आदरणीय साहित्य प्रेमियो,
सादर वन्दे.
ओबीओ लाईव महा-उत्सव के 30 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है. पिछले 29 कामयाब आयोजनों में रचनाकारों ने 29 विभिन्न विषयों पर बड़े जोशोखरोश के साथ बढ़-चढ़ कर कलमआज़माई की है. जैसाकि आप सभी को ज्ञात ही है, महा-उत्सव आयोजन दरअसल रचनाकारों, विशेषकर नव-हस्ताक्षरों, के लिए अपनी कलम की धार को और भी तीक्ष्ण करने का अवसर प्रदान करता है.
इसी सिलसिले की अगली कड़ी में प्रस्तुत है :
विषय - "शिशु/ बाल-रचना"
आयोजन की अवधि- शनिवार 06 अप्रैल 2013 से सोमवार 08 अप्रैल 2013 तक
उदाहरण स्वरुप साहित्य की कुछ विधाओं का नाम सूचीबद्ध किये जा रहे हैं --
शास्त्रीय-छंद (दोहा, चौपाई, कुंडलिया, कवित्त, सवैया, हरिगीतिका इत्यादि)
अति आवश्यक सूचना : ओबीओ लाईव महा-उत्सव के 30 में सदस्यगण आयोजन अवधि के दौरान अधिकतम तीन स्तरीय प्रविष्टियाँ ही दे सकेंगे. नियमों के विरुद्ध, विषय से भटकी हुई तथा अस्तरीय प्रस्तुति को बिना कोई कारण बताये तथा बिना कोई पूर्व सूचना दिए हटाया जस सकता है. यह अधिकार प्रबंधन-समिति के सदस्यों के पास सुरक्षित रहेगा, जिस पर कोई बहस नहीं की जाएगी.
(फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो 06 अप्रैल दिन शनिवार लगते ही खोल दिया जायेगा )
यदि आप किसी कारणवश अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें.
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम.
Tags:
Replies are closed for this discussion.
चंदा मामा चंदा मामा बतला दो अपना मोबाइल नंबर !!
तुम हो कितने सुन्दर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मिला के नंबर रोज़ करेंगें
दिन में तुमसे बात ,
छत पर चढ़कर रात में
होगी तुमसे मुलाकात ,
भांजे तुम्हारे हम हैं धुरंधर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
एस.एम्.एस. करेंगें ,
करेंगें एम्.एम्.एस. ,
स्विच ऑफ मत करना ,
ये प्रार्थना है बस !
रिंगटोन बजाकर गूंजा देंगें अम्बर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मौलिक व अप्रकाशित"
शिखा कौशिक 'नूतन '
शिखा जी यदि आपको मोबाइल नंबर मिल जाए तो मुझे भी उपलब्ध करा दीजिएगा अपने बच्चों की भी बात करा दूंगा। सुन्दर रचना। बधाई स्वीकारें।
चन्दा मामा के मोबाइल नम्नर सिखा जी को मिल भी जाय तो किसी ओर को उपलब्ध कराने पर चन्दा मामा
नाराज हो सकते है | उनका मोबाइल न. निजी होगा सार्वजनिक बूल्थ की तरह नहीं { पहले चांदा मामा से
स्वीकृति लेना आवश्यक होगा. वर्ना हर कोई शिखाजी को परेशान कर चन्दा मामा को मोबाईल न. माँगता
रहेगा | हां हां हां
अब सब बच्चे को आपकी रचना पढवा कर उनमे जिज्ञाशा जागा देते है की शिखा जी चन्दा मामा से मोबाइल न. ले रही है
बच्चों के लिए आप अपना मोबाइल नो. दे तो उन्हें आपसे बात करने में सहूलियत होगी फिलहाल बधाई स्वीकारे
आपका यह सुझाव उचित है कि शिखा जी का मोबाइल नं लेकर बच्चों को दे दिया जाए जिससे बच्चे सीधे शिखा जी से ही बात कर सकें।
इसके लिए बच्चो को भी ओबीओ की सदस्यता लाइन होगी क्या ?
एकदम सही कहा आपने आदरणीय बृजेश जी ..सहमत हूँ आपसे मै
बहुत कंजूस लोग भी पड़े है ...चंदा मामा का मो .नंबर मिलाने के बाद भी मिस काल ही करेंगे .....अतः यह ध्यान दिया जाना चाहिए की कोई मिस कॉल वाला तो नहीं है ......आदरणीय शिखा जी बहोत सुन्दर रचना ..हार्दिक बधाई
bahut sundar balkavita bachchon ko mobile dene hi hoga kya vaise ye to galat bat hai .
आज सब कुछ हाई टेक है बच्चे क्यों पीछे रहेंगे पैदा होते ही हाथ में खिलौनों की जगह मोबाइल जो आ जाता है सामयिक प्रस्तुति हेतु हार्दिक बधाई शिखा जी
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |