Tags:
Replies are closed for this discussion.
//तुम तो जानती हो शहर के हालात।काम धंधा सब बंद है।//
यह पंक्ति भ्रम पैदा कर रही है भाई गणेश बाग़ी जी.
सहमत हूँ आदरणीय, दरअसल आज के हालात हम पर हावी है, लेखक उक्त पक्ति को इग्नोर कर सकते थे.
लघुकथा एक दफा दोबारा गौर से पढ़ें रवि प्रभाकर जी.
हार्दिक आभार आदरणीय रवि प्रभाकर भाई जी। ओ बी ओ लघुकथा गोष्ठी में और विशेषकर मेरी लघुकथा पर आपकी उपस्थिति देख कर पुलकित और गदगद हूँ।ओ बी ओ मेरा प्रिय और पसंदीदा साहित्यिक ग्रुप है। मुझे लघुकथा लेखन से संबंधित जो भी ज्ञान या जानकारी प्राप्त हुई, वह यहीं से हुई।अतः मेरी आपसे कर बद्ध प्रार्थना है कि आप जैसे गुणी लघुकथाकार,मर्मज्ञ समीक्षक और प्रबुद्ध साहित्यकार का मार्ग दर्शन हमें ओ बी ओ लघुकथा की प्रत्येक गोष्ठी में मिलता रहे, यह मेरी अभिलाषा है। आपने मेरी लघुकथा पर जो टिप्पणी की है, उससे भविष्य के लिये मुझे अच्छा संदेश और मार्ग दर्शन मिला।निकट भविष्य में उन पर अमल करूंगा।आपकी टिप्पणी के संदर्भ में मेरा नम्र निवेदन है कि पिछले कई सालों से हमारे देश के हालात गरीबों और बेरोजगारों के लिये बद से बदतर होते जा रहे हैं। कभी नोटबंदी से कभी दंगे फ़सादों से।सरकार के प्रयास कितने सार्थक हैं, यह भी सब को ज्ञात है।शेष आप खुद अनुमान लगा सकते हैं ।सादर।
आदरणीय तेज वीर सिंह जी, इस बेहतरीन लघुकथा पर दाद और बधाई स्वीकार करें। आपकी भाषा में कमाल की रवानी है, जो आपके कौशल और अनुभव को दर्शाती है। इतनी छोटी सी कहानी में आपने दिए गए विषय के इलावा भी कई महत्वपूर्ण समस्याओं को बड़ी कुशलतापूर्वक उठाया। "गुड्डी के चेहरे पर जो खुशी है इस वक्त, वह मेरे लिये दुनियाँ की सबसे बड़ी धरोहर है" – बहुत ख़ूब अंत दिया कहानी को जनाब।
हार्दिक आभार आदरणीय रवि भसीन "शाहिद" जी।आप इस लघुकथा के मर्म और कथ्य तक पहुंचे, यह आपकी लघुकथा पर सोच और पकड़ को परिभाषित करता है।सादर।
आदरणीय तेजवीर जी, सादर नमन। /शहर के हालात। काम धंधा बंद है/ यह निश्चित ही मौजूदा हालात का पुट आआपने इस कथा में दिया है। यदि नहीं तो फिर कर्फ्यू जैसी ही स्थिति। ऐसे में एक व्यक्तिमैडल्स बेच भी आता है, जलेबियाँ ले भी आता है और खाने का और सामान भी। उससे ऊपर गुड्डी की सहेलियाँ भी उसका जन्मोत्सव की पार्टी करने उनके घर भी आ गईं। क्षमा करें आदरणीय, कल्पना में जिस यथार्थ अनिवार्यता होती है, उससे कोसों दूर है। सादर
भाई जी, कहाँ लेखक ने कर्फ्यू का जिक्र किया है, हम जबरदस्ती कथा को आज से न जोड़ें, कथा तो दस साल बाद भी पढ़ी जायेगी।
शहर के हालात और काम धंधा बंद होने वाली बात ने शायद भ्रम पैदा कर दिया भाई सतविन्द्र कुमार राणा जी. वैसे भी आजकल जो स्थिति चल रही है, सिर्फ लॉकडाउन की ही बात सबके ज़ेहन में बैठी हुई है. अनुरोध है कि लघुकथा एक बार फिर से पढ़ें.
हार्दिक आभार आदरणीय सतविंदर जी। आपने शायद लघुकथा को गौर और गंभीरता से नहीं पढ़ा। उसमें कहीं भी ना तो लॉक डाउन की चर्चा है और ना पदक बेचने की बात है।ऐसे ही हालात नोटबंदी के समय भी हुए थे।कृपया अपने मौलिक विचार लिखा करें। दूसरे पाठकों की टिप्पणियों को आगे बढ़ाना आपकी प्रतिभा के अनुकूल नहीं लगता।सादर।
आदरणीय तेजवीर जी, मैनें लघुकथा को गौर से भी पढ़ा और गम्भीरता से भी पढ़ा। और यह टिप्पणी मेरी मौलिक पाठकीय टिप्पणी ही है। सँभवतः मेरी अल्पमति के कारण मैं इसे मौजूदा हालात से जोड़ गया। जैसा कि बागी सर ने भी कहा कि ऐसे हालात होने के कारण, इसे जोड़कर नहीं देखना चाहिए। लॉक डाउन को दरकिनार करके भी मैनें अपनी बात कही। हाँ, मेडल बेचने की बात इसमें नहीं है। किंतु इंगित तो कुछ ऐसा ही है। सँभवतः लेखक उन्हें गिरवी रखने की बात कह रहा हो। मेरी तरफ से टिप्पणी पूर्णतः मौलिक पाठकीय टिप्पणी ( यथा मैं समझ पाया) रही। सच कहूँ मुझ मूढ़ को वे दो वाक्य अब भी आगे नहीं बढ़ने दे रहे।सादर
आदरणीय तेजवीर सिंह जी, क्या कहने, शानदार और कसी हुई लघुकथा सृजित हुई है, बहुत बहुत बधाई।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |