आदरणीय काव्य-रसिको,
सादर अभिवादन !
’चित्र से काव्य तक’ छन्दोत्सव का आयोजन लगातार क्रम में इस बार साठवाँ आयोजन है.
आयोजन हेतु निर्धारित तिथियाँ – 15 अप्रैल 2016 दिन शुक्रवार से 16 अप्रैल 2016 दिन शनिवार तक
इस बार गत अंक में से तीन छन्द रखे गये हैं - दोहा छन्द और कुण्डलिया छन्द
हम आयोजन के अंतरगत शास्त्रीय छन्दों के शुद्ध रूप तथा इनपर आधारित गीत तथा नवगीत जैसे प्रयोगों को भी मान दे रहे हैं.
इन छन्दों में से किसी एक या दोनों छन्दों में प्रदत्त चित्र पर आधारित छन्द रचना करनी है.
इन छन्दों में से दोहा छन्द पर आधारित नवगीत या गीत या अन्य गेय (मात्रिक) रचनायें भी प्रस्तुत की जा सकती हैं.
रचनाओं की संख्या पर कोई बन्धन नहीं है. किन्तु, उचित यही होगा कि एक से अधिक रचनाएँ प्रस्तुत करनी हों तो दोनों छन्दों में रचनाएँ प्रस्तुत हों.
केवल मौलिक एवं अप्रकाशित रचनाएँ ही स्वीकार की जायेंगीं.
दोहा छन्द के मूलभूत नियमों से परिचित होने के लिए यहाँ क्लिक करें
कुण्डलिया छन्द के मूलभूत नियमों से परिचित होने के लिए यहाँ क्लिक करें
[प्रस्तुत चित्र सौरभ पाण्डेय से प्राप्त हुआ है]
जैसा कि विदित है, अन्यान्य छन्दों के विधानों की मूलभूत जानकारियाँ इसी पटल के भारतीय छन्द विधान समूह में मिल सकती है.
********************************************************
आयोजन सम्बन्धी नोट :
फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो 15 अप्रैल 2016 दिन शुक्रवार से 16 अप्रैल 2016 दिन शनिवार यानी दो दिनों केलिए रचना-प्रस्तुति तथा टिप्पणियों के लिए खुला रहेगा.
अति आवश्यक सूचना :
छंदोत्सव के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है ...
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के सम्बन्ध मे पूछताछ
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के पिछ्ले अंकों को यहाँ पढ़ें ...
विशेष :
यदि आप अभी तक www.openbooksonline.com परिवार से नहीं जुड़ सके है तो यहाँ क्लिक कर प्रथम बार sign up कर लें.
मंच संचालक
सौरभ पाण्डेय
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
ओबीओ ’चित्र से काव्य तक’ छन्दोत्सव, अंक- 60 में सहर्ष स्वागत है\
धन्यवाद आदरणीय सौरभ भाईजी, आपको , पूरी प्रबंधन टीम और सभी सदस्यों को 'राम नवमी' की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें
दोहा छन्द
======
कोयला लोहा आग से सदा रखें व्यवहार
लोहे से कारीग़री करते हैं लोहार !
मज़दूरों की ज़िन्दग़ी, मज़बूरी के नाम
उम्र गुजरती देह से, मन से चाह तमाम
भाँती या फिर धौंकनी, हवा घींचती आग
लोहा से लोहा लिये, जुटा हुआ है भाग
हाथ हथौड़ा थामता, मन थामे परिवार
कटी अभी तक जिस तरह, आगे भी हो पार
जबतक साँसें चल रहीं, परम्परा व्यवसाय
तभी तान ले ज़िन्दग़ी, वर्ना कौन उपाय
जब भी लोहा गर्म हो, समझ समय अनुकूल
चला हथौड़ा ज़ोर से, मत हो कोई भूल
**************
कुण्डलिया छन्द
===========
दन-दन घन चलता चले, और चले दूकान
लोहा से लोहा पिटे, ठक-ठक की हो तान
ठक-ठक की हो तान, हाथ की सख़्ती देखो
मार हथौड़ा पीट, छड़ी से दफ़्ती देखो
भाँती की है धौंक, आग भी दहके भन-भन
पकी हुई है उम्र, मगर चलती है दन-दन !
***********************
(मौलिक और अप्रकाशित)
आदरणीय ! सुन्दर दोहा छन्द के लिए बधाई। प्रदत्त चित्र पर कुंडलियां छन्द अतिउत्तम है पुनः बधाई।
अनुमोदन करने केलिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय टीआर सुकुलजी ..
सादर शुभ प्रभात। मन मोह लिया कुण्डलिया-छंद के अद्भुत सृजन ने। विषयांतर्गत व चित्राधारित बेहतरीन प्रस्तुति व आग़ाज़ के लिए हृदयतल से बहुत बहुत बधाई और आभार आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी। लोहे व लुहार का दृश्य शाब्दिक करते हुए दार्शनिक विचार व शिक्षा प्रदान करते दोहा-छंद भी बहुत पसंद आ रहे हैं-
वाह जनाब...
//जब भी लोहा गर्म हो, समझ समय अनुकूल
चला हथौड़ा ज़ोर से, मत हो कोई भूल//
अनुमोदन के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय शेख शहज़ाद उस्मानीजी.
आदरणीय सौरभ भाईजी
हाथ हथौड़ा थामता, मन थामे परिवार ............. मन थामे परिवार ,,,, तीन शब्दों ने मोह लिया मन
कटी अभी तक जिस तरह, आगे भी हो पार
जबतक साँसें चल रहीं, परम्परा व्यवसाय
तभी तान ले ज़िन्दग़ी, वर्ना कौन उपाय.......... खुद मालिक और खुद ही सेवक....... बेरोजगारी का कभी भय नहीं रहता
जब भी लोहा गर्म हो, समझ समय अनुकूल
चला हथौड़ा ज़ोर से, मत हो कोई भूल ......... सही सलाह हर व्यक्ति और हर वर्ग के लिए
इस मोहक प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई, कुण्डलिया छन्द भी लयात्मक है
आदरणीय अखिलेश भाईजी, आपकी सदाशयता के लिए हृदयतल से धन्यवाद ..
सादर
//मज़दूरों की ज़िन्दग़ी, मज़बूरी के नाम
उम्र गुजरती देह से, मन से चाह तमाम//
बहुत ही नजदीक से अवलोकन के फलस्वरूप इस दोहा का जन्म संभव है, वाह...
//जब भी लोहा गर्म हो, समझ समय अनुकूल
चला हथौड़ा ज़ोर से, मत हो कोई भूल//
चित्र में जो प्रदर्शित है उसपर कुछ लिखने से ज्यादा आनंद जो चित्र में न दिखे उसपर लिखने में है, बहुत ही गहन विश्लेषण इस दोहा के माध्यम से किया गया है. उम्दा....
पकी हुई है उम्र .....वाह वाह, क्या कहने, बेजोड़ कारीगरी की झलक इस कुंडली छंद में निहित है, इस शानदार प्रस्तुति से छंदोत्सव का आगाज करने हेतु बहुत बहुत बधाई आदरणीय सौरभ भईया.
दोहों के विषयवस्तु को महसूस करने केलिए हार्दिक धन्यवाद गनेस भाई. गहन निरीक्षण को आपने परखा और उसे अनुमोदित कर मुग्ध कर दिया.
इस बार अधिकांश सक्रिय सदस्य भोपाल के ओबीओ आयोजन की तैयारी में हों शायद, यही सोच कर हमने अपनी रचना पहले प्रस्तुत कर दी.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |