सु्धीजनो !
दिनांक 19 सितम्बर 2015 को सम्पन्न हुए "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक - 53 की समस्त प्रविष्टियाँ संकलित कर ली गयी हैं.
इस बार प्रस्तुतियों के लिए तीन छन्दों का चयन किया गया था, वे थे दोहा, रोला और कुण्डलिया छन्द
वैधानिक रूप से अशुद्ध पदों को लाल रंग से तथा अक्षरी (हिज्जे) अथवा व्याकरण के लिहाज से अशुद्ध पद को हरे रंग से चिह्नित किया गया है.
जो प्रस्तुतियाँ प्रदत्त चित्र को शाब्दिक करने में सक्षम नहीं थीं, उन प्रस्तुतियों को संकलन में स्थान नहीं मिला है.
फिर भी, यथासम्भव ध्यान रखा गया है कि इस आयोजन के सभी प्रतिभागियों की समस्त रचनाएँ प्रस्तुत हो सकें. फिर भी भूलवश किन्हीं प्रतिभागी की कोई रचना संकलित होने से रह गयी हो, वह अवश्य सूचित करे.
सादर
सौरभ पाण्डेय
संचालक - ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव
***************************
1. आदरणीय मिथिलेश वामनकरजी
दोहा छंद आधारित गीत
Tags:
संशोधन हुआ आदरणीया
संकलन की रचनाओं को नहीं देख पा रहा हूँ. शायद ब्राउजर की समस्या है. सादर.
ले कान्हा का रूप, कहे यही नन्हा बालक,........इस पंक्ति को
ले कान्हा का रूप, कहे यह नन्हा बालक ........इस तरह करने की कृपा करें
मेरी दूसरी प्रस्तुति के चौथे दोहे को इस दोहे से बदलने की भी कृपा करें.
अपलक दिखा निहारता, बैठ मातु की गोद |
नन्हे कान्हा के कदम, अरु पाता शिशु मोद ||
यथा निवेदित तथा संशोधित आदरणीय अशोक जी..
सादर आभार.
आदरणीय सौरभ पाण्डेय सर, सादर अभिवादन!
वैसे तो संकलन में मैं अपनी रचना की झलक मात्र एक बार ही देख पाया, दुबारा मुझे नहीं दीख रही, फिर भी सुझावों के आधार पर प्रतिस्थापन हेतु निम्नलिखित संशोधित स्वरुप निवेदन कर रहा हूँ, सादर
द्वापर युग में कृष्ण ने, थामा यसुदा हाथ
कलियुग में भी देखिये, कृष्ण सबीना साथ
जाति धर्म से है अलग, वासुदेव के रूप
लीलाधर कहते उसे, वह है सदा अनूप
मोर मुकुट धारी सुवन, पकड़े माँ का हाथ
खींचे आगे की तरफ, ऐसा सुन्दर साथ !
देख देख हम सीखते, सर्व धर्म समभाव
भारत में अब देखते, इसमें तनिक अभाव
आजा फिर से मिल गले, नया बनायें देश
दिल से हम सब एक हैं, भिन्न भिन्न परिवेश
आदरणीय जवाहर भाईजी, संकलन की रचनाओं के दिखने और न दिखने का सिलसिला अब हमारे साथ भी होने लगा है. यह क्यों हो रहा है, मालूम नहीं. अवश्य ही यह कोई तकनीकी ख़राबी है. ऐसी परेशानी से हम सब शुरुआती दौर में दो-चार होते थे. फिर ऐसा होना बन्द हो गया.
आपकी प्रस्तुति को संशोधित कर दिया गया. वैसे है और हैं के प्रति हम तनिक सचेत रहें. यह ऐसी त्रुटि है जिसके प्रति जानते-बूझते हुए भी लोग (पाठक) नहीं टोकते.
शुभेच्छाएँ
बहुत बहुत आभार आदरणीय सौरभ सर! अब मुझे भी पूरी दिख रही है सादर!
आदरणीय सौरभ भाई , एक और चित्र से काव्य तक छन्दोत्सव के सफल आयोजन के लिये आपको और समस्त प्रतिभागियों का हार्दिक बधाइयाँ । त्वरित संकलन उपलब्ध कराने के लिये आपका हार्दिक आभार ।
जल्दी सो जाने की आदत के कारण कुछ पाठकों को धन्यवाद नहीं दे पाया था - अतः मै इस संकलन के माधयम से --
आदरणीया राजेश कुमारी जी , आ. बड़े भाई गोपाल जी और आ. श्री सुनील भाई का हृदय से आभार मानता हूँ ।
हार्दिक धन्यवाद आदरणीय गिरिराज भाईजी
आदरणीय सौरभ भाईजी
छन्दोत्सव के सफल आयोजन और संकलन हेतु हार्दिक बधाई आभार एवं शुभकामनायें।
कोई भी संकलित रचना दिखाई नहीं देती सिवाय निम्न दो पंक्तियों के , क्या कोई तकनीकी कारण है या मेरे कम्प्यूटर की कोई खराबी।
***************************
1. आदरणीय मिथिलेश वामनकरजी
दोहा छंद आधारित गीत
इसके नीचे कोई संकलित रचना नहीं है आ. मिथिलेश भाई की भी नहीं इसके बाद ही reply box है
सादर
आदरणीय अखिलेश भाईजी, संकलित रचनाएँ कभी दिख रही हैम् कभी नहीं दिख रही हैं. मुझे लग रहा है कि यह कोई तकनीकी समस्या है. मोबाइल पर पूरा पॄष्ठ दिख रहा है. लेकिन कम्प्यूटर के ब्राउजर पर अब नहीं दिख रहा है.
इसका अर्थ है आपके कम्प्यूटर में कोई खराबी नहीं है.
सादर
आ. सौरभ पाण्डेय जी, आयोजन की सभी ( जो अभी तक अदृश्य :)) हैं ) मेरे लिए पर हार्दिक बधाई ! साथ ही आयोजन मैं प्रस्तुत मेरी दोहावली को सुझावों के आधार पर इस प्रकार संशोधित करने का निवेदन है :-
दोहा – छंद
--------------------------------------------------------
बाल-कृष्ण के रूप में, है बालक इरफ़ान
संग यशोदा माँ नहीं, चलतीं अम्मीजान
कृष्णा से इस्लाम का, पावन ये गठजोड़
फिरकावादी प्रश्न का, उत्तर है मुँह-तोड़
चित्र देख ये मौलवी, हुये अगर नाराज
समझो अम्मीजान पर,फतवे की है गाज
बर्तन टाँगे दूध का, फटफटिया पे ग्वाल
काँधे पर कन्या चढ़ी, पहने कपडे लाल
खुली सडक पर देखिये, बढ़ते नंदकिशोर
अम्मी जल्दी ले चलो, मुझे मंच की ओर
जोश देखकर कृष्ण का, माता भी हैरान
बलिहारी है पुत्र पर, मुख पर है मुस्कान
लिये हाथ में बांसुरी, पहने सिर पे ताज
कितने प्यारे लग रहे, देखो मोहन आज
करने लीला कृष्ण की, सज-धज के तैयार
कृष्ण प्रेम ने तोड़ दी, मजहब की दीवार
इस कारण ही देश की, बनी अलग पहचान
इक-दूजे के धर्म का, करें उचित सम्मान
हिन्दू-मुस्लिम एकता, का उत्तम आधार
यही चित्र की भावना, नमन इसे सौ बार
--------------------------------------------------------
( मौलिक व अप्रकाशित/संशोधित )
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
अमिना की उँगली धरे, झूम चले गोपाल
दुनिया के अवतार हैं, लेकिन माँ के लाल
पैगम्बर पाते सदा, पहले माँ से ज्ञान
मानवता की जीत के, फिर बनते दिनमान
हर लेते विपदा सभी, हरते दुख-विकराल
दुनिया के अवतार हैं, लेकिन माँ के लाल
पीताम्बर में श्याम का, ऐसा है उन्वान
देख श्याममय हो गया, ममता का परिधान
ममता का नाता सदा, ऐसा ही इकबाल
दुनिया के अवतार हैं, लेकिन माँ के लाल
बंशीधर आगे चले, थामे माँ का हाथ
कौन किसे लेकर चला, पूछे ये फुटपाथ
दृश्य अमन-सद्भाव का, दुनिया देख निहाल
दुनिया के अवतार हैं, लेकिन माँ के लाल
मानवता की सीख ही, मजहब का है मूल
भूले सब मतभेद तो, जीवन हो अनुकूल
आपस में जब प्रेम हो, भारत तब खुशहाल
दुनिया के अवतार हैं, लेकिन माँ के लाल
(संशोधित)
****************
2. आदरणीय श्री सुनीलजी
रोला छंद...
हम नहीं लकीर के हैं फ़क़ीर देख लो अब
बदली हमने सोच कहो तुम बदलोगे कब.
क्या बोलेंगे लोग नहीं हम सोच रहे हैं
राहों में हम गर्व-भाव से देख! चले हैं.
मेरा मज़हब और तुम्हारा धर्म मिला तो
मानवता अब और सुशोभित हुई देख लो.
भेदभाव से रहित बाल-वय सुन्दर कितनी
सर्व धर्म सम भाव की भली मूर्ति ये बनी
दुनिया की रफ़्तार देख कर सोच रही हूँ
पीछे कितना छूट गई मैं कहाँ खड़ी हूँ.
कब तक झूठे अर्थ काढ़ते उन पन्नों से
लोग रहेंगे दूर दूसरे के धर्मों से.
भेदभाव को छोड़, दिया,था ये इक रोड़ा
मज़हब छोड़ा नहीं सिर्फ़ आडंबर छोड़ा.
*******************************
3. आदरणीय पंकज कुमार मिश्र ’वात्स्यायन’जी
दोहा
सिर पर सोहे मोर की पंखी करे विभोर।।
किशन भ्रमण को चल दिये माता जी के साथ।
आये लगता उतर कर देखिये द्वारकानाथ।।
कजरारे नैना लिये मनमोहक यह रूप।
अधरों की मुस्कान है ज्यों सर्दी की धूप।।
हिन्दू मुस्लिम भेद में भटक गया इंसान।
राह दिखाने चल दिए मानो खुद भगवान।।
मनुजों के हिय में पले स्वाप रूप धर नाग।
कलि मर्दन को चल दिये छेड़ प्रीत का राग।।
द्वितीय प्रस्तुति
रोला छंद-गीत
किशन रूप धर आज, राह पर उतरा हूँ मैं।
मोर पंख शृंगार, करके संवरा हूँ मैं।।
मेरी माँ है साथ, हाथ धर कर चलती है।
मन्द मन्द मुस्कान, हृदय में माँ बसती है।।
मुरली लेकर आज, प्रेम रस बरसाऊँगा।
मनुज हृदय आकाश आज तो धो जाऊँगा ॥
कदम प्रेम पथ ओर, बढ़ाता निकला हूँ मैं।।1।।
दुग्ध लिए गोपाल, कहाँ अब जाते हो तुम।
थोड़ा सा कर दान, हमें ललचाते हो तुम।
अच्छा!कोई बात, नहीं मैं फिर आऊँगा।
कर लूँ प्रभु का काज, तभी माखन खाऊँगा।
प्रेम पुष्प को ढूंढ रहा हूँ भंवरा हूँ मैं ।।2।।
(संशोधित)
*********************************
4. आदरणीय सत्यनारायण सिंहजी
[रोला छन्द आधारित गीत]
देख अनोखी कृष्ण, बाल छबि मन हर्षाये
धूम धाम से जन्म, कृष्ण का देश मनाये॥
मोर मुकुट शुभ शीश, पीत पट कटि पर साजे
दिव्य रत्न गल हार, बाँसुरी इक कर राजे
रूप मनोहर कृष्ण, धरा असलम ने प्यारा
बनी हमीदा आज, यशोदा पल है न्यारा
उत्सव की यह रीत, मनस सद्भाव जगाये
धूम धाम से जन्म, कृष्ण का देश मनाये॥
सुभग अंग प्रत्यंग, और अँखियाँ कजरारी
मुख मंडल छबि देख, आज मन हुआ सुखारी
मची नगर हर धूम, सजा घर क़स्बा सारा
नगर लग रहा आज, मुझे वृन्दावन प्यारा
गंग जमुनि तहजीब, दृश्य अनुपम दिखलाये
धूम धाम से जन्म, कृष्ण का देश मनाये॥
भरा दूध से केन, दुपहिया पर है लटका
ग्वाल बाल का रूप, विलोपित मटकी मटका
करे भवन निर्माण, जोड़ मजबूत बनाता
विज्ञापन सीमेंट, यही गुण धर्म बताता
मजहब के इस मेल, भाव में दृढ़ता आये
धूम धाम से जन्म, कृष्ण का देश मनाये॥
(संशोधित)
**********************************
5.आदरणीय गोपाल नारायण श्रीवास्तवजी
दोहा छन्द
जीवन जैसे उप नगर जिसमें राह अनेक
मंजिल मिलती है सदा जैसा भाग्य विवेक
भित्ति भाग्य सी है खडी कस्बा सहज उदास
मटमैले सब वस्त्र है सिर के ऊपर घास
लीपा पोता है बहुत सभी सँवारे अंग
किन्तु काल ने कर दिया दुनियां को बदरंग
जीवन से जर्जर सभी दिखते यहाँ मकान
नश्वर है सारा जगत देते इसका ज्ञान
विज्ञापन सा हो गया जीवन सौ परसेंट
यही ढिंढोरा पीटती सम्राटी सीमेंट
जब तक चमड़ी है चटक रहे रोटियाँ सेंक
टायर के घिसते सभी मिलकर देंगे फेंक
जिसके यौवन का तुरग चपल और बलवान
उसका तांगा पंथ पर गत्वर है गतिमान
जब तक ईंधन शेष है तब तक तन में जान
चालक के संकेत पर वाहन है गतिमान
ठेला तो निर्जीव है उसको खींचे कौन
खींचनहारा तो गया सारी दुनिया मौन
सारा जग बहुरूपिया नही किसी का साथ
अपने बानक में मगन माया थामे हाथ
माया है अति सुन्दरी ठगिनी कपट प्रधान
जीवन भर जग नाचता कौन कराये ज्ञान
सबको तो मिलते नहीं साधक संत फ़कीर
ढोंगी सारे बन गये सिद्ध औलिया पीर
आत्ममुग्ध संसार शिशु चला जा रहा मस्त
मायामय अब जीव का है अस्तित्व समस्त
कृष्ण रूप से भी नहीं जग का है कल्याण
माया के उर में नहीं जब तक धंसता बाण
(संशोधित)
***************************************
6. आदरणीय रवि शुक्लाजी
दोहा छंद आधारित गीत
चकित भाव से चित्र को अपलक रहे निहार
द्वापर से कलियुग हुआ लीला वही अपार
दो माता के पुत्र है नाम त्रिलोकी नाथ !
वंशी ले कर निकल पड़े पकड़ मातु का हाथ
मोर मुकुट पीताम्बरी सजे धजे सुकुमार
हाथ पकड़ कर चल दिए बना कृष्ण का वेश
सर्व धर्म सद्भाव का साथ लिए सन्देश
कृष्ण जन्म उत्सव हुआ इस का इक आधार
मुस्लिम माँ के साथ में चले कौन से धाम
सदियों की लीला प्रभो कब लोगे विश्राम
बंशी की धुन ने किया कान्हामय संसार
*********************************
7. आदरणीय अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तवजी
कुण्डलिया
रामनगर में सुबह से, कृष्ण जन्म की धूम।
राधा नटखट श्याम बन, बच्चे जाते झूम।।
बच्चे जाते झूम, मजा सब को आता है।
बाल कृष्ण का रूप, सभी जन को भाता है।।
मुकुट पीत परिधान, और बंशी है कर में।
माँ की उँगली थाम, चले वो रामनगर में।।
......................................................
दोहे
आटो रिक्शा गाड़ियाँ, कंकरीट की राह।
हरियाली दीवार पर, चिंता ना परवाह।।
सर से पांवों तक ढका, दो रंगी परिधान।
सुख चाहे सब के लिए, माँ का रूप महान।।
कृष्ण बना धोती पहन, मुरली दायें हाथ।
मुक्ताहार मुकुट पहन, घूमे माँ के साथ।।
यशो रूप में जाहिदा, कान्हा रूप हमीद।
साथ मनाते प्रेम से, होली राखी ईद।।
*********************************************
8. आदरणीया प्रतिभा पाण्डेयजी
दोहा छन्द
बलिहारी मन हो गया ,देख अनोखा सीन
बेटा किसना भेस में ,माता है मौमीन
पीले कपड़ों में सजे ,मुरली को ले हाथ
मोहन तेज़ी से चले ,माता भी है साथ
माता के नैनों दिखा ,नाज़ भरा इक नूर
मौला बेटे को रखे ,बुरी नज़र से दूर
लम्बी सी पोशाक में , फंसे न माँ का पैर
किसना को जल्दी बड़ी ,मौला रखना खैर
माया गिरधर लाल की ,कौन सका है जान
कहीं बिरज में रास है,कहीं गूढ़ है ज्ञान
गिरधर की ये बांसुरी ,बजे सभी के नाम
मौला का तुम नाम लो ,चाहे बोलो राम
प्रेम पाठ को बांच लो, किसना को लो जान
बिन इसके फीका सभी ,थोथा है सब ज्ञान
(संशोधित)
*******************************************
9. आदरणीय गिरिराज भण्डारीजी
दोहे
*********
चित्र देख कर बस यही , समझ सका हूँ बात
माँ की ममता के लिये , नहीं धर्म या जात
संग यशोदा के चले , रस्ते में चित चोर
छटा निराली देख मन , होता जाय विभोर
झूठ कहा , दुश्मन हुये, गीता औ कुरआन
देखो शेख़ बढ़ा रहा, किसना का अभिमान
राजनीति की चाल है , या हम हैं कमज़ोर
क्यों धर्मों की बात पर , नाहक़ मचता शोर
बच के रहना कृष्ण जी, आम हुआ यह चित्र
फतवों का ये देश है , दुहरे सभी चरित्र
इच्छा है रिश्ते बने , जैसे वो सीमेंट
भाव चित्र के कर प्रभु , सच में परमानेंट
*************************************
10. आदरणीया वैशाली चतुर्वेदीजी
कुण्डलिया छंद
महिमा अपने देश की,,ऐसी इसकी आन
आज आरती को लिए,, जाती दिखी अज़ान
जाती दिखी अज़ान,, दृश्य ये मनहर कितना
गंगा यमुना एक ,,बंध पावन है जितना
बड़े प्रेम का भाव,, खूब है इसकी गरिमा
गाते हैं हम आज,, देश भारत की महिमा
(संशोधित)
************************************************
11. आदरणीय सचिनदेवजी
दोहे
बाल-कृष्ण के रूप में, है बालक इरफ़ान
संग यशोदा माँ नहीं, चलतीं अम्मीजान
कृष्णा से इस्लाम का, पावन ये गठजोड़
फिरकावादी प्रश्न का, उत्तर है मुँह-तोड़
चित्र देख ये मौलवी, हुये अगर नाराज
समझो अम्मीजान पर,फतवे की है गाज
बर्तन टाँगे दूध का, फटफटिया पे ग्वाल
काँधे पर कन्या चढ़ी, पहने कपडे लाल
खुली सडक पर देखिये, बढ़ते नंदकिशोर
अम्मी मेरी ले चलो, मुझे मंच की ओर
जोश देखकर कृष्ण का, माता भी हैरान
बलिहारी है पुत्र पर, चहरे पे मुस्कान
लिये हाथ में बांसुरी, पहने सिर पे ताज
कितने प्यारे लग रहे, देखो मोहन आज
करने लीला कृष्ण की, सज-धज के तैयार
कृष्ण प्रेम ने तोड़ दी, मजहब की दीवार
इस कारण ही देश की, बनी अलग पहचान
इक-दूजे के धर्म का, करें उचित सम्मान
हिन्दू-मुस्लिम एकता, का बने आधार
यही चित्र की भावना, नमन इसे सौ बार
************************************
12. आदरणीया राजेश कुमारीजी
रोला गीत
शीश मुकुट कटिबंध ,गले मोती की माला
धर कान्हा का वेश,चला नन्हा गोपाला
धोती पहने पीत, गुलाबी पटका साजे
गज़ब आत्म उत्साह ,हृदय विश्वास विराजे
लिए बांसुरी साथ, पँहुचना जल्दी शाला
धर कान्हा का वेश,चला नन्हा गोपाला
शुभ्र सलोना रूप,मुग्ध हर आता जाता
पकड़ कृष्ण का हाथ,चली बुर्के में माता
बीच न आया धर्म, मिला है ज्ञान निराला
धर कान्हा का वेश,चला नन्हा गोपाला
जन्म अष्टमी पर्व ,चित्र यह भाव बताता
पहने फैंसी ड्रेस,बाल विद्यालय जाता
जाना इसको शीघ्र ,कहे पग दायाँ वाला
धर कान्हा का वेश,चला नन्हा गोपाला
**********************************
13. आदरणीय अशोक रक्तालेजी
कुण्डलिया छंद.
कोई तन से श्याम है, कोई मन से श्याम |
मालिक सबका एक पर, वह भी है बदनाम ||
वह भी है बदनाम, धर्म ने उसको बाँटा,
धर्म-धर्म का खेल, चुभोता मन में काँटा,
सच को भी इक बार, न कोई देखे मन से,
इसीलिए अल्लाह, श्याम दिखता है तन से ||
पहचानो अब सत्य को, देखो सच का वेश |
सबके मन में है बसा, केवल भारत देश ||
केवल भारत देश, भिन्न धर्मों का पालक,
ले कान्हा का रूप, कहे यह नन्हा बालक
क्यों बनते हो सूर, बात को समझो-मानो,
रखो झूठ को झूठ, सत्य को अब पहचानो ||
द्वितीय प्रस्तुति
दोहे
हरियाली निज शीश पर, धारे हैं जहँ धाम |
पीताम्बर कटि बाँध तहँ, दिखे ठुमकते श्याम ||
गोर वर्ण शिशु श्याम के, मन की देखो चाह |
सूर्य चढ़ा है शीश पर, हुआ न कम उत्साह ||
हाथ धरे हैं मातु का, और तीव्र है चाल |
मनमोहन छवि बाल फिर, चला बदलने काल ||
अपलक दिखा निहारता, बैठ मातु की गोद |
नन्हे कान्हा के कदम, अरु पाता शिशु मोद ||
अधरों पर मुस्कान है, मन में ख़ुशी अपार |
भारतमाता श्याम सा, देख तनय सिंगार ||
(संशोधित)
*****************************************************
14. आदरणीया नीरज शर्माजी
दोहे
दुनिया की चिंता नहीं , जो हो सो हो जाय।
बालक अंगुलि थामकर, मैया तो मुस्काय॥
बन कर पंडित , मौलवी , क्या झोंकोगे भाड़।
शोर मचाना है मना , लिए धर्म की आड़॥
जन्म लिया ज्यों कृष्ण ने , कोख बनी मोमीन।
देख रहा सारा जगत , बड़ा अनोखा सीन॥
उत्सव सा ज्यूं मन रहा , जन्मदिवस शुभ आज।
बालक भी उत्साह में , पहन कृष्ण मय ताज॥
पीत वस्त्र, पटका सजे , मोहक फैंसी ड्रेस।
जल्दी चलते स्कूल को , लगते सबसे फ्रेश॥
मोर मुकुट सिर पर सजा, गल में मुक्ता हार।
बांध कमर में करघनी , सैंडिल पग में डार॥
कृष्ण रूप धर चल दिया , वंशी कर में थाम।
श्याम वर्ण के कृष्ण थे , इसका गोरा चाम॥
रूप सलौना सांवरा , कजरारे से नैन।
तेजोमय सा बाल तन , जैसे कृष्णा ऐन॥
सिर पर तपती धूप हो , छत पर उगती घास।
समझो फिर लो आ गया , सावन - भादौं मास॥
रिक्शा चालक, दूधिया , है सुन्दर संजोग।
रहते मिल जुल सब यहां , भांति भांति के लोग॥
रहते सारे प्रेम से , यह भारत का गांव।
सभी धर्म पलते यहां, एक वृक्ष की छांव॥
*******************************
15. आदरणीय जवाहरलाल सिंहजी
दोहा छंद
द्वापर युग में कृष्ण ने, थामा यसुदा हाथ
कलियुग में भी देखिये, कृष्ण सबीना साथ
जाति धर्म से है अलग, वासुदेव के रूप
लीलाधर कहते उसे, वह है सदा अनूप
मोर मुकुट धारी सुवन, पकड़े माँ का हाथ
खींचे आगे की तरफ, ऐसा सुन्दर साथ !
देख देख हम सीखते, सर्व धर्म समभाव
भारत में अब देखते, इसमें तनिक अभाव
आजा फिर से मिल गले, नया बनायें देश
दिल से हम सब एक हैं, भिन्न भिन्न परिवेश ॥
(संशोधित)
************************************
16. आदरणीय लक्ष्मण धामीजी
दोहे
कान्हा मोहन श्याम या कह लो माखनचोर
हाथों में उसके सदा, सबकी जीवन डोर
अनगिन उसके नाम हैं, अनगिन उसके रूप
गीता में खुद बोलते, ‘ मैं हूँ विश्वस्वरूप’
गढ़ा सूर ने रूप जो, नटखट औ मासूम
उस पर जाती है सदा, माँ की ममता झूम
मनमोहन है सत्य वह, सबके मन का भूप
तभी देखती लाल में, हर माँ उसका रूप
तृप्ता, मरियम, देवकी या शबनम परवीन
माँ की ममता एक सी, जो सुत में तल्लीन
हर माँ का मन मोहते, पीताम्बर में श्याम
पीछे-पीछे चल पड़े, तभी हाथ वो थाम
उसकी ही वाणी रही, गीता और कुरान
उसका भोलापन हरे, हर मन का अभिमान
क्या मजहब की हद रहे क्या फतवों का जोर
जाना सबको है वहीं वो खींचे जिस ओर
******************************************************
17. आदरणीया सरिता भाटियाजी
दोहे
बचपन पूछे जात ना, करे न कोई भेद ।
पुत्र कृष्णअवतार में ,माँ मुस्लिम ना खेद ।|
लिए बाँसुरी हाथ में ,देता सच्चा ज्ञान ।
जात पात चलती नहीं ,कहती उसकी तान ।।
माँ मुस्लिम के भेस में, लेकर चलती साथ ।
मायावी इस जगत में , छूट न जाये हाथ ।।
ओढ़ दुशाला माँ चली ,बेटे को ले साथ
पग पग बढ़ते ही चलें ,लिए हाथ में हाथ।।
घूम रही बाजार में ,अम्मी कान्हा साथ ।
जल्दी जल्दी चल रहा ,खींचे अम्मी हाथ।।
सर पर कान्हा सा मुकुट ,अधर खिली मुस्कान|
करगनी है कमर में ,देखो इसकी शान।।
टायर पत्थर टोकरी ,भर के सभी कबाड़ ।
बीच सड़क में छोड़कर, छुपा कौन सी आड़ ।।
टाँगे डिब्बा दूध का ,बाइक चढ़ा सवार |
सर पर साफा बाँध के, चलने को तैयार ||
जर्जर हैं मकान सब,और सड़क सुनसान |
ट्रैफिक बिन यह गाँव की,दास्ताँ करे बयान ||
*******************************************
समाप्त
..