आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
विनम्र आभार आदरणीया नीलम जी।
आदरणीय टी आर शुक्ल जी, व्यवस्थागत दोषों पर कटाक्ष करती बहुत बढ़िया लघुकथा लिखी है. इस सार्थक प्रस्तुति हेतु हार्दिक बधाई स्वीकारें. सादर.
विनम्र आभार आदरणीय मिथिलेश वामनकरजी।
हक़ीक़त के आसपास की रचना है आ टी आर शुकुल जी, यही सब हो रहा है आजकल. बहुत बहुत बधाई इस बढ़िया रचना के लिए
विनम्र आभार आदरणीय विनय कुमारजी।
बढ़िया लघुकथा हुई है आदरणीय डॉ. टी आर सुकुल जी| हार्दिक बधाई|
भ्रष्टाचार को बयां करती बेहतरीन रचना के लिए बधाई स्वीकार कीजिएगा आदरणीय टी आर शकुल सरजी।
भ्रष्ट राजनीति पर उम्दा लघुकथा कही है आपने आदरणीय डॉ. टी आर सुकुल जी. हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. सादर.
सखा
.
इस दूरदराज़ और निर्जन इलाक़े में उसे दोस्तों की कमी बहुत खलती। उदासी के गहरे काले हर समय उसके आसपास मंडराते रहतेl वह अपनी मनपसंद विदेशी विडियो गेम से भी बहुत जल्द ऊब गयाl उसके पिताजी ने उसे महँगा मोबाइल फोन खरीदकर दे दिया। अब तो उसे दोस्तों की कमी और भी शिद्दत से महसूस हुई, वह फिर से उदासी के गहरे सागर में डूब गया। माता-पिता से बेटे की उदासी देखी नहीं जा रही थीI उन्होंने उसे नई बाइक दिलवा दी। वह कुछ दिन हवा की रफ़्तार से बाइक दौड़ाता रहा, उदासियों को दूर धकेलता रहा। उसके चेहरे की लालिमा देखकर पिता ने राहत की साँस ली। लेकिन सुनसान सड़कें उससे अक्सर पूछतीं, 'तुम अकेले क्यों हो? तुम्हारे दोस्त कहाँ हैं?" वह फिर से उदास रहने लगा।
.
यह उदासी उसके माता-पिता के दिल पर आरियाँ चलाने लगतीं। उन्होंने दुनिया की हर क़ीमती चीज़ अपने बेटे के क़दमों में लाकर रख दी मगर बेटे की आँखें हर चीज़ में दोस्त तलाशती रहती और उन्हें न पाकर उदासी से लबालब हो जातीं। उस शाम चिंतित माँ ने उसके ह्रदय के अकेलेपन से खुलकर गुफ़्तगू की। माँ को उत्तर ढूँढने में अधिक समय नहीं लगा थाI माँ के चेहरे पर एकदम मुस्कुराहट के फूल खिल उठे थे।
.
आज जब उदासी उसकी दहलीज़ पर पहुँची तो कमरे के अंदर आ रही खिलखिलाहट भरी वार्तालाप की स्वरलहरी सुनकर सहसा ठिठककर वहीँ रुक गई। भीतर झाँककर देखा तो वह प्रसन्नचित्त, हँस-हँसकर रंग-बिरंगी किताबों से बातें कर रहा था। उसके अंदर का मुरझाया हुआ फूल अब पूरी तरह खिला हुआ था। उसने अंदर जाने के लिए पाँव बढ़ाया ही था कि किताबों ने उसे घूरकर देखा और चेतावनी भरे स्वर में कहा,
“दूर हो जाओ यहाँ से, अब यहाँ तुम्हारा कोई काम नहीं।”
.
(मौलिक और प्रकाशित)
किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं ।
बेहतरीन लघुकथा योगराज सर जी ।
हार्दिक आभार आ० कनक हरलालका जी.
जनाब योगराज प्रभाकर साहिब आदाब,प्रदत विषय के साथ पूर्ण न्याय करती,उम्दा लघुकथा लिखी आपने,इस प्रस्तुति पर दिल से बधाई स्वीकार करें ।
लघुकथा पढ़ने के बाद मुझे ऐसा लगा कि शायद इसे आपने बहुत जल्दी में लिखा है,जैसे मिसाल के तौर पर ये पंक्ति देखें:-
// उदासी के गहरे काले हर समय उसके आसपास मंडराते रहतेl//
इस पंक्ति में "गहरे काले" के बाद "बदल" शब्द छूट गया है,दूसरी बात ये कि इसमें संवादों की कमी भी मुझे महसूस हुई ।
वैसे लघुकथा का कथानक,और उसकी कसावट में कोई कमी नहीं है,एक बार पुनः बधाई इस प्रस्तुति पर ।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |