(आचार्य श्री संजीव "सलिल" जी) (१) (२) ये शायरी जुबां है किसी बेजुबान की.
इसमें बसी है खुशबू जिगर के उफान की..
*
महलों में सांस ले न सके, झोपडी में खुश.
ये शायरी फसल है जमीं की, जुबान की..
*
उनको है फ़िक्र कलश की, हमको है नींव की.
हम रोटियों की चाह में वो पानदान की..
*
सड़कों पे दीनो-धर्म के दंगे जो कर रहे.
क्या फ़िक्र है उन्हें तनिक भी आसमान की?
*
नेता को पाठ एक सियासत ने यह दिया.
रहने न देना खैरियत तुम पायदान की. *
इंसान की गुहार करें 'सलिल' अनसुनी.
क्यों कर उन्हें है याद आरती-अजान की..
(३) ये शायरी जबां है किसी बेजुबान की. ज्यों महकती क्यारी हो किसी बागबान की.. आकाश की औकात क्या जो नाप ले कभी. पाई खुशी परिंदे ने पहली उड़ान की.. हमको न देखा देखकर तुमने तो क्या हुआ? दिल लगाया निशानी प्यार के निशान की.. जौहर किया या भेज दी राखी अतीत ने. हर बार रही बात सिर्फ अपनी आन की. हम जानते हैं और कोई कुछ न जानता. यह बात है केवल 'सलिल' वहमो-गुमान की.. ------------------------------------------------------------- (श्री इमरान खान जी) (१) के बाइसे परवाज़, यही है जहान की, (२) नेअमत ये हमें है 'हक़े'* दो जहान की, (३) कब गुफ्तगू ग़ुलाम है आवाज़ो कान की, --------------------------------------------------------- (श्री अम्बरीष श्रीवास्तव जी) (१) पूजा हुई सदा है यहाँ बेईमान की. अन्ना को आज भूखे हुआ रोज तेरवां, पत्ता नहीं हिला जो अभी है चली हवा,
भाई जो देख आज मेरे साथ है नहीं. मेरे हुजूर आप भले मानिये नहीं, (२) कस्में जो खा रहे थे वो गीता-कुरान की, आतंकियों को देख वहाँ कांप क्यों रहे. लम्हे कहाँ है आज मेरे प्यार के लिए, भादों की रात में जो यहाँ जोर की घटा, कान्हा का जन्म आज खुशी है जहान की. जुल्मों से ‘अम्बरीष’ सभी लोग क्यों डरे, -------------------------------------------------- (श्री अरविन्द चौधरी जी) ये शायरी ज़ुबाँ है किसी बेज़ुबान की मश्शाक को जरूरत क्या तर्जुमान की ?
जिस की तमाम उम्र कटी खारज़ार में , ----------------------------------------------------------- (श्री सौरभ पांडे जी) जिसकी रही कभी नहीं आदत उड़ान की अल्फ़ाज़ खूबियाँ कहें खुद उस ज़ुबान की भोगा हुआ यथार्थ ग़र सुनाइये, सुनें सपनों भरी ज़ुबानियाँ न दिल, न जान की.. जिसके खयाल हरतरफ़ परचम बने उड़ें
वो खा रहा समाज में इज़्ज़त-ईमान की .. हर नाश से उबारता, भयमुक्त जो करे हर रामभक्त बोलता, "जै हनुमान की" ! जिनके कहे हज़ारहा बाहर निकल पड़े ऐसी जवान ताव से चाहत कमान की .. जबसे सुना कि शोर है अब इन्क़िलाब का ये सोच खुश हुआ बढ़ी कमाई दुकान की. तन्हा हुए दलान में चुपचाप सो गया ********************************************* (श्री संजय मिश्र हबीब जी) (१) संगे असास है ये रूहों ईमान की ये शायरी जुबां है किसी बेजुबान की.
इश्को मुहब्बत और चैनो सुकून लिए, आतीं सदायें ज्यों मुकद्दस अज़ान की.
आया लिये जीस्त वस्ते तूफ़ान में जाए जिधर भी, रजा है कश्तिबान की.
सितारे तमाम मुस्कुराते हैं घर में, उसने तकदीर ही बदल दी मकान की.
ताकत अहिंसा की फिर से दिखा दी है, बोलो 'हबीब' सारे जय हिन्दुस्तान की. (२) आओ अब नापें हदें आसमान की. आओ यह वक़्त है लम्बे उड़ान की.
औबाश मुल्क बेच रहे हैं सुकून से, जागो, कि वास्ता है वतन के शान की.
भागे चले हैं मशालें जो हाथ लिए, जिम्मेदारी उन पर मेरे मकान की?
सारे जहां का गम खुद में समेटे सा, ये शायरी जुबां है किसी बेजुबान की.
मिटा दें अदावतें 'हबीब' आज दिल से, इतनी तो कीमत बजा है इस्कान की. ------------------------------------------------------- (श्रीमती बंदना गुप्ता जी)
ये शायरी ज़बां है किसी बेज़बान की
जैसे रहन रखी हो जमीन किसान कीयूँ तो रहते हैं घर में बहुत से परिंदे बंजारों का शोर सुन हो गए खामोश (श्री मुईन शम्सी जी) |
(श्री अरुण कुमार पांडे "अभिनव" जी) परवाह नहीं करते हैं खतरों में जान की , हम नाप लेते हैं ऊँचाई आसमान की |
जंगल कटे नदी पटी बसते गए शहर , अब कर रहे हो फ़िक्र बढ़ते तापमान की |
ऐसी भरी हुंकार की सरकार हिल गयी , तुलना नहीं किसी से भी अन्ना महान की |
शादी में खेत बिकते हैं गौने में गिरवी घर , मुश्किल से विदा होती है बेटी किसान की |
सीढ़ी पे हैं भीखमंगे और तहखानों में कुछ लोग , पाली में राशि गिन रहे हैं प्राप्त दान की |
संसद में नोट के लिए बिकती हुई पीढी , नस्लों को क्या खिलायेगी रोटी ईमान की |
सिस्टम की चूल चट गयीं रिश्वत की दीमकें , हम फ़िक्र करते रह गए अपने मचान की |
दुनिया तेरे बाज़ार में आकर यही जाना , पोथी में बंध के रह गयी हर बात ज्ञान की |
हिंदी में इसे पढ़िए या उर्दू में गाइए , ये शायरी जुबां हैं किसी बेजुबान की | ------------------------------------------------------------------ (श्री सुरिंदर रत्ती जी)कीमत बहुत है एक सही कहे बयान की, ये शायरी ज़बां है किसी बेज़बान की अम्बर से आये हैं सब महरूम टूटे दिल, बेचैन, बिखरे, नाखुश, आहट तुफान की सीरत अजीब शक्ल अजीबो ग़रीब है, कैसे ज़हीन बात करे खानदान की शम्सो-क़मर नहीं चलते साथ ना कभी, दीदार चाहे बात न कर इस जहान की सर पर कफ़न लिये बढ़ता है जवान वो, परवाह है नहीं दुश्मन की न जान की तस्कीन दे रहे सब "रत्ती" ज़माने में, बचे कुछ तो सूखे शजर दौलत किसान की -------------------------------------------------------- (श्री राकेश गुप्ता जी) (१) (अन्ना हजारे के अनशन पर) राम लीला मैदान से, बहती हुई हवा, आमद है यकीनन, एक नये तूफ़ान की......... जागो, उठो, लडो, कि तुम्हे जीतना ही है, फिजा में है गर्जना, एक नौजवान की........ लोकपाल पर जीत ये, तेरी नही मेरी नही, सरकार पर जीत ये, है जीत हिन्दुस्तान की...... (बिखरते परिवारों पर) गैरों से क्या शिकवा करूं, अपनों ने है ठगा, मेरी जां ने ही लगाई कीमत मेरी जान की......... कल तक जहाँ रहती थी, खुशियों की ही सदा, सन्नाटे में गूंजती है चीख , उस मकान की........ (मजहब के ठेकेदारों पर) मजहब, धर्म, जातियों में, बट के कल तलक, हम लूटते रहे जान, मजदूर की किसान की ........ हैं कोशिशें उनकी की हम, फिर्कों में हों बंटे, पर चल ना सकी दुकनदारी, उनकी दुकान की....... दिल चीर कर दिखाने से, हासिल कहाँ है कुछ, जो दिखी ना सच्चाई उन्हें, मेरे ब्यान की........ उनको खबर कहाँ कि, जो खामोश हो ज़बां, ये शायरी ज़बां है किसी बेज़बान की........ (२) सर पर कफन को बांधे बढ़ता हूँ मैं मगर,
बेशक तेरे कहर से मेरी जबां बंधी है, ये शायरी जबां है किसी बेजुबान की...... ---------------------------------------------------------------------- (श्री वीनस केसरी जी) बे-पर * जो, बालोपर * से, मुसल्सल * उड़ान की | कीमत लगा दी आज तेरे आसमान की |
सोच इस कदर बिखर गई है नौजवान की | सुनना पसंद ही नहीं करता सयान की |
अब बंद भी करो ये प्रथा 'बस बखान' * की | हालत जरूर सुधरेगी हिन्दोस्तान की |
अशआर कर रहे हैं इशारों में गुफ़्तगू , 'ये शाइरी जुबां है किसी बेजुबान की' |
वो दिन लदे, कि टूट बिखरते थे शान से, अब आईने भी खैर मनाते हैं जान की |
हर बात से मुकरते हैं नेता जी इस तरह, ज्यों परजुरी * भी हो गयी हो बात शान की |
जब वक्त आ गया तो इरादे बदल गए, बातें तो हमसे करते थे दुनिया - जहान की | ---------------------------------------------------- (श्री वीरेन्द्र जैन जी)परवाह ही नहीं है मेरी इस उड़ान की,
नादानियाँ हैं ये मेरे दिल के गुमान ही. जिसको झुका सकी न गरीबी भी बोझ से, ये दास्ताँ सुनो जी उसी के ईमान की.
मिल ना सके थे लफ्ज़ जिसे दूर-दूर तक ,ये शायरी जबां है उसी बेजबान की .
मरते समय भी वो उसे इतना ही कह गयी, कुछ फिक्र तो कर्रो मेरे बच्चों की जान की. परदा हटा अगर जो तू चेहरे से नाज़नी,
---------------------------------------------------खुशियाँ नज़र करूँ तुझे सारे जहान की. (श्री आलोक सीतापुरी जी)
(1) रहमत बरसनेवाली है अब आसमान की, ये शायरी जबां है किसी बेजबान की .
तेरह दिनों में अन्ना नें ऐसी उड़ान की, हिम्मत बढी है हिंद के हर नौजवान की.
दरिया की बाढ़ ऐसी कि पानी कमर तलक, इज्जत बढ़ा गयी है हमारा मकान की.
मैं मैकदा समझ के चला था उधर मगर, आवाज़ आ रही थी हरम से अज़ान की.
वो जैसे तैसे बन तो गया है अमीरे शह्र, हाँ नाक कट रही है मगर खानदान की.
आतंकवाद फैला है दुनिया में हर तरफ, बखिया उधड़ रही है मगर तालिबान की.
जिस दिल से निकलते हैं ये 'आलोक' के अशआर, ये शायरी जबां है उसी बेजबान की.
दिल की जबां रखता है फिर क्यों कहे 'आलोक', ये शायरी जबां है किसी बेजबान की. (२)
धरती से उठ पतंग ने ऐसी उड़ान की, सैकिल (साइकिल) ----------------------------------------------------------- (श्री शेषधर तिवारी जी) मुन्तजिर नहीं ये किसी के बखान की ये शायरी ज़बां है किसी बेज़बान की
होने लगा है मुझको गुमां कहता हूँ ग़ज़ल मैं धूल भी नहीं हूँ अभी इस जुबान की
ढूँढा किये हैं ज़िन्दगी को झुक के ख़ाक में यूँ मिल गयी है शक्ल कमर को कमान की
जिसमे खिली हुई वो कली भा गयी मुझे करता हूँ मैं सताइश उसी फूलदान की
धिक्कारती है रूह, इसी वज्ह, शर्म से आँखें झुकी रही हैं सदा बेईमान की
जिसमे मुझे ही दफ्न किया चाहते थे वो उनको है फिक्र आज मेरे उस मकान की
खाते हैं जो खरीद के हर वक़्त रोटियाँ होने लगी है फ़िक्र उन्हें भी किसान की ------------------------------------------------- (श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी)
गेहूँ की साँस में घुली खुशबू है धान की ये शायरी जुबाँ है किसी बेजुबान की
बदलेगी ये फिजा मुझे विश्वास हो चला लाशें जगीं हैं देख लो सारे मसान की
आखेटकों का हाल बुरा आज हो गया अब जाल बन गईं हैं लकड़ियाँ मचान की
कुछ बोर हो गई है ग़ज़ल होंठ आँख से सब मिल के कीजिए जरा बातें किसान की
हाथों से आपके दवा मिलती रहे अगर तो फिक्र कौन करता है ‘सज्जन’ निदान की ------------------------------------------------------ (डॉ ब्रिजेश त्रिपाठी जी)
|
Tags:
स्वागत है मोनिका जी ! बहुत बहुत शुक्रिया! बस यूं ही हौसला आफजाई करती रहें ! जय ओ बी ओ ! :-)
सौरभ जी दरअसल मेरा तात्पर्य वो नही था शायद मेने बहस शब्द का चुनाव ग़लत कर लिया उसके लिए मे माफी चाहती हू. मुझे ग़ज़ल और शेरो शायरी का शौक बचपन से ही रहा हे और हमेशा से ही ग़ज़ल सुनने या पढ़ने से अपने आपको रोक नही पाती. मे एक साथ इतनी अच्छी ग़ज़लो को पढ़कर भावावेश मे ये बात कह गयी और ग़ज़ल की बारीकियो को समझना और जानना भी चाहती हू और मे इस बात के लिए ओबीओ की शुक्रगुज़ार हू की यहाँ ग़ज़ल की कक्षा लगाई जाती हे और बारीकियो को समझाया जाता हे मे इसका अनादर बिल्कुल नही कर सकती.
आप मुझसे उम्र अनुभव दोनो ही मे बड़े हे और मे आपका आदर करती हू मुझे खुशी हे की आपने इस और मेरा ध्यान आकर्षित किया.
आपके कहे से वाकिफ़ हुआ, अच्छा लगा कि आप एक जागरुक रचनाधर्मी हैं, साथ ही समर्पित पाठिका भी हैं. आपकी कही हुई पूर्व बातों के परिप्रेक्ष्य में मेरा उपरोक्त अनुरोध स्वयंमेव समीचीन है. सत्संग और सहयोग बना रहे ...
धन्यवाद.
आदरणीय योगराज जी,
एक अत्यंत सराहनीय प्रस्तुति. अनुपम!
बस एक बात कहना चाहूँगी की यहाँ सम्मिलित लगभग सभी गज़लें देश की राजनीति से काफ़ी प्रभावित हैं. बुरी बात नही है पर सम्मिलित ग़ज़लों में इश्क़ पर कहे शेर नही दिखे तो कुछ कमी सी लग रही है. मैं ग़लत हो सकती हूँ कुछ हद तक, पर अपने ख़याल रखना ज़रूरी समझा मैंने.
आपको और सभी सदस्यों को बहुत बधाई,
सहर्ष,
आराधना
आपने जिस बिंदु की बात की है - उसकी कमी महसूस होना स्वाभाविक है ! मुझे उम्मीद है की ओबीओ के आगामी महा-उत्सव में आपकी यह शिकायत भी दूर होगी ! उत्साहवर्धन हेतु आपका आभार !
स्वागत है मित्र शेषधर तिवारी जी, बिलकुल सच कहा आपने ! हृदय से आपका आभार !
जब वक्त आ गया तो इरादे बदल गए,
बातें तो हमसे करते थे दुनिया - जहान की
उड़ने लगे तो सातवां आकाश नाप दे
सीमा तो देखिये ज़रा इसकी उड़ान की
वाह वाह
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |