स्कूटर पर जाती महिला
का सड़क से गुज़रना हो
या गुज़रना हो
काँटों भरी संकड़ी गली से ,
दोनों ही बातें
एक जैसी ही तो है।
लालबत्ती पर रुके स्कूटर पर
बैठी महिला के
स्कूटर के ब्रांड को नहीं देखता
कोई भी ...
देखा जाता है तो
महिला का फिगर
ऊपर से नीचे तक
और बरसा दिए जाते हैं फिर
अश्लील नज़रों के जहरीले कांटे ..
काँटों की गली से गुजरना
इतना मुश्किल नहीं है
जितना मुश्किल है
स्कूटर से गुजरना ...
कांटे केवल देह को ही छीलते है
मगर
हृदय तक बिंध जाते है
अश्लील नज़रों के जहरीले कांटे ...
"मौलिक व अप्रकाशित"
Comment
आ० उपासना जी
पुरुष की गंदी नज़र से नारी कितनी बार बिंध जाती है... एक आम सड़क भी कंटीला रास्ता ही प्रतीत होती है...
एक स्त्री को हर राह पर इन काँटों का सामना करते हुए, इनसे जूझते हुए ही क्यों गुज़रना होता है... नारी को मात्र एक देह समझने वाली गंदी कुंद मानसिकता से कितनी गहराई तक घायल हो जाती है एक नारी (किसी भी आयु वर्ग की नारी)..इस पीड़ा को शब्द देती अभिव्यक्ति के लिए सादर बधाई..
टंकण त्रुटियों में सुधार कर लें.. सार्थक कथ्य को सशक्त प्रस्तुतिकरण के लिए थोडा सा और साधे जाने की आवश्यता महसूस हो रही है, और अंतर गेयता व प्रवाह पर भी ध्यान अपेक्षित हैं.
आदरणीया उपासनाजी, आपकी इस कविता पर अब आ पा रहा हूँ इसके लिए खेद है.
कविता की भावदशा यथार्थ की पथरीली ज़मीन पर नंगे पैरों दौड़ती हुई साफ़ महसूस हुई. ’नारी मात्र देह नहीं है..’ यह मसल अब तो खीझ पैदा करती है. हकीकत यही है कि व्यावहारिक दुनिया में अपने दैनिक जीवन को साधने के लिए लड़ती-भिड़ती हुई एक महिला ही जानती है कि एक नारी के तौर पर वह कितनी देह और कितनी विचार है. लेकिन क्यों ? इस क्यों का उत्तर कोई मर्द जानना नहीं चाहता.
अब शिल्प पर -
शाब्दिक हो चली इस कविता को आप काश अनावश्यक वाचालता से बचा पायी होतीं. यह अवश्य है कि मर्म तक को झकझोर देने वाले भाव जब कभी शब्दबद्ध होने का मौका पाते हैं तो मुखर हो उठते हैं.
लेकिन यहीं एक वक्ता और एक कवि का अंतर साफ़ होता है. आप कविता करती हुई कवयित्री हैं. इसे सुधी पाठक ही नहीं आप भी याद रखें.
सादर
कांटे केवल देह को ही छीलते है
मगर
हृदय तक बिंध जाते है
अश्लील नज़रों के जहरीले कांटे .....एकदम सच है.
हार्दिक धन्यवाद। सभी मित्र गणो का और
नीरज जी , मैं आपके कथन से पूर्ण रूप से सहमत हूँ कि नए लिखने वाले को वाह-वाही की जगह समीक्षा और मार्ग दर्शन मिलना चाहिए। आभार।
अच्छा प्रयास है! आपको हार्दिक बधाई!
पंक्तियों को जिस प्रकार तोडा गया है उस पर पुनर्विचार की जरूरत है! कहन की गहनता पर काम करने की जरूरत है!
संकड़ी?
इस कविता से इतर एक बात-
जिस तरह से अब वाह-वाहियों का दौर चल निकला है, खासकर पुराने और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा वह यह इशारा जरूर करता है कि अब इस मंच पर कविता के कहन पर एक सार्थक चर्चा की आवश्यकता है!
सादर!
आज की एक कडवी सच्चाई को बयां करती रचना, बधाई स्वीकारें आदरणीया उपासना जी
यर्थाथ ...सुन्दर
उफ्फ यथार्थ लिखा है आपने आदरणीया यही है आज की कडवी सच्चाई.
कांटे केवल देह को ही छीलते है
मगर
हृदय तक बिंध जाते है
अश्लील नज़रों के जहरीले कांटे .....////// आदरणीया उपासना जी आप ने अपनी रचना के माध्याम से समाज की बिमार मानसिकता को बखूबी उजागर किया है , सादर बधाई आप को
महनीय
समाज का एक पक्ष यह भी है i
इस अहसास की एक उम्र होती है i
अभी कुछ अच्छे अहसास भी होंगे i मात्र एक अहसास ही जीवन नहीं है i
आपने अपने अहसास को शब्दों का सुन्दर जमा पहनाया है i बधाई हो i
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online