For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

"चित्र से काव्य तक" प्रतियोगिता -अंक १ में सम्मिलित सभी रचनाएँ

//जनाब तिलक राज कपूर जी//

बहुत से चित्र देखे हैं मगर ऐसे नहीं देखे
ये नंगे पॉंव तो दिनभर कभी थमते नहीं देखे।

तुम्‍हारे पॉंव में चप्‍पल, मगर चलने से दुखते हैं
तुम्‍हें जो ढो रहे हैं पॉंव वो थकते नहीं देखे।

जिसे हो फि़क्र रोटी की उसे क्‍या रोक पाओगे

तुम्‍हारी ऑंख ने अब तक कभी फ़ाके नहीं देखे।

मुझे मालूम है सरकार ने करना बहुत चाहा
मगर इन तक नतीज़े तो कभी आते नहीं देखे।

सवेरा, शाम हो या रात या तपती दुपहरी हो,
न मंजि़ल तक अगर पहुँचें तो ये रुकते नहीं देखे।

अजब इनकी रवायत है, ग़ज़ब इनकी मुहब्‍बत है
पसीने से भरे हों पर कभी रोते नहीं देखे।

कभी सर्दी, कभी गर्मी, कभी बरसात होती है
मगर 'राही' कहीं इनसे कभी हमने नहीं देखे।
------------------------------
---------------------------

//जनाब नेमीचंद पूनिया जी/

 

श्रमदिवस मनाते साल दर साल हैं।
सचमुच श्रमिको के बुरे हाल हैं।

माना मंजर देख होता मलाल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

कल जो कंगाल था आज मालामाल है।
कल जो मालामाल था आज कंगाल हैं।

इसको कहते है कुदरत का कमाल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

इंसाॅं इंसाॅ की खींच रहे खाल हैं।
चल रहे इक दूजे से उल्टी चाल हैं।
संवेदना में कहते नमक हलाल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

आज मेरे देश में सबका ये हाल हैं।
प्रताडित हो रहे मजदूर वृद्ध बाल हैं।
पर्यटक ले जाते तस्वीरे-हाल हैं।
क्या करे पापी पेट का सवाल हैं।।

वो अच्छा जो हर हाल में खुशहाल हैं।
इस महंगाई में जीना मुहाल हैं।
गरीबी बेकारी का चहुॅंदिश जाल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

खेती करने वाले भी खुशहाल हैं।
नौकरी में भी जी का जंजाल हैं।
व्यापार करने वाले होते निहाल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

करता नहीं कोई सार औ संभाल हैं।
काबिले-फतवा ही फिर क्यूं हम्माल हैं।
क्या करें पापी पेट का सवाल हैं।।

आमरण अनशन कहीं भूख हडताल हैं।
अपनी अपनी डफली अपना सुरताल हैं।
रिक्शा बैलगाडी चालकों की कदमताल हैं।
क्या करें साहिब पेट का सवाल हैं।।

लहू मांस तन पर नहीं शेष कंकाल हैं।
रिक्शा चालकों छोडो ये धंधा काल हैं।
एक रास्ता बंद हो तो सौ खोले दयाल हैं।
मुल्क आपके साथ ये वादा-ए-बंगाल हैं।
कभी ना कहो साहिब पेट का सवाल हैं।।

------------------------------------------------

//जनाब मनोज कुमार जी//

हमारे शहर के हाथ रिक्शावाले की

तो बात ही निराली है,

वैसे तो अब इस शहर से

रिक्शे की प्रजाति लुप्त होने लगी है

लेकिन जो थोड़े-मोड़े बचे हैं,

उन्हीं को चलाने वालों में

एक है यह रिक्शावाला,

उसके रिक्शे पर बैठने वाले

अपनी नाक और आँख

दोनों बंद कर लेते हैं ।

उसकी दशा

नरोत्तम दास के सुदामा से कम नहीं

पांवों पर जोर देने से

बिवाई से रिसता रक्त,

पसीने से सनी फटी बनियान से

निकलती दुर्गन्ध

दयालु बने लोगों को

यह सब करने के लिए

बाध्य कर देते हैं ।

 

अपने हक से ज्यादा वह

कभी किसी से नहीं लेता,

यही गर्व उसे जीने के लिए

काफी है ।

------------------------------------------------------

//जनाब महेंद्र आर्य जी//

हर गाडी को खींचते , मिलकर पहिये चार
ये गाडी तो अलग है , जुता है जहाँ कहार

पहुंचा देता आपको, जहाँ आपका ठांव

गर्मी सर्दी बारिश में रुके न इसके पाँव

इंधन डलता भूख का, गति बनता परिवार

तन बन जाता रेल यह , छूट गया घर बार

दया दिखाना मत इसे , ये योद्धा गंभीर

जीवन का रण लड़ रहा , नमन इसे- ये वीर

----------------------------------------------------------

//जनाब पंकज झा जी//

एक श्रमिक को मैंने देखा,
लुंगी, गंजी, कंधे गमछा ,
हाथ में घंटी टन-टन करता,
चला जा रहा मतवाला सा,
नहीं किसी की फिकर वो करता,
कोई भले ही कुछ भी कहता,

इस कर्म को क्या मै कहता?

कर रहा है ये श्रम या सेवा?
नहीं है इसको फल की चिंता,
खुद पैदल पर मुझे वो रथ पर,
ले केर चला जहा है जाना,
बात वो मेरी एक ना माना,

कहा यही है मेरा जीवन,

इसी से चलता मेरा परिजन,
कैसे छोरुं क्यों भूलू मै,
मेरी तो पहचान यही है,
श्रम मेरा सम्मान यही है,
मेरा तो अभिमान यही है,

श्रम को सेवा समझ के करना,

मैंने सिखा उससे वरना,
दुनिया ये चलती है कैसे?
निश्चय ही है श्रमिक भी ऐसे,
नहीं तो किशको कोण पूछता?
सब अपना ही दर्द ढूंढता, सब अपना ही दर्द ढूंढता ...........

--------------------------------------------------------------------

//जनाब चैन सिंह शेखावत जी//

कलकत्ते का जश्न 

बाज़ार की जरुरत हूँ मैं
लेकिन बाज़ार से बहिष्कृत 
चकाचौंध पुते चेहरों की किसी भी चर्चा में 
रिक्शे के चक्के सा धरासीन धराशायी 
इन रोशनियों में शामिल क्योंकर नहीं मैं 
षड्यंत्रों की बू के इस सिलसिले में 
आखिरी कड़ी नहीं हूँ 
एक तोहमत को तहमद की तरह लपेटे हूँ माथे पर 
इस धौंकनी में कभी कोई बवंडर नहीं 
आँधियों की पदचाप नहीं 
वीतराग सी सहिष्णुता ओढ़े मेरी देह 
पसीने संग बहा देती है कसैलापन 
तमाम वादों आश्वासनों घोषणाओं और दावों के मद्देनज़र 
यह नंगापन तुम्हें ढोंग सा नज़र आता है 
धवजवाहक कहाँ का 
जबकि इन उजली ध्वजाओं पर लगे 
पैबंद सा दिखता हूँ 
देर रात या फिर तड़के 
साँसों का शोर जब मंद पड़ने लगता है 
जंघाओं और पिंडलियों और भुजाओं में तैरता दर्द 
समा नहीं पाता शरीर में 
कलकत्ते का जश्न 
जोर पकड़ने लगता है                
------------------------------
------------------------
//मोहतरमा वंदना गुप्ता जी//

सिर्फ एक दिन

भार ढोता है
पता नहीं
किस किस का
ज़िन्दगी का
घर का
मजबूरियों का
या सवारी का
जीने के लिए
तुमने उठाये होंगे
अपने लिए भार
अपनों के भार
कभी दूसरे का
बोझ ढोया होता
तो दर्द हमारा
समझ आया होता
कभी किसी के लिए
लहू को
पसीने में बहाया होता
तो पोर पोर से
दर्द रिस आया होता
कैसे दर्द से
समझौता करते हैं
और दो जून
रोटी का जुगाड़
करते है
शाम की रोटी
की आस में
बोझ को भी
भगवान समझ लेते हैं
उस पर भी
मजूरी देने में
आनाकानी करते हैं
सिर्फ एक दिन
ऐसी ज़िन्दगी
जीकर देखी  होती
सच कहता हूँ
ज़िन्दगी ही
छोड़ दी होती
----------------------------------------------------
//जनाब तपन दुबे
जी //

बढ़ते जाते कदम हमारे थकते नही है.
रोको तो भी चलते जाते रुकते नही है.
औरो का आराम ही है लक्ष्य हमारा,
नंगे पाव भी कंकर हमको चुभते नही है

तुमको छाँव मे रख कर धूप मे चलते है.

तब जा कर के घर के चूल्हे जलते है.
आरामो के आदी तुम ये क्या जानो,
कैसे किसी ग़रीब के बच्चे पलते है.
------------------------------
------------------
//जनाब अम्बरीष श्रीवास्तव जी//

कृश कंचन देह सुदेह यहाँ धरणी भर भार उठावति है,
निज हाथन में हथवाहन लै नित पांवन दौड़ लगावति है,
तन पे बनियान हो स्वेद सनी तब वायु प्रवाह जुड़ावति है,
बरखा गरमी सरदी सहिकै निज कर्म सुकर्म निभावति है.  

 नित पावन कर्म सुकर्म करे श्रम मूल्य सही फिर भी न मिले,
नहिं भाग्य में है सम्मान लिखा अपमान इसे कबहूँ न मिले,
पथ कंटक दूर करें इसके निज नेह सनेह के फूल खिले,
यह कालजयी श्रम साधक है इस नेह से पावन दीप जले.
------------------------------
---------------------------------

दृश्य आधुनिक देखिये रिक्शावाला नाम.
ले तुरंग से प्रेरणा जन सेवा का काम ..

 कल युग में है दौड़ता वह भी नंगे पांव.
ऊष्म-शीत बरखा सहे निश्छल सेवाभाव..

जिन सड़कों पर दौड़ता  वही बनी हैं गेह.
लुंगी-गंजी वस्त्र दो संग  स्वेद स्नेह..

बाटा आउटला सभी मारें ताने  रोज.
भाग्य कहाँ है खो गया उसे रहा है खोज..

समझाया सबनें उसे छोड़ो ऐसा काम.

पुरखे करते आ रहे कैसे करें विराम..  

मजदूरी पूरी नहीं  उस पर भी अपमान.

कालजयी श्रम देह का जग में हो सम्मान..

-------------------------------------------------------

कब से रिक्शा खींचता सेवा मेरा काम |
सबकी करूँ सहायता अंतर्मन में राम ||

सूर्य रश्मियों से तपी कृश कंचन निज देह |

पवन देव की है कृपा साथ स्वेद स्नेह ||

धन संपत्ति साथ में नहिं कुबेर से होड़ |

लज्जित आखिर क्यों हुए दौड़ सको तो दौड़ ||

ढोना मेरा नसीब है नहीं समझता भार |

साहस दे संबल मुझे श्रम अनंत आधार ||

शिक्षित हूँ तो क्या हुआ रिक्शा खींचूँ आम |

सहानुभूति नहिं चाहिए मुझे चाहिए काम ||

प्रतिफल तक पूरा नहीं सभी समझते खेल |

मँहगाई की मार को हँसकर लूँगा झेल ||

जीवन भी तो दौड़ है लेकर उससे होड़ |

जीतूंगा मैं ही यहाँ स्वजन मध्य ही दौड़ ||

कहाँ हमारा मान है कहाँ मिले सम्मान |

घोड़े से ली प्रेरणा तब सीखा यह काम ||

मुट्ठी में अब भाग्य है जीवन शुचि संग्राम |

कलकत्ता को है नमन सबको मेरा प्रणाम |

-------------------------------------------------------

दिख रहा तस्वीर में जो आधुनिक संसार है,
कर रहा इक आदमीं हर आदमी से प्यार है.

नंगे पांवों दौड़ता तो प्यास से सूखे गला,

खीचता है हाथ से इंसानियत दमदार है

बज रही पों पों उधर तो इस तरफ है घंटियाँ,

पांव इसके ब्रेक पावर मानता बाजार है.

छूटता तन से पसीना गंजी लुंगी तरबतर,

सर्दी गर्मी झेलता बरसात की भी धार है.

फूटती इसके बिवाई खून पांवों  से रिसे.

फूलती  है साँस मिलता ये दमा उपहार है. 

काम यह समझे सवाबी बाप दादे कर रहे,

हाथ में हैं चंद सिक्के  जिन्दगी दुश्वार है.

बांटता फिर भी दुआएं सब सलामत ही रहें,

रोजी रोटी आ जुड़ी अब आपसे सरकार है. 

-----------------------------------------------------

पहिया बनकर ढो रहा, सारे जग का भार |
नंगे पावों दौड़ता, बहे स्वेद की धार |
बहे स्वेद की धार, रीति जो इसने मानी |
मानवता का खून, हुआ है कब से पानी |
कर्मवीर गंभीर, नहीं ये सुखिया दुखिया |
बेपर्दा संसार, देखकर चलता पहिया ||

--------------------------------------------------

ये रिक्शा हम चलाते हैं पांव पे दौड़ जाते हैं.
किराया कम या निकले दम हमेशा मुस्कुराते हैं.   
बजाते घंटियाँ दौड़ें सभी में बाँटते खुशियाँ -
किसी की डांट खाते हैं किसी से काम पाते हैं..

-------------------------------------------------

 //जनाब संजय राजेन्द्रप्रसाद यादव//


/ कितनी सुहागिनी बहुओ को मंजिल पहुंचाए  "रिक्शावाला"
समतल कच्ची पक्की पथ पर सरपट दौडाए  "रिक्शावाला"
भीगती बारिश तेज  झोको  में  भी  मुस्कुराये  "रिक्शावाला"
मस्त मगन मस्ती में गीत गुनगुनाये "रिक्शावाला"
तेज  दुपहरी  धुप  में   भी ना  घबराये "रिक्शावाला"
कितनी ऊँची हो चढ़ाई खीच ले जाए "रिक्शावाला"
फूली हुई नस के उभार से मेहनत दिखाए 'रिक्शावाला"
कामचोर के लिए जीवित उपमा दे जाए "रिक्शावाला"
भीड़ भरी राहो में ट्रिन-ट्रिन घंटी बजाये "रिक्शावाला"
कठिनाईयों से जूझ मंजिल तक ले जाए "रिक्शावाला "
तेज ज्वर-बुखार की पीड़ा से भी लड़ जाए "रिक्शावाला"
बच्चो की परवरिस ख्याल ना आराम फरमाए "रिक्शावाला"
गृहस्थ अपने जीवन को खून पसीने से सीचे "रिक्शावाला"
 "ओबिओ" के समर बिच आज याद आये "रिक्शावाला"
------------------------------
----------------------------------

"मै मेरे मामा और रिक्शावाला"

आप लोगो ने ऐ जो मेहनतकश तस्वीर पेश की है,उसको देख के  मुझे मेरी खुद की याद ताजा हो गयी ,बात उस वक्त की जब मै आठ या नौ साल का था.

आप सब बहुतो को पता होगा की हमारे यहाँ एक परम्परा है.  खिचड़ी (मकर संक्रांति),की जिसको आने के पहले तक,  हम अपने घर से विदा हो चुकी बहन बेटियों के घर पर  ///  लाई,चुरा,गट्टा वगैरह बहुत से चीजो का मिश्रण करके एक छोटी,बड़ी अक्षी वजनी बोरी तैयार करते है जिसे हमें उनके घर पहुंचाना होता है.

समय जनवरी महीने का था खिचड़ी आई थी,मेरे मामा मुंबई से गाँव आये थे,तो वह बोले की खिचड़ी लेकर मै सबके यहाँ जाऊँगा और इसी बहाने सबसे भेंट भी कर लूंगा.तो घर के सब बोले ठीक है, फिर फ़टाफ़ट अपनी सारी रिश्तेदारी की एक तरफ की लिस्ट निकाली गयी,और किसके यहाँ पहले जाना है किसके यहाँ बाद में सब तय हुवा,फिर समय दिन ठीक करके एक रिक्शा किया गया और रिक्शे पर छ: छोटी बड़ी बोरी रख दी गयी और मामा खुद साईकल लिए और पीछे मुझे बिठा लिए और हम लोग निकल लिए  और निकालने के पहले हम शाम तक वापस आने की सोच लिए थे.


धीरे-धीरे हम एक-एक करके अपने लोगो के यहाँ पहुचने लगे और एक-एक बोरी जो जिसके लिए दी गयी थी छोड़ते जाते पर वो रिक्शे वाले का बोझ कम नहीं हो रहा था ! क्यूंकि जहां पे हम एक बोरी छोड़ते वहां से हम लोगो को उससे भी बड़ी भरी बोरी मिल जाती तो हम लोग हसतें और आपस में बात करते की हम लोग देने आये है या लेने /////// हम लोग अपने घर से निकालने के पहले एक और बात सोची थी की जाते वक्त रिक्शे में सामान रहेगा तो मै मामा के साईकल पर पीछे बैठ के जाउंगा और आते वक्त रिक्शा खाली रहेगा तो मै रिक्शे में बैठ के आउंगा और मामा को भी साईकल चलाने में आसानी होगी, अपनी ओ प्लान फेल होते देख हम और हंसते,


// अब हम लोगो को सबके यहाँ जा-जा के शाम हो गयी अब अंतिम जगह से जाकर हम लौट रहे थे,हम कही रुकने वाले नहीं थे. ऐ पहले से हम तय किये थे, जब हम अपने घर की तरफ रुख किये,तब उस बेचारे रिक्शे वाले का बोझ पहले से कही अधिक हो गया था,


एक बात और की मै पीछे बैठने की वजह से मेरी नजर रिक्शे वाले के ऊपर बराबर रहती थी ,जाते वक्त भी ,और आते वक्त भी.लेकिन अब जो परेसानी मुझे अब रिक्शे वाले के चहरे पर दिख रही थी ओ मेरे मन को अन्दर तक मुझे सोचने पर मजबूर कर रही थी.ओ कभी खड़े,कभी बैठ पूरी ताकत से रिक्शे का पैडल मारे जा रहा था, और सर पर पगड़ी बांधे गमछे से तेज धार से निकले पसीने को पोछे जा रहा था, और किसी के यहाँ ज्यादा नहीं रुके थे इस वजह से आराम भी हमको मिला नहीं था ! उसकी मेहनत और परेसानी उस वक्त और दिखने लगती जब कोइ छोटी चढ़ाई आ जाती और वह उतर कर रिक्शा हाँथ और पैर के बल पूरी ताकत से खीचने लगता और हम लोग थोड़ा आगे निकल जाते रुक कर उसका इंतज़ार करने लगते .उसके इंतज़ार करने के एवज में मामा को थोड़ा आराम करने का मौक़ा मिल जाता पर वह रिक्शावाल बेचारा लगातार अपनी मेहनत किये जा रहा था, 


फिर  एक बुरी घटना घटी की रिक्शे का चैन अचानक टूट गया हम सब लोग परेसानी में आ गए अब क्या किया जाय क्यूंकि रात भी हो गयी थी और नजदीक कोई दूकान भी नहीं थी. फिर जैसे तैसे रिक्शेवाले ने दो पथ्थरो को इकठ्ठा कर के.उनके मध्य चैन रख के ठोक,मारकर सही किया,हम लोगो को थोड़ी राहत मिली की अब जल्दी से पहुच जायेगे,लेकिन जल्दी ही ओ राहत मुशीबत में बदल गयी.फिर वापस चैन उसी जगह से टूट गया ,फिर पहले के जैसे करके उसे ठीक किया गया,लेकिन रिक्शेवाले ने बोला की जहां भी चढ़ाई आएगी वहां फिर से ऐ समस्या आ जाएगी तो मैंने कहा ठीक है,मै वहां पर आपके रिक्शे को पीछे से धक्का दूंगा इस पर मामा और रिक्शेवाला सहमत हो गए,अब मामा रिक्शे के पीछे हो लिए और रिक्शा आगे-आगे चलने लगा,अब जहां कही भी चढ़ाई आती मै उतर कर अपनी पूरी ताकत से रिक्शे को धक्का मरता और रिक्शा वाला उतर कर पूरी ताकत से खिचता और मामा से कहता की हमें दुःख हो रहा है की इस बच्चे को भी परेसान होना पड रहा है,

मामा भी थोड़ा मजाक करते ,अरे ऐ कब से तो बैठ के ही आ रहा है थोड़ा मेहनत इसे भी करने दो, थोड़े बहुत इन बातो में हंसी की थोड़ी फुहार आ जाती लेकिन परेसानी तब और बढ़ गयी जब समतल सड़क पर भी चाय जबाब देने लगा , की अब क्या किया जाय रात बहुत हो चुकी थी गनीमत सिर्फ इतनी थी की ओजोरिया रात थी दूर-दूर तक बहुत कुछ दिखाई पड़ता था ! पर अपना घर अभी भी बहुत दूर  था .

फिर मामा ने रिक्शे वाले से कहा की आप के पास अगर कोई रस्सी वगैरह है तो उसे मै आप के रिक्शे के हँडल में बाँध कर उसका एक बाजू मुझे पकड़ कर बैठने के लिए बोले ,और रिक्शे वाले को भी ऐ बात सही लगी फिर उसने जल्दी से एक जुनी टूटी पुरानी चैन निकाली चूँकि उसके पास रस्सी नहीं थी ! अब रिक्शेवाले ने पहले के जैसे अपने चैन को ठोक ठाक ठीक किया ,और अपनी जून पुराने चैन से मामा के बताये हुए तरकीब से,चैन का एक सिरा रिक्शे के हैंडल में बांधा और एक सिरा मै पकड़ कर साईकल पर पीछे बैठ गया अब मुझे दर लगाने लगा की कही मै गिर न जाऊं ! फिर थोड़ा दूर चलने के बाद मामा ने कहा तुझे कोई परेसानी हो रही है तो चाय को कैरियर में फंसा के पकड़ ले अब धीरे-धीरे हम अपनी मंजिल की तरफ पहुँच गए पर रिक्शेवाले की मेहनत कैसी होती है ,ऐ मेरे मामा को भलीभांति मालुम पड गया मामा के सारे कपडे पसीने से भीग गए येसा लग रहा था की जैसे मामा अभी-अभी-कपड़ो के साथ स्नान कर के आ रहे हो,जब हम घर पहुंचे तो हमारी साड़ी थकान गायब हो गयी और रास्ते में जो-जो हुवा उसे सोचकर / कहकर हम हँसने लगे रिक्शे वाले ने मामा से कहा ऐ बच्चा बहुत मेहनत किया मै बहुत खुश हुवा,लेकिन मुझे दुःख तब हुवा जब मामा रिक्शेवाले को पैसा देने लगे और कहने लगे की साथ में लाई हुई बोरी में से एक आप ले जाओ घर पर किसी को पता नहीं चलेगा क्यूंकि सब सो रहे थे .और बोले किसको पता की हमें कहाँ से क्या मिला और मुझे बोले किसी को बताना नहीं मुझे भी मामा की बात अच्छी लगी पर रिक्शावाला यह कहते हुए इनकार कर रहा था की आप सब लोगो को हमारी वजह से रास्ते में बहुत परेसानी सहनी पड़ी है ! पर मामा मेरे बहुत ही अच्छे थे उन्होंने जबर जस्ती रिक्शे वाले को यह कहते हुए दे दिए की ऐ तो होता रहता है,फिर थोड़े फार गप्पे विप्पे मारने के बाद रिक्शावाला मेरी पीठ थपथपाई और बोला बच्ची जाओ सो जाओ बहुत मेहनत  किये हो  ,उस वक्त तो मै जा के सो गया लेकिन आज "ओबिओ" की वजह से मुझे उस रिक्शेवाले की याद आ गयी,

----------------------------------------------------------

//बहुत संघर्ष से बनाते है वे अपनी तक़दीर है 
कड़ी धूप बारिश झोके पवन में झूलती सजीव तस्वीर है //

 // कितनी भी हो ऊँची चढ़ाई उफ़ नहीं करते है वो,

हो ना कष्ट मुसाफिर को भरसक कोशिश करते है वो,//

 //दे आराम मुसाफिर को टूटी सीट पे बैठते वो

बीबी बच्चे के पेट पालने से कभी नहीं थकते है वो//

----------------------------------------------------

///मेहनत भरे जीवन पथ पर बहुत मुसीबतें आती है ,

खून पसीने की नदियाँ बहायें फिर फी जिंदगी आजमाती है !

 ///नहीं घबराते है मेहनत से  यही उनकी शान है .

मार गुठली सो जाते रिक्शे में यही उनकी पहचान है !

 //जेठ दुपहरी के तपन से निकल रही होती उसकी  जान है .

बैठे नबाब सा राही, जैसे कर रहा हो कोई एहसान है ! !
---------------------------------------------------------

//जनाब नीरज त्रिपाठी जी//

ये तो कुछ भी नहीं,
महज़ इश्क मेरा है गरीबी से,
मेरा घर चल रहा तुमसे,
तुम्हारी खुशनसीबी से...
तो क्या हुआ कि मेरे खांसने से,
रक्त गिरता है,
तो क्या हुआ की दम मेरा,
दमे से रोज़ मरता है ...
तुम्हारे कैमरे में कैद,
ये फोटू बना लेना,
कहीं पर छाप देना,
और कहीं कविता लिखा लेना,
पर हमको भूल न जाना,
महज़ मेरी गरीबी से,
मेरा घर चल रहा तुमसे,
तुम्हारी खुशनसीबी से...
------------------------------
------------------------
//जनाब गणेश जी बागी जी//

आदमी का भार भी देखो उठाता आदमी है,

काल के पहिये को खुद हाथो घुमाता आदमी है,


पाँव छालों से भरा थमने को दिल भी चाहता अब, 

सोच के भूखे बच्चों को खूं जलाता आदमी है ,


शहर के इस जगमगाहट मे है गुम संवेदना भी,

अब पसीने की कीमत जग में लगाता आदमी है,


पाँव गाड़ी1 के समय में हाथ गाड़ी खिच रहा वो,

कलकत्ता के मेटरो२ को मुह चिढ़ाता आदमी है,


नमक रोटी ही खिलाना पर बच्चों को खूब पढ़ाना,

खिच रिक्शा भी आफिसर बेटा बनाता आदमी है ,

(१-पैर से चलाने वाला रिक्शा २-मेट्रो ट्रेन)

------------------------------------------------------------

//मोहतरमा हरकीरत हीर जी//

उतार नकाब ये बंदिशों के ......

उतार नकाब ये बंदिशों के

तू कदम से कदम मिला के चल
चाँद पे उतर चुकी है कल्पना चावला
तू ज़मीं पे किरण बेदी सी चल .....

निर्भर नहीं गैर के कन्धों पर

अब तू खुदमुख्तार होके चल
नहीफ़  नहीं ,नातवाँ भी नहीं
तू अपनी तम्सील बना के चल ...

क्यों गाफ़िल हुई बैठी है  ..?

तसल्लुत तेरे भी हैं जीने के
महदूद नहीं तेरे ख्वाब अब ,बस तू
 कमली तारीकी की उतार के चल ....

बना अपनी सफ़ेहस्ती ..

खुद अपनी राह बना के चल
उतार नकाब ये बंदिशों के
कदम से कदम मिला के चल ......

नहीफ़ - दुर्बल ,नातवाँ - अशक्त

तम्सील - उदहारण ,गाफ़िल - बेखबर
तसल्लुत- अधिकार , महदूद - सीमित
कमली तारीकी की- अँधेरे की चादर
सफ़ेहस्ती ..- अस्तित्व की रेखा
------------------------------
-----------------------
//आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी//

मुझे नहीं मालूम मगर कुछ है
मरता हुआ अहसास है.. और कुछ है?

ऐसा क्यों होता है और अक्सर होता है 

भूख से लगातार लड़ता हुआ

या फिर,

भूख से लड़ने के फेर में बढ़ता हुआ

एक अदना नामवर हो जाता है.. 

हमारी खूबसूरत भावनाओं की रंगीनियों के लिये अवसर हो जाता है..

--------------------------------------------------------

//योगराज प्रभाकर//

//दो टांगों वाला घोड़ा//

ये दो टांगों वाला घोड़ा  
भागे ज्यादा खाए थोड़ा

भटकन इसकी किस्मत में है
मेहनत इसकी फितरत में है, 
किस्मत ने मुँह इससे मोड़ा !
ये दो टांगों वाला घोड़ा ........

भव्य दुकानों से क्या निस्बत
ग़ुरबत ही है इसकी किस्मत
मरता जाए रोज़ निगोड़ा !
ये दो टांगों वाला घोड़ा .....

सूरज की किरणे झुलसाएं,  
तपती सड़कें पाँव जलाएं,
बनते हैं सब राह में रोड़ा,
ये दो टांगों वाला घोड़ा .....

दर्द ये इसका जाना किसने
मंजिल अपनी ढूंढे, जिसने 
सबको मंजिल पर ला छोड़ा  
ये दो टांगों वाला घोड़ा .....
------------------------------------------
//श्री रवि कुमार गुरू जी//

हाथ में घंटी ,
पाव में ना दिखे चप्पल ,
बैठा सवारी दौड़ रहा,
बाजे घंटी पलपल,
जाड़े की सर्दी हो,
या गर्मी की तपिस ,
चाहे कोई कुछ भी बोले ,
नहीं उठती टिस ,
अब इनके सर पे लटक रही ,
बंद होगा रोजगार ,
इन गरीबो की तो सोच ,
वो पश्चिम बंग सरकार  |
------------------------------
---------------
गली गली में मारे चक्कर ,
काम करे ये पूरे डटकर ,
शाम को बैठे दर्द मिटाने ,
रात हुई तो हो गए फक्कर ,
इनका नसीब देखिये ,
लुटते हैं पुलिस वाले ,
अक्सर इनको भय दिखाकर ,
गलती से जो हो गई टक्कर ,
देते हैं लोग गाली अक्सर ,
सोचो यार इंसान हैं ये भी ,
कर्म करे ये पेट को लेकर ,
------------------------------
--------------
आया था शहर ललचाये हुए ,
आखों में सपने सजाये हुए ,
नौकरी मिली ना किराये हुए,
आया था शहर ललचाये हुए ,
मिला मुझे एक रिक्शावाला ,
जो था जड़ जड़ बुड्ढा ,
था उससे नसीब उसका रूठा ,
भूखा था मगर इंसानियत जगाये हुए ,
आया था शहर ललचाये हुए ,
बोला मुझसे बेटा ये रिक्शा चलाले,
दो रोटी खाले एक हमें भी खिला दे ,
आसान सा  काम बड़ी मुस्किल से सिखा ,
तब भी था सपना जगाये हुए ,
आया था शहर ललचाये हुए ,
दो जून की रोटी में जुट गया ,
ना जाने कब नसीब रूठ गया ,
बीबी का इलाज ना करवा पाया ,
रोया देख बेटा को रिक्शा चलाते हुए ,
आया था शहर ललचाये हुए ,
------------------------------
--------------
हाथ रिक्शावाला
कमर में लुंगी कांधे गमछा ,
हाथ में घंटी टून टून करता ,
आया मेरे गली में भैया ,
हाथ रिक्शावाला ,  
देखने में दिन हीन हैं लगता ,
हाथ में खैनी मलता हैं ,
हर घरी इधर उधर देखत ,
पूछता बाबु कहा चलना हैं ,
कभी कभी ये आगे जाता ,
आवाज उसके कान में आता ,
वो हाथ रिक्शावाला ,
------------------------------------------------

//जनाब राजीव कुमार पाण्डेय जी//

अपनी किस्मत के जख्मों  को सहलाते रह जाते हैं ?

-------------------------------------------------


लिखने को कलम उठाया मैंने ,
क्या लिखना है ? ये कलम को समझाया मैंने,
कलम तमतमा कर बोली मुझसे
क्या लिखूं मै ??
खून पसीने से  तर मजदुर लिखूं ?
या पूंजीवाद का प्रतीक  पैसा लिखू मै  ?
या फिर भौतिकवाद को दर्शाता रिक्शा लिखूं मै ??

जितना सालों साल मै जुटा   नही पाता हूँ ,

क्या कुछ पल में उनका उतना  लुटाना लिखूं मै ?
मै दुनिया का सारा बोझ  उठाता  हूँ ,
और बदले में, मै कुछ सिक्के पा जाता हूँ ,

सुना है, ईश्वर उसके सब दुःख दर्द हर लेता है
जो  मदद अपनी , खुद से ही कर लेता है ,

कहीं ईश्वर भी तो नही आज इन्सान हुआ ?

किसको-किसको देना है आज सोच वो भी परेशान  हुआ ?
क्या उसको दूँ जो सबका बोझ उठाता है ?
या उसको दूँ  जो मुझको  सोने का वस्त्र चढ़ाता है?
 
जो कहते हैं मंचों से, आपस में तुम प्रेम करो ,
गाली  देके वे हृदय छलनी कर जाते हैं ,

चुपचाप हम पता नही क्यूँ सब सह जाते हैं
अपनी किस्मत के जख्मों  को सहलाते रह जाते हैं ,

वाह ! प्रभु क्या आपने भी दुनिया को राह  दिखाई है
ये इस जन्म का कर्म है मेरा ? या पिछले जन्मों के कर्मो की भरपाई है ,

जो मजदुर लाखों  मील  सड़क बनाते हैं
,
फुटपाथों  पे वो सोकर रात बिताते हैं ,
जो सौ मंजिलों को आसमा तक पहुंचाते हैं
किसी मंजिल से गिरकर वे अपनी जान  गवांते हैं ,

पेट काट कर जीना है और कोई इतवार नही .
हर दिन यहाँ  रोजा  है बस और कोई इफ्तार नही ,

हर दिन  लोगों को मजिल तक पहुंचाता हूँ  मै ,
और अपनी मंजिल से दूर, हर रोज हो जाता हूँ मै ,
वो शीशमहल से निकल शीशे में बैठ शीशे की दुकानों तक जाते हैं ,
हम शीशे कि  बोतलों से हर रोज शीशे की तरह चूर ह्रदय को सहलाते हैं.

उसके पैरों  से खून  निकलता   है
तो उनका  जीना-जीना कहलाता है
और उससे  कोई  छोटी सी भूल  होती है
तो  गाली खाता है, कमीना कहलाता है .

" हम प्रेम से मांगते हैं मजदूरी,
तो वो कहते हैं की So much money ?? why ?
कैसे  बताएं  कि  चंद   सिक्कों  की  वजह  से  ही  मर  गयी  थी  .
बुधिया  और  ramua  की  माई ......"
----------------------------------------------
//मोहतरमा लता ओझा जी//

बहुत कमज़ोर ही सही ,फिर भी देता सहारा हूँ..

होगे तुम धन कुबेर तो क्या..मैं गर्दिश का सितारा हूँ..

उन्हें पहुंचा रहा मंजिल ,जिन्हें तुम सौंप जाते हो ..

'डैड' तुम हो बने रहो मासूमों के, रिक्शावाला मैं प्यारा हूँ..

मेरे पांव के छालों को तभी राहत भी मिलती है..

खींच लेता हूँ जो किस्मत को,दर्द से न मैं हारा हूँ..

हर कहीं ले चला तुमको,सफ़र कैसा भी हो चाहे..

जो मानो तो ,ना मानो तो ,वो ही था कल..

वो मैं आज  भी..एक 'बेचारा ' हूँ..

----------------------------------------

सुबह से एक निवाला भी नहीं खाया कोई घर में..
न जाने आज होगा क्या ?
मेरी बेटी सुबकती होगी ,कलम थी चाहिए उसको..
दिला पाऊंगा क्या ?
शीत भी आगई सर पे ,भला कम्बल कहाँ से हो ?
सभी के वस्त्र ला पाउँगा क्या?
तभी आवाज़ आई चीख कर बोला है कोई ..
देख के चल.,मार खाएगा क्या ?
न बल बाहों में बाकी ,फिर भी रिक्शा खींचना तो है..
यूंही खींच के रिक्शा उबर पाउँगा क्या ?

----------------------------------------------------

//जनाब अरुण कुमार पाण्डेय अभिनव जी//

नियति के खेल देखो 
हम मनुज होकर भी  पशु से कम
किसी की सैर होती है 
हमारा तो निकलता दम 
तुम्हारे
चंद सिक्कों के लिए 
हम बन गए पहिये 
ये जलती पिच
ये गड्ढे खांच कीचड 
भागते रहिये 
हाँ हर दिन हम हज़ारों को  
नयी मंजिल दिखाते हैं
मगर हर रात खुद हम
बंद गलियों लौट आते हैं
तुम्हारे कैमरों में पाँव मेरे
खूब फबते हैं
कहाँ हर पल उभरती गाँठ
और छालों को पढ़ते हैं
रखो संवेदना पीड़ा
हम अपने हाल पर खुश हैं
मशीनी शोर है साहब
मशीने हम हैं
हम चुप हैं |
------------------------------
---------------------
//जनाब बृज भूषण चौबे जी//

क्यों देख रहे हो  घूर क़र मेरे हालात को ,
सपनो मे महल रोज मै भी बनाता हू |

कोई एक है जो पूरी दुनिया को ढोता है ,
मै तो बस कुछ को मंजिल तक पहुचाता हू |

जानता हू भूखा रहना पड़ेगा हमको ,
रोज क़ा ये किस्सा पल भर भी भुलाता हू |

लोग जाकर  घरो मे खुशियाँ मनाएंगे ,
मै भी खुश होकर घर मे मातम मनाता हू |

अपना गम जब गमगीन हो जाता है ,
पीता हू खुद और दूसरों को भी पिलाता हू |

मुझे क्या रोकोगे मेरे धंधे से रोकने वालों ,
पसीने  कि कमाई है, ना किसी के बाप क़ा खाता हू |
------------------------------------------------------------------
//जनाब
सुरिन्दर रत्ती जी//

"रिक्शावाला"
 
इंसान की पीठ पर बैठा इंसान,
उफ़ भी न करे चाहे निकले जान 
 
दो वक़्त की रोटी तो कमानी है,
धूप में नंगे पैर दौड़ रहा इंसान 
 
मशीनी युग में चाहे तरक्क़ी कर ली,
मजदूरों के लिए नहीं बचे ढंग के काम 
 
कौन सुनेगा अब फरियाद किसी की
एक व्यस्त है दूजा त्रस्त परेशान  
 
ग़रीबी एक वजह है बोझ ढोने की,
वरना ये भी बाबू होते करते आराम 
 
सरकार और सरकारी नीतियाँ सारी,
धूल खाएं फाइलों में भरे पड़े गोदाम
 
ज़िन्दगी की गाड़ी  के अंजर-पंजर ढीले,
सांसों की डोर टूटने तक ढोना है सामान 
 
आदमी बना वाहन सस्ता साधन भी,
ये देख "रत्ती" कहे उद्धार करो राम  
------------------------------------------------
//जनाब कुंवर योगेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ़ आलोक सीतापुरी जी//

भारत में गति प्रगति की यद्यपि है भरपूर.
खून पसीने से मगर लथपथ है मजदूर.
लथपथ है मजदूर खेल जीवन का खेले.
नंगे पैरों दौड़ दौड़ कर ठेला ठेले.
कहें सुकवि आलोक नशे की है सबको लत.
परदे में बेपर्द जवानी जय हो भारत..
-------------------------------------------------------
//मोहतरमा नीलम उपाध्याय जी//

एक माँ
अपने बच्चे को
दे रही थी रिक्शा की जानकारी
और बढ़ा रही थी इसी बहाने
अपने बच्चे की 'जनरल नालेज'

 "देखो !
वो जो जा रहा है - उसे रिक्शा कहते हैं
और चलाने वाले को रिक्शा वाला !"
"लेकिन मम्मा, वो तो जमीन पर चल रहा है -
रिक्शा वाला तो रिक्शे के ऊपर बैठ कर रिक्शा चलाता है !"
"बेटा ! वो साइकिल रिक्शा होता है - ये तो रिक्शा है ।
रिक्शा वाला जमीन पर चल कर ही रिक्शा चलाते हैं ।"

"बट मम्मा !"
बेटे का कौतूहल जारी था -
"रिक्शे में दो लोग बैठे हैं - उनका लग्गेज भी है ।"
माँ कुछ खीझी - "देन व्हाट ? रिक्शा तो इसी लिए होता है ।"
"मम्मा, इज नाट इट इनह्यूमन"
अब माँ को कुछ गुस्सा सा आ गया -
"यू नीड नाट बादर ।"

 ठीक कहा उस माँ ने - रिक्शा तो इसी लिए होता है !
रिक्शा वाला - एक इन्सान
खीचता है - दूसरे इनसान को
साथ में उसका सामान भी -
उसके लिए सब दिन एक समान !
क्या सर्दी - क्या गर्मी,
क्या धूप और क्या बरसात !

और हम
रिक्शे पर सवार हो -
कभी 'बादर' नहीं करते -
क्या उसने खाया-पिया ?
क्या भरपूर कमा पाता है - परिवार चलाने को ?
क्या उसके बच्चे हैं और हैं तो कैसे बीतते हैं उनके दिन ?
क्या . . . . ढेर से सवाल !

हाँ - 'बादर' नहीं करते हम कभी !
कभी हम उसकी मजदूरी के पैसे काटते
कभी देर से मंजिल तय करने पर उसे घुढ़कते
बिना यह सोचे समझे कि एक इंसान है वो भी !
क्यों ? क्योकि वो है एक रि्क्शा वाला !
और रिक्शा वाला जमीन पर चल कर ही रिक्शा चलाते हैं !

-------------------------------------------------------------

//जनाब कवि राज बुन्देली जी//

अब भाषा हर भाव कॊ मिलॆ,
ठहराव स्वेद-बहाव कॊ मिलॆ,
मरहम हरेक घाव कॊ मिलॆ,
"राज"जूती नंगॆ पाँव कॊ मिलॆ !!१!!

श्रम की बाहॊं मॆं नींद हॊती है,
हरॆक उम्र की उम्मीद हॊती है,
आत्मा तब अमर हुआ करती,
जब ये मिट्टी शहीद हॊती है !!२!!

कदम-कदम नापता अनंत पथ कॊ,
तल्लीन ये कर्म में भूल स्वारथ कॊ,
जाति,धर्म,भाषा का है न भेद उसकॊ,
नंगे पाँव स्वेद-तर खींचता रथ कॊ !!३!!

न जीवन भर चैन से सोता है ये,
दूसरॊं का सुख देख कहां रॊता है ये,
दॊ रॊटी की आस मॆं पसीना-पसीना,
सड़कॊं पर श्रम के बीज बॊता है ये !!४!!

---------------------------------------------------

 नींद से अलसाई इनकी आंखें,

धूप से कुम्हलाई इनकी आंखें,

आंसुओं से डबडबाई ये आंखें,

ज़िन्दगी की सच्चाई ये आंखें,

चुप रहकर भी सब कुछ बॊलती हैं ये आंखें!

 सियासत की सारी पोल खोलती हैं ये आंखें!!१!!

लहू का पसीना बनाता मजदूर,

मर मर कर ही कमाता मजदूर,

जिंदगी भर बोझ उठाता मजदूर,

पेट फ़िर भी न भर पाता मजदूर,

अभाव में जीवन टटॊलती हैं ये आंखें !!२!!

सियासत की सारी पोल,,,,,,,,,,,,,,,

पग-पग पर देता इम्तिहान है,

मानॊ जीवन कुरुक्षेत्र मैदान है,

सृजन का जितना उत्थान है,

कण-कण में रक्त वलिदान है,

आंसुओं का अमॄत घोलती हैं ये आंखें !!३!!

सियासत की सारी पोल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नंगे पांव गाड़ी कॊ खींचता है ये,

होश में नहीं आंखें मीचता है ये,

स्वेद से प्यासी धरा सींचता है ये,

लड़ता वक्त से और जीतता है ये,

अमीरी और गरीबी कॊ तॊलती हैं ये आंखें !!४!!

सियासत की सारी पोल ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

------------------------------------------------------

//जनाब शशि रंजन मिश्रा जी//

यूँ ही खींच रही गाड़ी

आज जानवर बन गए हैं
दोपायों के भीड़ में रम गए हैं
दो रोटी की जुरत में
आज खुद ही जुते हुए हैं
कभी बैल जुते थे जिनकी अगाड़ी
यूँ ही खींच रही गाड़ी

बनिए के कर्ज जैसा
बेटी का उम्र बढ़ रहा
ब्याज दिनों दिन चढ रहा
जोरू की आँखें रास्ता तकती
सिमट रही फटती साड़ी
यूँ ही खींच रही गाड़ी

न घर न दर का ठिकाना
ठोकर में है सारा जमाना
कुनबे को दो कौर खिलाने को
फांक मुट्ठी भर धूल
बची आज की दिहाड़ी
यूँ ही खींच रही गाड़ी

क्या वर्षा क्या चिलचिलाती धूप
तन से मलंग मन से भूप
चौराहे पर कटती जिंदगी
रजा ये हैं दुनिया इनकी
पर जेब सुखाड़ी
यूँ ही खींच रही गाड़ी

-----------------------------------------

//जनाब धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी//

 

चलता रिक्शा देख कर, आया यही विचार।

पढ़ा लिखा इंसान है, अनपढ़ जन पर भार॥१॥

 

 रिक्शा चढ़ कर मत बनो, शारीरिक श्रम चोर।

चर्बी से दब जाएगी, वरना जीवन डोर॥२॥

 

 दिन भर जब चलता रहे, तब पाए दो चार।

चित्रकार रिक्शा बना, बेचें चार हजार॥३॥

 

 कितना कर हर साल ही, लेती है सरकार।

निर्धन को मिलता मगर, रिक्शा ही हर बार॥४॥

 

 मेहनत से रिक्शा करे, नहीं कभी इनकार।

लेकिन क्या होगा अगर, कभी पड़ा बीमार॥५॥

 

 सब को घर है छोड़ता, रिक्शा बार हजार।

कभी कभी ही देखता, पर अपना घर-बार॥६॥

------------------------------------------------------

 

Views: 2655

Reply to This

Replies to This Discussion

आदरणीय प्रमुख संपादक जी ! आपके द्वारा प्रस्तुत सारी कवितायेँ एक साथ पढ़ना काफी आनंददायक लगा! अच्छी बात तो यह है कि सारी रचनाएँ कवियों के नाम के क्रम में प्रस्तुत की गयी हैं| काश! वह हाथ-रिक्शावाले यह सभी रचनाएँ एक साथ पढ़ पाते!.......मेरे विचार में इन रचनाओं को तो अपनी सरकार के पास भी पहुँचाना चाहिए ताकि वह भी हमारे इन श्रमवीर भाइयों के कल्याण लिए कुछ ठोस योजना बनाने पर विवश हो जाये............   आपका हृदय से अभिनन्दन ........:))
its great to see all the poems at one place > good work of compilation .shri yograj ji ko saadhuvaad !!
बहुत बहुत आभार आपका अरुण भाई !
sabhi kawitao ko ek hi jagah padh kar bahut achchha laga|
धन्यवाद आशीष भाई !

बाद की कई रचनाओं को, जो उन्नीस और बीस को आई थीं,  देख नहीं पाया था. किन्तु इस वृहद प्रयास से इसकी कमी नहीं खली.

 

मुझे कई रचनाकारों की एक-दो पंक्तियाँ जँच गयीं और उन्हें साझा करने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहा हूँ -

//पढ़ा लिखा इंसान है, अनपढ़ जन पर भार..//  भाई धर्मेन्द्रजी को इस पंक्ति के लिये मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ.

या,

//क्या वर्षा क्या चिलचिलाती धूप
तन से मलंग मन से भूप//  .. भाई शशि को मेरा हार्दिक अभिनन्दन. 

 

एक महती कार्य का सम्पादन हुआ है.  इस श्रम साध्य कार्य के लिये भाई योगराजजी को मेरा सादर अभिनन्दन.

बहुत बहुत धन्यवाद पांडेय जी

‎"चित्र से काव्य तक" ये सुहाना सफ़र.
ओ बी ओ मित्र सारे बने हमसफ़र..
कोलकाता को पहली थी ट्रिप ये चली-
कर्मवीरों से रौनक थी आयी नजर..
भाई अम्बरीषजी, भावनाओं को जिस विस्तार की चाहना होती है उसे उपलब्ध कराना चितेरों को कैनवास उपलब्ध कराने के सदृश है.  धुन के लिये कंठ मिल जाये तो स्वर को और क्या चाहिये..!! .. इस लिहाज से आपका कार्य हर तरह से श्लाघनीय है.. .
आपको मेरा सादर नमन ........:))
सारी रचनाएँ एक साथ पढ़वाने के लिए योगराज जी का बहुत बहुत शुक्रिया।

बहुत से चित्र देखे हैं मगर ऐसे नहीं देखे 
ये नंगे पॉंव तो दिनभर कभी थमते नहीं देखे।

श्रमदिवस मनाते साल दर साल हैं।
सचमुच श्रमिको के बुरे हाल हैं।

हमारे शहर के हाथ रिक्शावाले की

तो बात ही निराली है,

हर गाडी को खींचते , मिलकर पहिये चार
ये गाडी तो अलग है , जुता है जहाँ कहार 
एक श्रमिक को मैंने देखा,
लुंगी, गंजी, कंधे गमछा
बाज़ार की जरुरत हूँ मैं
लेकिन बाज़ार से बहिष्कृत
भार ढोता है 
पता नहीं
किस किस का
ज़िन्दगी का
बढ़ते जाते कदम हमारे थकते नही है.
रोको तो भी चलते जाते रुकते नही है.
कृश कंचन देह सुदेह यहाँ धरणी भर भार उठावति है,
निज हाथन में हथवाहन लै नित पांवन दौड़ लगावति है,
दृश्य आधुनिक देखिये रिक्शावाला नाम.
ले तुरंग से प्रेरणा जन सेवा का काम ..
कब से रिक्शा खींचता सेवा मेरा काम |
सबकी करूँ सहायता अंतर्मन में राम ||
 कितनी सुहागिनी बहुओ को मंजिल पहुंचाए  "रिक्शावाला"
समतल कच्ची पक्की पथ पर सरपट दौडाए  "रिक्शावाला"

//बहुत संघर्ष से बनाते है वे अपनी तक़दीर है 
कड़ी धूप बारिश झोके पवन में झूलती सजीव तस्वीर है //

///मेहनत भरे जीवन पथ पर बहुत मुसीबतें आती है ,

खून पसीने की नदियाँ बहायें फिर फी जिंदगी आजमाती है !

ये तो कुछ भी नहीं,

महज़ इश्क मेरा है गरीबी से,
आदमी का भार भी देखो उठाता आदमी है,

काल के पहिये को खुद हाथो घुमाता आदमी है

उतार नकाब ये बंदिशों के 

तू कदम से कदम मिला के चल 
मुझे नहीं मालूम मगर कुछ है

मरता हुआ अहसास है.. और कुछ है?

ये दो टांगों वाला घोड़ा   

भागे ज्यादा खाए थोड़ा
हाथ में घंटी ,
पाव में ना दिखे चप्पल ,
गली गली में मारे चक्कर ,
काम करे ये पूरे डटकर ,
आया था शहर ललचाये हुए ,
आखों में सपने सजाये हुए ,
हाथ रिक्शावाला
कमर में लुंगी कांधे गमछा ,
लिखने को कलम उठाया मैंने ,
क्या लिखना है ? ये कलम को समझाया मैंने,
बहुत कमज़ोर ही सही ,फिर भी देता सहारा हूँ..

होगे तुम धन कुबेर तो क्या..मैं गर्दिश का सितारा हूँ..

सुबह से एक निवाला भी नहीं खाया कोई घर में..

न जाने आज होगा क्या ?
नियति के खेल देखो 

हम मनुज होकर भी  पशु से कम
किसी की सैर होती है 
क्यों देख रहे हो  घूर क़र मेरे हालात को ,
सपनो मे महल रोज मै भी बनाता हू |
इंसान की पीठ पर बैठा इंसान,
उफ़ भी न करे चाहे निकले जान 
भारत में गति प्रगति की यद्यपि है भरपूर.
खून पसीने से मगर लथपथ है मजदूर. 
एक माँ

अपने बच्चे को
दे रही थी रिक्शा की जानकारी
मरहम हरेक घाव कॊ मिलॆ,

"राज"जूती नंगॆ पाँव कॊ मिलॆ !!१!!

 नींद से अलसाई इनकी आंखें,

धूप से कुम्हलाई इनकी आंखें,

आज जानवर बन गए हैं

दोपायों के भीड़ में रम गए हैं
चलता रिक्शा देख कर, आया यही विचार।

पढ़ा लिखा इंसान है, अनपढ़ जन पर भार॥१॥




 

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-169
"यथायोग्य अभिवादनोपरांत, बंधु, आपकी दोहा अष्टपदी का पहला दोहा प्रथम चरण नेष्ट हे ! मेरे अल्प ज्ञान…"
1 hour ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार आदरणीय जी । सहमत एवं टंकण त्रुटि…"
10 hours ago
सुरेश कुमार 'कल्याण' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-169
"अधूरे ख्वाब (दोहा अष्टक) -------------------------------- रहें अधूरे ख्वाब क्यों, उन्नत अब…"
13 hours ago
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-169
"निर्धन या धनवान हो, इच्छा सबकी अनंत है | जब तक साँसें चल रहीं, होता इसका न अंत है||   हरदिन…"
15 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . . .
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। अच्छी कुंडलियाँ हुई हैं। हार्दिक बधाई।  दुर्वयस्न को दुर्व्यसन…"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post मार्गशीर्ष (दोहा अष्टक)
"आ. भाई सुरेश जी, सादर अभिवादन। सुंदर दोहे हुए हैं । हार्दिक बधाई।"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . .यथार्थ
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। अच्छे दोहे हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post मन में केवल रामायण हो (,गीत)- लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। गीत पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार।"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post मन में केवल रामायण हो (,गीत)- लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"आ. भाई दयाराम जी, सादर अभिवादन। गीत पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post रोला छंद. . . .
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर रोला छंद हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
yesterday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . .मतभेद
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार आदरणीय"
Thursday
सुरेश कुमार 'कल्याण' posted a blog post

मार्गशीर्ष (दोहा अष्टक)

कहते गीता श्लोक में, स्वयं कृष्ण भगवान।मार्गशीर्ष हूँ मास मैं, सबसे उत्तम जान।1।ब्रह्मसरोवर तीर पर,…See More
Thursday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service