभग भागता हुआ शौचालय से बाहर मैदान में गया, अस्थमा का पम्प जेब से निकाल कर पहली बार सबके सामने लिया और अपने असली स्वरुप के साथ खुली हवा में ज़ोर की सांस ली|
(मौलिक व अप्रकाशित)
बहादुरी मात्र शारीरिक ही नहीं मानसिक भी होती है... और सच्चा बहादुर वही है जो जो अपनी मानसिक दुर्बलता पर विजय पा सके.. सीख देती कथा के लिए हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई चंद्रेश जी.
रचना को पसंद करने हेतु बहुत आभार आदरणीया सीमा सिंह जी
आदरणीय चंद्रेश जी बहुत बढ़िया लघुकथा हुई है. हार्दिक बधाई. रचना पर पुनः उपस्थित होता हूँ. सादर
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |