For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

चित्र से काव्य तक छंदोत्सव अंक-22 की सभी रचनाएँ एक साथ:

 

श्री अलबेला खत्री

छंद घनाक्षरी
फांसी वाले फंदे सिर्फ़ मानवों को शोभते हैं, दानवों को देकर हराम मत कीजिये
रो पड़ेंगी रूहें राजगुरू संग भगत की, सुखदेव सिसके वो काम मत कीजिये 
दामिनी के हत्यारों को मारो जूतियों से आप, जब तक न मरें आराम मत कीजिये
जूतियों से न मरे तो मारो पत्थरों से किन्तु फांसी वाला फंदा बदनाम मत कीजिये

__________________________________________________________________

छंद  त्रिभंगी 

दृग लाल किए, उर ज्वाल लिए,  कर काल लिए आई  नारी
किस बात की है, अब देर कहो, ये सवाल लिए आई नारी
दामिनी के घाव ये, पूछ रहे अब तक, दानव क्यों ज़िन्दा हैं
जिनकी करतूतों  के कारण जग के  मानव शर्मिन्दा हैं
वह तड़प तड़प कर कहती है इन्साफ़  करो इन्साफ़  करो
जड़ मूल से नष्ट करो पापी, इस देश का कचरा साफ़ करो
सिर काट के  क़त्ल करो उनको अब चोट करो अच्छी खासी
वरना हम फंदे लाये हैं तुम इनसे दे दो हमें फांसी
इस जीने से मरना अच्छा, यदि न्याय नहीं, सम्मान नहीं 
लगता है  कोई और जगह है, अपना हिन्दुस्तान नहीं

********************************************************************

प्रज्ञाचक्षु श्री आलोक सीतापुरी 

छंद 'कुंडलिया'

फाँसी का फंदा लगे, महिलाओं की मांग.

करे यौन दुष्कर्म जो, दें सूली पर टांग..

दें सूली पर टांग, अंग ही भंग करा दें

दुनिया सीखे सीख , इस तरह सख्त सजा दें.

क्या मानव अधिकार, नहीं हो कहीं उदासी.

सिद्ध हुआ अपराध, चढ़ा  दें फ़ौरन फाँसी..

_________________________________

कामरूप छंद

(चार चरण, प्रत्येक में ९,७,१० मात्राओं पर यति, चरणान्त गुरु-लघु से )

मांगें युवतियाँ, ठोंक छतियाँ, न्याय दे सरकार.

जो पुरुष कामी, नारि गामी, बदचलन बदकार,

ये लाज लूटे, भाग फूटे, देव इसको मार.

फाँसी चढ़ा दो, सर उड़ा दो, हो तभी प्रतिकार..

_____________________________________

छंद हरिगीतिका

आदर्श सीता और मरियम, को बताती नारियाँ.

फिर रूप यौवन का प्रदर्शन, क्यों करें सुकुमारियाँ.

माना कि गलती है पुरुष की, जो करे बदकारियां.

फाँसी चढ़ा दो सिर कटा दो, पर मिटें दुश्वारियां..  

*******************************************************************

श्री धीरेन्द्र सिंह भदौरिया

कुण्डलिया

फाँसी होनी चाहिये, मत करना तुम माफ़

जाते-जाते दामिनी , मांग रही इन्साफ

मांग रही इन्साफ , न होये मेरे जैसा

घुमे यदि अपराधी ,फिर इन्साफ ये कैसा

सख्त बने क़ानून ,सजा हो अच्छी खासी

मुक्ति तभी मिल पाय ,उसे हो जाये फाँसी...

******************************************************************

श्री सौरभ पाण्डेय

त्रिभंगी छंद :

नर-गिद्ध बड़े हैं, बाज़ अड़े हैं, अब तुम सुगतागत सोचो
मन घोर पिशाची, दुर्गुणवाची, पौरुष क्यों आफ़त सोचो
माँ बहन व पत्नी, सुख की घरिणी, लेकिन ये हालत सोचो
यह प्रश्न सहज है, देह महज़ है ? नर-नारी का मत सोचो

हम बोल भुलाकर, सहतीं हँस कर, पीड़ा-व्याधि सनी रहतीं 
नत भाग्य रहा है, खूब सहा है, भेद करो न ठनी कहतीं
भारत की नारी, क्यों बेचारी, कबतक दीन बनी सहतीं
दो फाँसी फन्दा, सोचे गन्दा,  कहके नागफनी दहतीं

नज़रों से गन्दा, पुरुष दरिन्दा, है आफ़त का परकाला
खुद लाज लजाती, काम कुजाती, करता फिरता सब काला
दिखता सहयोगी, पर मन-रोगी, कामी का रंग निराला
? पशु यदि हिंसक, नर विध्वंसक, कर दें हम मृत्यु हवाला

[सुगतागत - सु+गत+आगत, विशद भूत-भविष्य ; मत - विचार ; ठनी - हठ पूर्वक ;

परकाला - अति कुटिल, महाधूर्त

********************************************************************************

 

श्री नीरज 

राधेश्यामी छंद 

अब त्यागदामिनी देह गयी,दुर्दान्त दरिंदे जिंदा है,

असफल-सत्ता क़ानून-लचर जिससे हम सब शर्मिन्दा है              

जनआक्रोशित,जन आंदोलित,सरकार मौन कब तोड़ेगी.

अबला निर्भय होकर भारत की राहों में कब दौड़ेगी..                                  

'' नीरज'' 

*************************************************************

अम्बरीष श्रीवास्तव

छंद कुंडलिया

(1)

फंदा फाँसी का लिए, बहनें हैं तैयार.

सूली के हकदार को, सूली दे सरकार.

सूली दे सरकार, दुष्ट पायें तब शिक्षा.

रुके यौन दुष्कर्म, मिले हर जगह सुरक्षा.

अंग भंग कर धरें, कुकर्मी पर यूं रंदा.

उनकी गर्दन नाप, कसें फाँसी का फंदा..

(२)

भगिनी-मातु समान है, नारी है अनमोल.

फिर भी दुनिया मापती, नारी का भूगोल.

नारी का भूगोल, मापती आँखें फोड़ें.

जो भी करे कुकर्म, सभी की गर्दन तोड़ें.

ढीला है कानून, तभी तो दुनिया ठगिनी.

फाँसी ही दरकार, कहे आक्रोशित भगिनी..  

_________________________________

 

छंद 'कामरूप'

(चार चरण, प्रत्येक में ९,७,१० मात्राओं पर यति, चरणान्त गुरु-लघु से )

दे दन दना दन, मार चाबुक, लाल मिर्ची डारि.

ली लूट इज्जत, अब मरेगा, मातु-मातु पुकारि.

जा मार दीजै, उर अधम वह, कह रही है नारि.    

ले हाथ फंदा, दंड फाँसी, माँगती सुकुमारि..

___________________________________

'दोहा'

तुरत-फुरत ही न्याय हो, फंदे में हो धार.

दोषी को फाँसी मिले, जागे अब सरकार..

 

छंदों का उत्सव हुआ, मिला सभी का प्यार.

अंतिम बेला आ गयी, धन्यवाद, आभार.. 

***********************************************************

संजय मिश्रा 'हबीब'

कुंडलिया छंद

(1)

बीता जो बेहद बुरा, उससे बुरे बयान।

जिसका भी मुह खुल रहा, काली धरी जुबान॥

काली धरी जुबान, सभ्यता को खा जाती।

निकले सावन जान, कुकुरमुत्ते बरसाती॥

जब तब जलती आग, परीक्षा देती सीता।

युग बीते, पर हाय!, यहाँ कुछ भी नहिं बीता॥

(2)

संस्कार को नोचते, तार तार सम्मान।

कैसे बोलें अब कहो, हम खुद को इंसान॥

हम खुद को इंसान, करें पगपग शर्मिंदा।

सृष्टि होकर खिन्न, हमारी करती निंदा॥

सुने खोल कर कान, प्रलयंकर टंकार को।

धरती का सम्मान, बचा लें संस्कार को।

(3)

फंदा हाथों में लिए, रणचंडी का रूप।

दहक उठी हैं बेटियाँ, बनी जेठ की धूप॥

बनी जेठ की धूप, सोखना है सागर को।

छलकाए जो पाप, फोड़ना उस गागर को॥

फंदे में हो दुष्ट, करें जो जग को गंदा।

उनकी गर्दन नाप, बनाएँ तगड़ा फंदा॥

(4)

राहों में हैं बेटियाँ, मांग रही, धिक्कार!

फांसी दे दो या हमें, जीने का अधिकार॥

जीने का अधिकार, मान सम्मान हमारा।

भूल गए हो शर्म, धर्म से किया किनारा॥

हृदय हुआ था धन्य, जिसे कल ले बाहों में।

खड़ी सुलगते प्रश्न, लिए बेटी राहों में॥

______________________________________

रूपमाला छंद

भावनाएं हैं मचलती, खूब करतीं रास।

क्रोध का पर्वत तना है, छू रहा आकाश।

भारती के भाल पर क्यों वार ऐसा क्रूर?

हाथ फंदा ले तनूजा, क्यों खड़ी मजबूर? 

 

आप बन कर साँप खुद को, मारता है दंश! 

किस दिशा में जा रहा है, आज मनु का वंश?

देव के समकक्ष जिनका था जहां सम्मान।

पुण्य महि में क्यूँ कलंकित, नारियों का मान?

 

नोचते हैं मनुजता को, दैत्य होकर बण्ड।  

क्यूँ नहीं मिल पा रहा है, रावणों को दण्ड?

शर्म से हो श्याम गंगा, प्रश्न करती हाय!

हे भगीरथ कर तपस्या, क्यों धरा में लाय?

 

देख दुनिया में घटे जो, बेहया दुष्कर्म।

मूढ़ बहती भूल अपना, पापनाशी धर्म।

है हृदय में क्या बताऊँ, आ रही जो बात!

कर निवेदन खुद समाऊँ, विष्णु पद में तात!

****************************************************************

श्री अशोक कुमार रक्ताले

मदन/रूपमाला  छंद

भूख ऐसी दानवी भरती दिलों में पीर,

नार चाहे न्याय अब आये न उसको धीर/

दुष्ट तो बेखौफ फिरता,खौफ में है नार, 

जन यहाँ आक्रोश में है सुप्त पर सरकार/

 

दामिनी तडपी मरी हाँ, साथ तडपा देश,

हो गयी खामोश तब भी,है न बदला भेष/

चाहता हर आदमी है, हो नही अब देर,

बाँध दो फंदा गले में,दुष्ट हों सब ढेर/

 

पाय जो संस्कार नर तब, नार हो निर्भीक,

ऐ खुदा इंसान को सिखला यही अब सीख/

नाम हरगिज देश का अब,हो नहीं बदनाम,        

माँगता हूँ हाथ जोड़े, दे यही अब भीख/

____________________________________

मनहरण घनाक्षरी,

चिंतित है नार आज देश और समाज भी,दामिनी कि मौत हुई देश को जगाया है,

मानवों में नर कई दानव पिशाच बने,समग्र ही मानवों पे कलंक लगाया है,

सरकारी वादे झूठे कानूनी ढीलढाल ने, फैलाया आक्रोश जन जन उपजाया है,

होवे ना रहम मिले फांसी अब तो दुष्टों को,मरे नहीं फांसी बिन मन ये बनाया है/

 

हो गये जो यहाँ सभी नर ही पिशाच तब,नार दामिनी कि लाज इश्वर बचायेगा/

नार जो उठाये दृग शस्त्र भी उठाये यदि,बन के पिशाच तब नर पछतायेगा/

भूल से न लाना कभी मन में विचार यह,बन के पिशाच नर नार को सताएगा/

हो गयी जो भूल उसे आज ही सुधार लेना, हश्र वरना नर का वक्त ही बताएगा/  

_______________________________________________________________

दुर्मिल सवैया.

बहती पछुआ जब तेज हवा तब वेग व देश क भान रहे,

शिशुकाल पढ़े कुछ पाठ सखे उस नैतिकता पर ध्यान रहे,

पुरवा हि सुहावन लाग हमें जहँ वृद्ध व नार क मान रहे,

अब भूल न हो गत साल हुई, हर को नरको यह ज्ञान रहे/

 

हर ओर गली हर राह हुई इक माह चली जब बात हुई,

सब लोग चिराग जलाय लिए,तब रात गई परभात हुई,

अब लोग कहें गल फांस मिले जिन दुष्टन से यह घात हुई,

अब मौत नसीब बने उनका जिनसे बिटिया घर रात हुई/

 

(पुनः संशोधित पंक्तियाँ)

प्रथम छंद  

पुरवा हि सुहावन लाग हमें जहँ वृद्ध व नार क मान रहे,

अपराध न हो गत साल हुआ, हर को नर को यह ज्ञान रहे.

द्वितीय छंद  

हर ओर गली हर राह हुई इक माह चली जब बात हुई,

तब  लोग चिराग जलाय सभी,जब फ़ैल गया तम रात हुई,

 

****************************************************************

श्री गणेश जी बागी

दो कुण्डलियाँ छंद

(1)

भारतवासी माँगते, जीने का अधिकार,
मौन धार कर सो रही, मनमौजी सरकार,
मनमौजी सरकार, लाज अब इसे न आती,
जनता को बुझ भेड़, लाठियाँ है चटकाती,
त्वरित मिले अब न्याय, कुकर्मी को हो फाँसी,
निडर रहें सब लोग, चाहते भारतवासी ।।

(2)

नारी चिंतित आज है, किस विध मान बचाय,
छुट्टे कुत्ते मार्ग पर, डर इनमे नहि आय,
डर इनमे नहि आय, बूझ कानूनहिं अन्धा,
नोच, बकोटे काट, दूर देखे जो फन्दा,
यह दुर्गा का देश, बने कैसे व्यभिचारी,
भारत हुआ स्वतंत्र, नहीं आजादिहि नारी ।।

*****************************************************

श्री अरुण कुमार निगम

प्रथम प्रस्तुति-चौपाई (16 मात्राएँ)

बिटिया हाथ लिये है फाँसी

याद आ गई हमको झाँसी |

आँखों में है भड़की ज्वाला

कौन यहाँ पर है रखवाला |

घूम  रहे सैय्याद दरिन्दे

विचरण कैसे करें परिन्दे |

कोई कन्या भ्रूण सँहारे

कोई बिछा रहा अंगारे |

कहीं नव-वधू गई जलाई

जाने कब से गई सताई |

नैतिक पतन हुआ है भारी

अपमानित होती है नारी |

नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी

बिन इसके ज़िंदगी अधूरी |

धीरज मन का टूट न जाये

जल्दी कोई न्याय दिलाये |

*****************************************************

श्री लक्ष्मण प्रसाद लड़ीवाला

रपट लिखाये कौन (पुनः संशोधित दोहे)

 

देख अहिल्या भी हुई, इन्दर से लाचार,
अबला नारी सह रही, घर घर अत्याचार ।--- -- 1

दुष्कर्मों से इंद्र के, हो बुत सी निष्प्राण,
कुछ नहि बिगड़ा इंद्र का, अहिल बनी पाषाण।--- 2

अस्मत यू लुटती रहे, नहीं रहे संस्कार,
दुर्योधन चहुँ और है, करते जहँ तहँ वार ।------ -3

ध्रतराष्ट्र शासन करे, करत मन्त्रणा गुप्त,
मौनविदुरजी जब रहे, संस्कार हो लुप्त । --------4

सभी कहे दुष्कर्म को, यह नैतिक अपराध,
भीष्म पितामह चुप रहे, लिए वचन को साध।----5

नियम बने भरमार है, न्याय करेगा कौन,
जब रक्षक भक्षक बने, रपट लिखाये कौन।-------6

मांगे जनता न्याय है, सुप्त हुई सरकार,
बिन मारे चौराह पर, रुके नहीं व्यभिचार। -------7

पैशाचिक दुष्कर्म है, घटित हुआ है आज,
न्याय तुला पर फैसला, होगा मुद्दत बाद । ------- 8

जहाँ दानवी भूख से, जनता हो लाचार,
वहाँ न्याय हो शीघ्र ही, अमल करो सरकार। ---- 9

सहन सीमा ख़त्म हुई, जन जन की ललकार,
दुष्कर्मी हैवान को, चौराहे पर मार । - - -- - -10

नैतिक सीख मिले नहीं, रुके नहीं व्यभिचार,
नैतिक शिक्षा हो शुरू, संस्कार आधार । --------11

_________________________________________

दूसरी रचना कुण्डलिया छंद (पुनः संशोधित)

(१)

स्नेह भाव रख माँ ही, रखे कोख नौ माह,  

पालन पोषण भी करे, दे जीने की राह  । 

दे जीने की राह, प्रथम गुरु माँ ही बनती,

बुरे साथ  की राह, दुखी माँ को कर देती ।

दुष्कर्मी यदि पूत,माँ के ही बरसे नेह,  ???

(२)

दुष्कर्मी अब नहि बचे , कड़ी सजा मिल जाय,

माँ को इसका गम नहीं,भले पूत मर जाय ।

भले पूत मर जाय, सबक दे फ़ौरन खल को,

रुक जाये दुष्कर्म , सीख अब मिले विश्व को,       

निभा जाय गुरुधर्मं, मुस्कावे सब सहधर्मी,

न्याय प्रक्रिया सख्त, बचे न  एक दुष्कर्मी | ------- 2

(३)

रक्षक रक्षक ही रहे, झिझक नहीं रह पाय,   

न्याय व्यवस्था ठीक हो, न्याय सुलभ हो जाय |

न्याय सुलभ हो जाय, मिले पीड़ित  को  राहत,

न्याय व्यवस्था लाय,  दुष्ट सब होवे आहात  ।     

शासन दे सौगात,  कड़ी सजा  दुष्कर्म की,

लक्ष्मण यह भी मान, बेसिर पैर है  रक्षक । ---------  3

 

_____________________________________________

 

कुण्डलिया छंद

उदास व्याकुल दामिनी, आखिर पडी निढाल,

क्यों कर मेरे देश में,  सत्ता  है  बेहाल  ।

सत्ता है बेहाल, शासक  ही  जब  मौन,

उनके दामन दाग,  इंसाफ करे फिर कौन ।

टूट गया विश्वास,  नहि रही फाँसी की आस,

कह लक्ष्मण कविराय, सबके मन हुए उदास।

(2)

बेशर्मी को ओढ़कर, कायर हुआ समाज,

चीर हरण होता रहे, कौन बचाए लाज ।

कौन बचाए लाज, बंद रक्षक के द्वारे,

जाए जिसके पास, उगले वही अंगारे  

पहले थे  इंसान, है वेही अब अधर्मी,

कह लक्ष्मण कविराय, हद से बढ़ी बेशर्मी।


*****************************************************

श्री रविकर जी

पहली प्रस्तुति कुण्डलिया
उदर फाड़ता नक्सली, दामोदर के तीर ।
दाम-उदर हैं फाड़ते, जनगण की तकदीर ।
जनगण की तकदीर, दाह दे दिल्ली दामिनि ।
असहनीय हो पीर, जान दे जाय अभागिनि ।
सैनिक के सिर कटे, दाँव सरदार ताड़ता ।
क्या फाँसी कानून, दाम से उदर फाड़ता ।।

*****************************************************

श्री संदीप पटेल "दीप"

मत्तगयन्द सवैया
दंड मिले सब दोषिन को अब बात करे सरकार न बासी
नार फिरें भय मुक्त सभी अब होय नहीं उसकी उपहासी
दीन मलीन फिरें अस लोग सुहाय नहीं मन हीन उदासी
"दीप" लगाय गुहार अदालत दे सब दोषिन को अब फांसी

मोहन रास रचाय नहीं अरु मौन खड़ी भय में अब वृंदा
काम पिपासु हुए अज लोग करें सब काम भयानक गंदा
शब्द नहीं मिल पाय रहे अब कौन बखान करे यह निंदा
"दीप" विचार करे अब शोभित हो इन दोषिन के गल फंदा

"दोषिन -दोषियों (देशज)"

*****************************************************

श्री विशाल चर्चित

एक दुर्मिल सवैया

सब काम पिपासु निरा बहशी अरु नीच पिशाच नराधम हैं
जिनके कर दामिनि लील गये उनको हर एक सजा कम है
फिर भी दोषिन को मौत मिले यह मांग यथावत कायम है 
यदि शासन मौन रहा अब भी यह भी अपराधिहिं के सम है

(संशोधित छंद)

सब काम पिपासु निरा बहशी अरु नीच पिशाच नराधम हैं
जिनके कर दामिनि लील गये उनको हर एक सजा कम है
फिर भी तडपा कर मौत मिले, यह मांग यथावत कायम है 
यदि शासन मौन रहा अब भी, यह तो अपराध समान हि है

________________________________________________
एक कंडलिया

मानव दानव रूप जो, दामिनि गये चबाय।
ऐसे पापी नीच को, फांसी देव चढाय।।
फांसी देव चढाय, भला अब देरी कैसी।
काहे को सरकार, करावै ऐसी तैसी।।
कहं 'चर्चित कविराय', मिटाओ सारे दानव।
नहीं बचेंगे वरना इक दिन देश में मानव।।

संशोधित पंक्ति

नहीं बचेंगे वरना, देश में इक दिन मानव।।

*****************************************************

श्री राजेश कुमार झा

गीतिका छंद

 

गिद्ध भी अब सिद्ध बनकर, कर रहे तैयारियां

गुंजलक में कैद वादे, भर रही सिसकारियां

तमतमाए नीम-बरगद, गश्‍त दे रोके किसे

चिलचिलाती धूप ने है, सोख ली जलधारियां

 

खौलती लहरें सुबह की, पूछती किलकारियां

**बिषहरा **बौधा बना क्‍यों, टोहता बस नाडि़यां

दंड ही देता अभय है, म्‍यान रख दोधारियां

कहती गीता धर्म है यह, पाप से क्‍या यारियां

 

**  बिषहरा : विष को हरने वाला, महादेव को भी कहा जाता है पर यहां ऐहिक अर्थ प्रयुक्‍त है

** बौधा : अनजान के अर्थ में प्रयुक्‍त है

_______________________________________________________

मत्तगयन्द सवैया

फूट गई ढिबरी घर की अब रात घनी फनकार बनी है

जाग अघोर कि आज यहां कुछ शासन की दरकार बनी है

दानव रौंद रहे अबला करूणा चुप रोदन धार बनी है

चौंक हवा जलती बुझती हर पंथ-गली **कनसार बनी है

** कनसार :- चावल, मक्‍का, चना आदि भूजने की जगह जहां मिट्टी की हांड़ी में रेत डालकर इन्‍हें भूजा जाता है

*****************************************************

श्री अरुण शर्मा 'अनंत'

दोहे

फाँसी का फंदा नहीं, कर में धरो त्रिशूल,
ताबड़-तोबड़ मार दो, देर करो ना भूल,

नारी से दुर्गा बनो, सहो नहीं अपमान,
काली बन विचरण करो, भर डालो शमशान,

कोर्ट कचहरी घूमते, बीतें सदियाँ साल,
अन्यायी की मौज है, न्यायी है बेहाल,

खुलेआम दिन रैन हैं, नर रूपी हैवान,
नारी पे आरी चली, देख रहा हैरान...

__________________________________________

घनाक्षरी

फंदा फाँसी का फिजूल, हाथ में धरो त्रिशूल

नष्ट कर दो समूल , पापियों को देवियों ................

दुर्गा का लो अवतार , दैत्य का करो संहार

काली बन मार डालो , जुल्मियों को देवियों ................

कोर्ट कचहरी यहाँ , लगा देती है सदियाँ

तैयार ही रखो तुम , सूलियों को देवियों ................

खुले आम दिन रात, हैवान करे हैं घात

हमेशा चढ़ाए रखो, त्यौरियों को देवियों ................

 

*****************************************************

श्रीमती राजेश कुमारी

छंद कुंडलिया

फाँसी ही बस चाहिए, दंड नहीं कुछ और
इन फंदो में गर्दने, खींचों दूजा छोर
खींचो दूजा छोर, मिटे ये बलात्कारी
नहीं सहेंगे और, जान ले दुनिया सारी
ले कर में तलवार, चली अब रानी झाँसी
स्वयं करेगी न्याय, अधम को देगी फाँसी

*****************************************************

श्री सत्यनारायण शिवराम सिंह

कुंडलिया

नियम लचीले हो जहाँ, शासन ढुलमुल यार।

दु:शासन की त्रासदी, तब तब झेले नार।।

तब तब झेले नार, कौन जग हो सुनवाई।

मर्यादा की सीख, सभी ने उसे सिखाई।।

कहता सत्य पुकार, दमन नारी क्यों झेले।

शासन चुस्त दुरुस्त, करो ना नियम लचीले।।

*****************************************************

प्रयुक्त रंगों से तात्पर्य

नीला रंग : अस्पष्ट भाव / वर्तनी से सम्बंधित त्रुटि /बेमेल शब्द /यथास्थान यति का न होना

लाल रंग : शिल्प दोष

Views: 3742

Replies to This Discussion

मुझे आदरणीय सौरभ भईया ने हुबहू इसी धुन पर अपनी यह रचना (त्रिभंगी छंद) फ़ोन पर गा कर सुनाई है, और अम्बरीश भाई विश्वास करें उनके गायन में कही भी अटकाव नहीं आया ।

भाई गणेशजी, इस सार्थक चर्चा को अब मिल रही दिशा को देखते-समझते हुए हम अवश्य विराम दें... चरम क्षण ..  ओह्होऽऽह !

गायन के क्रम में अक्षरों पर स्वरबलाघात देने या उसे किसी अक्षर से हटा लेने के प्रभावों से हम सभी पूरी तरह भिज्ञ (वाकिफ़) है.

शुभ-शुभ जय-जय.. .

//गायन के क्रम में अक्षरों पर स्वरबलाघात देने या उसे किसी अक्षर से हटा लेने के प्रभावों से हम सभी पूरी तरह भिज्ञ (वाकिफ़) है.//

आदरणीय सौरभ जी, आपने बिल्कुल सही कहा .... किन्तु आपके छंद के शिल्प व आपके भावों से अनभिज्ञ हम भी नहीं हैं | शेष आपके छंद के मामले में हम किसी भी तरह से आपसे सहमत नहीं हैं | अब इस पर कोई चर्चा न हो यही बेहतर है | सादर

हार्दिक स्वागत है आदरणीय बागी जी !  कृपया आदरणीय सौरभ जी से भी अनुरोध करें कि वे अपने पहले व तीसरे त्रिभंगी छंद का सस्वर गायन इसी तरह से यहाँ पर प्रस्तुत कर दें ताकि हम सब उसके भी तुलनात्मक श्रवण का आनंद ले सकें | सादर

आदरणीय अम्बरीश जी, मैं नहीं समझता कि इस मंच को तुलना करने का अखाड़ा समझना उचित होगा, यदि आदरणीय सौरभ जी चाहे तो वो ऑडियो लगा दें किन्तु मैं क्यों अनुरोध करूँ , अनुरोध तो मैं आपसे भी नहीं किया था कि आप तुलना करने हेतु ऑडियो लगायें, मैं भी ऑडियो इस लिए लगाया था कि यह बता सकूँ कि उक्त रचना गायन में मुझे कोई समस्या नहीं, न कि तुलना करने हेतु |

बात और काठ को अत्यधिक छिलते रहना कोई समझदारी नहीं है, इस बिंदु पर बहुत चर्चा हो गई, कुछ पाठकों हेतु भी छोड़ देना उचित होगा |

सादर |

आदरणीय बागी जी,

इधर से भी यही दर्शाने हेतु आडियो लगाया गया था कि गायन में समस्या है !

//अम्बरीश भाई विश्वास करें उनके गायन में कही भी अटकाव नहीं आया ।//

चूँकि आपने ऐसा कहा था इसीलिए आपसे अनुरोध किया गया था | यदि नहीं चाहते तो आप अनुरोध मत करें |

//बात और काठ को अत्यधिक छिलते रहना कोई समझदारी नहीं है,//

बिल्कुल सही !  इसे पाठकों पर छोड़ देना ही उचित होगा | सादर

सुन्दर स्वर श्री नील जी का, आदरणीय अम्बरीश जी,ये विद्वजन नील जी कौन है । अवगत करावे और उन्हें हमारा प्रणाम ।

धन्यवाद आदरणीय लक्ष्मण जी, नील कक्षा ११ का एक छात्र है | उसकी ओर से प्रणाम स्वीकारें ! उसे बस आप सभी का स्नेह ही चाहिए | सादर

आदरणीय बागी जी, आदरणीय सौरभ जी की "त्रिभंगी छंद" की पूर्ण रचना को ही स्वर देते और सभी उसे पढ़ते हुए सस्वर सुन पाते तो अधिक आनंद आता । आप या सौरभ जी इसे पूर्ण रूप से गाये, यह निवेदन है । आप विद्वजनो के स्वर से मन आनंदित हो जाता है । 

आदरणीय लक्ष्मण प्रसादजी, आपकी परम अपेक्षा के प्रति मेरा सादर नमन. परन्तु, इस पूरे प्रक्रम को हमने विराम देने का संकल्प लिया है. कारण, बकवाद को बलात् प्रश्रय देना माँ सरस्वती का अतिशय अपमान होगा.

आदरणीय, आनन्दानुभूतियों और भावाभिव्यक्तियों की तुलनाएँ नहीं हुआ करतीं.. जो अनावश्यक ही सही, किन्तु, शिल्प श्रेष्ठता की अतिशय समझ के नाम पर होने लगी है. भाई गणेशजी ने जो स्वर दिया है वह मुग्धकारी ही नहीं, बहुत कुछ को पटल पर रखता और स्पष्ट करता हुआ है. हम उनके उदार प्रयास को अपेक्षित मान दें.

सादर

 जैसी प्रभु की मर्जी, सादर स्वगत है आपका आदरणीय 

//बकवाद को बलात् प्रश्रय देना माँ सरस्वती का अतिशय अपमान होगा.//

मंच की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए हम हम संयत रहें यही उचित है |

//दिखता सहयोगी, पर मन-रोगी, कामी का रंग निराला
? पशु यदि हिंसक, नर विध्वंसक, कर दें हम मृत्यु हवाला//

(आवश्यक चौकल व उपयुक्त तुकांत के साथ उचित प्रवाह व गेयता से सम्बंधित एक प्रयास)

दिखता सहयोगी, पर मन-रोगी, कामी दर्जे का आला.         

हो पशु यदि हिंसक, नर विध्वंसक, मौत उसे दे दिलवाला..

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Sushil Sarna commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा दसक - सपने
"उत्तम प्रस्तुति सर हार्दिक बधाई"
4 hours ago
Sushil Sarna commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा दसक -वाणी
"वाह बेहतरीन 👌 प्रस्तुति सर हार्दिक बधाई"
4 hours ago
Sushil Sarna commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा दसक- झूठ
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी झूठ पर आधारित सुन्दर दोहावली का सृजन हुआ है ।हार्दिक बधाई ।सर क्या दोहे में…"
4 hours ago
Sushil Sarna posted blog posts
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' posted blog posts
yesterday
सुरेश कुमार 'कल्याण' posted a blog post

दोहा चतुर्दशी (महाकुंभ)

दोहा चतुर्दशी (महाकुंभ)-----------------------------देवलोक भी जोहता,चकवे की ज्यों बाट।संत सनातन संग…See More
yesterday
सुरेश कुमार 'कल्याण' commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post दोहा अष्टक (प्रकृति)
"बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय मुसाफ़िर जी "
Saturday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post दोहा अष्टक (प्रकृति)
"आ. भाई सुरेश जी, सादर अभिवादन। उत्तम दोहे रचे हैं हार्दिक बधाई।"
Thursday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post छः दोहे (प्रकृति)
"आ. भाई सुरेश जी, सादर अभिवादन। उत्तम दोहे रचे हैं हार्दिक बधाई।"
Thursday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post शर्मिन्दगी - लघु कथा
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी प्रस्तुति को मान देने का दिल से आभार आदरणीय जी ।हार्दिक आभार "
Wednesday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Saurabh Pandey's discussion गजल : निभत बा दरद से // सौरभ in the group भोजपुरी साहित्य
"किसी भोजपुरी रचना पर आपकी उपस्थिति और उत्साहवर्द्धन किया जाना मुझे अभिभूत कर रहा है। हार्दिक बधाई,…"
Wednesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post दोहे (प्रकृति)
"आ. भाई सुरेश जी, सादर अभिवादन। उत्तम दोहे रचे हैं हार्दिक बधाई।"
Wednesday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service