======ग़ज़ल=======
मौसमे गुल से अदावत सीखी
कैसे ढाना है क़यामत सीखी
हर कोई चोर नज़र में जिनकी
उनकी नज़रों से नजारत सीखी
हम गरीबों के लिए दिल दौलत
बेच के जिसको तिजारत सीखी
उसको हाथी से क्या डराते हो
जिसने चींटी से बगावत सीखी
वक़्त से तुम तो हुए संजीदा
हमने बस “दीप” शरारत सीखी
संदीप पटेल “दीप”
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 23, 2013 at 11:36pm — 13 Comments
आज बेमौत मर रहा होगा,
जो सवालों से डर रहा होगा ।
बाग़ की झुरमुटों में हलचल है,
नव युगल प्यार कर रहा होगा ।
अपने होने लगे हैं बेगाने,
कोई तो कान भर रहा होगा ।…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 18, 2013 at 3:30pm — 46 Comments
एक प्रयोग “चौपाई-त्रिभंगी” गीत
दृग सरिता मुख चन्द्र चकोरी, केश मेघ तन स्वर्ण किशोरी
कैसे करूँ कल्पना कोरी, होय नहीं समता भी थोरी
अधरों में रस भर, लाज शर्म धर, नैन झुकाए, मुस्काती
सकुचाती काया, लगती माया, दूर खड़ी हो, इठलाती
मन आह भरे है, चाह करे है, चंचल मन अस, उकसाती
हर रात जगे हम, भर भर कर दम, चैन नहीं है, दिन राती
अंतर्मन की जोरा जोरी, कहूँ दशा क्या तुमसे गोरी
दृग सरिता मुख चन्द्र चकोरी, केश मेघ तन स्वर्ण…
ContinueAdded by SANDEEP KUMAR PATEL on February 17, 2013 at 6:00pm — 11 Comments
"बसंत"
मैंने देखा है
आज दीवार के पीछे से
*ढूंक रहा था
कहीं कोई देख न ले
उसको ऐसे नग्न
इस बार प्रेम की
तेज हवाएं
उतार के ले गयीं
उसके पीले वस्त्र
और
बदले में दे गयीं थी
कुछ ताज़ा गुलाब
जिनकी पंखुड़ी पंखुड़ी …
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 16, 2013 at 12:00pm — 12 Comments
सभी आदरणीय सदस्यों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
"माँ शारदा स्तुति"
दोहा-
विद्या दाती शारदे, दो विद्या का दान
मोह लोभ का नाश हो , मिटे दंभ अभिमान
चौपाई-
वागीश्वरि माँ शारद प्यारी| पूजें तुमको सब नर नारी ।।
माँ सब तुमसे वाणी पाते| देव दनुज नर सारे ध्याते ।।
श्वेत वर्ण सम चन्द्र सुशोभित| चार भुजा मुख मंडल…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 15, 2013 at 4:00pm — 8 Comments
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 13, 2013 at 8:35am — 24 Comments
दोस्तों बहार के इस हसीन प्रथम सप्ताह पे पेशेखिदमत है इक ग़ज़ल
जवाँ दिलो में प्यार के, हसीन पल बहार के
दिलों में इक खुमार के, हसीन पल बहार के
नयी नयी हयात औ, खिलि खिली सी कायनात
हैं रौनक-ए-बज़ार के, हसीन पल बहार के
नज़र नज़र में है खुदा, महक रही है ये फजा
हैं नूर औ निखार के, हसीन पल बहार के
खुदी से एक जंग है , दिलों में इक उमंग है
हैं मौज में शुमार के , हसीन पल बहार के
कली कली है खिल रही, नज़र नज़र से मिल…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 11, 2013 at 6:42pm — 4 Comments
इक प्रयोग "पञ्च चामर ग़ज़ल"
बुरा न बोलिए उसे अगर कठिन गुजर हुआ
सिवाय वक़्त के बता न कौन हमसफ़र हुआ
तलाशते रहा जिसे रखे मिलन कि तिश्नगी
सुनी नहीं सदा अजीज यार बे-खबर हुआ
बदल नहीं सके उसे कहा सनम जिसे कभी
सनम रहा सनम बने न प्यार का असर हुआ
बढीं तमाम गर्दिशें चली हवा गुमान की
बुझा चिराग प्यार का निजाम बेअसर हुआ
गुरूर जिस्म पे कभी न कीजिये हुजूर यूँ
उसूल सुन हयात का मनुज नहीं अमर हुआ
न राह दिख रही मुझे न "दीप" मंजिलें…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 7, 2013 at 8:17pm — 13 Comments
इक प्रयोग "पञ्च चामर ग़ज़ल"
झुके कभी कभी उठे नज़र बड़ी कमाल है
अदायगी ग़ज़ब कि बेनजीर बेमिसाल है
इधर उधर घुमा घुमा अजीब घूर घूर के
जबाब मांगती नज़र बड़ा गहन सवाल है
तराश नाजुकी भरी कि लब लगें गुलाब से
महक रही नफस नफस हसीं शबे विसाल है
नदी नहीं दिखे यहाँ समा रहा जिगर जहाँ
सियाह चश्म झील से गुमा हुआ गजाल है
सदैव सत्य बोलना बुरा भले रहे मगर
जरूर आजमाइए असर भरा ख़याल है
जहर भरा हरेक हर्फ़ चख सकीं न दीमकें
इसी…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 7, 2013 at 7:51pm — 10 Comments
"छंद त्रिभंगी "
उठ नींद से गहरी , अर्जुन प्रहरी, नयना अपने, खोल ज़रा
पद साथ बढ़ा के , चाप चढ़ा के , इन्कलाब तो, बोल ज़रा
या छोड़ दिखावा, ये पहनावा, भगवा धारण, तुम कर लो
बन संत तजो सब, मौन रहो अब, मन का मारण,तुम कर लो
,,,,,,,दीप ............
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 5, 2013 at 9:42pm — 16 Comments
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 5, 2013 at 4:30pm — 23 Comments
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 2, 2013 at 10:22pm — 5 Comments
========ग़ज़ल=======
संदली सा बदन है क्या कहिये
फूल जैसी छुअन है क्या कहिये
जल उठा है बदन तुझे छूकर
हुश्न है या अगन है क्या कहिये
सर से पा तक तुझे वो छूता है
आपका पैरहन है क्या कहिये
तीर…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on February 2, 2013 at 3:47pm — 16 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |