परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के 35 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का तरही मिसरा, शायर मीर तकी मीर की बहुत ही मकबूल गज़ल से लिया गया है |
पेश है मिसरा-ए-तरह...
"फिर मिलेंगे अगर खुदा लाया"
२१२२-१२१२-२२
फाइलातुन मुफाइलुन फेलुन
मुशायरे की शुरुआत दिनाकं 24 मई दिन शुक्रवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक 26 मई दिन रविवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा.
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये गये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
श्री राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
//जा रहा है वो अलविदा कह कर
जो था जीने का फलसफा लाया//
वाह...वाह ... वाह !
कितना दर्द भर दिया है आपने गज़ल के अश’आर में !
बधाई।
वि्जय निकोर
ग़ज़ल
====
गाँव जा कर ज़वाब क्या लाया ?
जी रही लाश थी, उठा लाया !
उन उमीदों भरे ओसारों को
पत्थरों के मकां दिखा लाया ॥
’तू मुझे माफ़ कर, अग़र चाहे..’
कह के संदर्भ फिर बचा लाया ॥
नम निग़ाहों से क्या तसल्ली दी
उम्र भर की सज़ा लिखा लाया ॥
सामयिन फिर सहम लगे जुटने
शेख फ़रमान फिर नया लाया ॥
हसरतें रह गयीं कई.. लेकिन
फिर मिलेंगे अगर खुदा लाया ॥
ज़िन्दग़ी फिर रही न वो ’सौरभ’
मौन कुछ प्रश्न जो जुटा लाया ॥
********************
-सौरभ
(मौलिक व अप्रकाशित)
********************
अय हय।
ओह्होह !!
:-))))
सेर पर सवा सेर।
अय हय शेरों की ताज़गी के लिये है, जैसे अभी अभी नहा कर आये हों, नयी रंगत लिये ।
ग़ज़ल पर दाद अलग से दूँगा।
आपका स्वागत है आदरणीय, उत्सुकता औ प्रतीक्षा रहेगी.
सादर
वाह आदरणीय! बहुत खूब! लाजवाब! मेरी ढेरों बधाई स्वीकारें!
बहुत-बहुत धन्यवाद, बृजेश भाई जी, जो मेरी कोशिश अच्छी लगी.
ज़िन्दग़ी फिर रही न वो ’सौरभ’
मौन कुछ प्रश्न जो जुटा लाया ॥
बड़ा ही गहरा विचार है ... बहतरीज़ ग़ज़ल... धन्यवाद इसे साझा करने के लिए.......
बहुत-बहुत शुक़्रिया, भाई दुष्यंतजी.
आपको एक अरसे के बाद अपने बीच देख कर बहुत खुशी हुई है.
वाह वाह वाह कमाल धमाल बेमिसाल बेजोड़ जानदार धारदार अशआर क्या कहने आदरणीय श्री मज़ा आ गया, किसी एक शे'र की तारीफ क्या करूँ आदरणीय श्री. बस इतना ही कहूँगा की आत्मा तृप्त हो गई परम आनंद मिला, ऐसी सुन्दर सुबह आहा क्या कहने. भूरि भूरि बधाई स्वीकारें गुरुदेव श्री. जय हो .
भाईजी.. थाम्बा.. थाम्बा.. .. अह्हाह .. :-)))
आप इतनी जोर से न चीख-पुकार मचा देते हैं कि कमज़ोर दिलवाला कोई हो तो मारे घबरा के ग़श खा जाय, गिर पड़े, दिल को दौरा आ जाये...
चलिये कुदरत ने मुझे बड़ा ’संगदिल’ बनाया है. उसे शर्तिया पता था, कि कलयुग में काल-गणना के लिए इस्वी सन का इस्तमाल होगा, जिसके २०१३ वें साल के मई माह की चौबीस तारीख को भाई अरुन अनन्तजी ऐसा कुछ करेंगे, कि... .. हा हा हा हा..
दिल से शुक़्रिया, भाई.. .
शुभ-शुभ
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |