यह 1980-81 की बात है । मैं दसवी क्लास में थी । स्कूल का आखरी टूर था । पता चला कि नेपाल जाना था । स्कूल के टूर साल में दो बार होते थे गर्मी और विंटर की छुट्टियों में । दिसम्बर में जाना तय हुआ था । प्रिंसिपल सर ने घोषणा की कि दिल्ली , आगरा , पटना , गया से समस्तीपुर होते हुए नेपाल जाना होगा । हम क्लास में आपस में बाते करने लगे थे । अपने अपने मनसूबों के साथ हम में एक उत्साह था । यह स्कूल का आखरी टूर था । हम सब जल्द ही बिछड़ने वाले थे । मेरे मन में था मैं भी जाऊं । पर कैसे ?? एक नोटिस मिलता था । उसे लेकर घर गयी । हमारी माली हालात साधारण ही थी । सो हिम्मत नहीं हुई की माँ से कुछ कहूँ ।
किस्मत की बात रही कि एक परिवार है जिसके मुखिया और उनकी पत्नी जो मेरे नानाजी के दोस्त थे उनके कोई संतान न थी । वे अक्सर नानाजी से मिलने आते थे । जाने क्या सूज़ा नानाजी को की उन्होंने मेरी माँ जो की सवा महिने की हुई ही थी उनके लिए नानाजी बोले यह लो यह आज से तुम्हारी बेटी है । यकिन मानिए तब से अब तक उस परिवार से प्यार ही मिला है । माँ की पूरी ज़िमनेदारी उन्होंने उठाई । माँ की शादी में भी उनका बराबर का साथ रहा । मेरा जन्म भी उन्हीके बीच हुआ । बचपन से ही मुझसे यह कहा गया कि यह नानाजी है । वे कच्छी परिवार से थे । सब उनको भा कहकर बुलाते थे । मैं भी उनको भा नाना बुलाती थी । मुझसे बहुत प्यार था उनको । हर इतवार को हम बच्चों को घुमाने ले जाते थे । नाना जी बहुत ध्यान रखते थे । हाँ उनसे कभी माँगा नहीं कुछ पर वे सच में हर छोटी बड़ी बात को समझ लेते थे । शाम को स्कूल से जब मैं घर गयी रोज़ की तरह हम दोनों ने साथ में नाश्ता किया । उनकी आदत थी वे मुझसे रोज़ पूछते थे स्कूल में क्या क्या हुआ । मैं भी अपनी दिनचर्या उनको सुनाती थी । मैं कुछ न बोली टूर के बारे में । जब स्कूल से मुझे पता चला कि जाने वालों की लिस्ट में मेरा भी नाम है । मैं चोंक गयी क्योकि माँ ने तो मना कर दिया था । पर मन में खुश भी थी । घर गयी तो पता चला था की भा नानाजी ने पैसे जमा करवा दिए थे ।
टूर के लिए कपड़ों की बारी आई तो उस दौरान रंगीन बेल बॉटम का फैशन था और स्लेक्स चलते थे इनके साथ कुछ टी शर्ट्स ख़रीदे । उसी परिवार के अन्य बच्चे भी मेरे साथ उसी स्कूल में पढ़ते थे । हम सभी अपनी अपनी तैयारियों में लग गए । उस दौरान हम एक दूसरे की ड्रेस्सेस भी पहन लेते थे । सो सब बहनो ने अलग अलग टाइप ऑफ़ ड्रेस्सेस लिए । वो दिन आखिर आ ही गया । हम सब ट्रेन में बैठे । शायद रात 8 30 के आस पास की ट्रेन थी । जो इगतपुरी होते हुए देल्ही जाने वाली थी । रास्ता इतना याद नहीं पर ब्रेक जर्नी थी शायद । कहीं से हमारी बोगी किसी और ट्रेन से जुड़नी थी । करीब 100 बच्चे थे । 15 से 20 टीचर्स थी । स्टाफ था । हमारे प्रिंसिपल सर का आखरी साल था वे रिटायर होने वाले थे । हम बच्चों की ज़िद्द थी की इस टूर में उनकी पत्नी जिनको हम काकी कहते थे उनको भी साथ चलना होगा । पहले तो वे खूब खफ़ा हुई पर तैयार हो ही गयी। हम सब ट्रेन में मस्ती करते हुए गाते नाचते हुए जा रहे थे ।शायद 2 बजे के आस पास हम सबको प्रिंसिपल सर ने डाँट कर सोने के लिए कहा । हम सब अज्ञाकारियों की तरह अपनी अपनी बर्थ पर सो गए । हाँ याद आया बर्थ के बीच में लकड़ी के पटिये लगाये हुए थे एक्स्ट्रा बर्थ के लिए । एक पूरी बॉगी हमारी थी । बीच बीच में पटियों पर एक एक बच्चा एडजस्ट हो गया था ।
दूसरे दिन सवेरे उठे तो पाया की बॉगी उस ट्रेन से अलग हो कहीं खड़ी हुई थी जहाँ से दूसरी ट्रेन से उसे जुड़ना था । पर यह क्या ! चिल्ला चोट शुरू हो गयी थी । अटेचियां गायब थी ।बहुत सारी ,हम में से कईयों का सामान चोरी हो गया था । प्रिंसिपल सर की वाइफ का भी। आग बाबुला हो रही थी वे । बच्चे भी रोने लगे । चोरी की रिपोर्ट लिखवाई गयी । बहुतों के तो पैसे भी अटेचियों में थे वे भी गए । खैर टूर चलता रहा । रोते हुए हम दिल्ली पहुंचे ।वहाँ सब से पहले हमारी टीचर्स ने हमें कपड़े दिलवाये । पता चला की उनके पास हमारे घर वालों ने पैसे भेजें है । थोडा उत्साह बढ़ा ।देल्ही में मार्केटिंग के बाद हमने वहां का बिरला मन्दिर देखा । उसी दौरान क़ुतुब मीनार , अमर ज्योति , शान्ति वन ,लाल किल्ला ,आदि देखा । फिर आगरा गए वहाँ ताज महल देखने को मिला । अद्भुत नक्काशी और मीनारों की बनावट देखी । उस दौरान रात के वक़्त लाइट शो हुआ करता था सो रात को वो भी दिखाया गया । कुछ ऐसा याद आता है काकी वहां गिर पड़ी थी । रात को ताज महल के बाहर जो फ़व्वारे हैं उसमें । वे पहले से ही गुस्सा थी और गुस्सा हो गयी । हम सब बच्चे हंसने लगे पर टीचर्स ने हमें डांटा तो मुश्किल से अपनी हंसी रोक पाये । उनका इलाज करवाया गया । चोट तो लगी थी । उनके दर्द को जब मेहसूस किया तब बहुत बुरा लगा और हम में से कईयों ने उनसे माफ़ी मांगी । उनकी खूब सेवा की । उनको हम सब से बहुत प्यार था । उनके भी कोई संतान न थी सो स्कूल के बच्चों से उन्हें बेतहाशा मोहब्बत थी । आगरा के मार्केट से मेरा दिल हुआ की एक छोटा सा ताज महल खरीदूँ । वहां एक जगह एक लकड़ी की केबिन में एक बड़ा ही खूबसूरत ताज महल देखा । उसकी किमत देखकर हम सभी हँसने लगे । उसपर प्राइस टैग लगा था रुपीस 99000 ओनली । वहां से फिर मैंने कुछ कीचेन्स खरीदी और एक पेपर वेइट ख़रीदा जिसमे ताज महल बना हुआ था ।
आगरा के बाद हम पटना गए वहा बौद्ध मन्दिर देखे नालंदा यूनिवर्सिटी देखि । अपने आप में एक मिसाल थी उसकी बनावट । वहां से आगे एक जैन मन्दिर भी है एक्सक्ट जगह याद नहीं पर पहाड़ी से ऊपर चढ़कर गए थे । फिर हम गया जी गए ।बोध गया के मन्दिर में । असीम शांति थी वहां । आज भी याद है । खुली जगह में यह बौद्ध मन्दिर । जगह जगह पेड़ों के नीचे बैठकर लोग ध्यान मुद्रा में बैठे हुए थे । छोटे छोटे वन प्राणी दिखे थे । हिरण ,खरगोश इत्यादि । बड़ा अच्छा लगा था वहां घूमना ।
वहां से शायद हम बस से समस्तीपुर गए थे । फिर वहां से तांगे किये गए थे । हमको टीचर्स ने सिखाया था की कोई चेक्किंग वाला कुछ पूछे तो जवाब मत देना कह देना हमारी टीचर्स से पूछो । हम पहली बार अपने देश की सीमा पार कर रहे थे । रास्ते में पुलिस और जवानों की टुकड़ियों को देखकर डर भी रहे थे । हम सब इतने थक चुके थे की तांगे में भी सो गए । हमें टीचर्स ने जगाया यह कहकर उठो नेपाल आ गया है । वहां की ठण्डी हवा जैसे ही लगी हम काम्पने लगे और अपने अपने हाथ मसलने लगे ।होटल में जल्दी से सामान शिफ्ट हुआ । मेरा रूम जहाँ था उसकी खिड़की से कंचनजंगा और एवेरेस्ट की चोटियाँ दिख रही थी ।बर्फीली पहाड़ियों को देख मुझे बहुत ख़ुशी होती थी । नेपाल भी घुमे वहां के कुछ बौद्ध मन्दिर ,वहां का मार्किट । हाँ उस दौरान अपने 100 रुपये के अगेंस्ट उनके 121 रुपये मिलते थे । ठण्ड बहुत ज्यादा थी और glaciers पिघलने की सुचना वहां के लोगों ने दी थी सो हम पहाड़ो पर तो नहीं जा सके । पर यह टूर अविस्मरणीय बन गया ।
लौटने में हम फिर समस्तीपुर तक तांगे में आये और उसके बाद देल्ही होते हुए फिर मुम्बई पहुंचे ।मुम्बई तक भी काकी नाराज़ ही रही ।बहुत दिनों तक वे स्कूल नहीं आयीं ।उनका घर स्कूल के करीब ही था । मैं कुछ साथियों के साथ उनके घर उनकी तबियत देखने गयी थी । वहां उन्होंने हम सबको नाश्ता करवाया और हम सबने उनसे खूब माफ़ी मांगी । उन्होंने हम सबको गले से लगाया । उनका वात्सल्य आज भी अपने करीब मेहसूस होता है । 1981 में 10 वीं क्लास की परीक्षा के बाद स्कूल को अलविदा करना पड़ा पर स्कूल की कईं यादें आज भी ताज़ा है ।
मौलिक एवं अप्रकाशित
Comment
आदरणीया कल्पना जी , अच्छा लगा आपका संस्मरण पढ़ के , 19- 20 हम सब ऐसे ही बड़े हुये हैं , तंगी में ! आपको हार्दिक बधाइयाँ ।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online