परम आत्मीय स्वजन,
ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 63 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का मिसरा -ए-तरह अज़ीम शायर जनाब "बशीर बद्र" साहब की ग़ज़ल से लिया गया है |
"ये खिड़की खोलो ज़रा सुबह की हवा ही लगे"
1212 1122 1212 112
मुफाइलुन फइलातुन मुफाइलुन फइलुन
मुशायरे की अवधि केवल दो दिन है | मुशायरे की शुरुआत दिनाकं 25 सितम्बर दिन शुक्रवार को हो जाएगी और दिनांक 26 सितम्बर दिन शनिवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा.
नियम एवं शर्तें:-
विशेष अनुरोध:-
सदस्यों से विशेष अनुरोध है कि ग़ज़लों में बार बार संशोधन की गुजारिश न करें | ग़ज़ल को पोस्ट करते समय अच्छी तरह से पढ़कर टंकण की त्रुटियां अवश्य दूर कर लें | मुशायरे के दौरान होने वाली चर्चा में आये सुझावों को एक जगह नोट करते रहें और संकलन आ जाने पर किसी भी समय संशोधन का अनुरोध प्रस्तुत करें |
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
बहुत बढ़िया ....
ये टिप्पणी यहाँ कैसे भैय्या ?
आदरणीय पंकज जी की ग़ज़ल हुआ करती थी कभी यहाँ..... न मालूम घर कब बदल लिया.... उनके चक्कर में हम भी लटक गए दीदी.... हा हा हा
आदरणीय पंकज जी बहुत बढ़िया ग़ज़ल हुई है, बधाई ..... शेर दर शेर वापिस आता हूँ ग़ज़ल पर... सादर
कभी तेरा हमें मिलना लगी दुआ ही लगे |
मगर छु कर गई दोस्त सदा हवा ही लगे |
इसी उमीद में दिल को बनाया आशियाना ,
कोई रहे तो सही चाहे बेवफा ही लगे |
चलो बता दिया तूने कि कब था ये मेरा घर,
करीब रह के भी बस चलता सिलसिला ही लगे |
तलाश उस में अभी आये और चल भी दिए,
बनाई उस ने जो दुनिया मुझे खुदा ही लगे |
अजीब बात मुझे बार बार आ सताए,
हमारी हम से नदानियां भी खफा ही लगे |
इसी ख्याल गुजारी थी रात भर ऐ ! सखी,
“ये खिड़की खोलो ज़रा सुबह कि हवा ही लगे “|
"मौलिक व अप्रकाशित"
आदरणीय मोहन बेगोवाल सर, बढ़िया ग़ज़ल हुई है, बधाई ..... शेर दर शेर वापिस आता हूँ ग़ज़ल पर... सादर
आ० मोहन बेगोवाल जी ,पिछली बार की आपकी ग़ज़ल से हमे आपसे और बेहतर की अपेक्षाएँ हो गई थी क्यूंकि आप ग़ज़लों पर लगातार प्रयास कर रहे हैं शानदार भाव के आप धनी हैं इसमें कोई शक नहीं है किन्तु आप मात्राओं को साधने में हमेशा गलतियाँ कर देते हैं इस बार तो सभी मिसरों में बह्र भटक रही है ऐसा क्यूँ ?
अब शेर दर शेर देखिये
कभी तेरा हमें मिलना लगी दुआ ही लगे |
मगर छु कर गई दोस्त सदा हवा ही लगे |---छू की मात्रा मेरे ख़याल से नहीं गिरा सकते आपने २२ में दोस्त लिखा है दोस्त २१ होता है
इसी उमीद में दिल को बनाया आशियाना ,---आशियाना को आशियना पढ़ा जा रहा है आशियाना =२१२२
कोई रहे तो सही चाहे बेवफा ही लगे |
चलो बता दिया तूने कि कब था ये मेरा घर,
करीब रह के भी बस चलता सिलसिला ही लगे |----सिलसिला =२१२ आपने बाँधा --१२१२ में
तलाश उस में अभी आये और चल भी दिए,
बनाई उस ने जो दुनिया मुझे खुदा ही लगे |----इस शेर के भाव समझ नहीं आये आप क्या कहना चाह रहे हैं
अजीब बात मुझे बार बार आ सताए,---सताए =१२२ आपने इसे ११२ में बाँधा है
हमारी हम से नदानियां भी खफा ही लगे |---ये भी बेबह्र है
इसी ख्याल गुजारी थी रात भर ऐ ! सखी, --किस ख़याल ?
“ये खिड़की खोलो ज़रा सुबह कि हवा ही लगे “|
आ० राजेश जी, आप जी ने मेरी गलतियों कि तरफ ध्यान दिलाया, मैने कोशिश की कृपया मेरी पहली रचना को हटा कर संसोधित रचना को पोस्ट कर दे , इन गलतियों की वजह मेरा पंजाबी होना भी हो सकता है , आगे से इस तरफ पूरा ध्यान देने की कोशिश करेंगे , बाकी मैने ठीक करने की कोशिश कि है , मुझे लगता है के छु को ऐसे भी लिखा जाता है
कभी तेरा हमें मिलना लगी दुआ ही लगे |
मगर छु कर गई जो वो सदा हवा ही लगे |
इसी उमीद में दिल हम ने था यूँ खोल रखा
कोई रहे तो सही चाहे बेवफा ही लगे |
चलो बता दिया तूने कि कब था ये मेरा घर,
करीब रह के भी रिश्ता हमें जुदा ही लगे |
तलाशने जो हमीं निकले हाथ खाली रहा ,
हमें बनाई ये कुदरत तेरी खुदा ही लगे |
अजीब बात ये तेरे न मेरे पास रही,
ये जिंदगी भी तो खुद से सदा खफा ही लगे ||
नई उमीद जगाई थी रात भर जो सनम ,
“ये खिड़की खोलो ज़रा सुबह कि हवा ही लगे” |
"मौलिक व अप्रकाशित"
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |