Tags:
Replies are closed for this discussion.
आभार आप का आ कांता जी
आप ने लघुकथा पर अपना विचार रखा .
इस बढ़िया प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित है आदरणीय ओमप्रकाश जी सर | कांता जी की बातों से मैं भी सहमत हूँ, परन्तु जो कुछ आपने कहा है वो निःसंदेह ही बहुत बढ़िया है|
आदरणीय चंद्रेश जी
आप की प्रतिक्रिया के लिए मन से आभार
शुक्रिया आ नीता जी
आप का आभार ।
मेरी प्रतिक्रिया को केवल स्नेह हेतु ही ग्रहण कीजिएगा ।
३. टिप्पणियाँ केवल "रनिंग टेक्स्ट" में ही लिखें, १०-१५ शब्द की टिप्पणी को ३-४ पंक्तियों में विभक्त न करें। ऐसा करने से आयोजन के पन्नों की संख्या अनावश्यक रूप में बढ़ जाती है तथा "पेज जम्पिंग" की समस्या आ जाती है।
जी . भाई साहब , आगे ध्यान रखूँगा
बढ़िया लघुकथा है आ० ओमप्रकाश क्षत्रिय जी। खून में रचे बसे संस्कार कभी न कभी हिलोरे मारने ही लग जाते है। सम्भवत: यही संस्कार प्रेम और मोह की बुनियाद होते हैं। रचना अच्छी है किन्तु छोटे भाई द्वारा कागज़ का पुर्जा रख कर यूँ चले जाना थोड़ा अस्वाभिक लगा। चलिए मान लेते हैं कि भाइयों की बोलचाल नहीं है, जिस कारण वह अपने मन की बात कागज़ पर लिखकर चला गया। तो क्या रजिस्ट्री वाली बात उस कागज़ में नहीं लिखी जा सकती थी ? ज़रा विचार करें।
आ भाई साहब
प्रणाम ।
लघुकथा में अनकहा डालने के लिए ऐसा प्रयास किया है ।
राजिस्ट्री वाली बात लिखने से अनकहे का प्रभाव कम हो जाता । यह सोच कर कागज में नहीं लिखा ।
आप की राय को ध्यान में रखूँगा आ भाई दहब ।
आपने फ़रमाया कि :
//राजिस्ट्री वाली बात लिखने से अनकहे का प्रभाव कम हो जाता ।//
किन्तु अंतिम पंक्तियाँ तो किसी पहेली की तरह लग रही है।
//” जिसे पढ़ते ही पतिपत्नी के मन में एक ही सवाल उठा था, ‘ वह कौन था ? जिसे मकान दिखाते समय इस ने दलाल से कहा था कि मकान की रजिस्ट्री कर के मकान मालिक को दे देना .”//
लघुकथा – बुनियादी संस्कार “पासपोर्ट की जाँच करवाने गया है. थोड़ी देर में अमेरिका रवाना हो जाएंगे. मगर यूं तक नहीं कहा है कि मैंने अपने हिस्से का मकान बेच दिया है.” पत्नी ने देवर पर चिढ़ते हुए कहा. “अरे तू जाने दे. उस के हिस्से का मकान ही तो बचा था. हमारे हिस्से का मकान तो हम पहले ही बेच चुके है.” “वह मकान पिताजी के केंसर के इलाज के लिए बेचा था. वे उस के भी पिताजी है.” “तो क्या हुआ ?” “लोग सही कहते है, विदेशों में जा कर लोग अपने मातापिता और अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं .” “हो सकता है. तेरी बात सही हो. या उस की कोई मजबूरी रही हो. देख. वो आ रहा है. चुप हो जा.” उस ने आते ही दोनों के चरण स्पर्श किए और कागज का टुकड़ा पकड़ा कर चल दिया. उस में लिखा था, “ मैं जा रहा हूँ. आप मुझे याद करते रहिएगा और मैं आप को. और हाँ. आप यहाँ आनंद से रहिएगा और मैं वहां .आप को मकान की रजिस्ट्री मिल जाएगी .”
(मौलिक और अप्रकाशित )
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |