कालीदास
मौन शास्त्रार्थ में
खुले पंजे के जवाब में
मुक्का दिखाते हैं
विद्वान अर्थ लगाते हैं
उन्हें ख़ुद पता नहीं
वो शास्त्रार्थ जीत जाते हैं !!
भगवान कृष्ण !
एक अर्जुन को
एक बार गीता सुनाते हैं
विद्वान
सौ सौ टीकायें लिख डालते हैं
अर्थ भिन्नता के साथ
सभी के अपने अपने दावे
सभी के अपने तर्क !!!
तब !!
मेरा मन प्रश्न करता है
क्या कृष्ण हुये बिना
अर्जुन हुये बिना
गीता समझी जा सकती है ?
क्या रचनाकार के अन्दर समाये बिना
या वही हुये बिना
किसी की रचना समझी जा सकती है ?
अगर हाँ ,तो ज़रूर कृष्ण ने ऐसी कोई बात कही है
जिसके हज़ारों अर्थ हों !!!!
फिर मै जो अर्थ लगाऊँ वो भी सही !
अगर नहीं , तो
क्यों न हम दावे कृष्ण बनने के बाद ही करें
और तब तक हो
केवल प्रयास ,
कृष्ण हो जाने का !!!!!!
मौलिक एवँ अप्रकाशित
Comment
आदरणीय सौरभ भाई , आपकी सटीक प्रतिक्रिया के लिये आपका आभारी हूँ !!!! आपकी ये बात भी कि - लेकिन कविता भाषा के लिहाज से इस रचना को थोड़ा और कसावट देने की महती आवश्यकता थी - शत प्रतिशत सही है !!! मै खुद इस कमी से अवगत हूँ , पर मजबूर हूँ , मेरा अध्ययन पक्ष बहुत कमज़ोर है , अच्छा साहित्य पचीसों साल से पढा नहीं , शब्द भंडार भी छोटा है ! केवल चिंतन के भरोसे कुछ लिख लेता हूँ !!! फिर भी प्रयास करूंगा , देखिये कितना कर पाता हूँ !!!! आपका पुनः आभार !!!!
आदरणीय गिरिराजजी, आपकी इस रचना ने पाठकों विचार तंतुओं को जितना प्रभावित किया है वह अभूतपूर्व है. यह किसी रचना की सफलता की कसौटी होती है कि वह पाठकों को कितना उद्वेलित करती है. भले उद्वेलन के अर्थ और उसकी डिग्री हर रचना के अनुरूप बदलती रहती है.
आपकी रचना के सापेक्ष कहूँ तो आप रचनाधर्मिता के साथ-साथ आप पाठकधर्मिता के मानक को भी साधने की वकालत करते हैं यह उचित भी है.
लेकिन यह भी उतना ही सही है कि हर रचनाकार पाठक होता है तथा हर जागरुक पाठक वस्तुतः रचनाकार भी होता है. हाँ, दूसरी दशा में यानि पाठक के रचनाकार की दशा में पाठक की संप्रेषणीयता मुखर और प्रखर नहीं होती.
इस रचना का शिल्प समुचित है. लेकिन कविता भाषा के लिहाज से इस रचना को थोड़ा और कसावट देने की महती आवश्यकता थी.
सादर
उत्तम रचना ...प्रयोगशील रचना ! बहुत ही बढ़िया व प्रभावी चिंतन माननीय गिरिराज जी
मेरा मन प्रश्न करता है
क्या कृष्ण हुये बिना
अर्जुन हुये बिना
गीता समझी जा सकती है ?.....नमन :)
बिल्कुल सही और सटीक विश्लेषण ! रचनाकार की भावभूमि पर उतरे बिना रचना का मर्म नहीं समझा जा सकता ! फिर चाहे वो गीता हो या कोई और रचना ! बेहतर है कि समझने का दावा करने से पहले "कृष्ण" बनने का प्रयास करते रहें ! बहुत ही सुंदरता से अपनी बात कहती कविता !
आदरणीय बडे भाई विजय जी , रचना को आपका अनुमोदन प्राप्त होना मेरे लिये तमगे से कम नही है !!!! आपका हार्दिक आभार !!!!
!!!! बस ऐसे ही स्नेह बनाये रखें !!!!
आदरणीया प्राची जी , रचना मे आपकी उपस्थित ही खुशी कारण होती है और उसपे आपकी उत्साह वर्धन करती प्रतिक्रिया , बहुत आनन्द हुआ !!!! उत्साह वर्धन के लिये आपका हृदय से आभारी हूँ !!!!
आदरणीय गिरिराज जी:
सदैव समान आपकी रचना आनंदमय है, गहन सोच से भरी है।
//क्यों न हम दावे कृष्ण बनने के बाद ही करें
और तब तक हो
केवल प्रयास ,
कृष्ण हो जाने का !!!!!!// .... यह बहुत ही अनूठा विचार है।
कहते हैं न...he who says knows God, does not know God,
but one who says that he does not know God, may know God.
इस अनूठी रचना के लिए बधाई।
सादर,
विजय निकोर
आदरणीय गिरिराज भंडारी जी .
निःशब्द हूँ आपकी अभिव्यक्ति की गूढता पर और अंत में दिए गए उद्बोधन पर .... हाँ उद्बोधन ही कहूँगी मैं...
क्यों न हम दावे कृष्ण बनने के बाद ही करें
और तब तक हो
केवल प्रयास ,
कृष्ण हो जाने का...........इस सुन्दर दर्शन/नज़रिए को शब्द देने के लिए हार्दिक बधाई
सादर.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online