For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

ओबीओ के तृतीय वर्षगाँठ पर हल्द्वानी में आयोजित सम्मेलन // --सौरभ

ओपन बुक्स ऑनलाइन यानि ओबीओ के साहित्य-सेवा जीवन के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण कर लेने के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी स्थित एमआइईटी-कुमाऊँ के परिसर में दिनांक 15 जून 2013 को ओबीओ प्रबन्धन समिति द्वारा आयोजित ’विचार-गोष्ठी एवं कवि-सम्मेलन सह मुशायरा’ ओबीओ-सदस्यों के पारस्परिक सौहार्द्र और आत्मीयता का मुखर गवाह बना. कई-कई क्षण उद्दात्त हुए तथा सभी उपस्थित सदस्यों के स्मृति-पटल का अमिट हिस्सा बन गये.

आभासी दुनिया के वायव्य वृत से साक्षात सदेह एक-दूसरे के सम्मुख होना एक ऐसी घटना होती है जो व्यक्तिगत तौर पर सदस्यों को या सदस्यों के छोटे-छोटे समूहों को एक अरसे से आह्लादित करती रही है. ओबीओ के साहित्य-प्रेमी पारिवारिक सदस्य भी आपस में व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे से मिलते रहे हैं. लेकिन ओबीओ के पारिवारिक सदस्यों का एक वृहद समूह में एक स्थान पर इकट्ठा होना कई अर्थों में इस परिवार के सदस्यों के लिए ही नहीं, बल्कि ओबीओ प्रबन्धन समूह के लिये भी एक नया ही अनुभव लेकर आया.

उपस्थित सदस्यों में ओबीओ के रचनाकार सदस्य ही नहीं बल्कि विशुद्ध पाठक भी श्रोता के रूप में उपस्थित हो कर सम्मिलन-कार्यक्रम की गरिमा को बहुगुणित करने पहुँचे थे. कहना न होगा, किसी आभासी दुनिया के साहित्यिक परिवार के सदस्यों के लिए यह आत्मीयता संप्रेषित करती अभूतपूर्व घड़ी थी.


साहित्य में अंतर्जाल का महत्व’ विषय पर आयोजित विचार-गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किये.

इस आयोजन से यह भी स्पष्ट हुआ है कि ओबीओ अपने सदस्यों के मन में रचना-कर्म हेतु साहित्य-संस्कार ही नहीं डालता, बल्कि ऐसे आयोजनो के माध्यम से विचार-संप्रेषण या रचनाओं के पाठ हेतु नवोदितों के लिए उचित वातावरण भी तैयार करने हेतु प्रयासरत रहता है. इस आयोजन के मुख्य उद्येश्यों में से यह भी एक मुख्य विन्दु था. यह इस तथ्य से भी साबित होता है कि इस आयोजन में कई सदस्य ऐसे थे जिन्हों ने पहली दफ़ा किसी भौतिक मंच से अपने विचार रखे या अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की थीं. इस तरह के आत्मीय अवसर वास्तव में नवोदितों के लिए आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि का कारण होते हैं, यह स्पष्ट दिखा.


ओबीओ का मंच अपनी प्रगति के प्रवाह में ’सीखने-सिखाने’ की अंतर्धारा को बहुत ही महत्त्व देता है.


प्रस्तुत आयोजन की प्रबन्धन-समिति को भी इस प्रथम सम्मिलन-सह-आयोजन के दौरान एक बड़ी सीख मिली. यानि, किसी आयोजन में आमंत्रित ओबीओ से इतर स्थानीय अतिथियों को किसी तथ्य पर बिना पूर्व जानकारी दिये अथवा उपलब्ध कराये मंच साझा न करने देने की सीख ! ई-पत्रिकाओं या साहित्यिक ई-मंचों की अवधारणा कई-कई विद्वानों को कई कारणों से अभी तक स्पष्ट नहीं है. ओबीओ जैसे साहित्यिक ई-मंच को किसी प्रयोक्ता का व्यक्तिगत चिट्ठा या ब्लॉग मात्र समझना और तदनुरूप सुझाव आदि देने लग जाना इसी कारण से हुआ.

ओबीओ के उद्येश्य एवं दर्शन तथा इसकी प्रक्रियाओं के नीम जानकार कतिपय वक्ताओं द्वारा ओबीओ प्रबन्धन को यह ’सुझाव-सलाह’ देना किसी तरह से सुधी श्रोताओं को हज़म नहीं हो पा रहा था कि छंद चूँकि गये जमाने के विधान हैं उन्हें पुनर्ज्जीवित करने के प्रयास को अपनाना आवश्यक है. यानि, ओबीओ को सनातनी छंदों पर भी काम करना चाहिये !

ई-पत्रिकाओं की अवधारणा से पूरी तरह अनजान एक वक्ता ने ओबीओ को समय-समय पर विशेषांक निकालने का सुझाव दे डाला.

कई सदस्य-वक्ता तक मूल विषय से भटके हुए लगे. कतिपय सदस्य-वक्ता भी गोष्ठी में प्रदत्त विषय से सम्बन्धित विन्दुओं को रेखांकित करने के स्थान पर अंतर्जाल के असंयमित उपयोग से समाज को हो रही हानियों पर अपनी चिंता जताने में समय जाया किया.

इन सभी विन्दुओं पर आयोजन के अध्यक्ष और ओबीओ के प्रधान-सम्पादक आदरणीय योगराज प्रभाकर जी ने संयत शब्दों में ओबीओ की स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया. यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि ओबीओ कोई ब्लॉग नहीं है जैसा कि कुछ ब्लॉगरों को अनावश्यक भ्रम रहा है. व्यक्तिगत ब्लॉग तो इस साहित्यिक मंच का अत्यंत छोटा हिस्सा मात्र हैं.


प्रथम सत्र का संचालन भाई अभिनव अरुण ने किया. इस सत्र का शुभारम्भ सरस्वती की धातु-प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ तथा सत्र की अध्यक्षता ओबीओ के प्रधान सम्पादक आदरणीय योगराज प्रभाकर जी ने की. इस सत्र के मुख्य-अतिथि रामपुर डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष आदरणीय डॉ. दिलीप पाण्डेय जी थे.

दूसरा सत्र


दूसरा सत्र, जोकि तीन बजे अपराह्न से आहूत था, कवि-सम्मेलन सह मुशायरे का था. इस सत्र की अध्यक्षता का दायित्व भी ओबीओ के प्रधान सम्पादक श्री योगराज प्रभाकरजी को सौंपा गया. मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. सुभाष वर्मा जी, प्रधानाचार्य, पी.जी.कॉलेज, चौबट्टाखाल, थे जोकि स्वयं एक उन्नत रचनाकार तथा अनन्य साहित्यप्रेमी हैं. काव्य-सम्मेलन सह मुशायरे के संचालन का दायित्व ख़ाकसार के मत्थे था.

सत्र का शुभारम्भ डॉ. प्राची सिंह, ओबीओ प्रबन्धन सदस्य, द्वारा रचित सरस्वती-वन्दना के सस्वर पाठ से हुआ.

राग केदार पर आधारित इस सरस्वती-वन्दना को प्रस्तुत किया सुश्री सृष्टि सुधी पाण्डेय ने. सुश्री सृष्टि सुधी की इस सुन्दर प्रस्तुति से आयोजन को आरम्भ में ही आवश्यक गरिमामय ऊँचाइयाँ मिल गयी.

श्री अविनाश उनियाल की अतुकांत किन्तु संवेदनापूरित रचना से आयोजन में रचना पाठ का सिलसिला शुरु हुआ.


धार का पेड़
अपनी ऊँचाइयों से
देख सकता है
दो विपरीत छोर एक साथ.

श्रोताओं की भरपूर तालियों से श्री अविनाश जी की रचना मानों अश-अश कर उठी.


इसके बाद दिल्ली से पधारी ओबीओ सदस्या सुश्री महिमा श्री की पंक्तियों ने जीवन के ऊहापोह को शब्द दिये --

 

चुननी होती हैं
ज़िन्दग़ी में कई राहें
पहचानने होते हैं कई बार चेहरे
पार करने होते हैं
कई आयाम !


छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए आदरणीया सपना निगम ने मुर्गे को बिम्ब बना कर एक संवेदनशील रचना प्रस्तुत की. इस प्रस्तुति को श्रोताओं की सराहना मिली.

सीतापुर से आये ओबीओ के अत्यंत प्रखर रचनाकार श्री शैलेन्द्र मृदु ने अपनी छंद-रचनाओं से श्रोताओं को आप्लावित किया. शैलेन्द्र मृदु की काव्य प्रतिभा से ओबीओ के सभी सक्रिय सदस्य परिचित हैं.

बात होती रहे हम कहें न कहें
प्रेम के अश्रु मोती बहें न बहें
डोर टूटे न ये तोड़ने से कभी
प्यार निभता रहे हम रहें न रहें

कहना न होगा, आपकी पंक्तियों ओ श्रोताऒं का भरपूर प्यार मिला.


श्रीमती गीतिका वेदिका की ओबीओ पर सकारात्मक सक्रियता तथा उत्साहवर्द्धक सहभागिता से कौन पाठक परिचित न होगा ! आपने अपनी काव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से संवेदना के कई आयाम प्रस्तुत किये. श्रोताओं ने स्पष्ट महसूस किया कि आपकी संवेदनशीलता के साथ शब्दों का संतुलित सहयोग लगातार सधता जा रहा है. आपकी रचनाएँ स्व-भावनाओं के प्रस्तुतीकरण का उदाहरण थीं. रचनाकारों द्वारा व्यक्तिगत भावनाओं को जेनेरलाइज कर प्रस्तुत करना ही किसी रचना को व्यापक बनाती है.


ओबीओ सदस्य आदरणीय अजय ’अज्ञात’ ने अपनी ग़ज़ल से श्रोताओं को सम्मोहित कर लिया. आपकी ग़ज़ल को सामयिन की भरपूर दाद मिली. एक बानग़ी --

वो मेरे हौसलों को आज़माना चाहता है
परों में बांध कर पत्थर उड़ाना चाहता है
मुझे पहचानने से कर दिया इंकार उसने
पुराना आईना चेहरा पुराना चाहता है


आदरणीय राज़ सक्सेना की रचनाओं से उद्धृत पंक्तियाँ कुछ यो हैं -

तन बिक गया बाज़ार म्ं थोड़े से धान में
बिखरी पड़ी है लाज एक सूने मकान में
सपना यही था क्या मेरे आज़ाद हिन्द का
जनता का ये भविष्य है भारत महान में


खटीमा से आये वरिष्ठ ब्लॉगर तथा ओबीओ के सदस्य श्री रूपचन्द्र शास्त्री ’मयंक’ बाल-साहित्य में एक प्रसिद्ध नाम हैं. किन्तु आपने बाल-रचनाएँ प्रस्तुत नहीं कीं. आपने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवसुलभ मज़बूरियों और कमियों को ही अभिव्यक्त किया--


कटी है उम्र गीतों में मगर लिखना नहीं आया
तभी तो हाट में हमको अभी बिकना नहीं आया.

आदरणीय रूपचंद्र शास्त्री ’मयंक’ जी अपने काव्य-पाठ के उपरांत शीघ्र प्रस्थान कर गये. अपेक्षा थी कि अन्य युवा रचनाकारों को उनका सहृदय आशीर्वचन मिलता. आपके प्रस्थान का मुख्य कारण बरसाती मौसम का लगातार बिगड़ने लगना भी था. वैसे, सभी आगंतुकों के साथ-साथ आपके भी रुकने की अच्छी व्यवस्था की गयी थी.

धनबाद के श्री दिनेश गुप्ता ’रविकर फ़ैज़ाबादी’ की कुण्डलियों से ओबीओ के सदस्य पूर्णतः परिचित हैं. श्लेष और यमक से पगी आपकी कुण्डलियाँ कई बार रहस्य गढ़ती प्रतीत होती हैं. आपने इस मंच को भी अपनी कुण्डलियों से चकित किया --

जीवन खुली किताब पर, पंक्ति-पंक्ति में पेंच
सच्चा सौदा गुरुकृपा, चल रविकर चल बेच
चल रविकर चल बेच, रेंच सुरपेंच छोड़ दे
विध्वंसी अवशेष, सृजन हित पुनः जोड़ दे
खोल ओपेनबुक्स, आनलाइन हैं गुरुजन
तालमेल सुरताल, समर्पित तन-मन जीवन

आदरणीय रविकर जी के बाद क्रम आया ग्वालियर से पधारे श्री राजेश शर्मा जी का. आपने अपने नवगीतों से तो बस समां ही बांध दिया. अधिकांश सदस्यों ने आपको पहली बार सस्वर पाठ करते सुना था. सुगढ़ शब्दों और उन्नत भावों से पगे आपके गीतों ने वातावरण को गीतमय कर दिया. आपकी सधी हुई आवाज़ ने सभी को वस्तुतः सम्मोहित कर लिया था. गीतों के भाव उचित शब्दों से कथ्य को अन्यतम बना रहे थे --


क्यों छुएँ हम दौड़ कर कुछ नये
जबकि हर इक पल हमारे साथ हैं
खोजती पीछे फिरेंगीं मंज़िलें
कौन सा सम्बल हमारे साथ है

आदरणीय राजेश शर्मा जी अबतक पाठ कर चुके कवियों में पहले कवि हुए जिन्हें श्रोताओं की मांग पर मंच पर दुबारा आना पड़ा. आपकी पंक्तियो और आपके पाठ को बार-बार भरपूर वाहवाहियां मिलीं.

देहरादून से पधारीं आदरणीया कल्पना बहुगुणा की पंक्तियाँ समुदाय से सीधा सवाल करती नज़र आयीं. सुनने में आया कि आदरणीया कल्पना जी द्वारा किसी सम्मेलन में किया गया यह पहला रचना-पाठ था --
मैं एक शब्द बनूँ तो तुम उसका अर्थ बन जाओ
मैं एक नदी बनूँ तो तुम एक सागर बन जाओ
आज हर शब्द अपने में एक सवाल है, क्यों ?
आज हर आदमी सपने बुनने से डर रहा है, क्यों ?


रचनाकर्म में मात्र पद्यात्मकता ही को मान्यता देना ओबीओ का आशय कभी नहीं रहा है. हास्य-व्यंग्य की विधा को गंभीरता से प्रोत्साहित करना किसी उत्तरदायी मंच की सार्थक पहल हुआ करती है. इलाहाबाद से पधारे श्री शुभ्रांशु पाण्डेय के हास्यप्रधान व्यंग्य ’..और मैं कवि बन गया’ का सुगढ़ पाठ जहाँ श्रोताओं को गुदगुदाता लगा, वहीं ऑनलाइन कवियों की आत्ममुग्धता को सुन्दरता से साझा कर रहा था. आज के पद्य रचनाकार बिना आवश्यक स्वाध्याय या पद्य-व्याकरण की जानकारी के ’रचनाकार’ कहलाना चाहते हैं. दूसरे, सोशल साइटों पर पढ़े-बिनापढ़े ’वाह-वाह’ करने की भेड़चाल और आत्ममुग्धता की मनोदशा पर भी अच्छा कटाक्ष प्रस्तुत किया श्री शुभ्रांशु जी ने.

रचना से कुछ वाक्यांश --

".. तो मैं इतना बड़ा कवि हूँ और ये मुझे ही पता नहीं था. भाई लोगो ने ऐसी-ऐसी टिप्पणियाँ और भाव व्यक्त किये थे कि मैं भी अवाक् था. मेरे नेट दुनिया के कुछ मित्रों ने मुझे आधुनिक कविता का उदयीमान सितारा घोषित कर दिया था. .."

महाकाल की नगरी उज्जैन से पधारे आदरणीय अशोक कुमार रक्ताले जी के सतत अभ्यास से कौन ओबीओ सक्रिय सदस्य अनभिज्ञ होगा ! अपने पाठ से आपने श्रोताओं से भरपूर तालियाँ बटोरीं. आज के माहौल में आम आदमी की विवशता को शब्द देती आपकी पंक्तियाँ कितनी सटीक बन पड़ती हैं, इसकी एक बानग़ी --
बताना भी मुसीबत है, कोई चर्चा है मुश्किल
तकाज़ा है उमर का अब खुदा खर्चा भी है मुश्किल
बचे हैं और दिन कितने खुदा पैग़ाम दे देना
हुई हैं तंग सब खीसें, इन्हें भरना भी है मुश्किल

देहरादून से एलोपैथिक चिकित्सिका और ब्लॉगिंग की दुनिया में प्रसिद्ध नाम हो चुकीं डॉ. नूतन गैरोला की रचनाओं से स्त्री-सुलभ कोमलता उमड़ती है. रचनाओं में सामाजिक वर्जनाओं के प्रति नकार है. किन्तु इस संप्रेषण में सार्थक सबल निवेदन ही है, न कि आज के फैशन की तरह व्याप्त उच्छृंखल भावनाएँ व शब्दावलियाँ. आपकी रचनाएँ संयत ढंग से श्रोताओं से सम्बन्ध बना लेती हैं. आपकी पंक्तियों को खूब सराहना मिली.

देह्ररादून से ही आयीं, ओबीओ को अपनी ऊर्जस्विता से प्रेरित करने वाली आदरणीया राजेश कुमारी जी की रचनाओं को भी भरपूर सराहना मिली.

आपके गीत ’साथी रे, बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर’ को बार-बार वाहवाहियाँ मिलती रहीं. आप द्वारा प्रस्तुत एक नज़्म की बानग़ी प्रस्तुत है --

जख्म कांटो से खायें  हैं हमें फूलों को सताना  नहीं आता 

इश्क सफीने  डुबायें हैं हमे तूफाँ से बचाना नहीं आता

कभी  ना  बेरुखी भायी    कभी ना नफरतें पाली 

दिलों में घर बसाए  हैं हमें महलात बनाना नहीं आता

इसके बाद छत्तीसगढ़ से आये आदरणीय अरुण निगम जी ने नवगीत प्रस्तुत किया. आपकी आशु रचनाओं से ओबीओ के पाठक भली-भाँति परिचित हैं. ओबीओ के ऑनलाइन आयोजनों में आपकी सहभागिता कई सदस्यों के लिए सदा से प्रेरणा का कारण रही है. आपने अपने निवेदन में अन्यतम ऊँचाइयों की बात की. कविता-प्रयास मात्र भाव-संप्रेषण न हो कर दायित्वपूर्ण समर्पण भी है. इसे कितनी खूबसूरती से शब्द मिले हैं --


तुम्हीं प्रेरणा कवि हृदय की
कविता का शृंगार न छीनो
तुम पर ही अब गीत रचूँगा
मुझसे ये अधिकार न छीनॊ
जलने दो तुम अरुण-हृदय को
तब ही जग आलोकित होगा
आदिकाल से नियति यही है
तुम मेरे संस्कार न छीनो

मीठू या तोते को ’तपतकुरु’ कहते हुए मानव की मशीनी ज़िन्दग़ी पर भी आपने छत्तीसगढ़ की लोकभाषा में एक बिम्बात्मक रचना सुनायी.

इसके बाद आह्वान हुआ वाराणसी नगरी के आदरणीय अभिनव अरुण का. आपकी ग़ज़लों के कथ्य और इंगितों से लगभग सभी ओबीओ सदस्य मुग्ध रहे हैं. ग़ज़ल के तकनीकी पक्ष के प्रति आपके आग्रह ने आपकी ग़ज़लों को आवश्यक ऊँची मेयार दे दी है. आपके अश’आर सामाजिक विसंगतियों का आईना तो हैं ही, मानसिक संताप का मुखर उद्घोष भी हैं. 


झूठ जब भी सर उठाये, वार होना चाहिए
सच को सिंहासन पे ही हर बार होना चाहिए
बात की गाँठें ज़रा ढीली ही रहने दो मियाँ
हो किला मज़बूत लेकिन द्वार होना वाहिये

भाई अभिनव अरुण के उद्घोषकीय स्वर में ग़ज़लों और नज़्मों को सुनना एक अनुभव होता है. श्रोताओं की मुखर वाह-वाहियों ने आपकी ग़ज़लों को स्वीकार किया.  


जिस अदम्य विश्वास ने इस आयोजन को सफल भौतिक स्वरूप दिया और व्यवस्था सुचारू रूप से इतनी सधी हुई कि सम्मिलन हेतु सम्मेलन में आये सभी सदस्य कृतकृत्य हो गये, उन विदुषी कवयित्री का काव्य-पाठ मन और मस्तिष्क दोनों के लिए अनुभव था. डॉ. प्राची सिंह की नैसर्गिक प्रतिभा ने सतत अभ्यास और आवश्यक अध्ययन से इन थोड़े दिनों में कितनी प्रगति की है यह ओबीओ का हर सदस्य जानता है. आपकी सरस्वती-वन्दना इस आयोजन का स्वर हुई, तो आयोजन की व्यवस्था आपके कुशल-प्रबन्धन का उन्नत एवं अनुकरणीय उदाहरण !


ओबीओ के मंच पर तरही-मुशायरे को सफलतापूर्वक चलाने वाले भाई राणा प्रताप ने अपनी ग़ज़लों से सभी श्रोताओं को बाँध लिया. आपकी इस विधा की तकनीक पर पकड़ चकित करती है. इस तथ्य की संस्तुति ग़ज़ल के सभी जानकार करते हैं. आपकी ग़ज़ल की संवेदनशीलता को इन पंक्तियों से समझा जा सक्ता है --

तुमने जबकुछ बात कही थी चुपके से
तबसे बिन संग रात गयी थी चुपके से
आँगन की क्यारी में फिर दो फूल खिले
मेरे घर बरसात हुई थी चुपके से
दुश्मन दोनों घर थे बहुत बड़े लेकिन
थोड़ी सी आवाजाही थी चुपके से

श्री राणा प्रतापजी के बाद ख़ाकसार ने भी कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत कीं. श्रोताओं के मुखर आशीष से दोहरा हुआ मन लगातार नत होता रहा. एक-दो भावमय अतुकांत रचनाओं के बाद मुझे छंदबद्ध रचनाएँ तथा नवगीत प्रस्तुत करने का आदेश हुआ. जिसे सिर झुका कर मैंने स्वीकार करते हुए दुर्मिल सवैया में ’फुलकी’ तथा अपना एक नवगीत ’आओ गटकें पान-सुपारी..’ को सस्वर प्रस्तुत किया.

मिली तालियों की अनुगूँज अभी तक मेरी धमनियों में तरंगित है. यह पुरस्कार मेरी थाती है.

इलाहाबाद के भाई वीनस केसरी ग़ज़ल की दुनिया में आज एक ऐसा नाम है जिसकी उपस्थिति किसी मंच को आप्लावित कर देती है. ग़ज़ल के अरुज़ पर आपकी समझ बड़े-बड़ों को चकित करती है. आपकी ग़ज़लों को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली. आपकी संवेदना कितनी अपीलिंग और प्वाइण्टेड है, इसकी वकालत करती आपकी प्रस्तुत कुछ पंक्तियों से ज़ाहिर है --


दिल से दिल के बीच जब नज़दीकियाँ आने लगीं
फैसले को खाप की कुछ पगड़ियाँ आने लगीं
ये हवस का दौर है, इन्सानियत शर्मसार है
आज हैवानों की ज़द में बच्चियाँ आने लगीं

ओबीओ के मुख्य-प्रबन्धक तथा इस मंच के संस्थापक भाई गणेशजी ’बाग़ी’ की साहित्यिक यात्रा इस तथ्य को पुनर्स्थापित करती है कि सतत अभ्यास का कोई तोड़ नहीं हुआ करता. आपने अपनी कई रचनाओं से श्रोताओं के मनस का रंजन किया. बरसाती माहौल में कजरी की सस्वर प्रस्तुति आयोजन की उपलब्धि रही. आपकी प्रस्तुत ग़ज़ल से कुछ बानग़ी --


बने अफ़सर सभी बेटे जो अब तालीम पा कर के,
अकेले बाप को झबरा सहारा अब भी लगता है. 
इधर मुफ़लिस के मारों की ख़बर कोई नहीं लेता
उधर खाँसी भी ग़र आये तो वह अख़बार होता है. 

मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष वर्माजी ने ओबीओ की प्रतिभाओं की उपस्थिति से चकित थे. आपने मंच के प्रति आभार जताया. आपकी रचनाएँ सांकेतिक तो थीं ही, संप्रेषणीयता की कसौटियों को भी संतुष्ट कर रही थीं.


आयोजन के अध्यक्ष आदरणीय योगराज प्रभाकर जी, जैसा कि विदित है, एक लम्बी बीमारी के बाद ओबीओ के मंच पर महीनों बाद पुनः सक्रिय हुए हैं.

आपका आयोजन में उपस्थित होना सभी सदस्यों के लिए न केवल आह्लाद का कारण था बल्कि आशीर्वाद सदृश था. आपकी प्रखर समीक्षाओं से सभी धन्य होते रहे. इन पंक्तियों पर किस श्रोता ने बार-बार दाद न दिया होगा --

रेशम के शहर आ बसा हूँ इस यक़ीन से
कोई तो मिले इश्क़ जिसे पापलीन से
मैं चाँद सितारों के ज़िक़्र में हूँ अनाड़ी
इन्सान हूँ जुड़ा हुआ अपनी ज़मीन से


अध्यक्षीय निवेदन के बाद डॉ. प्राची सिंह ने सभी रचनाकारों, आगंतुकों, श्रोताओं का आभार व्यक्त किया. आपने इंजिनियरिंग कॉलेज एमआइईटी-कुमाऊँ के प्रबन्धन के प्रति विशेषरूप से कृतज्ञता ज्ञापित की. जिन छात्रों ने इंतज़ामात में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था उनके प्रति भी हृदय से धन्यवाद संप्रेषित हुआ.

सभी उपस्थित सदस्यों को आदरणीय योगराज प्रभाकर जी के हाथों स्मृति-पत्र प्रदान कर इस आयोजन में उनकी सहभागिता और उपस्थिति को मान्य किया गया. अंत में आयोजन में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो हुआ.  
 
आयोजन की इस प्रस्तुति में इंतज़ाम और भोजन व्यवस्था की बात न की जाय तो अपार कृतघ्नता होगी.

दो सुबहों के नाश्ते, दोपहर के भोजन का गांभीर्य, बादलों से आच्छादित साँझ में काव्य-गंगा में गोते लगाते हुए चाय-पकौड़ों के सोंधे-स्वाद का मज़ा, रात्रि के भोजन का साग्रही-स्वाद, हरकुछ.. हरकुछ की व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि व्यवस्था के अति उच्च मानकों को संतुष्ट कर रही थी.

गर्मागर्म पूरियों का सोंधापन हो या भोजन के समय उपलब्ध शाही पनीर का अनुपम स्वाद, दाल फ्राई का तड़का लगा गाढ़ापन हो या मिक्स्ड वेजिटेबल का पचरंगा स्वाद, गुलाब जामुनों की मीठी मुलामियत हो या गर्मागर्म जलेबियों का मधुर करारापन, आइसक्रीम के प्यालों की मनोहारी ठढई हो या भावभीने सलाद की मनोहारी छटा.. . ओह्होह, उँगलियाँ स्वतः हरकत में थीं, दंत-पंक्तियाँ स्वयं जिह्वा के साथ ताल मिला रही थीं, उधर आनन्द पेट को मिल रहा था ! मन बारम्बार मारे भाव के दोहरा-तिहरा हुआ जा रहा था !


हर सदस्य के लिए अलग-अलग पलंग की व्यवस्था तो थी ही, यह भी व्यवस्था भी थी कि कोई पलंग पर न सोना चाहे तो अन्य हॉल में बिछे हुए गद्दों का मजा ले सकता था. उन गद्दों पर ओबीओ के प्रबन्धन-सदस्यों ने रात्रि में आसन जमाया, जहाँ दूसरे दिन सुबह-सुबह स्वतःस्फूर्त काव्य-वातावरण बन गया ! 

हल्द्वानी स्टेशन और हलद्वानी बस-स्टैण्ड से एमआइईटी-कुमाऊँ परिसर तक लाने-ले जाने के लिए आमंत्रित सदस्यों के लिए निःशुक्ल कैब की व्यवस्था थी. जिसकी सभी आमंत्रित सदस्यों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की.  वातावरण इतना आत्मीय था कि दूसरे दिन सुबह नाश्ता के बाद विदाई के समय आँखें नम पर नम हुई जाती थीं. मुख से निकलते शब्द-वाक्य बार-बार अवरुद्ध हुए जाते थे.

 

 

 

ओबीओ द्वारा साहित्यिक-परिवार की अवधारणा को इतना सशक्त भौतिक स्वरूप मिलना प्रबन्धन और कार्यकारिणी से जुड़े सभी के लिए आश्वस्ति का कारण रहा.

इस आत्मीय वातावरण, कुशल प्रबन्धन और हार्दिक संलग्नता का ही असर था कि सभी उपस्थित सदस्यों की ओर से आदरणीय अरुण निगम जी ने कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत धन्यवाद प्रस्ताव के मध्य यह मुखर निवेदन किया कि ओबीओ प्रबन्धन क्यों न सभी उपस्थित सदस्यों के यथासंभव आर्थिक योगदान को स्वीकार करे जिस हेतु सभी उपस्थित सदस्य तैयार हैं. 

 

ओबीओ के प्रबन्धन के सभी सदस्य इस आत्मीय और साग्रह अनुरोध से अभिभूत हो गये. किन्तु, इस तरह के किसी प्रस्ताव को इस आयोजन से अलग रखा गया था. अतः इस पर चर्चा तक करना उचित प्रतीत नहीं हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा ओबीओ के प्रधान सम्पादक श्री योगराज प्रभाकर जी तथा ओबीओ के मुख्य प्रबन्धक श्री गणेशजी बाग़ी जी  ने सदस्यों द्वारा ऐसे किसी अनुरोध पर सादर क्षमा मांग ली.

****************************************************************

-सौरभ

Views: 6833

Reply to This

Replies to This Discussion

कोई बात नहीं...गणेश :) 

हा हा हा

बढ़िया है ....

मैं १ दिन से सोच रहा हूँ कि इस रिपोर्ट पर क्या कहूँ  ...
कुछ लिखना तो बनता है मगर कई बार आ कर सर खुजाते हुए लौट गया .....
याद करता हूँ कार्यक्रम के लिए घर से निकालना और घर वापसी ..... और बीच की सारे वाकिये जो आनंद में तब्दील हो गये ...
अब वो सभी दिक्कतें हसीन हादिसों के रूप में याद की जा सकती हैं जो सफर दर सफ़र पेश आईं ....
वो सारे मंज़र जो वक्त के कारखाने से पिघले सोने की तरह निकले और उन तस्वीरों के फ्रेम बन गये जिनको निहारना आईने में खुद को निहार कर आत्म मुग्ध होने जैसा है ...  
और भी बहुत कुछ याद आया है ... संज्ञाओं का विशेषण होना सहज है मगर जब विशेषण संज्ञा होने लगें तो कौतुक मिश्रित हर्ष हमें ओढ़ लेता है ...
पहली मुलाक़ात में अनजान न होने का अनुभव और किसी माध्यम से इस स्तर का नहीं हो सकता .... यही अंतरजाल का महत्त्व है ...
ऐसे आयोजन हमें इतना करीब लाते हैं जब हम बनावटों का खोल ओढ़े नहीं रह सकते ... अस्ल और नक्ल की पहचान करने का यह अवसर हमें आश्वस्त करता है कि रिश्ते की डोर और मजबूत हुई है ...

सौरभ जी
आपकी रिपोर्ट हमेशा की तरह शानदार है ... इलाहाबादी में बोलें तो .. लाईट साउंड एक्शन स्पेशल इफेक्ट के साथ दशहरा की चौकी का पूरा प्रदर्शन हुआ है .. हा हा हा

समवेत सभी को बधाई
सादर

//ऐसे आयोजन हमें इतना करीब लाते हैं जब हम बनावटों का खोल ओढ़े नहीं रह सकते ... अस्ल और नक्ल की पहचान करने का यह अवसर हमें आश्वस्त करता है कि रिश्ते की डोर और मजबूत हुई है .//

इस आश्वस्ति को जीना ही सच्ची साहित्य-सेवा होगी. क्योंकि अपने आप से झूठ और मखौटा रचनाकर्म में निर्दोषभावों के संप्रेषण को अवरुद्ध करता है.

आपकी उदार भावना के प्रति हार्दिक धन्यवाद.. . 

       आदरणीय श्री वीनस जी , आपसे मिला , सुना ... अद्भुत ..खूब तरक्की  करिए ..सही दिशा में चल रहे हैं ..बहुत शुभकामनायें ..बहुत उम्मीदें है अदब को आपसे !!

आदरणीय सौरभ जी सादर प्रणाम, जितना सुन्दर यह आयोजन था उतनी ही सुन्दर उसकी रिपोर्ट की प्रस्तुति.हार्दिक आभार. इस एक सफ़र और आत्मीय आयोजन के बारे में यदि कुछ भी कहूँ तो शब्द कम ही पड़ेंगे.मेरा इस आयोजन में सम्मिलित होना बहुउद्देशीय था. जिन्हें मैं गुरुदेव कहूँ उनके साक्षात चरणस्पर्श का यह उत्तम अवसर था. जिन मित्रों के साथ मैं इतने स्नेह से ऑनलाइन जुडा हुआ हूँ उन सब से साक्षात्कार, जो आपसी समझ बूझ को और आसान करेगा और यकीनन ऐसा ही हुआ, आदरणीय राजेश शर्मा जी, आदरणीय अरुण निगम जी आदरणीय रविकर जी आदरणीय अभिनव अरुण जी के साथ जो लेखन कर्म पर बेबाकी से चर्चा हुई वह अंतरजाल पर सम्भव नहीं थी..इनके साथ व अन्य मित्रों के साथ कई उपयोगी चर्चाएँ हुई.

        कार्यक्रम और आयोजन स्थल के बारे में तो आपने विस्तार से लिखा ही है, मैंने साक्षात उसको जिया है इसलीये मैं तो यही कहूंगा आपने भले विस्तार से लिखा हो किन्तु मेरी अनुभूतियाँ कहती है यह संक्षेप  में है. मैं डॉ. प्राची सिंह जी का आयोजन स्थल पर पहुँचने और वहां से वापस रेलवे स्टेशन पहुँचने में मिले आत्मीय सहयोग के लिए बारम्बार आभार प्रकट करता हूँ. आयोजन का प्रबंधन अति उच्च स्तरीय था और इसके लिए भी मैं डॉ. प्राची सिंह जी एवं ओ बी ओ के प्रबंधक मंडल को धन्यवाद और बधाई देता हूँ.

      काव्य गोष्ठी से शुरू हुआ कार्यक्रम कुछ देरी से अवश्य शुरू हुआ किन्तु उसके बाद कवि सम्मलेन सह मुशायरा के समाप्त होने तक जिस तरह मंच ने बाँध कर रखा वह अद्भुत था. जिसका जिक्र आपने किया ही है.

      ओ बी ओ प्रबंधन इस तरह के गरिमामय आयोजन प्रतिवर्ष करे, प्रथम बार के आयोजन का खर्च ओ बी ओ ने वहन कर लिया किन्तु आगे के आयोजनों को प्रबंधन सशुल्क आयोजित करे. क्योंकि वहां उपस्थित सदस्यों को देखकर मुझे ज़रा भी नहीं लगता की कोई सदस्य सशुल्क आयोजन में सहभागिता करने में असमर्थ होगा.

      ओ बी ओ को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई.       

आदरणीय अशोक भाईजी, आपकी संलग्नता और संप्रेषणीयता के हम सभी मुरीद हो गये हैं. जिस सहजता के साथ हमसब हल्द्वानी में मिले वह परस्पर उच्च भावनाओं का समर्पण था. 

आपके निवेदन के प्रति अभी इतना ही कह पाऊँगा कि कई सदस्य सच ही अपनी विवशता और व्यस्तता के कारण नहीं आ पाये तो कई इसलिये मन नहीं बना पाये कि कहीं.. . खैर.. .. हमारे कान वस्तुतः इतने संवेदशील नहीं होने चाहिये.. .

आप सभी ने व्यवस्था के प्रति हामी भरी है यह प्रबन्धन समिति की सदस्या डॉ.प्राची के प्रयासों के प्रति सम्मान है. 

सादर

पूर्ण सहमति आदरणीय श्री रक्ताले जी , आपसे मिलना और सुनना ..बातें करना ..यादें अब भी ताज़ा हैं ...फिर मिलने की उम्मीद है! इंशाअल्लाह !!

आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी नमस्ते!

इस आयोजन से पूर्व ओ.वी.ओ. के प्रति मेरे मन में जो भान्तियाँ और कुण्ठाएँ थी। उनका इस आयोजन के बाद समाधान हो गया है। मैं चाहता हूँ कि ऐसे आयोजन देश के कोने-कोने में होने चाहिएँ। देवभूमि उत्तराखण्ड के कुमाऊँ के प्रवेशद्वार हल्दवानी में प्रकृति के हरे-भरे एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ के सुहावने परिसर ओ.बी.ओ का यह आयोजन सफल रहा। इसके लिए कर्तव्यनिष्ठ ओ.बी.ओं का पूरा परिवार बधाई का पात्र है।

मैं तो आप सबके लिए साधुवाद ही दे सकता हूँ।

सादर...!

डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

--

और हाँ!

डॉ.प्राची सिंह की लगन और निष्ठा के लिए मेरे पास शब्द ही कम पड़ जाते हैं। उनकी अतिथि सेवा को तो कभी विस्मृत किया ही नहीं जा सकता है।

आदरणीय ’मयंक’ जी,  सादर प्रणाम !

आपकी स्पष्टवादिता के हम सभी सदस्यगण कायल हैं.

आदरणीय, यह तो पता नहीं चला कि आपकी भ्रान्तियों  तथा कुण्ठाओं  का कारण क्या था, जिसका आपने अपनी टिप्पणी में ज़िक्र किया है. लेकिन ओबीओ का यह मंच मय प्रबन्धन-सदस्यगण, मेरे जानने में, आप द्वारा साहित्य-क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के प्रति सदा से नत व मुखर रहा है. यह अवश्य है कि जिस उद्येश्य के अंतर्गत ओबीओ का साहित्यिक मंच अग्रसरित है वह कठोपनिषद में वर्णित क्षुरस्यधारा निशिता दुरत्यया दुर्गम पथ इति कव्यो वदन्ति  के समकक्ष अवश्य है. जहाँ अन्यान्य महानुभावों द्वारा न समझे जाने का खतरा बना ही रहता है तथा उनकी सोच में तनिक असंतुलन हमारे प्रति उनके वाक्-बाण का कारण बनता रहा है. हम अक्सर झेलते भी हैं, बिना ’आह’ किये, साग्रह निवेदन करते हुए, कि हमें समझो भाई !

हल्द्वानी के आयोजन में आपकी गुरु-गंभीर उपस्थिति से हम सभी गौरवान्वित थे. आपका हार्दिक सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा इसी अपेक्षा के साथ आपका पुनः आभार.

पीएस : दूसरे दिन की विभीषिका के चित्र देख चुका हूँ. आयोजन से आपके शीघ्र प्रस्थान कारण सोद्येश्य था, अब यह ज्ञात हो चुका है.  किन्तु, आपके सान्निध्य का लोभ मानवसुलभ ही था, यह आपको भी प्रतीत हुआ होगा.

सादर

aadarniy saurabh ji..sadar naman..

     aapki vidwatta aur shabd samarthya se abhibhut hun..jisne is report ko  ek samagra vistaar aur anupam sahityik saundarya pradaan kiya hai..aap jaise gunijanon ke sanrakshan aur margdarshan main obo nishchit roop se anterjaal jagat main unche sahityik meyar sthapit karegi...

                                                                                                           sadar..

आदरणीय अविनाश भाई,  आपकी उदार टिप्पणी से मन मुग्ध है.

ओबीओ पर हम समवेत सीखते हैं. समवेत बरतने का प्रयास भी करते हैं. आप सभी रचनाकारों और पाठकों का ही संबल है कि आज हम अपनी बातों को सार्थक ढंग से संप्रेषित कर पा रहे हैं.

सहयोग बना रहे.

हार्दिक शुभेच्छाएँ.

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity


सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"क्या उचित न होगा, कि, अगले आयोजन में हम सभी पुनः इसी छंद पर कार्य करें..  आप सभी की अनुमति…"
12 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय.  मैं प्रथम पद के अंतिम चरण की ओर इंगित कर रहा था. ..  कभी कहीं…"
12 hours ago
Ashok Kumar Raktale replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
""किंतु कहूँ एक बात, आदरणीय आपसे, कहीं-कहीं पंक्तियों के अर्थ में दुराव है".... जी!…"
12 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"जी जी .. हा हा हा ..  सादर"
13 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"अवश्य आदरणीय.. "
13 hours ago
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय सौरभ जी  प्रयास पर आपकी उपस्थिति और मार्गदर्शन मिला..हार्दिक आभारआपका //जानिए कि रचना…"
14 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई सौरभ जी, सादर अभिवादन।छंदो पर उपस्थिति, स्नेह व मार्गदर्शन के लिए आभार। इस पर पुनः प्रयास…"
14 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. प्रतिभा बहन, सादर अभिवादन। छंदो पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद।"
14 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई अशोक जी, सादर अभिवादन।छंदों पर उपस्थिति उत्तसाहवर्धन और सुझाव के लिए आभार। प्रयास रहेगा कि…"
14 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"हर्दिक धन्यवाद, आदरणीय.. "
14 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"वाह वाह वाह ..  दूसरा प्रयास है ये, बढिया अभ्यास है ये, बिम्ब और साधना का सुन्दर बहाव…"
14 hours ago
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 163 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीया प्रभाजी हार्दिक धन्यवाद प्रशंसा के लिए | "
14 hours ago

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service