जल्दी चलो माँ,जल्दी चलो बावा,
देर होती हैं,चलो ना,बुआ-चाचा,
बन ठनकर हंसते-मुस्कराते जाते,
परीक्षा फल सुनने को अकुलाते,
मैदान में परिजन संग बच्चों का तांता कतार बद्ध थे,
विराजमान शिक्षकों के माथे पर बल पड़े हुए थे,
पत्रकफल पा,हंसते-रोते ,मात-पिता पास दौड़ लगते,
भीड़ छट गई,शिक्षकों के सर से बोझ उतर गये,
तभी,तीन बच्चों के साथ महिला इधर आती दिखती,
हाथ जोडकर,दीनभाव से,फेल होने की मजबूरी जताती,
दुखड़ा सुनाती जाती,आंसू बहते जाते,
मजदूरी करके ,पेट काटकर पढाते,
इतना सुन,मेडम गुस्से भरे लहजे मे कहती-
पढने पर ध्यान नही,पीछे बैठ गप लडाती,
कबूल कर,याचना से झोली फैलाती,
पास हो जाती????,खोटी तकदीर बन जाती,
माथा पकड़,कोसती नसीब को,
नही तो,मेरी तरह 'झाडू=पोछा करूंगी ,
दिलासा देकर समझाया-
सब काम धाम छोड़,थोड़ा ध्यान दो....
मिन्नत करने, गिडगिडानेलगी-
बड़ी मेहरवानी होगी,थोड़ी मेहरबानी आप ही कर दो....
ठीक हैं...ठीक हैं...,कहकर पिंड छुडाती.........
हाथ जोडकर,आशाभरी नजरों से वो,चलती बनी......
तभी,शर्मा मेडम बोल पड़ी,समझाने किसे लगी थी....
अपना माथा पच्ची कर,सिरदर्द बढ़ा रही थी.......
अगर,यही पढ़-लिखकर ,अफसर बन जायेंगे,
तो,हम सब के घर, 'वाईयों के तोते'पद जायेगे,
तर्क सम्मत बात सुन, समर्थन में 'हां में हां'मिलाने लगी,
सोलह आने ये सच हैं-----सोझ आने ये सच हैं.....
सब देख सुन,मैं अवाक से मुंह ताकने लगी सबका,
भावी भविष्य जनक की सोच सुन,माथा ठनक गया......
यही कारण हैं,सामाजिक उद्धार सम्भव ही नही,नामुमकिन हैं,
तभी तो,हालत दशकों पूर्व थे,वो आज भी बने हैं.
मौलिक व अप्रकाशित
बबीता गुप्ता
Comment
प्रयास के लिए बधाई । प्रबुद्ध जनों की सलाह का संज्ञान लें ।
आदरणीया मेडम जी,कविता की गहराई मेंसमझने के लिए सधन्यवाद.
आदरणीय सुश्री बबीता जी,
भविष्य के जनक, कविता में आज के पढ़े-लिखे वर्ग की संकीर्ण व् स्वार्थ से परिपूर्ण मानसिकता का सुन्दर चित्रण देखने को मिलता है। इस वर्ग का दायित्वहै स्वयं व् अन्य सभी का उत्थान करना परन्तु यह अत्यधिक दुखद है कि ऐसी सकारात्मक सोच गौण है। अति सुन्दर प्रस्तुति मैडम। बधाई।
धन्यवाद, सर जी.गल्तियो की तरफ धयानाकर्षित करने के लिए,
आदरणीया बबीता गुप्ता जी आदाब,
(1) अतुकांत कविता कहने का भरसक प्रयास ।
(2) अतुकांत कविता के पैटर्न का अभाव ।
(3) कविता में गद्यात्मकता का प्रयोग
(4) अतुकांत कविता साधते-साधते गद्य शैली में अपनी बात कहने का प्रयास करना ।
. हार्दिक बधाई स्वीकार करें ।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online