साथियो,
दिनांक 01 अप्रैल 2013 को ओबीओ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस मनाया | कई सदस्यों की ओर से यह विचार आया कि ओबीओ परिवार के इच्छुक सदस्य किसी एक स्थान पर एकत्र हो जहाँ अंतर्जाल से निकल कर प्रत्यक्ष मिल सकने का संयोग बन सके । एक दूसरे को व्यक्तिगत तौर पर समझने का यह एक सुनहरी मौका होगा । इस विन्दु पर प्रबंधन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि सदस्य गण अपनी सहमति दे दें तो एक कार्यक्रम तय किया जाय ।
प्रस्ताव निम्नानुसार है --
कार्यक्रम का नाम :- "ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा"
दिनांक :- 15 जून 2013 दिन शनिवार
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक - नामांकन, अल्पाहार एवं चाय, सदस्य मिलन सह परिचय,
11 बजे से 1 बजे तक - विचार गोष्ठी, (विषय - साहित्य में अंतर्जाल का योगदान )
1 बजे से 2 बजे तक - मध्याह्न भोजन
2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक - कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
स्थान - हल्द्वानी (नैनीताल से लगभग 32 किमी)
कार्यक्रम स्थल - व्यवस्थित सूचना सदस्यों की सहमति के उपरान्त कुल कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के पश्चात घोषित की जायेगी ।
सदस्यों को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था ओबीओ द्वारा की जाएगी ।
यात्रा व्यय आदि सदस्यों को स्वयं वहन करना होगा ।
जो सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मलित होना चाहते हैं वे कृपया अपनी सहमति दे दें ।
यह कार्यक्रम का प्राथमिक प्रस्ताव है, आपकी सहमति के अनुसार ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा । यदि आप प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना चाहते हैं या जानकारी चाहते हैं तो आपका स्वागत है । आप अपना सुझाव या प्रश्न नीचे बने टिप्पणी बॉक्स में लिखें, आप फ़ोन भी कर सकतें हैं ।
संपर्क सूत्र :
गणेश जी बागी, मोO - 09431288405
सौरभ पाण्डेय, मोO - 09919889911
सादर,
एडमिन
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार
Tags:
कुछ लूप होल निकालिये भाई जी ।
सबसे पहले ओ बी ओ के तीन सफल सक्रिय वर्ष पूरे होने पर सभी को हार्दिक बधाई !! बहुत ही उत्तम सुझाव है और संयोग बन सका तो इस अप्रतिम अवसर से जुड़कर सौभाग्य मानूंगा ।
अंतिम रूपरेखा शीघ्र बने और थोडा आने जाने के बारे में भी जानकारी दे दी जाए की इलाहबाद ,बनारस लखनउ ,पटना दिल्ली आदि मुख्य शहरों से हल्द्वानी किस प्रकार रेलमार्ग या सड़क मार्ग से जाया जा सकता है तो इंटरनेट पर सभी का अलग अलग समय इन अन्वेषणों में नहीं लगेगा । साथ ही गर्मी में पहाडो के लिए रिजर्वेशन की स्थिति भी देखनी होगी , आशा है इन विन्दुओं को देखा जा रह होगा ।यही दूर हो तो कार्यालय आदि मैनज करने के लिए फाइनल तारिख - स्थान तय हो जाए तो ठीक रहेगा टिकट के सन्दर्भ में भी । अन्यथा इलाहाबाद में जहां पहले भी साथी इकठ्ठा हो चुके हो उसपर विचार किया जा सकता है । :-) इसमें उत्तर प्रदेश बिहार के संगियों को सहूलियत होगी !!! मिलना जुलना चाहिए और इस आशय का विचार हम कुछ लोगों में गत वर्ष भी कौंधा था !!
आदरणीय अभिनव अरुण जी आयोजन में आपका स्वागत है ।
भाई अभिनव अरुण जी, किसी कार्यक्रम की संपूर्णता और उसका आयोजन कई बातों पर निर्भर करती है. आपका हार्दिक स्वागत है.
आप यदि आयोजनमें सम्मिलित हो रहे हों तो अपने साथ आने वाले अन्य सदस्यों की अग्रिम सूचना दे दें, ताकि प्रबन्धन की दृष्टि से आयोजनकर्ताओं को सहुलियत हो सके. आयोजन हेतु कोई सहयोग राशि या शुल्क प्रस्तावित नहीं है. आना-जाना, घूमना-फिरना आदि आगंतुक सदस्य अपने अनुसार तय करेंगे.
शुभं
ओ बी ओ के अयोजक मंडल को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद एवम हार्दिक शुभकामनाएं !!
आदरणीया कुशुम ठाकुर जी, आयोजन में आपका भी स्वागत है ।
आपके सुझाव पर ओ बी ओ प्रबंधन अवश्य विचार करेगा, किन्तु अच्छा तो यह होता कि सदस्य अपने जिला में एक ओ बी ओ का कार्यक्रम "ओ बी ओ पुस्तक विमोचन सह कवि सम्मेलन" कराकर उस कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन करवाता ।
बहुत अच्छा सुझाव अपनी दूसरी पुस्तक के विमोचन पर ध्यान रखूंगी |
अनुमोदन हेतु आभार आदरणीया राजेश कुमारी जी ।
यह सुझाव अति उत्तम है।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |