परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के ३१ वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का तरही मिसरा जनाब कमर जलालवी की बहुत ही मकबूल गज़ल से लिया गया है | इस गज़ल को कई महान गायकों ने अपनी आवाज से नवाजा है | यहाँ यह ज़रूर कहना चाहूँगा कि मूल गज़ल के मिसरे आठ रुकनी हैं परन्तु उसे चार चार अरकान में तोड़ कर भी पढ़ा जा सकता है और दीगर बात यह है कि उसके बावजूद भी मिसरे मुकम्मल ही रहते हैं | आप लोग भी गज़ल ढूंढने का प्रयास कीजिये और इस लाजवाब कारीगरी का आनंद लीजिए| मैंने भी एक मिसरे के चार अरकान को ही मिसरा ए तरह के रूप पेश किया है | तो लीजिए पेश है मिसरा-ए-तरह .....
"बहल जायेगा दिल बहलते बहलते "
१२२ १२२ १२२ १२२
फऊलुन फऊलुन फऊलुन फऊलुन
अवधि :- 27 जनवरी दिन रविवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक 29 जनवरी दिन मंगलवार
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
/परिंदे हैं आज़ाद पर घोसलों में
सभी लौटते शाम के ढलते ढलते/
/दिवाने जिगर को जलाते खुदी हैं
पतंगों के जैसे मचलते मचलते/
आदरणीय संदीप जी बहुत ही अच्छे अशआर कहे हैं आपने. बेहतरीन गजल पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें
आदरणीय मृदु जी सादर
इस हौसलाफजई के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया स्नेह यूँ ही बनाये रखिये
करो बात दिल की किसी आईने से
बहल जाएगा दिल बहलते बहलते
अच्छी गिरह है
यह दो अशआर भी पसंद आए
उदासी भरे दिन न ज्यादा रहेंगे
बदल जायेंगे दिन बदलते बदलते
अंधेरो से चाहत हुई दीप जबसे
बुझाते हैं तुमको खुदी जलते जलते
(दिखे हमको वो ही हाथों को मलते)
इस मिसरे पर नज़रे सानी फरमा लें
एक कोशिश .................................
हम कहाँ , कहाँ आ गये चलते चलते
अगर वो लम्हे,वो पल कभी न बदलते
हमने बुलाया मगर वो न आई
अगर वो बुलाते,तब हम न चलते
कदम दो चल के थक के लोट गई वो
कहते थे कभी की उम्र भर चलते
तेरी महफिल में इक तेरी ख़ुशी के लिए
अगर हम जुगनू होते तो रात भर जलते
मेरा कातिल ही वो मेरा अपना है
अगर गैर वो होता तो संभलते
जिस बच्चे के लिए माँ पिता ने सब कुछ लुटाया
उस बच्चे को ही आज माँ बाप खलते
मिल जाएगी मंजिल जरा होसला रखते
जरा कोशिश तो करते घर से तो निकलते
फिर वही गम वही अँधेरा वही तन्हाई है
बहल जायेगा दिल बहलते बहलते
तपन दुबे
गज़ल के लिहाज़ से तो शायद ये प्रस्तुति अनुशासन में नहीं है ..परन्तु सहभागिता केलिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ तपन जी
एक कोशिश सहभागिता केलिए..sahi kaha seema ji.
धन्यवाद सीमा जी
एक कोशिश सहभागिता केलिए..बधाई
धन्यवाद अविनाश जी
कोशिश करते ही रहे, कभी न मानें हार।
मंजिल चूमेगी कदम, गले पड़ेंगे हार।।
होसला बड़ाने के लिए शुक्रीया संजीव जी
कोशिश के लिहाज से इस कोशिश को बहुत बहुत बधाई आदरणीय तपन जी"
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |