ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के सभी सदस्यों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि OBO परिवार के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय OBO प्रबंधन द्वारा किया गया है, इसके लिये सितम्बर माह से प्रत्येक महीने के १ तारीख को सदस्य के पिछले महीने के गतिविधि को आधार मानकर OBO परिवार के किसी एक सदस्य का चुनाव "महीने का सक्रिय सदस्य" ( Active Member of the Month ) के रूप मे किया जायेगा तथा उनका छाया चित्र संक्षिप्त परिचय के साथ OBO के मुख्य पृष्ठ पर पूरे महीने के लिये लगाया जायेगा |
महीने का सक्रिय सदस्य ( Active Member of the Month ) का चुनाव करते समय OBO प्रबंधन निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेगी,
१-ब्लॉग और फोरम पर सदस्य की सक्रियता रचना / टिप्पणी के रूप में,
२-chat पर सदस्य की सक्रियता,
३-अन्य सदस्यों के साथ व्यवहार,
आशा है कि ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के इस कदम की सराहना आप लोगो से मिलेगी, यदि कोई सुझाव हो तो अवश्य लिखेंगे |
संशोधन :-
1-ओ बी ओ प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि माह अगस्त2011 से "महीने का सक्रिय सदस्य" ( Active Member of the Month ) का छाया चित्र ओ बी ओ मुख्य पृष्ठ पर अत्यंत संक्षिप्त परिचय के साथ लगाया जायेगा |
2-ओ बी ओ देगा "महीने के सक्रिय सदस्य" को नकद पुरस्कार :- माह जनवरी २०१२ से "महीने के सक्रिय सदस्य" (Active member of the month) को पुरस्कार स्वरूप ११०० रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार "ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब) द्वारा प्रायोजित किया गया है.
3-पुरस्कार राशि का बैंक ड्राफ्ट केवल भारत में भुगतेय और प्रमाण पत्र भारत के पते पर ही भेजा जायेगा |
New :- दिनांक १ जनवरी २०१४ के प्रभाव से प्रायोजक मिल जाने तक नगद पुरस्कार राशि प्रदान नहीं की जाएगी , यह पोस्ट इस हद तक संशोधित |
आप सबका अपना ही
एडमिन
OBO
Tags:
महको तो बस बाग से,पसरो जैसे गंध.
bahut bahut aabhari hoon Avinash ji aap logon ka saath aur mera honsla bana raha to ye safar yun hi jaari rahega .
बधाई राजेश कुमारी जी
aabhar apka Mohini ji aapka sneh mujhe utsahit karta rahega.
हार्दिक आभार नीरज जी आप लोगों के स्नेह और सहयोग से ही उर्जा प्राप्त होती है ये सफ़र यूँ ही चलता रहे शुभ आशीर्वाद
The title "Active Member of the Month" will definitely inspire all the member of OBO family.....
I really appreciate this step ...
(20) माह April-2012 के सक्रिय सदस्य
नाम:- प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा
गृहस्थान:- लखनऊ (उ. प्र.)
पुरस्कार राशि - रु. 1100 मात्र
प्रायोजक :- "ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब)
एक महीने से यहाँ,चिपके हैं दिन रात|
काव्य मंच से चल रहा है सार्थक संवाद|
है सार्थक संवाद,बहुत कुछ करना बाकी|
प्रतिफल में मुखपृष्ठ मनोहर,सुन्दर झांकी|
कहे मनोज कुमार की बन्दा है यह बड़ा ही नेक|
बहुत बधाई कुशवाहा जी,लीजे रचना एक||
(21) माह May-2012 के सक्रिय सदस्य
नाम:-संदीप द्विवेदी 'वाहिद काशीवासी'
गृहस्थान:-देवरिया (उ. प्र.)
वर्तमान स्थान:- वाराणसी (उ.प्र.)
पुरस्कार राशि:- रु.1100 मात्र
प्रायोजक :-"ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब)
भाई संदीप वाहिद जी को सद्यः-व्यतीत माह का सर्वाधिक सक्रिय सदस्य चयनित होने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ.
पूर्ण विश्वास है, इस मंच से आपकी संलग्नता इसी तरह बनी रहेगी. आपका प्रस्तुत सद्-व्यवहार नये सदस्यों के लिये सकारात्मक प्रेरणा का कारण भी है.
हार्दिक बधाई .. .
ओपंबूक्स ऑनलाइन, नमस्कार |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |