आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
हार्दिक बधाई आदरणीय विजय जोशी जी। गोष्ठी का शुभारंभ करने के लिये और एक अच्छी लघुकथा से रूबरू कराने के लिये।
रचना का विषय चुनाव काफी अच्छा है, जिस हेतु बधाई स्वीकार करें आदरणीय विजय जोशी जी, रचना को गुरुजनों और वरिष्ठजनों की राय के अनुसार बदलाव करेंगे तो निसंदेह उत्कृष्ट बन जायेगी|
सरहद - लघुकथा –
क़ुफ़वाड़ा (जम्मू कश्मीर) से तीस किलो मीटर आगे, दिसंबर की हाड़ कपाने वाली बर्फ़ीली रात, लगभग दो बजे होंगे। खंदक में से कंबल छोड़ कर, ठिठुरते हुए हवलदार असलम ने लघु शंका के लिये बाहर निकलने की कोशिश की। एक गोली दन्न से उसका बायाँ कंधा छीलते हुए निकल गयी।
असलम अपना संतुलन नहीं संभाल पाया।धम्म से गिर गया। साथी हवलदार रूप सिंह ने सहारा देकर असलम को खंदक में अंदर खींच लिया। असलम के कंधे से खून बह रहा था। खंदक में कोई प्रथम उपचार का सामान नहीं था।
रूप सिंह ने रम की बोतल से थोड़ी रम ज़ख्म पर उड़ेल दी। असलम जलन से तिलमिला उठा।
"असलम भाई, आप अभी अपनी पिछली चौकी पर चले जाइये। वहाँ सब साधन हैं, आपका ठीक सेउपचार हो जायेगा"।
"नहीं ज़नाब, यह संभव नहीं होगा। हमारी क़ौम पहले ही बदनाम है। मैं पीछे नहीं हटूंगा"।
"असलम भाई, आपको पीछे केवल उपचार के लिये जाना है। रात भर खून बहेगा तो आपकी जान को खतरा है"।
"मुझे कुछ नहीं होगा ज़नाब, आप बेफ़िक्र रहिये"।
"असलम भाई, आप ज़ख्म की गंभीरता को समझिये। आप को जाना ही पड़ेगा"।
रूप सिंह के बार बार जोर देने पर असलम झुंझला गया,"ठीक है ज़नाब, आपका आदेश तो मानना ही होगा। मगर जाने से पहले एक जरूरी काम करना है"।
इतना कह कर असलम फ़ुर्ती से अपनी एल एम जी लेकर निकला और अंधेरे में गायब हो गया। रूप सिंह सांस रोके असलम की गति विधि की टोह लेने का प्रयास कर रहा था।
रूप सिंह को लगा, जैसे असलम अपनी चौकी की ओर ना जाकर दुशमन की चौकी की तरफ़ जा रहा था| मगर घुप्प अंधकार में कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था। चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था।
अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़ होने लगी।
तड़ तड़ तड़.............. फिर उन गोलियों की आवाज़ से भी तेज़, हवलदार असलम की आवाज़ गूंजी,
"भारत माता की जय"।
मौलिक व अप्रकाशित
हार्दिक आभार आदरणीय विजय जोशी जी।
आदरणीय तेजवीर सिंह जी, बहुत बढ़िया लघुकथा लिखी है आपने. अँधेरी राहों के ऐसे मुसाफिर ही रौशनी का पैगाम लाते है. देशभक्ति को अपने अपने ढंग से परिभाषित करने की होड़ के दौर में एक बढ़िया प्रस्तुति हुई है. आपको इस प्रस्तुति पर बहुत बहुत बधाई. सादर
हार्दिक आभार आदरणीय मिथिलेश जी।आप सरीखे गुणी लोगों की प्रोत्साहित करने वाली प्रतिक्रिया मन को एक अजीब सा आनंद देती हैं।
आदरणीय तेजवीर सिंह जी, लघुकथा विधा मेरे लिए अपेक्षकृत नई विधा है. अभी ठीक से इसका अभ्यासी भी नहीं बन पाया हूँ लेकिन एक पाठक के रूप में मंच और मंच से इतर प्रस्तुत लघुकथाएँ पढ़ता रहा हूँ. अपने अल्प ज्ञान से प्रतिक्रिया देने का दुस्साहस कर लेता हूँ. आपका अनुमोदन पाकर आश्वस्त हुआ हूँ. हार्दिक धन्यवाद आपका.
आदरणीय मिथिलेश वामनकर जी, विधा आपके लिए बेशक नई हो परन्तु आपकी लघुकथा विधा पर पकड़ बहुत मजबूत है। आपकी 'पहचान' विषय पर रचित लघुकथा मुझे आज भी याद है , मैं उसका शुमार अपने द्वारा पढ़ी श्रेष्ठ लघुकथाओं में करता हूं। सादर
आदरनीय तेज़ वीर सिंह जी शानदार व वजनदार लघुकथा प्रस्तुत करने के लिए बधाई .
हार्दिक आभार आदरणीय ओम प्रकाश जी। आप जैसे शुभ चिंतक ही मेरे प्रेरणा श्रोत हैं।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |