परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के शानदार पच्चीस अंक सीखते सिखाते संपन्न हो चुके हैं, इन मुशायरों से हम सबने बहुत कुछ सीखा और जाना है, इसी क्रम में "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक २६ मे आप सबका दिल से स्वागत है | इस बार का मिसरा हिंदुस्तान के मशहूर शायर जनाब राहत इन्दौरी साहब की ग़ज़ल से लिया गया है। इस बार का मिसरा -ए- तरह है :-
.
"उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो"
२१२ २१२ २१२ २१२
फाएलुन फाएलुन फाएलुन फाएलुन
रदीफ़ : करो
क़ाफ़िया : आया (कमाया, उड़ाया, चबाया, खिलाया, लगाया इत्यादि)
.
मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २६ अगस्त २०१२ दिन रविवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक २८ अगस्त २०१२ दिन मंगलवार के समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :- ओ बी ओ प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक २६ जो पूर्व की भाति तीन दिनों तक चलेगा, जिसके अंतर्गत आयोजन की अवधि में प्रति सदस्य अधिकतम तीन स्तरीय गज़लें ही प्रस्तुत की जा सकेंगीं | साथ ही पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह तय किया गया है कि नियम विरुद्ध व निम्न स्तरीय प्रस्तुति को बिना कोई कारण बताये और बिना कोई पूर्व सूचना दिए प्रबंधन सदस्यों द्वारा अविलम्ब हटा दिया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में किसी भी किस्म की सुनवाई नहीं की जायेगी | कृपया गिरह मतले के साथ न बांधे अर्थात तरही मिसरा का प्रयोग मतले में ना करें | मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है:-
( फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो २६ अगस्त २०१२ दिन रविवार लगते ही खोल दिया जायेगा )
यदि आप अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें |
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
ped ab bhi vahin ke vahin hain.............
galti maan lena aasaan nahin................
bahadduron kaa kaam hai
vishya badal kar baat khatm karne ki zarurat aan padi....afsos !
अभिभूत हूँ आदरणीय आपकी टिपण्णी से....
भाई अलबेलाजी, पाठक के तौर पर आपकी और धरम भाई की अपेक्षाओं को मैंने उपरोक्त कहे में न केवल आवश्यक सम्मान दिया है बल्कि उसे पाठक के तौर पर आपका अधिकार भी मानता हूँ. उसके बाद की विवेचना वैदान्तिक है. आप या तो इस विवेचना को स्वीकारें या फिर तुकांत तर्क की ओट दे कर अपना मत प्रकट करें, आपका पाठकीय अधिकार.
इन्दीवर के बाज़ार सम्मत (बाज़ारू कहने की ढिठाई नहीं कर रहा) गीत का उदाहरण हमने किन परिप्रेक्ष्य में दिया है यह गुना जाता तो बेहतर होता. बात आपने भी वही कही है जो मेरे ौक्त कहे का निहितार्थ है.
आगे, आप भी जानते हैं कि आप या मैं ही नहीं ओबीओ से जुड़ा हर जागरुक पाठक प्रस्तुत रचनाओं पर ’सीखने-सिखाने’ की उज्ज्वल परिपाटी को आत्मसात करता तथ्यपरक प्रतिक्रियाएँ और टिप्पणयाँ देता है. यह सामान्य सोशल-साइट्स या ब्लॉगिंग की परिपाटी से सर्वथा अलग है. जो इस परिपाटी से समरस नहीं उनकी टिप्पणियाँ देख लीजियेगा.. बिना उचित विवेचना के ’बहुत खूब’ और ’लाज़वाब’ की कोर्निश मिलेगी.
सादर
सादर आदरणीय सौरभ जी......
जय होऽऽऽ ... . साथ में वीरू भी........................
:-)))))
उदाहरण के लिए.......डॉ बशीर बद्र बहुत बड़े शायर हैं लेकिन उनकी पूरी किताब में मुश्किल से दर्जन भर शे'र ऐसे मिलते हैं जो दिल को छू जाये... बाकी तो बस तकनीकी रूप से शे'र कहलाते हैं जबकि सुदर्शन फ़ाकिर साहेब का कोई शे'र ऐसा नहीं होता जो आत्मा में न पैठ जाये......ये फ़र्क इसलिए है कि एक जगह ज़्यादा लिखने की भड़ास है और एक जगह सार्थक लिखने का जूनून.!!! Thanks Albela ji
वाह वाह ...
क्या बात है !
--उम्दा ग़ज़ल
आभारी हूँ अरविन्द जी।
दिल सभी के न महसूस कर पाएंगे,
दर्द अपने न सब को सुनाया करो;
ख़ुशनसीबी है क्या ये समझ जाएँगे,
गुल किताबों में ये मत छुपाया करो;
आदरणीय तिलक जी! वाह ..!! बहुत ख़ूब..!
आभारी हूँ संदीप जी।
ऑंख देखे को सच मानकर इस तरह,
"उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो"।
आदरणीय तिलक साहब सादर बधाई
धन्यवाद लक्ष्मण प्रसाद जी।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |