2122 2122 2122 212
किस तरह नादानियों में हम मुहब्बत कर गए,
दी सजा दुनियां ने हमको सारे अरमां मर गए |
कब तलक खारिज ये होगी हक परस्तों की ज़मीं,
महके गुलशन तो समझना कातिलों के सर गए |
बंदिशें अब बेटियों पर, आसमां को छू रहीं,
किस तरह बदला ज़माना, बरसों पीछे घर गए |
प्यार की, हर पाँव से, अब बेड़ियाँ कटने लगीं,
नफरतों में, जुल्फों से, अब फूल सारे झर गए |
लुट रही अस्मत चमन की, कागज़ी घोड़े यहाँ,
और फिर हाले-वतन भी, बद से बदतर कर गए |
"मौलिक व अप्रकाशित" © हर्ष महाजन
Comment
आदरणीय krishna mishra 'jaan'gorakhpuri जी आदाब !! मुझे भी आपको यहाँ देख कर बहुत ख़ुशी हुई ....हम कलम अपनी जगह खुद ढूंढ लेते हैं ...यहाँ मेम्बर तो बहुत पहले से ही था कृष्णा साहब...password कहीं गायब हो गया था और न ही कुछ जियादा यहाँ आ पाया था ....यहाँ की बज़्म का अलग ही लुत्फ़ है अभी मैं जियादा कुछ देख नहीं पाया हूँ....इन्तहाई खूबसूरत और आला दर्जे के जौक कहने वाले और कितने नर्म मिजाज़ .....!!
शुक्रिया आपको ग़ज़ल पसंद आई...आभार !!
आदरणीय Sushil Sarna जी मुहब्बत है आपकी | आपने मेरे मुक्तसर से खयालात के पसंद किया | हिम्मत बढाने के इए तह-ए-दिल से मशकूर-ओ-ममनून हूँ | साभार..
हर्ष महाजन
आदरणीय saalim sheikh जी आपकी आमद का बुत बहुत शुक्रिया !!
आदरणीय vinaya kumar singh जी बेहद शुक्रिया !! जी सही कहा आपने ....
आदरणीय Manoj kumar Ahsaas जी आपकी हौंसिला अफजाई के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ | सर गज़लिया आशार को आप बार बार पढ़ें तो ज़रूर अपना असर छोड़ेंगे....इशारा भर यही है...कि ..आजकल हमारी society में हक परस्ती इतनी बढ़ गई जिसकी वज़ह प्यार करने वाले नहीं पनप रहे ...जिस दिन सब खुश होंगे उस दिन समझ लेना की बुज़र्गों की हक परस्ती ख़तम हुई..." बंदिशें अब बेटियों पर, आसमां को छू रहीं,
किस तरह बदला ज़माना, बरसों पीछे घर गए |"........soceity की बदिशों ने बेटियों को घर में इस हद तक बंद कर दिया ...खुला ज़माना बरसों पहले छूट गया जब बिना डर के बे-खौफ घूमा करते थे....
आदरणीय मिथिलेश वामनकर जी आपकी मुहब्बतों के लिए तह-ए-दिल से मशकूर हूँ ..स,र ख्यालों को बुलंदी देना आप खूब जानते हैं ...आपकी पसंदगी, मेरे ख्यालों को रौशन कर गई जिसके लिए मैं बे-इन्तहा आभारी हूँ ....जो इज्ज़त आपने मेरी ग़ज़ल को बक्शी है उसके लिए मैं निशब्द हूँ......आखिरी बंद में जो आपने कशिश रवानगी और रौशनी की तासीर डाली है उसका कोई भी सानी नहीं हो सकता....और दाद का अंदाज़ तो दिल को छू ही गया सर !!
उम्मीद ही नहीं यकीन है आपकी इनायत ऐसे ही बनी रहेगी ...साभार !!
शुक्रिया
हर्ष महाजन
सुन्दर गज़ल हुयी है आ० हर्ष महाजन सरजी! आपको obo मंच पर पाकर मन हर्षित हुआ!
प्यार की, हर पाँव से, अब बेड़ियाँ कटने लगीं,
नफरतों में, जुल्फों से, अब फूल सारे झर गए |
वाह बहुत सुंदर बात कही कही है आपने .... हर शे'र
अलग महक से महक रहा है… हार्दिक बधाई इस खूबसूरत ग़ज़ल की प्रस्तुति पर आदरणीय।
भाई बढ़िया ग़ज़ल , बधाई
आपकी पिछली ग़ज़ल पर मैंने कहा था कि कुछ अशआर अस्पष्ट रह गए हैं , जिस पर आपने इसे समझ का फेर बताया था ,
अब यहाँ अगर 'मनोज कुमार एहसास' भाई को अशआर समझने में दिक्कत हो रही है तो आदरणीय शायद कहीं तो कोई बात है .
मुझे लगता है कि ग़ज़ल के अशआर में रवानगी और सादगी का होना बेहद अहम है . बाकि मैं भी अभी सीखने की प्रक्रिया में ही हूँ , अगर कोई बात ग़लत लगे तो बराए मेहरबानी माफ़ करें
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online