पिता वह खूबसूरत नाम है उस इंसान का जो अपने बच्चों की सारी ख्वाहिशों को पूरी करने में दिन रात एक कर देते हैं, उनके लिए सारे कष्टों को झेलते हैं, उन्हें दो समय की भले ही न रोटी मिले पर कहीं न कहीं से वे अपने बच्चों का पेट भरने के लिए दो समय की रोटी का इंतजाम करते हैं।
वे धूप, ठंडक, आंधी-तूफ़ान, बारिश, किसी की परवाह किये बगैर दिन-रात मेहनत करते हैं। वे भले ही कभी अच्छे स्कूल में न पढ़े हों पर अपने बच्चों को हमेशा अच्छे स्कूल में पढने के लिए भेजते हैं। ताकि वे पढ़ लिखकर कुछ बन सकें जैसी ज़िन्दगी उन्होंने जी है वैसी उनके बच्चे न जियें।
माँ- बाप तो ईश्वर से भी बड़े हैं जो आपको एक नया जन्म देते हैं, आपको एक नयी दुनिया दिखाते हैं, आपको नया नया काम करने के लिए उत्साहित करते रहते हैं। वे हर कदम दर कदम आपका साथ देते हैं, आपको कभी दुखी नहीं करते हैं। ईश्वर तो एक कल्पना है जिसे किसी ने नहीं देखा है और माँ -बाप तो साक्षात् ईश्वर का रूप है जिसे आप देख सकते हैं, छू सकते हैं, महसूस कर सकते हैं। आप किसी भगवान् की पूजा न करो बस सच्चे दिल से अपने माँ - बाप की सेवा करो देखो भगवान् तुमसे वैसे ही खुश हो जायेंगे। और जो माँ -बाप को रुलाकर भगवान् की पूजा करता है, व्रत रखता है भगवान् उससे खुश नहीं होते हैं कारण एक तरफ आप भगवान् रूपी माँ-बाप का निरादर करते हैं और दूसरी तरफ पूजा तो ईश्वर कैसे आप से खुश होगा आप खुद ही सोचिए।
लेकिन हमारे महान देश में कुछ ऐसे बच्चे हैं जो अपने माता-पिता को कुछ नहीं समझते हैं कारण उनकी लाइफ स्टाइल या फिर गरीबी। मैं इन बच्चों के बारे में कुछ नहीं लिखूंगा बस एक नसीहत दूंगा की माता-पिता बहुत खुशनसीब लोगों को ही मिलते हैं और उनकी वैल्यू सिर्फ एक अनाथ ही समझ सकता है।
पिता के बारे में और क्या लिखूँ, मुझे कुछ समझ में नहीं आता क्योंकि पिता उस हीरे के सामान है जिसकी वैल्यू सिर्फ एक जौहरी (अनाथ ) ही समझ सकता है।
मैं पापा के ऊपर कुछ पंक्तियाँ लिखी हैं जो मैं अपने पापा को father day पर गिफ्ट करना चाहता हूँ -
"दुनिया के सबसे प्यारे मेरे पापा
कभी न करते किसी बात की न-न।
अपने गम को हमसे छुपाकर,
हमारी सारी ख्वाहिशों को पूरी करते।
हमारे सारे कष्टों को सहते,
ऐसे हैं हमारे प्यारे पापा। "
"मौलिक व अप्रकाशित"
Comment
Happy Fathers Day!
aapka sabhi ka bahut dhanyawaad
पिता जीवन देने वाले हैं..एक आत्मा को पृथ्वी पर लाने वाले हैं..पिता का मूल्य...एक पिता जानता है...उसकी संतान में उसकी जान होती है।।। आपको इस प्रस्तुति पर बधाई।
इस प्रस्तुति हेतु बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ................ |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online