ओबीओ परिवार के सभी सदस्यों को प्रणाम
इस बार ओबीओ साहित्योत्सव देहरादून मे 9 सितम्बर 2017 को होना तय हुआ है जिस में आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
आयोजन स्थल----होटल सिटी स्टार देहरादून,108,सुभाष रोड ,देहरादून .
आयोजन चार सत्र में होगा
पहला सत्र : सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक
प्रथम सत्र ओ बी ओ परिवार मिलन सह परिचय
काव्य गोष्ठी पर आधारित होगा जिसमे परिवार के सभी सदस्य स्वयं के संक्षिप्त परिचय के साथ अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे
(सत्र समाप्ति पर लंच)
दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
दूसरे सत्र मे: अतिथि सत्कार पुस्तक विमोचन, समीक्षा, मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान पत्र वितरण आदि
तीसरा सत्र 6 बजे से --साझा मुशायरा/काव्य गोष्ठी
चतुर्थ सत्र 8 बजे से 9 बजे तक ----लघुकथा कार्यशाला
जिसमे कुछ रचनाकार लघु कथा विधान पर चर्चा करेंगे
(9 बजे सत्र समाप्ति पर डिनर)
.
अगले दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद विदाई, (जिनको देहरादून या मसूरी घूमना हो घूम सकते हैं)
औपचारिक आमंत्रण पत्र बाद में जारी किया जाएगा. यह सूचना इसलिए दी जा रही है कि साथी अपनी रिज़र्वेशन इत्यादि समय पर करवा सकें. सभी से प्रार्थना है कि जो साथी इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक हों कृपया वे अपना नाम, साथ आने वाले परिवारजनों की संख्या दिनांक 05-08-2017 तक दर्ज करवा दें ताकि आवास एवं सम्मान पत्र की व्यवस्था समय पर की जा सके .आवास के लिए सिटी स्टार होटल जहाँ पर आयोजन है कमरे बुक कर दिए जायेंगे १८०० रूपये पर डे है जो शेयर करने पर ९०० पर व्यक्ति को वहन काना पड़ेगा |जो ९ की सुबह आयेंगे उनको केवल एक दिन के लिए ही वहन करना पडेगा जो ८ को आयेंगे उनको दो दिन का वहन करना पडेगा | खाने की व्यवस्था संयोजक द्वारा की जायेगी |
राजेश कुमारी ‘राज ‘
ओबीओ अतिथियों की अभी तक की लिस्ट
१.आद० गणेश बागी जी
२.आद० योगराज जी
३.आद० सौरभ पाण्डेय जी
४. आद०शुभ्रांशु पाण्डेय जी
५ .अलका चंगा जी
६.शरदिंदु मुखर्जी जी
७. आद०गिरिराज भंडारी जी
८. आद०ओम प्रकाश क्षत्रिय जी
९. आद०मिथिलेश वामनकर जी
१० आद०.रवि शुक्ला जी
११. आद०नीलेश नूर जी
१२. आद०डॉ० प्राची जी
१३. श्रीमति प्रतिभा पाण्डेय जी
१४. श्रीमति कल्पना भट्ट जी
१५. श्रीमति सीमा शर्मा जी
१६ .आद० हरिवल्लभ शर्मा जी
१७.आद० अर्पणा शर्मा जी
१८.आद० तनूजा उप्रेती जी
१९ . श्रीमति महेश्वरी कनेरी जी
२०. श्रीमति आभा सक्सेना जी
२१ . श्रीमति डॉली डबराल जी
२२. श्रीमति नूतन गैरोला जी
२३ .जनाब मुनीश तनहा जी
२४.जनाब सागर आनंद जी
२५ .३३. आद० रामनाथ शोधार्थी जी
२६.आद० सुरेन्द्र इंसान की
२७.आद० पंकजोम जी
२८ .आद० सुबोध बाजपेई जी
२९.आद० अवनीश उनियाल जी
३० .श्रीमति नीलिमा शर्मा जी
३१ आद० सुरेन्द्र नाथ सिंह कुशक्षपत्र
३२ .आद० समीर परिमल जी
Tags:
बहुत अच्छा गुड़ आपका स्वागत है आपके रहने की व्यवस्था करनी है क्या वो भी बताइये
आपका स्वागत है कल्पना जी .
आपका हार्दिक स्वागत है आप अपने आने का समय और दे दीजियेगा ताकि उस समय से रहने की व्यवस्था हो सके
आप दोनों का हार्दिक स्वागत है रहने के लिए कमरा बुक करवा दूंगी| खर्च रहने और आने जाने का हर व्यक्ति करेगा बाकी सब हम करेंगें |
जहाँ पर प्रोग्राम है उसी होटल में २५०० रूपये पर नाईट कमरा १८०० रूपये साहित्यकारों के लिए कर दिया है दो लोग शेयर करेंगे तो एक व्यक्ति पर ९०० रुपया पर नाईट आयेगा इससे सस्ते भी हैं किन्तु वो दूर हो जायेंगे फिर आने जाने में उतने ही लग जायेंगे इस लिए सब वहीँ रहें तो ठीक रहेगा फिर भी यदि अलग व्यवस्था करनी है तो मुझे बता दीजिये या 8126539706 पर बात कीजिये | 9 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे प्रोग्राम शुरू हो जाएगा उपर आयोजन की रूप रेखा लिखी है कन्फर्म होने पर अपना पूरा नाम लिख दीजिये सम्मान पत्र में लिखवाना है |
मुझे अपना नंबर भी मेसेज कर दीजिये व्हाट्सअप ग्रुप में आपको जोड़ लूँगी वहां सब चर्चा आयोजन को लेकर हो रही है
अरे वाह नीता जी बहुत अच्छा लगा पढ़कर आपका स्वागत है .आपको ग्रुप में एड कर लिया है |
इस कालावधि में यदि भारत में रहा तो अवश्य आऊंगा
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |