आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
तपस्या
*******
लैब कंपाउंड में रिपोर्ट का इंतज़ार करते आनंद और तपस्या. लैब अटेंडेंट ने केबिन से बाहर आ कर आवाज़ दी, “रिपोर्ट ले लो. उद्भव सन ऑफ़ आनंद एंड तपस्या.” आक्रोशित सा दिख रहा आनंद उछलता हुआ सा उस तक पहुंचा और लगभग झपटते हुए उसके हाथ से रिपोर्ट ली. तपस्या को साथ लेकर कंपाउंड से बाहर एक खाली जगह में जाकर उसकी नज़रों ने तेज़ी से रिपोर्ट को स्कैन करना शुरू कर दिया. “डी.एन.ए. मैच रिपोर्ट फॉर उद्भव (8) एंड आनंद (34)”. उसके नीचे रिपोर्ट की डिटेल्स थी और लिखा था “डी.एन.ए. मैच्ड, पैटरनिटी कनफर्म्ड”.
आनंद के चेहरे के भाव इतनी तेज़ी से बदले जितनी तेज़ी से गिरगिट रंग बदलता है. आँखों में चमक उभर आई. एकदम से तपस्या की और देखते हुए बोला, “ओ तपस्या, देखो. सब ग़लतफ़हमियाँ दूर हो गई. उद्भव मेरा ही खून है. मैं ही उसका पिता हूँ. ओह तपस्या, मैं कितना खुश हूँ, ब्यान नहीं कर सकता.”
तपस्या का हाथ पकड़ कर बोलता ही चला गया, “अब मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं. पहले भी नहीं थी. पर मैं क्या करता. लोग क्या-क्या बोलते थे तुम्हारे और तुम्हारे कलीग अरुण के बारे में. उसपर उद्भव की शक्ल भी कहाँ मिलती हैं मुझ से. कोई भी होता तो यही करता. खैर अब सब पहले सा हो जाएगा. तुमने मेरा विश्वास फिर पा लिया है.”
तपस्या ने अरुण की ओर देखा. उस की आँखें भर आई. याद आ गया पिछले डेढ़ साल का सारा घटनाक्रम. सब पहले सा कैसे हो सकता है!! उसके चेहरे पर एक फीकी मुस्कान आई. आनंद की और देखते हुए कहने लगी,
“आनंद, पति-पत्नी का सम्बन्ध विश्वास का होता है और पिता-पुत्र का आस्था का. आज तुमने दोनों को सिद्ध तो किया किन्तु हमेशा के लिए खो दिया है. मैं जा रही हूँ. डिवोर्स पेपर तुम तक पहुँच जायेंगें.”
और आनंद से हाथ छुड़ा पर वो दृढ़ क़दमों से सामने की सड़क पर बढ़ गई.
#मौलिक एवं अप्रकाशित
आयोजन का श्री गणेश करने के लिए आपको हार्दिक बधाई।
बढिया कथा लिखी हैं आपने।नारी के सम्मान के लिए ," सब पहले सा कैसे हो सकता हैं "काफी हैं और यही कथा की विसंगति का जवाब।हार्दिक बधाई आपको आ. अजय गुप्ता जी
शुक्रिया अर्चना जी, आप सब की प्रतिक्रिया से उत्साह बढ़ता है. आभार
बहुत ही बहुआयामी, समसामयिक और सामाजिक/राजनीतिक/आर्थिक/देशभक्ति विषयांतर्गत इस लघुकथा गोष्ठी का आग़ाज़ बढ़िया विचारोत्तेजक रचना से करने हेतु सादर हार्दिक बधाई मुहतरम जनाब अजय गुप्ता साहिब। स्वागत अभिनंदन। चिरपरिचित कथानक और कथ्य।
ऐसे हालात में अपनी ज़िंदगी का अहम फैसला लेना आत्मनिर्भर इंसान के लिए ठीक हो.सकता है , अन्यों के लिए नुकसानदायक भी। तपस्या कोई सकारात्मक क़दम परिवार हेतु उठा सकती थी एक और अवसर देते हुए। आदर्शवादी बने बिना कोई मिसाल क़ायम की जा सकती थी। सादर।भाई शेख उस्मानी जी, सर्वप्रथम तो आपने सदा की भांति छोटे भाई की रचना को अपनी उपस्थिति से ख़ास बना दिया और उपयुक्त सुझाव भी दिया. इसके लिए आभार.
आपके सुझाव को नोट करने के साथ-साथ अपनी राय (स्पष्टीकरण नहीं) रखना चाह रहा हूँ.
ऐसे हालात में अपनी ज़िंदगी का अहम फैसला लेना आत्मनिर्भर इंसान के लिए ठीक हो.सकता है , अन्यों के लिए नुकसानदायक भी।///////
१. लघुकथा मुख्यतः कामकाज़ी महिलायों के उनके पुरुष साथियों के साथ मित्रवत व्यवहार से उत्पन्न स्थिति को केंद्र में लेकर ही लिखी गई है. और जब बात आस्था की आती है तो फायदा/नुक्सान गौण हो जाता है यह भी हम रोज़ाना देखते हैं.
तपस्या कोई सकारात्मक क़दम परिवार हेतु उठा सकती थी एक और अवसर देते हुए।//////
२. आपने अवसर देने की बात कही. कथा में एक पंक्ति है. याद आ गया पिछले डेढ़ साल का सारा घटनाक्रम
यह यही दिखाने के लिए डाली गई कि इस विषय पर बहुत विमर्श हो चुका है.
आदर्शवादी बने बिना कोई मिसाल क़ायम की जा सकती थी।///////
यहाँ आदर्शवाद जैसी कोई बात नहीं थी. जो पति पत्नी को सामने रख कर dna टेस्ट करवा रहा है तो उसे शक नहीं बल्कि पत्नी की चरित्रहीनता का यकीन है. और वो उसे बेइज्जत करने के उद्देश्य से साथ में लैब के कर गया है. वरना इस टेस्ट में पत्नी की क्या भूमिका.
उम्मीद है आपकी जिज्ञासा को मैं अपने दृष्टिकोण के संतुष्ट कर पाया हूँगा.
आपके अमूल्य सुझावों के लिए पुनः अति आभार.
शुक्रिया जनाब अजय गुप्ता साहिब। आपने भाई कीनज़र से टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया। आंशिक रूप से सहमत हूँ। अन्य सभी टिपप्णियों पर ग़ौर फ़रमाकर कुछ परिमार्जन बाद में किया जा सकता है।
जी अवश्य
आयोजन के प्रारंभ के लिए बधाई अजय गुप्ता जी ।अन्य बीमारियों की तरह शक की बीमारी भी आजकल के लाइफ स्टाइल के कारण तेजी से फैल रही है जो विश्वास की जड़ों को कमजोर करती जा रही हैं ।बेहतरीन कथा ।
लघुकथा को पसंद करने के लिए अति आभार कनक जी
आदरणीय अजय गुप्ता जी आदाब,
लघुकथा गोष्ठी का बेहतरीन आगाज़ करने के लिए सबसे पहले बधाई ।
सशक्त संवाद और बेहतरीन कथानक । फिर मैं आदरणीय शेख शहज़ाद उस्मानी जी बात से आंशिक रूप से सहमत हूँ । हार्दिक बधाई स्वीकार करें ।
लघुकथा को पसंद करने तथा सकारात्मक टिपण्णी के लिए आभार आरिफ़ साहब.
शेख उस्मानी की जी का सुझाव महत्वपूर्ण है. कौशिश रहेगी उसे अमल में लाने की.
फिर अपनी राय भी मैंने वहां रखी है. आशा है आप भी उसे पढ़कर मार्गदर्शन करेंगें.
आभार.
शुक्रिया।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |