For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

ग़ज़ल : रदीफ़ों काफियों को चाह पर अपने चलाता है.

बहर : हज़ज मुसम्मन सालिम
वज्न: १२२२, १२२२, १२२२, १२२२

रदीफ़ों काफियों को चाह पर अपने चलाता है,
बहर के इल्म में जो रोज अपना सिर खपाता है,

हुआ है सुखनवर* उसकी कलम करती ग़ज़लगोई*,
सभी अशआर के अशआर वो सुन्दर बनाता है,

कभी वो लाम* में जागे कभी वो गाफ़* में सोये,
सुबह से शाम तक बस तुक से अपने तुक भिड़ाता है,

मुजाहिफ* को करे सालिम, करे सालिम* मुजाहिफ में,
वो रुक्नों के तराजू में वजन रखता हटाता है,

इजाफत* की पढ़े भाषा नियम तक़्ती'अ का समझे,
तखल्लुस* का सही उपयोग मक्ता* में कराता है,

(मौलिक एवं अप्रकाशित)

सुख़नवर* = उर्दू काव्य लिखने वाला
ग़ज़लगोई* = ग़ज़ल लिखने की प्रक्रिया
लाम* = लाम का अर्थ होता है “लघु” और इसे १ मात्रा के लिए प्रयोग करते हैं
गाफ़* = गाफ का अर्थ होता है दीर्घ और इसे २ मात्रा के लिए प्रयोग करते हैं
इजाफत* = उर्दू भाषा में इज़ाफ़त का नियम है जिसके द्वारा दो शब्दों को अंतर सम्बंधित किया जाता है
तखल्लुस* = उपनाम
मक्ता* = ग़ज़ल का आख़िरी शे'र
मुजाहिफ* / सालिम* = रुक्न के नाम

Views: 2130

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on April 4, 2013 at 12:13pm

भाई,  इस ’गुरुदेव’ संबोधन से बचने का प्रयास करें. यह माहौल को हास्यास्पद बनाता प्रतीत होता है.  या हम इस संबोधन की गंभीरता समझें और उसे समुचित आदर दें.

शुभेच्छाएँ.. .

Comment by अरुन 'अनन्त' on April 4, 2013 at 12:04pm

आदरणीय गुरुदेव श्री सादर जरुर आपकी बातें सदैव ह्रदय स्पर्शी के साथ साथ स्पष्ट भी होती हैं. आपकी बातों पर पहले भी अमल करता था आज भी करता हूँ और सदैव करता रहूँगा. यह आशीष और स्नेह यूँ ही बनाये रखें.


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on April 4, 2013 at 11:54am

भाई अरुन अनन्त जी, 

ओबीओ पर अपने होने के बाद से, फिर यहाँ की कार्यप्रणाली को समझने के बाद से, फिर इस मंच के उद्येश्य को आत्मसात करने के बाद से मैं अक्सर जिस बात को साझा करता हूँ, आपके माध्यम से पुनः साझा करूँगा.

कारण स्पष्ट है. गंभीर रचनाकर्म कभी भावुक शब्दों का जमावड़ा मात्र नहीं होता. बल्कि, सचेतावस्था में हो रहे सतत स्वाध्याय पर आधारित, निरंतरता के साथ दीर्घकालिक प्रयास ही रचनाकर्म का मूल हो, यह संप्रेषित करना बहुत जरूरी है.

फिर तो हास्य रचनाकर्म हो, व्यंग्य लिखा जाय या गंभीर साहित्य पर कार्य हो या अन्य किसी विधा पर हाथ आजमायें, संप्रेषण में अनगढ़पन नहीं आसकता. भाषायी व्याकरण से अनायास समझौते की घड़ी नहीं बनेगी. फिर विधा और शिल्प पर ही संवाद होगा.

मेरे कहने का आशय यह कभी नहीं माना जाना चाहिये कि शत्प्रतिशत् शुद्धता के साथ ही रचनाकर्म हो. यह तो, भाई, हाइपोथेटिकल ही नहीं यूटोपियन वातावरण का आग्रह होगा जो व्यावहारिक संसार में संभव है ही नहीं.

लेकिन क्या किसी कुछ सुनाने के पूर्व अपनी न्यूनतम समझ को बढ़ाना उचित नहीं होगा या होना चाहिये ? यह समझ विधा और भाषा व्याकरण की मूलभूत जानकारी से अत्यंत सुलभ हो सकती है, बढ सकती है.

तभी.. तभी कई बार.. कई-कई बार ऐसी रचनाओं को इस मंच का पर अनुमोदन मिलता है, या अनुमोदित किया जाता है, जिन रचनाओं को अन्य सचेत और जागरुक मंचों के प्रबन्धन द्वारा कूड़े में डाल दिया जाता है. ऐसी रचनाओं के रचनाकार अवश्य-अवश्य ही संभावनापूरित हुआ करते हैं. तभी उनकी रचनाओं को तमाम विसंगतियों के बावज़ूद अनुमोदन मिलता है, ताकि, उस पर सार्थक चर्चा हो, सकारात्मक बहस हो. जिससे रचनाकार अपने रचनाकर्म की परिधि को विस्तृत कर सके. ओबीओ अवश्य-अवश्य ही ’सीखने-सिखाने’ का मंच है. यह उच्च स्वर तथा स्पष्टशब्दों में समझा जाना अत्यंत आवश्यक है. 

विश्वास है, मेरी बातों का तथ्य स्पष्ट हो पाया.

Comment by अरुन 'अनन्त' on April 4, 2013 at 10:51am

आदरणीय अशोक सर एवं आदरणीय प्रिय मित्रवर संदीप जी आप दोनों को हार्दिक आभार आपकी दोनों की बधाई अमूल्य है ह्रदय से स्वीकार करता हूँ. स्नेह यूँ ही बनाये रखें. सादर

Comment by अरुन 'अनन्त' on April 4, 2013 at 10:49am

आदरणीय केवल भाई बहुत बहुत शुक्रिया अब सीढ़ी मिल ही गई है तो फिर देर की बात की शुरू हो जाइए परन्तु पहले कुछ नियम से अवगत होना अत्यंत आवश्यक होता है हमारे यहीं ओ बी ओ पर ग़ज़ल सीखने हेतु सारी महत्तवपूर्ण बातें बताई गईं हैं. इस मंच पर आये हैं तो लाभ अवश्य होगा आपकी ग़ज़ल पढ़ने का इन्तेजार रहेगा. सादर

Comment by अरुन 'अनन्त' on April 4, 2013 at 10:47am

आदरणीय वीनस भाई, आदरणीय बृजेश जी, आदरणीय मोहन जी, आदरणीय राज भाई आप सभी का ह्रदय से आभार.

Comment by अरुन 'अनन्त' on April 4, 2013 at 10:45am

आदरणीय गुरुदेव श्री सौरभ सर जी आपके कहन से मैं सहमत हूँ कुछ अलग कहने और करने का प्रयास कर रहा था परन्तु थोड़ी जल्दबाजी कर दी, खैर आपकी निम्नलिखित टिप्पणी काफी कुछ सहजता से सिखा गई, उद्देश्य यही है कि कुछ अलग किया जाए ग़ज़ल में चूक रह गई, गुरुदेव श्री अभी तो सारा जीवन शेष है हम भी यहीं हैं और यह हमारा मंच भी फिर से साधेंगे और आपको प्रसन्न करेंगे. हार्दिक आभार आपका अनमोल टिप्पणियों के जरिये न कि मुझे अपितु समस्त मित्रजनों को एक बढ़िया सीख देने हेतु.

Comment by राज लाली बटाला on April 4, 2013 at 1:45am

अरून भाई बहुत सुन्दर प्रयास! बधाई स्वीकारें!

Comment by मोहन बेगोवाल on April 3, 2013 at 10:19pm

प्रिय अरुण जी , 

बहुत उम्दा गज़ल,अधार बताते हुए , केसे गज़ल के लिए मेहनत करनी चाहिए भी बता दिया  

Comment by SANDEEP KUMAR PATEL on April 3, 2013 at 9:26pm

बहुत ही सुन्दर बंधुवर क्या बात है

बधाई स्वीकार करें सादर

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"लोग क़ाबिज  अजीब हरक़त में वो दबाते  है   आँख    लानत में जो शऊर इक…"
16 minutes ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय अमीरुद्दीन 'अमीर' जी, प्रोत्सयाहन के लिए हार्दिक आभार।"
51 minutes ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय निलेश नूर जी, आपकी हर ग़ज़ल मुझे पसंद आती है हालांकि आपके शब्दकोश के कई शब्दों का अर्थ मैं…"
53 minutes ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय संजय शुक्ला जी, सुंदर ग़ज़ल के लिए बधाई स्वीकार करेंं। कुछ मिसरे तो अति सुंदर है।"
1 hour ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय अमीरुद्दीन 'अमीर' जी, सुंदर ग़ज़ल के लिए बधाई स्वीकार करेंं।"
1 hour ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय रिचा यादव जी, सुंदर ग़ज़ल के लिए बधाई स्वीकार करेंं।"
1 hour ago
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी, सुंदर ग़ज़ल के लिए बधाई स्वीकार करेंं।ग़ज़ल का मतला वैसे तो अच्छा है पर यह…"
1 hour ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय दयाराम मेठानी जी आदाब, तरही मिसरे पर ग़ज़ल का अच्छा प्रयास हुआ है बधाई स्वीकार करें।"
1 hour ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"आदरणीय निलेश शेवगाँवकर जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी आमद और हौसला अफ़ज़ाई का तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
1 hour ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"मुहतरमा ऋचा यादव जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी आमद और ज़र्रा नवाज़ी का तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
1 hour ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"//आप जैसा चाहिए..//?... मैं समझा नहीं आदरणीय। "
1 hour ago
Nilesh Shevgaonkar replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-174
"रचना सार्वजनिक होने के बाद शायर की कहाँ रही.. आपकी हो गयी...आप जैसा चाहिए..सादर "
1 hour ago

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service